भारत ने अब तक कितने विश्वकप जीते हैं? - bhaarat ne ab tak kitane vishvakap jeete hain?

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की शुरुआत 2007 में हुई थी। पहला टी20 वर्ल्ड कप 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। तब से अब तक कुल 6 टी20 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं।

आइए जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिेकट टीम (Indian Cricket Team) का प्रदर्शन कैसा रहा है और अब तक टीम इंडिया ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं।

टीम इंडिया ने जीता है एक टी20 वर्ल्ड कप

भारतीय टीम (Team India) ने अब तक हुए कुल छह टी20 वर्ल्ड कप में से एक वर्ल्ड कप जीता है, जबकि एक बार उपविजेता रही है। एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था।

इसके बाद धोनी की ही कप्तानी में वह 2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के हाथों हारकर उपविजेता रही थी।

भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को 5 रन से हराते हुए टी20 वर्ल्ड कप कब्जा जमाया था।

इसके बाद हुए 5 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया कभी फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई। आइए जानें अब तक टी20 वर्ल्ड कप में कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन।

भारत ने अब तक कितने विश्वकप जीते हैं? - bhaarat ne ab tak kitane vishvakap jeete hain?
भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप धोनी की कप्तानी में जीता था (Pic: Google)

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन (T20 World Cup: Team India Performance)

1.2007 टी20 वर्ल्ड कप-भारत चैंपियन
2.2009 टी20 वर्ल्ड कप-दूसरे राउंड में बाहर
3.2010 टी20 वर्ल्ड कप-दूसरे राउंड में बाहर
4.2012 टी20 वर्ल्ड कप-दूसरे राउंड में बाहर
5.2014 टी20 वर्ल्ड कप-भारत उपविजेता
6.2016 टी20 वर्ल्ड कप-भारत सेमीफाइनल में हारा

टी20 वर्ल्ड कप: कब कौन सी टीम बनी विजेता (T20 World Cup: Who Win When)

1.2007 टी20 वर्ल्ड कप-भारत चैंपियन
2.2009 टी20 वर्ल्ड कप-पाकिस्तान चैंपियन
3.2010 टी20 वर्ल्ड कप-इंग्लैंड चैंपियन
4.2012 टी20 वर्ल्ड कप-वेस्टइंडीज चैंपियन
5.2014 टी20 वर्ल्ड कप-श्रीलंका चैंपियन
6.2016 टी20 वर्ल्ड कप-वेस्टइंडीज चैंपियन

अब तक हुए छह टी20 वर्ल्ड कप में भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका ने एक-एक बार जबकि वेस्टइंडीज ने दो बार खिताब जीते हैं। 2020 का टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है, जबकि 2021 का टी20 वर्ल्ड कप भारत में प्रस्तावित है।

भारतीय टीम ने 2 बार वनडे विश्वकप, 1 बार T20 विश्वकप और 5 बार अंडर-19 विश्वकप जीत चुकी हैं, तो इस हिसाब से भारतीय टीम ने कुल 8 बार अलग-अलग संस्करण में विश्वकप जीत चुकी हैं, तो चलिए बारी-बारी से इसकी चर्चा करते हैं –  

1. ICC वनडे विश्वकप 1983 

भारत ने अब तक कितने विश्वकप जीते हैं? - bhaarat ne ab tak kitane vishvakap jeete hain?

साल 1983 में इंग्लैंड में वनडे विश्वकप हुवा था, जिसमें कुल 8 देशों ने भाग लिया था.

इस विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और फ़ाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर इस विश्वकप को अपने नाम कर लिया था और भारतीय क्रिकेट टीम ने पहला विश्वकप अपने नाम किया था. 

इस समय पूर्व बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी कपिल देव कप्तानी कर रहें थे, उस समय वनडे मैच 60 ओवर के हुवा करते थे। 

  • साल        –  1983
  • भारत       –  183
  • वेस्टइंडीज – 140
  • विजेता      – भारत

उस मैच मे भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 60 ओवर में 183 रन बना सकी, जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 52 ओवर में सिर्फ 140 रन बनाकर आलआउट हो गई। 

भारत की ओर से K श्रीकांत ने 38 रन, M अमरनाथ ने 26 रन संदीप पाटिल ने 27 रन बनाए थे और गेंदबाजी में मदन लाल और M अमरनाथ ने 3 – 3 विकेट लिए थे।    

2. ICC T-20 विश्वकप 2007 

भारत ने अब तक कितने विश्वकप जीते हैं? - bhaarat ne ab tak kitane vishvakap jeete hain?

साल 2007 में साउथ अफ्रीका में ICC T-20 विश्वकप हुवा था, ये T-20 फार्मेट का पहला विश्वकप था.

इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 5 विकेट पर 157 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान 152 रन बनाकर आलआउट हो गई थी. 

  • साल        –  2007
  • भारत       –  157 / 5
  • पाकिस्तान – 152 / 10
  • विजेता      – भारत

इस विश्वकप में भारतीय टीम शुरू से बेहतरीन लय में नजर आई और फ़ाइनल में पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की और T-20 फार्मेट का पहला विश्वकप अपने नाम कर लिया था. 

इस मैच में गौतम गंभीर ने 54 गेंदों में 75 रन और इरफान पठान ने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट लिए थे, साथ ही जोगिंदर शर्मा ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करके भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।

3. ICC वनडे विश्वकप 2011 

भारत ने अब तक कितने विश्वकप जीते हैं? - bhaarat ne ab tak kitane vishvakap jeete hain?

साल 2011 में भारत में ICC वनडे विश्वकप हुवा, जिसमें भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए, फ़ाइनल में पहुंची और फ़ाइनल में श्रीलंकन टीम को हराकर दूसरी बार वनडे विश्वकप अपने नाम कर लिया. 

इस मैच में श्रीलंकन टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट पर 274 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम ने 48.2 ओवर में 4 विकेट पर 277 रन बना लिए थे. 

  • साल     – 2011
  • श्रीलंका – 274 / 6
  • भारत   – 277 / 4
  • विजेता  – भारत

इस समय भी महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम की कप्तानी कर रहें थे, इस फ़ाइनल मैच में गौतम गंभीर ने 97 रन, MS धोनी ने 91 रन और विराट कोहली ने 35 रन बनाए थे. 

इस तरह से महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने एक T-20 विश्वकप और एक वनडे विश्वकप अपने नाम किया हैं।

4. अंडर-19 विश्वकप – 5 बार – 

भारत ने अब तक कितने विश्वकप जीते हैं? - bhaarat ne ab tak kitane vishvakap jeete hain?
अंडर-19 विश्वकपसालविजेताउप-विजेता2000भारतश्रींलंका2008भारतदक्षिण अफ्रीका2012भारतऑस्ट्रेलिया2018भारतऑस्ट्रेलिया2022भारतइंग्लैंड

भारतीय टीम 5 बार अंडर-19 विश्वकप जीता है, जिसमें भारतीय टीम ने साल 2000, 2008, 2012, 2018 और साल 2022 का अंडर-19 विश्वकप जीतकर इतिहास रच दिया हैं. 

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

दुनिया के टॉप 5 सबसे अमिर क्रिकेटर

दोस्तों इस तरह से भारतीय क्रिकेट टीम ने 8 बार विश्वकप अपने नाम किया हैं, अब आपकों पता चल ही गया होगा कि

भारत अब तक कितने विश्व कप जीत चुका है?

भारतीय क्रिकेट टीम दो बार क्रिकेट विश्व कप में विजेता रह चूका है जिसमें पहली बार १९८३ क्रिकेट विश्व कप तथा दूसरी बार २०११ क्रिकेट विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी तथा कपिल देव की कप्तानी में जीत मिली। इनके अलावा २००३ क्रिकेट विश्व कप में उपविजेता रहा।

50 ओवर का वर्ल्ड कप कब होगा?

अगला आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप आगामी वर्ष यानी 2023 में ही होगा. वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार पूरी तरह से भारत द्वारा इसकी मेजबानी की जाएगी. पिछले तीन संस्करणों (1987, 1996 और 2011) को भारत ने मिलकर होस्ट किया था. 2021 और 2022 विश्व कप के विपरीत 2023 वर्ल्ड कप वनडे प्रारूप यानी 50 ओवर के खेल फॉर्मेट में खेला जाएगा.

वनडे वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा कौन सी टीम जीती है?

ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार, भारत और वेस्टइंडीज ने दो-दो बार टूर्नामेंट जीता है, जबकि पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड ने इसे एक-एक बार जीता है।

1992 वर्ल्ड कप में भारत ने कितने मैच जीते?

टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में चैंपियन बनी थी। उन्होंने 7 मुकाबले खेले थे और 5 में टीम को जीत मिली थी। एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं, न्यूजीलैंड ने 10 रन से भारत को हराया था।