भारत से कनाडा जाने का किराया कितना है? - bhaarat se kanaada jaane ka kiraaya kitana hai?

  • Hindi News
  • Business
  • Business news
  • canada extends direct flight ban now it costs rs 3 lakh

कनाडा (Canada) जाने वाले छात्र कतर, मेक्सिको, मालदीव, सरबिया, यूक्रेन, इथोपिया की आदि होकर कनाडा की यात्रा कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में उन्हें इन एयरपोर्ट पर क्वारंटीन (Quarantine) की अवधि पूरी करनी होती है।

भारत से कनाडा जाने का किराया कितना है? - bhaarat se kanaada jaane ka kiraaya kitana hai?

नई दिल्ली
Air Fare for canada: भारत से कनाडा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट (Direct Flight of Canada) बंद कर दी गई है। इसके बाद अब कनाडा जाने का खर्च तकरीबन 5 गुना बढ़कर तीन लाख रुपये हो गया है। इस किराए में एक तरफ का टिकट, फूड और क्वारंटीन पीरियड के दौरान अकोमोडेशन (Accomodation) आदि शामिल है। इसके साथ ही इस खर्च में आरटी पीसीआर टेस्ट (RT PCR Test) भी शामिल है। सामान्य दिनों में भारत से कनाडा जाने का खर्च ₹60,000 होता था।भारत से कनाडा जाने वाले लोगों में अधिकतर स्टूडेंट (Students) होते हैं। उन्हें कनाडा पहुंचने के लिए अब घूम कर यात्रा करनी होगी। कनाडा ने भारत से डायरेक्ट फ्लाइट पर 21 सितंबर 2021 तक के लिए बैन लगा दिया है। इसकी वजह से कनाडा जाने वाले छात्र कतर, मेक्सिको, मालदीव, सरबिया, यूक्रेन, इथोपिया की आदि होकर कनाडा की यात्रा कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में उन्हें इन एयरपोर्ट पर क्वारंटीन की अवधि पूरी करनी होती है और साथ में आरटी पीसीआर टेस्ट के जरिए कोरोनावायरस निगेटिव होने का सबूत देना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला ने इस PSU बैंक में खरीदी 1.59% हिस्सेदारी, आप करेंगे निवेश?

भारत का rt-pcr मान्य नहीं
हाल में ही बेंगलुरु के सुजीत कुमार ने दोहा में बुधवार को 3 दिन का क्वारंटाइन पूरा किया। उन्हें क्वारंटीन की अवधि में रहने के लिए अलग से पैसे खर्च करने पड़े। उन्हें कनाडा जाने में अभी 7 दिनों का और इंतजार करना पड़ सकता है। कुमार ने कहा, "कनाडा में भारत के आरटी-पीसीआर टेस्ट स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं। इस वजह से अब कनाडा जाने वाले लोगों को अपने खर्च पर किसी दूसरे देश में क्वारंटीन की अवधि बिताने और आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने के बाद यात्रा करनी होती है।"

ब्रिटेन का किराया भी बढ़ा था
नई दिल्ली से लंदन तक का एक तरफ का हवाई किराया 4 लाख रुपये के करीब पहुंच चुका है। सीनियर आईएएस ऑफिसर संजीव गुप्ता (Sanjeev Gupta) ने शनिवार को इसके बारे में एक ट्वीट किया और बताया कि 26 अगस्त की तारीख पर दिल्ली से लंदन जाने का एक तरफा किराया 3.95 लाख रुपये हो गया है। यह फर्स्ट क्लास का किराया नहीं है, बल्कि ब्रिटिश एयरवेज के इकनॉमी क्लास का किराया है।

UAE का भी किराया बढ़ा
नई दिल्ली से दुबई के लिए टिकट के दाम करीब 20 हजार से 30 हजार रुपये के बीच पहुंच चुके हैं। वहीं मुंबई-दुबई के बीच टिकट के दाम 36 हजार रुपये से अधिक हो चुके हैं। कोच्चि से यूएई की यात्रा का खर्च 22 हजार रुपये से अधिक है। नमस्ते ट्रैवल एंड टूरिज्म के एक प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों के ट्रैफिक को सामान्य होने और किराया 8-12 हजार के स्तर पर वापस आने में अभी 15-20 दिन और लग सकते हैं।

यह भी पढ़ें: त्योहार के मौके पर रेलवे ने बढ़ाई कई ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी, आपकी ट्रेन भी लिस्ट में शामिल तो नहीं

IPO की आने वाली है बाढ़, सेबी ने नियमों में किया बड़ा बदलाव


Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

रेकमेंडेड खबरें

देश-दुनिया की बड़ी खबरें मिस हो जाती हैं?

धन्यवाद

क्या आप भी कनाडा पहुंचने के लिए कोई सही विकल्प की तलाश में हैं, तो इस लेख से जानिए कि कैसे आप फ्लाइट, बस या ट्रेन से कनाडा पहुंच सकते हैं। साथ ही कनाडा पहुंचने के बाद वह किस तरह के परिवहन का इस्तेमाल किया जाता है इस लेख में ये भी बताया गया है।

हवाई मार्ग से कनाडा कैसे पहुंचें - How to Reach Canada by Air in Hindi

भारत से कनाडा जाने का किराया कितना है? - bhaarat se kanaada jaane ka kiraaya kitana hai?

कनाडा से भारत की दूरी को फ्लाइट बुक करके सबसे अच्छी तरह से कवर किया जा सकता है। आप नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों से कनाडा के लिए नियमित उड़ानों का लाभ उठा सकते हैं। कनाडा में प्रमुख हवाई अड्डे टोरंटो, मॉन्ट्रियल, वैंकूवर और कैलगरी में मौजूद हैं। हालाँकि, यदि आप जल्द से जल्द कनाडा जाना चाहते हैं, तो लगभग 14 घंटे 30 मिनट की अवधि के साथ नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से टोरंटो के लिए एयर कनाडा की सीधी उड़ान ले सकते हैं। आप मुंबई से टोरंटो के लिए सीधी उड़ान का भी लाभ उठा सकते हैं। कनाडा के इन प्रमुख हवाई अड्डों से, घरेलू उड़ानें आपको देश भर के कई हवाई अड्डों से जोड़ती हैं। यदि आप भारत से यात्रा कर रहे हैं, तो ब्रुसेल्स और लंदन की कुछ जगहों में स्टॉप ओवर मौजूद होंगे, लेकिन ये निर्भर करता है कि आपने किस एयरलाइन का विकल्प चुना है।

6 ऐसी अजीब चीजें जो सिर्फ और सिर्फ देखने को मिल सकती हैं जापान में, अपने जापान टूर में इन चीजों पर गौर जरूर करें

रेलवे द्वारा कनाडा कैसे पहुंचे - How to Reach Canada by Railways

भारत से कनाडा जाने का किराया कितना है? - bhaarat se kanaada jaane ka kiraaya kitana hai?

भारत से कनाडा के लिए ट्रेनें नहीं चलती हैं। हैलिफ़ैक्स से वैंकूवर तक, देश को एक्सप्लोर करने के लिए आप इंटर-सिटी ट्रेनों का उपयोग कर सकते हैं। यहां VIA RAIL इंटर-सिटी और ट्रांस-कॉन्टिनेंटल पैसेंजर ट्रेनों का संचालन करती है। कनाडा में ट्रेन के माध्यम से घूमने से आप यहां की खूबसूरती को विंडो सीट से निहार सकते हैं। यदि आप टोरंटो और वैंकूवर के बीच यात्रा करना चाहते हैं तो आप "द कैनेडियन" ट्रेन ले सकते हैं।

बस, फ्लाइट और ट्रेन से कैसे पहुंचे पुडुचेरी, यहां जाने सारी जानकारी

सड़क मार्ग से कनाडा कैसे पहुंचें - How to Reach Canada by Road in Hindi

भारत से कनाडा जाने का किराया कितना है? - bhaarat se kanaada jaane ka kiraaya kitana hai?

भारत से सड़क मार्ग से कनाडा जाना स्पष्ट कारणों से संभव नहीं है। वैसे आप गाड़ी किराए पर लेकर कैबोट ट्रेल ले सकते हैं, जिसे दुनिया की सबसे प्रसिद्ध सड़क यात्राओं में से एक माना जाता है। आइसफील्ड्स पार्कवे मार्ग आपको लेक लुईस, क्रोफुट ग्लेशियर, बो और पेटो झीलों से लेकर जाता है।

उत्तराखंड का मशहूर 'वैली ऑफ फ्लावर' कैसे जाएं, इससे जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी आपको

समुद्र के रास्ते कनाडा कैसे पहुंचें - How to Reach Canada by Sea in Hindi

भारत से कनाडा जाने का किराया कितना है? - bhaarat se kanaada jaane ka kiraaya kitana hai?

भारत से कनाडा के लिए सीधी क्रूज सुविधा नहीं है, लेकिन आप अमेरिका तक आ कनाडा के लिए यहां से क्रूज ले सकते हैं या फिर यूनिटेड किंगडम से भी कनाडा के लिए क्रूज सुविधा उपलब्ध है।

गाड़ी, ट्रेन और फ्लाइट से कुछ इस तरह पहुंच सकते हैं गुलमर्ग, आप भी जानिए कैसे

कनाडा में परिवहन - Transportation In Canada in Hindi

भारत से कनाडा जाने का किराया कितना है? - bhaarat se kanaada jaane ka kiraaya kitana hai?

साइकिल से

आप यहां की साफ-सुथरी और लम्बी चौड़ी सड़कों पर साइकिल आराम से चला सकते हैं। आप मॉन्ट्रियल, ओटावा, टोरंटो, वैंकूवर और विक्टोरिया जैसे कई शहरों में बिना किसी परेशानी के साइकिलिंग करते हुए जा सकते हैं।

बस से

ग्रेहाउंड कनाडा बस सेवा आपको पूर्व से कनाडा में वैंकूवर तक ले जाती है।मॉन्ट्रियल से क्यूबेक और फिर कोच कनाडा के लिए बस सेवाएं जो आपको ओंटारियो के साथ-साथ टोरंटो से मॉन्ट्रियल तक ले जाएंगी। ये बसें यात्रा करने के लिए आरामदायक हैं और अक्सर आपका मनोरंजन करने के लिए ऑन-बोर्ड वॉशरूम, एयर कंडीशनिंग, मुफ्त वाई-फाई और फिल्में जैसी सेवाएं प्रदान करती हैं।

राइड शेयरिंग

आप कनाडा में शेयर ट्रेवलिंग का भी विकल्प चुन सकते हैं, पैसे बचाने के लिए ये विकल्प बेहद अच्छा है।

टैक्सी

जैसा कि आप जानते हैं टैक्सी मीटर से चलती हैं और यहां का किराया जेब खाली करने वाला होता है। हालांकि आपको यहां हर चौराहे पर टैक्सी सुविधाएं मिल जाएंगी, लेकिन लोकेशन की कीमत जानने के बाद ही टैक्सी में बैठें।

भारत से मालदीव कैसे पहुंचे, जानिए यहां सारी जानकारी

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

कनाडा जाने में कितना रुपया खर्च होता है?

भारत से कनाडा जाने का खर्च कितना है? भारत से कनाडा जाने का खर्च तकरीबन 5 गुना बढ़कर अब INR 3 लाख हो गया है

कनाडा पहुंचने में कितना टाइम लगता है?

इकोनॉमी क्लास की टिकट 1100 से 1300 डॉलर की होगी।