भारतीय संविधान किस धारा के अंतर्गत शिक्षा को मौलिक अधिकार माना गया है - bhaarateey sanvidhaan kis dhaara ke antargat shiksha ko maulik adhikaar maana gaya hai

सवाल: भारतीय संविधान की किस धारा के अंतर्गत शिक्षा को मौलिक अधिकार माना गया है?

भारतीय संविधान की अनुच्छेद 21-ए  (46वा संशोधन) अधिनियम, 2002 धारा के अंतर्गत शिक्षा को मौलिक अधिकार माना गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस धारा का मुख्य उद्देश्य बच्चों के मौलिक अधिकारों को सुरक्षित करना और मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा हर बच्चे तक पहुंचाने का है। 

भारतीय संविधान किस धारा के अंतर्गत शिक्षा को मौलिक अधिकार माना गया है - bhaarateey sanvidhaan kis dhaara ke antargat shiksha ko maulik adhikaar maana gaya hai

Daily Answer is a question hub where questions are answered in all types and languages. Like educational question-answers, mind-blowing crossword answers etc.

कौन सी धारा के अंतर्गत शिक्षा को मौलिक अधिकार माना गया है?

दिसंबर 2002- अनुच्छेद 21 ए (भाग 3) के माध्यम से 86वें संशोधन विधेयक में 6 से 14 साल के सभी बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार माना गया

शिक्षा को मौलिक अधिकार कब घोषित किया गया?

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2 दिसंबर, 2002 को संविधान में 86वाँ संशोधन किया गया था और इसके अनुच्छेद 21A के तहत शिक्षा को मौलिक अधिकार बना दिया गया। इस मूल अधिकार के क्रियान्वयन हेतु वर्ष 2009 में नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (Right of Children to Free and Compulsory Education-RTE Act) बनाया गया

शिक्षा का अधिकार अधिनियम भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद में शामिल किया गया?

12 दिसंबर 2002 को भारत की संसद द्वारा भारतीय संविधान में 86 वां संशोधन किया गया और इसके अनुच्छेद 21 'ए' को संशोधित करके शिक्षा को नव युवकों तथा शिशुओं के लिए मौलिक अधिकार बना दिया गया था।

भारतीय संविधान के अंतर्गत शिक्षा को कितने भागों में बांटा गया है?

भारतीय संविधान में वर्तमान समय में भी केवल 395 अनुच्छेद, तथा 12 अनुसूचियाँ हैं और ये 25 भागों में विभाजित है।