बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड कैसे चालू करें? - baink oph indiya ka eteeem kaard kaise chaaloo karen?

बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कैसे चालू करें? :- अगर आपने बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम के लिए आवेदन किए थे और वह आपका एटीएम कार्ड आपको मिल गया है। लेकिन उस एटीएम का पिन नंबर कैसे बनाना है या कैसे चालू करना है इसकी जानकारी बहुत से लोगों को नहीं पाता होता है।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बैंक ऑफ इंडिया का न्यू एटीएम पिन कैसे बनाते हैं इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताएंगे जिससे आप अपने बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिन बहुत ही आसानी से बना सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया नीचे विस्तार रूप से दी गई है।

बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड कैसे चालू करें? - baink oph indiya ka eteeem kaard kaise chaaloo karen?

बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिन कैसे बनाएं

  • बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पिन बनाने के लिए आपके बैंक में जो रजिस्टर मोबाइल नंबर है वह आपके पास होना जरूरी है तभी आप अपने बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का पिन बना सकते हैं।
  • BOI Atm pin बनाने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकि बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम मशीन में जाना है।
  • इसके बाद आपको एटीएम मशीन में अपना डेबिट कार्ड को स्वीप करना है।
  • इसके बाद language सिलेक्ट करने का ऑप्शन आता है उसमें से आप किसी एक भाषा को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • इसके बाद दो ऑप्शन आएंगे जिसमें आपको (FORGOT/CREATE PIN) GREEN PIN ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद फिर से दो ऑप्शन दिखाई देंगे। जिसमें आपको GENERATE OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा।
  • इसके बाद अपना डेबिट कार्ड निकाल लेना है और फिर से स्वीप करना है। और फिर से अब आपको भाषा का चयन करने के लिए कहा जाएगा उसमें आप अपना भाषा चुनना है।
  • इसके बाद फिर से आपको FORGOT/CREATE PIN के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यहां दो ऑप्शन आएंगे इस बार आपको VALIDATE OTP के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया था उस ओटीपी को डालकर CONTINEU के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपना एटीएम कार्ड का पिन बनाने का ऑप्शन आएगा जिसमें आप अपने मन से 4अंक का पीन डालें|
  • इसके बाद Re-enter PIN का ऑप्शन आएगा उसमें आपको सेम पिन डालना है जो आप अभी रखे थे।
  • इसके बाद आपका एटीएम पिन जनरेट हो जाएगा। और आप इस एटीएम कार्ड से किसी भी एटीएम मशीन से लेनदेन कर सकते हैं और अपने एटीएम कार्ड की सुविधा इस्तेमाल करने में सक्षम रहेंगे।

सारांश:-बैंक ऑफ इंडिया का न्यू एटीएम चालू करने के लिए बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन पर जाए। इसके बाद एटीएम स्वीप करे। फिर अपना भाषा चुने, इसके बाद (FORGOT/CREATE PIN) ऑप्शन चुने। फिर Generate Otp ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद फिर से atm card स्वीप करे। FORGOTE/CREATE PIN के स्टेप तक जाए। इसके बाद VALIDATE OTP पर जाए और OTP डालें।, इसके बाद NEW PIN ENTER करें इसके बाद फिर से री RE ENTER PIN डालें इसके बाद अपका PIN GENRATE हो चूका है।

यह भी पढ़े – ⇓

स्टेट बैंक का एटीएम कैसे चालू करें

एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें मोबाईल से

बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कैसे चालू किया जाता है। इसकी पूरी जानकारी ऊपर विस्तार रूप से बताई गई है अब आपको बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिन बनाने में कोई परेशानी नही होगा। अगर आपको एटीएम पिन बनाने में कोई समस्या आए या इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब बहुत जल्दी देंगे।

बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कैसे चालू करें?

अगर आप अपने ATM को पूरी तरह से activate करना चाहते है तो भी आप बहुत ही आसानी से अपने ATM को activate कर सकते है इसके लिए आपको इस प्रक्रिया को follow करना होता है. OTP प्राप्त होने के बाद आपको BOI ATM मशीन में अपने डेबिट कार्ड को swipe करना है. अब आपको भाषा का चयन करने के लिए कहा जाएगा उसमे आप अपनी भाषा चुन ले.

एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कैसे करें?

मोबाइल बैंकिंग के जरिये अपना डेबिट कार्ड एक्टिवेट करने के लिए, आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:.
अपने बैंक के फ़ोन बैंकिंग नंबर पर कॉल करें..
अपने बैंक के कस्टमर सर्विस एक्सक्यूटिव से बात करें..
एक बार कनेक्ट होने के बाद, अपने डेबिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए फोन कॉल के दौरान आपको दिए गए निर्देशों का पालन करें..

बैंक ऑफ इंडिया का पिन जनरेट कैसे करते हैं?

Step 1 - किसी भी बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में डेबिट कार्ड डालें और हटा दे,.
Step 2 - भाषा चुने,✔️ ... .
Step 4 - स्क्रीन पर निम्नलिखित दो विकल्प प्रदर्शित होंगे- ... .
Step 6 – भाषा चुने,✔️ ... .
Step 8 –The following Two options will be displayed on the screen. ... .
Step 10 – अगली screen पर – “नया Pin फिरसे डाले”✔️.

एटीएम का पिन नंबर कैसे पता करें?

ये कुछ इस तरह का मैसेज बन जाएगा PIN (space)1234(space)5678 इस मैसेज को आपको 567676 नम्बर पर अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल से मैसेज करना होगा. मैसेज भेजते ही आपके पास एक अस्थाई पिन नम्बर आ जाएगा. अगले 24 घंटे में आप किसी भी एटीएम कार्ड में जा कर आप इस अस्थाई पिन की मदद से अपना पिन नम्बर जनरेट कर सकेंगे.