बालों को घर पर सीधा कैसे करें? - baalon ko ghar par seedha kaise karen?

बालों को सीधा करने के लिए महंगे ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आप घर में मौजूद कुछ चीजों की मदद से नेचुरली स्ट्रेट और सिल्की बाल पा सकती हैं। 

ज्यादातर महिलाओं की ख्वाहिश होती है कि उनके बाल लंबे और सीधे हों। जिसके लिए वह हजारों रुपये खर्च भी करती हैं। लेकिन ये ट्रीटमेंट ज्यादा समय तक चलते नहीं है और कुछ समय बाद बाल दोबारा से पहले जैसे हो जाते हैं। साथ ही इन ट्रीटमेंट से बालों को नुकसान भी पहुंचता है, क्योंकि इनमें केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अब आपको पार्लर जाकर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे, क्योंकि आज हम आपको बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने का तरीका बताएंगे। घरेलू उपाय अपनाकर कुछ ही दिनों में आपके स्ट्रेट बाल की इच्छा पूरी हो जाएगी। 

केला और पपीता का करें इस्तेमाल

बालों को घर पर सीधा कैसे करें? - baalon ko ghar par seedha kaise karen?

केला और पपीता का मिश्रण आपके बालों को नरिश और कंडीशन करता है। केला में प्रोटीन पाया जाता है, जो बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इन दोनों के मिश्रण से आपके बाल प्राकृतिक रूप से सीधे हो जाएंगे। 

आवश्यक सामग्री

  • 1 पका हुआ केला
  • 1 पका हुआ पपीता का टुकड़ा

बनाने का तरीका

  • इस बात का ध्यान रखें कि दोनों चीजों का बराबर मात्रा में इस्तेमाल करें। 
  • अब केले और पपीते को अच्छे से मैश कर लें। कोई लंप्स नहीं रहने चाहिए। 
  • आप चाहें तो इसे मिक्सी में भी ब्लेंड कर सकती हैं। 
  • लीजिए तैयार है आपका हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क। 

लगाने का तरीका

  • अब इस मिश्रण को अपने बालों में अच्छे से लगाएं। 
  • इसे लगाने के बाद बालों में कंघी करें। फिर शॉवर कैप से सिर को ढक लें। 
  • इस हेयर मास्क को अपने बालों में करीब 45 मिनट तक लगा रहने दें। या फिर जब तक यह अच्छे से सूख न जाए।
  • अब अपने बालों को सल्फेट-फ्री शैंपू से धोएं। 
  • इस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 1 बार करें। आप पाएंगी कि आपके बाल सीधे होने लगे हैं।

दूध और शहद 

बालों को घर पर सीधा कैसे करें? - baalon ko ghar par seedha kaise karen?

दूध में मौजूद प्रोटीन बालों को मजबूत बनाने का काम करता है। वहीं शहद बालों में नमी को लॉक करता है, जिससे फ्रिजी बालों की समस्या कम होती है। अगर आप नेचुरली बालों को स्ट्रेट करना चाहती हैं तो इन दो चीजों का इस्तेमाल करें। 

आवश्यक सामग्री

  • ¼ दूध
  • 2 चम्मच शहद

बनाने का तरीका

  • एक बाउल में ¼ दूध और 2 चम्मच शहद डालें। 
  • अब इन दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। 
  • लीजिए तैयार है आपका बालों को स्ट्रेट करने के लिए नुस्खा।

इसे भी पढ़ें: Hair Styling Tips: बालों को नैचुरली स्ट्रेट करने के 5 आसान घरेलू उपाय

लगाने का तरीका

बालों को घर पर सीधा कैसे करें? - baalon ko ghar par seedha kaise karen?

  • सबसे पहले अपने बालों को सेक्शन में डिवाइड करके क्लिप से सिक्योर कर लें। 
  • इससे बालों में यह पेस्ट लगाने में आसानी होगी। 
  • अब एक-एक करके ब्रश की मदद से अपने बालों की जड़ों से लेकर स्कैल्प तक लगाएं। (घने बालों के लिए तेल)
  • इस क्रीम को अपने बालों में कम से कम 2 घंटे तक लगा रहने दें। 
  • अब अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। 
  • इसके इस्तेमाल से आप पाएंगी कि आपके बाल नेचुरली स्ट्रेट होने लगे हैं। 

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Shutterstock

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

बालों को घर पर सीधा कैसे करें? - baalon ko ghar par seedha kaise karen?

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

आइये आज इस आर्टिकल में हम आपको घर पर ही बालों को सीधा करने के बारे में पूरी जानकारी देंगे क्युकी आप में से बहुत से लोग अपने बालों को सीधा करने के लिए ब्यूटीपार्लर जाते होंगे लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको घर पर ही बालो को सीधा करने के एकदम आसान तरीका बतायेंगे.

घर पर बालों को कैसे सीधा करे?

सबसे पहले आपको अपने बालों की सारी गाठने निकाल देना है अच्छे से बालो को सुलझा लेना है उसके बाद Ikonic Straightener में 230 डिग्री सेल्सियस का टेम्परेचर सेट करना है अब आपके बालो के एक साइड को रबड़ से बांध लेना है और दुसरे साइड के बालों को थोड़े-थोड़े करके मशीन से स्ट्रेट करना है और एक बार में आपको थोड़े बाल ही स्ट्रेट करना है और मशीन लगाने के बाद में कंघे से खीचना भी है इसी तरह से आपको रबड़ बंधे साइड में थोड़े-थोड़े बाल लेकर स्ट्रेट करना है और साथ में ध्यान रखना है कि मशीन आपके कानों पर न लगे.

बालों को घर पर सीधा कैसे करें? - baalon ko ghar par seedha kaise karen?

इस मशीन को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं आपको बहुत संभाल कर अपने बालों को स्ट्रेट करना है क्युकी ये मशीन काफी ज्यादा गरम होती है तो आपको पूरी सावधानी से थोड़े-थोड़े बालों को सीधा करना है बालो को स्ट्रेट करने के बाद आपको अपने बालो में एलोवेरा जेल लगाना है और कंघे से बालों को अच्छे से खींच लेना है.

अन्य पढ़े:

अपनी कंपनी रजिस्टर कैसे कराएँ?

फ्यूचर में सबसे ज्यादा कौन से बिज़नेस ग्रो करेंगे

डाटा एंट्री का बिजनेस कैसे शुरू करें?

पैकेज्ड नारियल पानी का व्यापार कैसे शुरू करें

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों, हम उम्मीद करते है कि हमारी ये (balo ko sidha kaise kare) जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके लिए काफी यूजफुल भी होगी क्युकि इसमे हमने आपको घर पर बालों को सीधा करने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है

हमारी ये (balo ko sidha kaise kare) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और हमारी इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.

Continue Reading

5 मिनट में बालों को सीधा कैसे करें?

एलोवेरा का प्रयोग एलोवेरा में बहुत सारे एंजाइम होते हैं इनकी मदद से बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है. ... .
मिल्क स्प्रे बालों को सीधा करने के लिए आप दूध की मदद ले सकते हैं. ... .
कोकोनट मिल्क और नींबू का रस एक बोतल में कोकोनट मिल्‍क लें और उसमें दो चम्‍मच नींबू का रस डाल लें. ... .
अंडा और ऑलिव ऑयल ... .
हॉट ऑयल मसाज.

घर बैठे बालों को स्ट्रेट कैसे करें?

इसके लिए तेल लें और उसे हल्का गर्म कर लें। अब हल्के हाथों से बालों पर 15 से 20 मिनट तक स्कैल्प पर मसाज करें। करीब आधे घंटे बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से क्लीन कर गीले बालों पर ही कंघी कर लें। मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से भी बाल नेचरल रूप से स्ट्रेट हो जाते हैं।

बालों को मुलायम सीधा कैसे करें?

बालों को सीधा करने के तरीके.
जैतून के तेल के इस्तेमाल से बालों को सीधा किया जा सकता है. ऐसे में आप जैतून के तेल से बालों की जड़ों की मालिश करें. ... .
अंडे के इस्तेमाल से भी बालों को सीधा किया जा सकता है. ... .
अरंडी के तेल के इस्तेमाल से भी बालों को सीधा किया जा सकता है. ... .
एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से भी बालों को सीधा किया जा सकता है..

झाड़ू जैसे बालों को सिल्की कैसे बनाएं?

कंडीशनर : जब भी आप शैंपू करें, उसके बाद कंडीशनर जरूर करें। अगर आप हफ्ते में एक बार घर में प्राकृतिक रूप से बने कंडीशनर का प्रयोग करेंगे, तो इससे बालों को बढ़ने में मदद मिलेगी और सिल्की भी होंगे। सिल्की व मजबूत बाल पाने के टिप्स के तौर पर इसका प्रयोग किया जा सकता है।