बादलों से बारिश कैसे होती है? - baadalon se baarish kaise hotee hai?

आप में से बहुत से लोगों को बारिश का मौसम काफी ज्यादा पसंद है और बारिश का भी हमारे जीवन में बहुत महत्व है लेकिन क्या आपको पता है कि बारिश कैसे होती है बादल कैसे बनते हैं अगर नहीं पता है तो हमारे इस आर्टिक को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की आखिर बारिश कैसे होती है इसका कारण क्या होता है और इससे रिलेटेड पूरी इन्फॉर्मेशन देंगे.

दोस्तों हमारे जीवन में बारिश का भी बहुत महत्त्व है क्युकी बारिश के मौसम में चारों तरफ हरियाली आ जाती है बारिश के कारण वातावरण में ठंडक होती है क्योंकि बहुत सी ऐसी जगह होती है जहाँ बिना पानी के सूखा पड़ जाता है और इससे किसानों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन बहुत ज्यादा बारिश होना भी सही नहीं है क्योंकि इससे किसानों की पूरी फसल खराब हो जाती है आपको दुनिया भर में बहुत से ऐसे इलाके देखने को मिल जायेंगे जहाँ पर बहुत ही ज्यादा बारिश होती है और कुछ इलाके भी मिल जायेंगे जहाँ पर बहुत ही कम बारिश होती है ज्यादातर रेगिस्तानी इलाकों में ही कम बारिश होती है क्योंकि वहाँ पर पानी की बहुत ही ज्यादा कमी होती है.

पृथ्वी पर होने वाली बारिश पानी के रूप में होती है जहाँ पृथ्वी की सतह से पानी भाप बनकर ऊपर उठता है और ठंडा होकर पानी की बूंदें के रूप में दोबारा धरती पर गिरता है और ये पूरा प्रोसेस लगातार चलता रहता है जब सूरज की किरणें हमारी धरती को गर्म करती है जिससे पानी के कण गर्म होकर एक दूसरे से दूर होने लगते हैं और पानी भाप में बदलने लगती है और ये भाप हल्की होने के कारण धीरे धीरे आसमान की तरफ जाने लगती है और हर 1000 फिट पर तापमान 5.5 डिग्री कम होने लगता है जिसके कारण भाप ऊपर पहुँचकर ठंडी होने लगती है और दोबारा तरल आकार में आ जाती है ऊपर जाकर पानी के लिए जो छोटे-छोटे कण होते हैं वे आपस में जब मिलते हैं तो हम उन्हें बादल कहते हैं.

ये छोटे-छोटे कण इतने हल्के होते हैं कि वो हवा में आसानी से उड़ने लगते हैं उन्हें जमीन पर गिराने के लिए लाखों बूंदों को मिलाकर क्रिस्टल बनाना होता है और बर्फ़ क्रिस्टल बनाने के लिए उन्हें किसी ठोस चीज़ की जरूरत होती है और एक क्रिस्टल का आधार बनने का काम करता है हमारी धरती के जंगलों की आग के धुएं से निकलने वाले पार्टिकल्स रेत के छोटे छोटे कण सूक्ष्म जीव और साथ ही साथ अंतरिक्ष से आने वाले माइक्रो मेट्रोइड्स इतने ज्यादा छोटे होते हैं कि उन्हें नग्न आखों से नही देखा जा सकता है.

बारिश करवाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका ब्रह्मांड से आने वाली छोटे छोटे कण यानि कि माइक्रो मेट्रोइड्स की होती हैं. ब्रह्मांड में हर रोज़ लगभग 2000 किलो माइक्रो मेट्रोइड्स धरती के वातावरण से टकराते हैं इनका आकार इतना ज्यादा छोटा होता है कि उन्हें बहुत कम फिक्शन का सामना करना पड़ता है जिसके कारण ये माइक्रो मेट्रोइड्स धीरे धीरे बादलों की बूंदों में चले जाते हैं और यही कण ही पानी की बूंदों को क्रिस्टल के रूप में बदलने में मदद करते हैं पानी की बूंदों से मिलते ही पानी इस कण के आस-पास ही क्रिस्टलाइज हो जाते हैं और ये प्रोसेस दिन भर में अरबों बार होती है. इन छोटे-छोटे क्रिस्टल के आपस में मिलने से बर्फ बनती है बादलों में बर्फ़ का वजन ज्यादा हो जाने पर वह धरती की ओर गिरने लगते हैं जैसे-जैसे ये बर्फ़ के छोटे-छोटे टुकड़े धरती की ओर बढ़ते हैं उन्हें बढ़ते हुए तापमान का सामना करना पड़ता है जिस कारण से बर्फ़ पिघल कर बहुत ही छोटी छोटी बूंदों में बदल जाती है और इसी को बारिश कहा जाता हैं.

पृथ्वी पर मौजूद पानी का ज्यादातर हिस्सा बारिश से ही आता है हर समय आसमान में लाखों करोड़ टन पानी मौजूद होता है अगर ये पानी एक साथ धरती पर गिरे तो समुद्र और जमीन को एक इंच पानी में ढक सकता है. हर इंसान और जीव जंतुओं के शरीर में यही पानी मौजूद है जो किसी समय डायनासोर और अन्य विलुप्त प्रजातियां में हुआ करता था क्योंकि इंसान के शरीर में 60% पानी होता है जिसके कारण हमारे शरीर के ज्यादातर हिस्सा पानी पर ही निर्भर है अगर कोई 1 दिन खाना खाएं तो वह जिंदा रह सकते हैं लेकिन अगर 1 दिन पानी ना मिले तो हालत खराब होने लगती है और अगर ज्यादा समय तक पानी ना मिला तो इंसान की मौत निश्चित है इसलिए हम इंसानों की जिंदगी में पानी का बहुत ज्यादा महत्त्व है. पानी कही से आता या फिर जाता नही है यह सिर्फ एक वर्षा चक्र है जिससे यह पहले भाप बनकर ऊपर उड़ता है और फिर बारिश के रूप में धरती पर गिरता है और वर्षा का वह प्रोसेस तब से चल रहा है जब से धरती पर पहली बार पानी का जन्म हुआ था.

तो दोस्तों उम्मीद करते है बारिश कैसे होती है इसका प्रोसेस क्या है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गयी होगी.

इसे भी पढ़ें?

असली स्पेस कहाँ से शुरू होता है

कामाख्या मंदिर से जुड़े ये रहस्य जरूर देखें

सरकार इंटरनेट कैसे बन्द करवा देती है?  बीयर पीने से क्या होता है?

Continue Reading

Ok Google barish hone wala hai ki nahin, barish kyon hoti hai? बारिश क्यों आती है, barish kyon padati hai? OK GOOGLE cal ki barish hai kya? बारिश क्यों और कैसे होती है | Barish kaise hoti hai in hindi. भारत में वर्षा कैसे होती है.

बादलों से बारिश कैसे होती है? - baadalon se baarish kaise hotee hai?

  • Barish kaise hoti hai in hindi | बारिश क्यों और कैसे होती है?
    • Barish kyon hoti hai | बारिश क्यों होती है?
      • बारिश क्या है?
        • बारिश कैसे उत्पन्न होती है – जल चक्र की विभिन्न प्रक्रियाएं क्या हैं?
      • विभिन्न तरीकों से बादलों का बनना | What is Cloud in Sky in Hindi
  • How Clouds are formed in Hindi | बादल कैसे बनते हैं?
    • barish kab hoti hai | आसमान में बर्फ कैसे बनती है?
      • Barish kab hoti hai | बारिश क्यों होती है?
        • Barish kaise hoti hai in hindi | बादल कैसे फटते हैं?
      • बारिश  के प्रकार –
        • तीव्रता के आधार पर वर्षा के प्रकार –
        • भारत में वर्षा कैसे होती है | वर्षा क्यों महत्वपूर्ण है?
        • Barish hona kyon zaroori hai | बारिश हमारे लिए क्यों जरूरी है?
  • Barish Kaise hoti hai….FAQs – UrHindi.com
    • 1. पृथ्वी पर बारिश क्यों होती है?
    • 2. रात में बारिश क्यों होती है?
    • 3. क्या आप बारिश के पानी को पी सकते हैं?
    • 4. क्या बारिश का पानी त्वचा के लिए अच्छा है?
    • 5. क्या बारिश आपके लिए अच्छी है?

”Rain, rain, go away. Come again some other day” ऐसा ही कभी-कभी हमें लगता है जब हम केवल बाहर जाकर खेलना चाहते हैं.

लेकिन, बारिश हमारी दुनिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. यह पृथ्वी को पानी से भर देता है और हमारे पौधों को बढ़ने में मदद करता है. नियमित वर्षा के बिना, हमारी दुनिया एक सूखी, धूल भरी जगह होगी जो बिल्कुल भी मज़ेदार नहीं होगी.

जैसा की धरती एक ऐसे अनोखे घर की खोज है, जहां तरह-तरह के मौसम, अनजाने नज़ारे और हमेशा कुछ न कुछ अजीब होता रहता है. उसी पृथ्वी का रहस्य पानी है जिसे जीवन के नाम से जानते है. आज भी कई ऐसे रहस्य हैं जो सुलझने बाकी हैं.

पृथ्वी की कई ऐसी प्रक्रियाएं हैं जिन्हें देखना बहुत आसान है, लेकिन वे ब्रह्मांड की सबसे जटिल प्रक्रियाओं में से एक हैं जिसके बिना जीवन की कल्पना करना आसान है. इन्हीं रहस्यों में से एक है पानी की बारिश या वर्षा है. और आज हम इसी रहस्य को विस्तार से जानेंगे.

Barish kyon hoti hai | बारिश क्यों होती है?

वो बचपन के दिन जहा बारिस में भीगना, और बारिश में भीगते हुए खेलना आज भी हम मिस करते है. बारिश न केवल हमारी पृथ्वी और पर्यावरण को पानी की आपूर्ति करती है, बल्कि यह इंसानों, जानवरों, पक्षियों और पौधों के लिए भी फायदेमंद है. लेकिन कई बार बारिश इतना भयानक रूप ले लेती है कि चारों तरफ तबाही भी मचा देती है.

आजकल आप समाचार पत्रों, टीवी चैनलों तथा सोशल मिडिया पर विभिन्न स्थानों पर बादल फटने के कारण भारी वर्षा की खबरें देखते होंगे, अब इसका भी रहस्य है जो अभी तक उलझा हुआ है. फिर भी कुछ रहस्य है जिनके बारे में आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे.

बारिश क्या है?

बारिश एक प्रकार की Evaporation प्रक्रिया है. पृथ्वी पर जो वर्षा होती है वह जल के रूप में होती है. पानी पृथ्वी की सतह से बाष्पित हो जाता है और आकाश में ऊपर उठता है और जब पानी फिर से पृथ्वी पर गिरता है तो ठंडा हो जाता है. आकाश में मेघों द्वारा बरसने वाले इस जल को बारिश कहते हैं. इसे वर्षा भी कहते हैं.

वर्षा तरल के रूप में पानी की बूंदें हैं जो वायुमंडल में मौजूद जलवाष्प से संघनित होती हैं और भारी होने पर गुरुत्वाकर्षण के तहत जमीन पर गिरती हैं. यह जल चक्र प्रक्रिया का प्रमुख घटक है और पृथ्वी पर ताजे पानी को जमा करने में मदद करता है जो जीवित जीवों के जीवित रहने के लिए आवश्यक है, जलविद्युत ऊर्जा संयंत्रों और सिंचाई फसलों के माध्यम से बिजली का उत्पादन करता है.

बारिश और कुछ नहीं बल्कि वातावरण से संघनित पानी इतना भारी हो जाता है कि हवा में अधिक समय तक नहीं रह सकता. यह बादलों से वापस पृथ्वी में गिरता है, मिट्टी में रिसता है और फिर से बारिश का चक्र शुरू करता है.

बारिश कैसे उत्पन्न होती है – जल चक्र की विभिन्न प्रक्रियाएं क्या हैं?

जैसा कि हमने यहां बताया है, जल चक्र का प्रत्येक चरण एक प्राकृतिक प्रक्रिया के साथ होता है जो पानी को वाष्प या तरल में बदलने से संबंधित है. जल चक्र में मुख्य रूप से निम्नलिखित प्रक्रियाएँ शामिल हैं.

Evaporation – Condensation –
यह वह प्रक्रिया है जिसमें झीलों, नदियों और महासागरों का कुछ तरल पानी वाष्प में बदल जाता है और सूर्य के प्रकाश की मदद से वातावरण में यात्रा करता है. हवा वातावरण में ऊपर उठती है और ठंडी हो जाती है और कम दबाव में, यह ज्यादा पानी नहीं रख पाती है इसलिए वाष्प पानी की छोटी बूंदों या बर्फ के क्रिस्टल में बदल कर बादल बन जाता है. सबसे ऊपरी हवा में मौजूद धूल और पराग कण संक्षेपण में मदद करते हैं जहां जल वाष्प पानी की बूंदों में संघनित होते हैं. condensation nucleus एक शब्द है जिसका उपयोग धूल, पराग या अन्य कणों का वर्णन करने के लिए किया जाता है जो बादलों को बनाने और बारिश की प्रक्रिया में सहायता करते हैं.

आपके जानकारी के लिए बता दें कि बादल पानी की अनंत बूंदों से बनते हैं, इतने छोटे कि औसत 500 घन सेंटीमीटर में होता है.

बादलों से बारिश कैसे होती है? - baadalon se baarish kaise hotee hai?

विभिन्न तरीकों से बादलों का बनना | What is Cloud in Sky in Hindi

कुछ बादल तब बनते हैं जब हवा पृथ्वी की सतह के पास गर्म होकर ऊपर उठती है. धूप की गर्मी जमीन को गर्म करने में मदद करती है और इसके ठीक ऊपर की हवा जो ऊपर उठने लगती है और बादलों का निर्माण करती है.

कुछ बादल जिन्हें लेंटिकुलर और स्ट्रैटस क्लाउड के रूप में जाना जाता है, तब बनते हैं जब हवा को पर्वत श्रृंखला या इलाके के किनारों पर उड़ाया जाता है और इसे वायुमंडल में ऊपर की ओर बढ़ने के लिए मजबूर किया जाता है. यह बादल बनाने में मदद करता है.

और कुछ बादल तब बनते हैं जब हवा को कम दबाव वाले क्षेत्रों में ऊपर की ओर धकेला जाता है. इस प्रक्रिया से ऑल्टोक्यूम्यलस, सिरोक्यूम्यलस, ऑल्टोस्ट्रेटस, सिरोक्यूम्यलस और स्ट्रेटस क्लाउड्स सहित सभी प्रकार के बादलों का निर्माण होता है.

How Clouds are formed in Hindi | बादल कैसे बनते हैं?

सूर्य से निकलने वाली गर्म रोशनी समुद्र, नदियों, तालाबों आदि जैसे जलाशयों को गर्म करती है, जिससे जलवाष्प पैदा होती है. यह जलवाष्प ऊपर उठता है और हजारों छोटे-छोटे कणों में विभाजित हो जाता है. ऊपर जाने के बाद ठंडी हो जाती है. पानी या बर्फ के ये छोटे-छोटे कण बादल बन जाते हैं. ये छोटे-छोटे कण बहुत हल्के होते हैं, इसलिए ये हवा में उड़ते रहते हैं और हम सुंदर बादल देखते हैं.

barish kab hoti hai | आसमान में बर्फ कैसे बनती है?

वैसे तो आसमान में जब तरल पानी वाष्प बनकर जाता है तब उसे बर्फ बनने के लिए नमी और नर्म कणों की जरूरत होती है, जिसमें पानी के बुँदे चिपककर बर्फ बन जाती है. हर दिन लाखों सूक्ष्म कण पृथ्वी से आते हैं, और पृथ्वी से कई जीव और धूल के कण भी आकाश में जाते हैं. जिस पर पानी की बूंदें जम जाती हैं.

इसका यह कारण भी है जब आसमान में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला जाता है, तो वहां मौजूद हवा में नमी पानी की छोटी बूंदों के रूप में संघनित हो जाती है. इन जमी हुई बूंदों पर पानी जम जाता है और धीरे-धीरे ये बर्फ के टुकड़े या बर्फ के गोले का रूप ले लेते हैं.

इसलिए जब ये बर्फ आपस में टकराती हैं और बहुत भारी हो जाती हैं तो नीचे गिरने लगती हैं और जैसे-जैसे बर्फ धरती के करीब आती जाती है, तापमान बढ़ने से पानी में बदल जाता है और फिर बारिश हो जाती है.

Barish kab hoti hai | बारिश क्यों होती है?

जैसा की समुद्र, झीलों, तालाबों और नदियों का पानी सूर्य की गर्मी से जलवाष्प के रूप में पृथ्वी की सतह से ऊपर उठता है. इस वाष्प से बादल बनते हैं. और जब ये बादल ठंडी हवा से टकराते हैं तो इनमें मौजूद वाष्प के कण पानी की बूंदें बन जाते हैं.

बादल बूंदों से भारी होकर पृथ्वी के निकट आ जाते हैं. बूँदें पृथ्वी की आकर्षण शक्ति द्वारा खींची जाती हैं और वर्षा के रूप में बरस जाती हैं. इस प्रकार पृथ्वी से बादल और बादल से पृथ्वी की ओर यात्रा करने वाला जलचक्र है.

जैसे ही बाष्प ऊपर उठता है, यह ठंडा हो जाता है और फिर से तरल हो जाता है. जब पानी के ये छोटे-छोटे कण आपस में मिल जाते हैं, तो हम उन्हें बादल कहते हैं.

ये कण इतने हल्के होते हैं कि हवा में आसानी से उड़ जाते हैं. उन्हें जमीन पर गिरने के लिए क्रिस्टल बनाने के लिए लाखों बूंदें बनानी पड़ती हैं. और बर्फ के क्रिस्टल बनाने के लिए उन्हें कुछ ठोस चाहिए और इसके लिए पृथ्वी पर से निकलने वाले धुएं के कण, रेत के छोटे कण, सूक्ष्म जीव और अंतरिक्ष से आने वाले सूक्ष्म कण का प्रयोग किया जाता है.

Barish kaise hoti hai in hindi | बादल कैसे फटते हैं?

जब यह वर्षा का जल बूँद-बूँद गिरता है तो बहुत तेजी से पृथ्वी पर गिरता है, इसे बादल फटना कहते हैं. आकाश में चल रही हवाओं के दबाव और उनके रास्ते में आने वाली बाधाओं के कारण अचानक ये बादल फट जाते है और धरती पर ढेर सारा पानी एक साथ जमा हो जाता है. बादल फटने की प्रक्रिया को यदि वर्षा का शिखर कहा जाए तो गलत नहीं होगा, क्योंकि बादल फटने के कारण वर्षा इतनी तेज होती है कि मापना कठिन होता है.

वैज्ञानिक बादल फटने के दो कारण मानते हैं. पहला यह है कि जब एक ही आवेश (धनात्मक और ऋणात्मक) के बादल आकाश में किसी स्थान पर एकत्रित होते हैं, जहाँ गर्म और ठंडी हवाएँ दोनों ओर से उन पर दबाव डालती हैं. जब गर्म हवा का एक झोंका नमी से भरे इन बादलों से टकराता है, तो ये बादल फट जाते हैं. इस दौरान बिजली के साथ हल्की बारिश होती है.

पृथ्वी पर पानी गिरने की गति लगभग 36 किलोमीटर प्रति घंटा है. दो सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश चंद मिनटों में ही हो जाती है,

ये बादल आकाश में बहुत अधिक नमी यानी पानी के साथ चलते हैं. जब उनके रास्ते में कोई बड़ी बाधा आती है तो वे उससे टकरा जाते हैं और अचानक फट जाते हैं. हमारे देश में मानसून के दौरान, बादल बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से उत्तर की ओर बढ़ते हैं, हिमालय पर्वत उनके मार्ग में बाधा डालते हैं. हिमालय में बादल फटते हैं और 75 मिलीमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से मूसलाधार बारिश होती है. यही कारण है कि हिमालय क्षेत्र में बादल फटने की घटना अधिक होती है.

बारिश होने की वजहें | barish kab hoti hai

बढ़ते समुद्र के स्थान से दूरी, इसके विपरीत तीव्रता – पौधों की मात्रा, हवा से संबंधित मौसम का प्रकार, हवा का प्रकार और मौसम, कई जगहों पर दोपहर के करीब 3 बजे नियमित रूप से बारिश होती है, और कई जगहों पर साल में दो बार बारिश होती है.

बारिश  के प्रकार

वर्षा को उनकी उत्पत्ति के आधार पर तीन मुख्य प्रकारों में वर्गीकृत किया गया है –

  • संवहनीय वर्षा (Convectional rain)
  • पर्वतकृत वर्षा (Orographical rain)
  • चक्रवातीय वर्षा (Cyclonic rain)
तीव्रता के आधार पर वर्षा के प्रकार –

तीव्रता के आधार पर वर्षा के प्रकारों को इस प्रकार वर्गीकृत किया जा सकता है:

  • हल्की बारिश – बारिश की दर 0 से 2.5 मिलीमीटर के बीच होती है.
  • मध्यम वर्षा – वर्षा की दर 2.6 मिलीमीटर से 7.6 मिलीमीटर के बीच होती है.
  • मध्यम वर्षा – वर्षा की दर 2.6 मिलीमीटर से 7.6 मिलीमीटर के बीच होती है.
भारत में वर्षा कैसे होती है | वर्षा क्यों महत्वपूर्ण है?

जल का महत्व और जल चक्र का उचित संचालन अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह महत्वपूर्ण पारिस्थितिक परिवर्तन ला सकता है, वर्षा बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि:

  1. बारिश की फुहारों की मदद से पौधे बढ़ते हैं, बारिश के पानी के बिना कोई भी पौधा नहीं उग पाएगा.
  2. वर्षा जल चक्र का प्रमुख घटक है जो पृथ्वी पर अधिकांश मीठे पानी को जमा करने में मदद करता है. यह कई प्रकार के पारिस्थितिक तंत्रों का समर्थन करता है और जीवित रहने में मदद करता है.
  3. यह पनबिजली संयंत्रों को बिजली पैदा करने के लिए पानी उपलब्ध कराता है.
  4. यह फसलों के बढ़ने में बहुत सहायक होता है क्योंकि यह बड़े खेतों में फसल सिंचाई का साधन है.
  5. वर्षा जमीन में जल स्तर को बनाए रखने में मदद करता है.
Barish hona kyon zaroori hai | बारिश हमारे लिए क्यों जरूरी है?

मनुष्य वर्षा के जल को संचय करने के लिए उपयोग करते हैं और बाद में इसका उपयोग नहाने, खाना पकाने, सफाई और पीने के लिए करते हैं. इसे वर्षा संचयन कहते हैं. यह प्रक्रिया पानी के बिल को कम करने में मदद करती है क्योंकि यह प्रतिबंधों के दौरान पानी की वैकल्पिक आपूर्ति प्रदान करती है और एक स्वस्थ और स्वच्छ उद्यान भी बनाए रखती है. प्रत्यक्ष उपयोग के लिए वर्षा जल को साफ करने के लिए विभिन्न फ़िल्टरिंग विकल्प हैं.

बारिश वातावरण को ठंडा करने में मदद करती है और पृथ्वी के तीव्र तापमान को कम करने में मदद करती है. इसलिए, गर्मी के मौसम में बारिश होने पर बहुत राहत मिलती है.

यह हवा को नम करने और जल स्तर को फिर से भरने में मदद करता है.

यह एक जल चक्र के माध्यम से ताजे पानी का पुनर्वितरण करता है.

वर्षा सबसे महत्वपूर्ण प्राकृतिक घटनाओं में से एक है जो पृथ्वी पर जीवन को संभव बनाती है क्योंकि कृषि और जंगल बारिश पर निर्भर करते हैं जो अंततः मनुष्यों के लिए बुनियादी आवश्यकताएं हैं. इस प्रकार, यह भोजन पैदा करने के साथ-साथ पानी की आपूर्ति में भी मदद करता है.


निष्कर्ष –

तो दोस्तों इस लेख में हमने Ok Google barish hone wala hai ki nahin, barish kyon hoti hai? बारिश क्यों आती है, barish kyon padati hai? OK GOOGLE cal ki barish hai kya? बारिश क्यों और कैसे होती है, आदि.

इसके अलावा, हमने Barish kaise hoti hai in hindi इसके बारे में जाना है. इसके अलावा अगर आपका अभी भी इससे जुड़ा कोई सवाल या विचार है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं.


Read more articles –
  1. After 12th Krushi Kshetra me career
  2. Krushi Vaigyanik Kaise bane
  3. Desi Ghee Banane ka Business kaise kare

Barish Kaise hoti hai….FAQs – UrHindi.com

1. पृथ्वी पर बारिश क्यों होती है?

बादल पानी की छोटी-छोटी बूंदों से बने होते हैं. जब ये बूंदें भरी होते है तब वे बारिश के रूप में जमीन पर गिरने लगते हैं. कुछ बूंदें बादल के माध्यम से गिरती हैं और कुछ बुँदे हवा में मिल जाती हैं.

2. रात में बारिश क्यों होती है?

रात में बारिश होने का यह एक कारण हो सकता है की रात के दौरान बादलों का शीर्ष ठंडा होता है, जिससे वायु द्रव्यमान अपने ओस बिंदु तक अधिक आसानी से पहुंच जाता है और अधिक मात्रा में वर्षा का उत्पादन करता है.

3. क्या आप बारिश के पानी को पी सकते हैं?

बारिश के पानी को पीने में कुछ भी स्वाभाविक रूप से असुरक्षित या गलत नहीं है, जब तक कि यह साफ है. वास्तव में, दुनिया भर में कई समुदाय अपने पीने के पानी के प्राथमिक स्रोत के रूप में वर्षा जल पर निर्भर हैं. लेकिन यह जल सुद्ध होना चाहिए.

4. क्या बारिश का पानी त्वचा के लिए अच्छा है?

बारिश का पानी स्वस्थ त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. बारिश के पानी में क्षारीय पीएच त्वचा की प्राकृतिक लोच और नमी को बनाए रखने में मदद करता है, साथ ही स्वस्थ बालों का भी समर्थन करता है.

5. क्या बारिश आपके लिए अच्छी है?

बारिश में टहलना आपके मेटाबॉलिज्म को तेज करने में मदद करता है और आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालता है. बारिश की बूंदें वातावरण से विषाक्त पदार्थों को भी साफ करती हैं इसलिए आप जिस हवा में सांस लेते हैं वह साफ होती है. अलग-अलग शोध परियोजनाओं में पाया गया है कि: बारिश के मौसम में हवा ताजा रहती है.

बादलों से वर्षा कैसे होती है?

समुद्र, झील, तालाब और नदियों का पानी सूरज की गर्मी से वाष्प बनकर ऊपर उठता है। इस वाष्प से बादल बनते हैं। ये बादल जब ठंडी हवा से टकराते हैं तो इनमें रहने वाले वाष्प के कण पानी की बूँद बन जाते हैं। ठीक वैसे ही जैसे कमरे की हवा में रहने वाली वाष्प फ्रिज से निकाले गए ठंडे के कैन से टकरा कर पानी की बूँद बन जाती है।

आकाश से बारिश कैसे होती है?

वायु में मिला जलवाष्प शीतल पदार्थों के संपर्क में आने से संघनन (condensation) के कारण ओसांक तक पहुंचता है। जब वायु का ताप ओसांक से नीचे गिर जाता है, तब जलवाष्प पानी की बूँदों अथवा ओलों के रूप में धरातल पर गिरने लगता है। इसी को वर्षा कहते हैं।

बारिश कैसे होती है पानी कहां से आता है?

आसमान में बादलो से बरसने वाले पानी को ही बारिश कहा जाता है . पृथ्वी की सतह से पानी वाष्प बनकर ऊपर उठता है और वापस ठंडा होकर पानी की बूंदों के रूप में निचे गिरता है जिसे हम बारिश कहते है..
पानी से वाष्प का बनना ... .
वाष्प से बादल का बनना ... .
बादल से क्रिस्टल का बनना ... .
क्रिस्टल से बर्फ का बनना ... .
बर्फ से पानी का बनना.

बारिश कैसे होती है और क्यों होती है?

जब गर्म नम हवा, ठंडे और उच्च दबाव वाले वातावरण के संपर्क में आती है तब बारिश होती है. गर्म हवा अपने अंदर ठंडी हवा से ज्यादा पानी जमा कर सकती है. और जब ये हवा अपने जमा पानी के साथ ऊंचाई की और जाती है तो ठंडे जलवायु से जाकर मिल जाती है और अपने अन्दर जमा पानी के भारी हो जाने से उसे नीचे गिरा देती है.