चलती गाड़ी की स्पीड कैसे देखें? - chalatee gaadee kee speed kaise dekhen?

अपनी गति देखें

आपके नेविगेशन में स्पीडोमीटर की सुविधा जोड़ने से आप यह देख सकते हैं कि आप सड़क पर कितनी तेज़ ड्राइविंग कर रहे हैं. 

ज़रूरी: Google Maps ऐप्लिकेशन में दिखाए गए स्पीडोमीटर सिर्फ़ जानकारी देने के लिए इस्तेमाल किए गए हैं. अपनी वास्तविक ड्राइविंग गति की पुष्टि करने के लिए पक्का करें कि आप अपने वाहनों के स्पीडोमीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

गति सीमा चेतावनियां पाएं  

अगर आप उस जगह पर हैं जहां गति सीमाएं सुविधा मौजूद है, तो ऐप्लिकेशन में स्पीडोमीटर आपको बताएगा कि आप बहुत तेज़ ड्राइविंग कर रहे हैं. अगर आप गति सीमा से ऊपर जाएंगे, तो गति दिखाने वाला संकेत रंग बदल देगा. 

ध्यान दें: बाहरी कारकों की वजह से 'Maps स्पीडोमीटर' की गति आपकी वास्तविक गति से अलग हो सकती है. 

स्पीडोमीटर को चालू या बंद करें

सलाह: अगर आप उस जगह पर हैं जहां गति सीमाएं सुविधा मौजूद है, तो आप नेविगेशन के दौरान गति सीमा

चलती गाड़ी की स्पीड कैसे देखें? - chalatee gaadee kee speed kaise dekhen?
चलती गाड़ी की स्पीड कैसे देखें? - chalatee gaadee kee speed kaise dekhen?
पर टैप करके स्पीडोमीटर चालू या बंद कर सकते हैं. 

Google Maps में नेविगेशन के बारे में जानें. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

HomeMobileअपने मोबाइल में गाड़ी की स्पीड कैसे देखे - Car Bike Train Speed Check In Mobile

"सफर के दौरान अपने मोबाइल में गाड़ी की स्पीड देखे - Car Bike Train Speed Check In Mobile " आज हम ऐसे Application जो आपको किसी भी सफर के दौरान आप जिस Bike, Car Ya Train में बैठे बैठे उसकी Speed Check कर सकते है, और साथ ही उसमें GPS Direction भी उस कर सकते है, इसके अलावा आप Map, Location और Compass (दिशा सूचक यंत्र) से दिशा भी देख सकते है,

चलती गाड़ी की स्पीड कैसे देखें? - chalatee gaadee kee speed kaise dekhen?


अपने मोबाइल में गाड़ी की स्पीड कैसे देखे - Car Bike Train Speed Check In Mobile

Bike, Car, Train Speed Check करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पहले Speedometer GPS Application इंस्टॉल करे,

  • Speedometer GPS

Speedometer GPS application को ओपन करते ही आपको उसके सभी Feature देखने मिलेगा,

जिसमें आप कितने समय में कितना Km का रास्ता काटा है, अगले कितने समय में आप अपने मुकाम तक पहुंचेगे, उसका टाइमिंग देख सकते है,

दूसरे (Middle) ऑप्शन Satellite से आप अपनी दिशा देख सकते है कि आपकी गाड़ी किस दिशा में जा रही है,

Speed Chart में आप अपने Direction की पूरी Speed Chart Check कर सकते हैं,

  • Mobile Se Vehicle/Gadi Ke Number Se Malik Ka Pata Kaise Kare
  • Online New ATM Card Apply Kaise Kare | Request New SBI ATM Card apply

Car, Bike Speed Check Mobile Best Application

दोस्तों Google Play Store पर ऐसी बहोत सी Application है, जो आपको car ya bike speeed दिखती है, लेकिन बहोत सी Application में कई ads आते है, जिसके चलते आपको bike speed Check करने परेशानियां आती है, इसके लिए नीचे आपको एक बहोत ही अच्छी application Digital Speedometer की लिंक दी गई, आप उस लिंक से digital speedometer app इंस्टाल कर सकते हैं,

हमारी ये पोस्ट "सफर के दौरान अपने मोबाइल स्पीड देखे - Car Bike Train Speed Check In Mobile" आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताए,

  • Best Instagram And Whatsapp Sad Status In Hindi 2022
  • Best Whatsapp And Instagram Attitude Status In Hindi 2022

ह्वेयर इज माई ट्रेन एप बताएगा गाड़ियों की लोकेशन व स्पीड

यह एप न केवल ट्रेनों की लोकेशन और स्पीड बताएगा बल्कि यात्रियों को स्टेशन से पहले ही अलर्ट कर देगा। पीएनआर नंबर को भी अपडेट करता रहेगा।

गोरखपुर (जेएनएन)। ट्रेनों के विलंबन को लेकर परेशान यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। नया 'ह्वेयर इज माई ट्रेन एप यात्रियों को सही और सटीक जानकारी देगा। यह एप न केवल ट्रेनों की लोकेशन और स्पीड बताएगा बल्कि यात्रियों को स्टेशन से पहले ही अलर्ट कर देगा। पीएनआर नंबर को भी अपडेट करता रहेगा। कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल पर इस एप को अपलोड कर सकता है।

'ह्वेयर इज माई ट्रेन एप में ट्रेनों की सभी जानकारी मिलेगी। यात्री घर से स्टेशन के लिए निकलने से पहले इस एप से ट्रेन का लोकेशन ले सकते हैं। निर्धारित बर्थ पर बैठने के बाद यह एप जीपीएस से कनेक्ट हो जाएगा। इसके बाद ट्रेन की गति के साथ यात्री को अपडेट करता रहेगा। गंतव्य स्टेशन के पहले ही यह यात्री को अलर्ट भी कर देगा। इसके लिए एप में स्टेशन का नाम आदि भरना होगा। दरअसल, नवंबर 2017 से ही ट्रेनों की रफ्तार पटरी से उतरी हुई है। रेलवे प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी गाडिय़ां घंटों विलंब से चल रही हैं। ट्रेनें निरस्त भी हो रही हैं। ऐसे में यह एप यात्रियों को राहत पहुंचाने में कारगर साबित होगा।

यात्रियों को अलर्ट करेगा रेलवे का एसएमएस

रेलवे प्रशासन भी विलंब से चल रही ट्रेन के बारे में यात्री को अलर्ट करेगा। एसएमएस के जरिये ट्रेन की जानकारी मिलेगी। रेलवे का अलर्ट सिस्टम अभी दुरंतो और राजधानी सहित भारतीय रेलवे की 1073 ट्रेनों के यात्रियों को ही अलर्ट कर रहा था। अब यह व्यवस्था सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में लागू हो गई है।

वाट्सएप पर भी मिल रही गाडिय़ों की जानकारी

गाडिय़ों की सटीक लोकेशन की जानकारी के लिए भारतीय रेलवे ने वाट्सएप नंबर 7349389104 जारी किया है। यात्री ट्रेन लाइव स्टेशन नाम से इस वाट्सएप नंबर को अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं। इस पर ट्रेन का नंबर भेजते ही उसकी सही लोकेशन का मैसेज मिल जाएगा। इसके अलावा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) पर भी ट्रेनों की सही जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

आइआरसीटीसी वेबसाइट पर अब लागइन जरूरी नहीं

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) का रेल कनेक्ट एप यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान कर रहा है। वेबसाइट पर अतिरिक्त सुविधा देने के उद्देश्य से आइआरसीटीसी ने अपने नेक्स्ट जेनरेशन टिकटिंग सिस्टम को अपग्रेड किया है। अब यूजर्स को ट्रेन की जानकारी, बर्थों की उपलब्धता और अन्य आवश्यक जानकारियों के लिए आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर लागइन करना जरूरी नहीं होगा।

वेबसाइट पर पहुंचते ही बिना लागइन किए ही सभी जरूरी जानकारियां हासिल कर सकेंगे। आइआरसीटीसी के पीआरओ सिद्धार्थ सिंह के अनुसार न्यू जेनरेशन टिकटिंग सिस्टम लागू कर दिया गया है। यूजर्स से फीडबैक और सुझाव भी लिए जा रहे हैं। इससे खामियों को दुरुस्त करने में मदद मिलेगी। 

Edited By: Ashish Mishra

गाड़ी की स्पीड कैसे देखें?

ज़रूरी: Google Maps ऐप्लिकेशन में दिखाए गए स्पीडोमीटर सिर्फ़ जानकारी देने के लिए इस्तेमाल किए गए हैं..
अपने Android डिवाइस पर Google Maps. ऐप्लिकेशन खोलें..
आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर सेटिंग नेविगेशन सेटिंग पर टैप करें..
"ड्राइविंग विकल्प" के अंदर, स्पीडोमीटर चालू/बंद करें..

ट्रेन कितने की स्पीड चल रही है?

यानी 200 कि० मी० /घंटा (120 मील प्रति घंटे) से अधिक परिचालन गति वाले रेलवे भारत में अभी नहीं हैं। भारत में वर्तमान में सबसे तेज ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस हैं जिसकी गति 160 कि० मी०/घंटा (99 मील प्रति घंटे) है। यह भी केवल दिल्ली और आगरा के बीच चलती है।

ट्रेन की लोकेशन कैसे देखें?

इसके लिए यात्री इन चरणों का पालन कर सकते हैं:.
अपने मोबाईल में गूगल मैप (Google Map) ओपेन करें।.
ऊपर सर्च बार में 'Train' सर्च करें। ... .
आप अपने नजदीकी स्टेशन का चुनाव करें।.
ट्रेन की एक लंबी लिस्ट ओपन हो जाएगी।.
जिस ट्रेन की लाइव स्टेटस को आप देखना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।.