एमएस एक्सेस में रिलेशनशिप क्या है रिलेशनशिप को एड add तथा डिलीट delete - emes ekses mein rileshanaship kya hai rileshanaship ko ed add tatha dileet dailaitai

एमएस एक्सेस में रिलेशनशिप क्या है रिलेशनशिप को एड add तथा डिलीट delete - emes ekses mein rileshanaship kya hai rileshanaship ko ed add tatha dileet dailaitai

  • Create Relationship
  • Change The Join Type
  • Save Relationship
  • Delete Relationship
  • Benefits of relationships-

Create Relationship

  1. सर्वप्रथम दो टेबिल बनाते है। जिसमे एक काॅमन फील्ड हेाता है। जिसके नाम एवं डाटा टाईप एक समान होना चाहिये।
  2. इन फील्डस की index property on होना चाहिये।
  3. Primary key define होना चाहिये।
  4. इसके बाद टूल मीनू के relationships option पर क्लिक करने पर relationship नाम की विंडो आती है इसमे दोनो टेबिल को जोडते है। जिसके बाद relationship menu add हो जाता है।
  5. Relationship menu के आॅपशन edit relationship पर क्लिक करने पर निम्न विंडो आती है।

एमएस एक्सेस में रिलेशनशिप क्या है रिलेशनशिप को एड add तथा डिलीट delete - emes ekses mein rileshanaship kya hai rileshanaship ko ed add tatha dileet dailaitai

इसके create new button पर क्लिक करने पर निम्न विंडो आती है। इसमे टेबिल को सिलेक्ट करते है। इसके बाद Ok button पर क्लिक करने पर रिलेशन स्थापित हो जाता है।

Join type button पर click करके join type बदला जा सकता है। इसमे तीन आॅपशन आते है। जिसमे से एक आॅपशन को चुनते है।

एमएस एक्सेस में रिलेशनशिप क्या है रिलेशनशिप को एड add तथा डिलीट delete - emes ekses mein rileshanaship kya hai rileshanaship ko ed add tatha dileet dailaitai

Ctrl + s से रिलेशनशिप को सेव किया जा सकता है। या फाईल मीनू के आॅपशन सेव पर क्लिक करके रिलेशनशिप को सेव किया जा सकता है।

Change The Join Type

Edit Relationship Window में यह Joint Window उपलब्‍ध होती हैं। इस Button पर Click करने के बाद निम्‍न Option Display होते हैं।


  • Only Include Rows Where The Joined Field From Both Table Are Equal.
  • Include All Record From Table One And Only Those Record From Table Two.
  • Include All Record From Table Two And Only Those From Table 1 Where The Joined Field Are Equal इनमें से अपनी आवश्‍यकतानुसार किसी एक Option को Select करते हैं तथा Ok Button पर Click करते हैं।

Save Relationship

Ctrl + s शॉर्टकट की से रिलेशनशिप को सेव किया जा सकता है। या फाईल मीनू के सेव आॅपशन पर क्लिक करके रिलेशनशिप को सेव किया जा सकता है।

Delete Relationship

  • रिलेशनशिप पर क्लिक करके रिलेशनशिप को डिलीट कर सकते है।
  • Edit menu→delete button पर क्लिक करके रिलेशनशिप को डिलीट किया जा सकता है।

Benefits of relationships-

  • यह डाटा को (integrity) विश्वासनीयता प्रदान करती है। यह इसका सबसे बडा लाभ है।
  • इसमे डाटा की सुरक्षा रहती है।
  • Record duplication का डर नही रहता है।
  • इससे मेमोरी की बचत होती है।
  • रिकार्ड को delete और update किया जा सकता है।
  • इससे मल्टीटेबिल रिर्पाेट और फाॅर्म का डिजाइन किया जा सकता है। एवं उसमे विभिन्न प्रकार के आॅपरेशन किये जा सकते है।

एमएस एक्सेस में रिलेशनशिप क्या है रिलेशनशिप को एड Add तथा डिलीट delete करने की प्रक्रिया समझाइये 16?

एमएस एक्सेस में क्वेरी का पररचय.
(Introduction of Query in MS ACCESS).
क्वेरी का उपयोग.

एमएस एक्सेस में रिलेशनशिप क्या है रिलेशनशिप को एड तथा डिलीट करने की प्रक्रिया को समझाइए?

संबंध अलग अलग डेटा आइटम को लिंक करते हुए, संबंधपरक डेटाबेस को अलग अलग तालिकाओं में डेटा को विभाजित और संग्रहीत करने की अनुमति देते है । दो डेटाबेस टेबलों के बीच एक संबंध स्थापित किया जाता है जब एक टेबल एक Foreign Key का उपयोग करती है जो दूसरी टेबल की Primary Key को संदर्भित करती है ।

रिलेशनशिप क्या है रिलेशनशिप बनाने की प्रक्रिया को समझाइए?

डाटाबेस में एक से अधिक Tables में Data रखा जाता है, यह सभी Table परस्पर रूप से किसी अन्य Table से सम्बन्ध बनाकर रखी जाती है, जिसे Relation कहते हैं। किसी भी table के Data का उपयोग जब किसी अन्य Table के डाटा के साथ किया जाता है, तब इसे Relation कहते हैं।

एक्सेस में रिलेशनशिप क्या है?

डाटाबेस में एक से अधिक Tables में Data रखा जाता है, यह सभी Table परस्पर रूप से किसी अन्य Table से सम्बन्ध बनाकर रखी जाती है, जिसे Relation कहते हैं। किसी भी table के Data का उपयोग जब किसी अन्य Table के डाटा के साथ किया जाता है, तब इसे Relation कहते हैं।