एप्पल का फोन कितने तक है? - eppal ka phon kitane tak hai?

Apple ने अफोर्डेबल iPhone SE 2022 को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. अब कंपनी ने यूजर्स को झटका दिया है. इसकी कीमत में इजाफा किया गया है. इस फोन में iPhone 13 सीरीज में लगे चिपसेट A15 Bionic का इस्तेमाल किया गया है. 

नई कीमत को ऐपल स्टोर पर देखा जा सकता है. इस स्मार्टफोन को साल की शुरुआत में 43,900 रुपये में पेश किया गया था. अब इसके लिए आपको लगभग 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे. इसकी कीमत में 6,000 रुपये का इजाफा किया गया है. 

अब इतनी हो गई कीमत

सम्बंधित ख़बरें

यानी इसकी कीमत अब बढ़कर 49,900 रुपये हो गई है. ये कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए है जिसमें 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसके दूसरे वैरिएंट के लिए आपको ज्यादा खर्च करने होंगे. इसके 128GB स्टोरेज वैरिेएंट के लिए 54,900 रुपये खर्च करने होंगे. 

इसकी कीमत पहले 48,900 रुपये रखी गई थी. जबकि 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए आपको 64,900 रुपये खर्च करने होंगे. इस आईफोन मॉडल को मिडनाइट, स्टारइलाइट और प्रोडक्ट (रेड) कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकता है. आपको बता दें कि अभी Croma और Flipkart पर पुरानी ही कीमत दिख रही है. अभी Flipkart पर Big Diwali सेल चल रही है.

यानी आप पुरानी कीमत पर भी इस आईफोन को खरीद सकते हैं. इस सेल के दौरान कई आईफोन्स को कम कीमत पर बेचा जा रहा है. आईफोन 13 को फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 59,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

Apple iPhone SE 2022 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 4.7-इंच की रेटिना डिस्प्ले दी गई है. इसमें फिजिकल होम बटन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसमें वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP67 रेटिंग दी गई है. 

Apple ने नए iPhones लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने चार नए मॉडल्स- iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone Pro Max लॉन्च किए हैं. सामान्य तौर पर नए आईफोन्स के लॉन्च होते ही कंपनी पुराने आईफोन की कीमत कम करती है. इस बार भी ऐसा ही हुआ है, लेकिन एक फोन के साथ कंपनी ने ऐसा नहीं किया. बल्कि उसकी कीमत बढ़ा दी है. 

हम बात कर रहे हैं सबसे सस्ते 5G iPhone यानी iPhone SE 2022 की, जिसकी कीमत में इजाफा कर दिया गया है. Apple ने इस फोन की कीमत 6000 रुपये बढ़ा दी है. यह बढ़ोतरी कंपनी ने सभी वेरिएंट्स की कीमत में की है.

iPhone SE 2022 इस साल ही लॉन्च हुआ था. ब्रांड ने इस फोन को 43,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन की लेटेस्ट कीमत 49,900 रुपये हो गई है.

सम्बंधित ख़बरें

डिवाइस की कीमत में इजाफा iPhone 14 सीरीज लॉन्च होने के एक दिन बाद किया गया है. भारत में iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने iPhone SE 2022 के प्राइस हाइक की कोई वजह नहीं बताई है. 

iPhone SE 2022 की नई कीमत

फोन के बेस वेरिएंट यानी 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,900 रुपये है, जो पहले 43,900 रुपये थी. वहीं इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 48,900 रुपये से बढ़कर 54,900 रुपये हो गई है. iPhone SE 2022 का टॉप वेरिएंट यानी 256GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन की कीमत 64,900 रुपये है, जो पहले 58,900 रुपये थी. 

क्या हैं फीचर्स? 

iPhone SE 2022 में 4.7-inch का Super Retina डिस्प्ले मिलता है. फोन में होम बटन दिया गया है, जो टच आईडी के साथ आता है. ऐपल ने इस हैंडसेट में A15 Bionic चिपसेट दिया है, जो iPhone 13 सीरीज में देखने को मिलता है.

रियर साइड में आपको 12MP का मेन लेंस मिलेगा, जो LED फ्लैश के साथ आता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 7MP का लेंस दिया है. स्मार्टफोन iOS 15 के साथ आता है. हैंडसेट IP68 रेटिंग वाला है.

Apple iPhone 14 price: दुनिया iPhone की दीवानी है. गूगल में सिर्फ iPhone टाइप कर देने से 22 अरब, 48 करोड़ से ज्यादा सर्च रिजल्ट आते हैं. इस समय सबसे ज्यादा जिस चीज के बारे में सर्च हो रहा है, वो है iPhone 14 की कीमत और इसके फीचर्स. हालांकि, कीमत को लेकर तमाम वेबसाइट्स के अपने-अपने दावे हैं, लेकिन iPhone 14 जब तक लॉन्च नहीं हो जाता है, तब तक सब अनुमान है. इसकी कीमत का अनुमान लगाया जा सके, इसके लिए हम आपको थोड़ा पीछे लेकर चलते हैं कि अब तक iPhone की कीमत भारत में क्या-क्या रही है.

iPhone 14 के बारे में

एप्पल इसके चार वेरिएंट ला सकता है. 6.1 इंच iPhone 14, 6.7 इंच iPhone 14 Max, 6.1 इंच iPhone 14 Pro और 6.7 इंच iPhone 14 Pro Max. अभी तक बाहर आईं खबरों के मुताबिक इस बार  iPhone 14 मिनी नहीं आएगा, क्योंकि पिछली बार मिनी की सेल बेहतर नहीं रही थी.

iPhone X से iPhone 14 तक का सफरनामा 

एप्पल ने भारत में पहली बार 2007 में iPhone लॉन्च किया था. उस समय इसकी कीमत 10700 रुपए थी. इसके बाद साल दर साल भारत में आईफोन का क्रेज बढ़ता गया. 2017 में जब एप्पल ने भारत में iPhone X लॉन्च किया था, तभी से ये गेमचेंजर बन गया था. इसकी कीमत थी 89,000 रुपए. ये दो वैरिएंट में आया था 64GB वाला 89 हजार रुपए में, जबकि 128GB वाले वैरिएंट की कीमत थी 1,02,000 रुपए.

2018 में आया iPhone XR जिसकी कीमत शुरू हुई थी 76,900 रुपए से. ये फोन आज भी भारत में बिकता है. जिसके कई वेबसाइट्स से डिस्काउंट्स पर भी खरीदा जा सकता है.

2019 में आया iPhone 11, जिसकी कीमत शुरू हुई 64,900 रुपए से. ये भारत के बाजार में बेस्ट सेलिंग फोन में भी शामिल हुआ. हालांकि, फेस्टिव सीजन में तमाम डिस्काउंट के साथ अब इसकी कीमत 40 हजार रुपए के आसपास पड़ती है.

2020 में iPhone 12 और iPhone 12 मिनी लॉन्च हुआ. iPhone 12 मिनी की कीमत थी 69,900 रुपए. जबकि रेगुलर साइज (6.1-inch iPhone 12) की कीमत करीब 80 हजार रुपए के आसपास थी.

2021 में iPhone 13 भारत में लॉन्च किया गया. कंपनी ने iPhone 13 की कीमत रखी 80 हजार रुपए, जबकि iPhone 13 Pro and iPhone 13 Pro Max खरीदने के लिए लोगों को करीब 1 लाख 20 हजार रुपए खर्च करने पड़े.  

2022 में आज (07 सितंबर, 2022) को iPhone 14 लॉन्च होगा. इसकी कीमत 80 हजार रुपए से शुरू होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- 

iPhone 14 कल इतने बजे होगा लॉन्च, ऐसे देखें पूरा Apple LIVE Event

Vivo के इन स्मार्टफोन पर मिल रहा 4,000 तक का डिस्काउंट और कैशबैक, हाथ से न जानें दें ये मौका

आईफोन 14 की रेट क्या है?

आईफोन 14 सीरीज की शुरुआती कीमत अमेरिका में 799 डॉलर (करीब 63,700 रुपये) रखी गई है। वहीं, भारत में इसे 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है। इसी तरह आईफोन 14 प्लस की कीमत अमेरिका में 899 डॉलर (करीब 71,600 रुपये) है और भारत में इसे 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

एप्पल के मोबाइल की कीमत क्या है?

iPhone SE 2022 की नई कीमत फोन के बेस वेरिएंट यानी 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,900 रुपये है, जो पहले 43,900 रुपये थी. वहीं इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 48,900 रुपये से बढ़कर 54,900 रुपये हो गई है. iPhone SE 2022 का टॉप वेरिएंट यानी 256GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन की कीमत 64,900 रुपये है, जो पहले 58,900 रुपये थी.

आईफोन 13 की कीमत क्या है?

आईफोन 13 मॉडल्स की नई कीमत 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट के लिए ग्राहकों को 65,900 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, 256GB वेरियंट की कीमत अब 74,900 रुपये हो गई है। वहीं, 512GB स्टोरेज वाले टॉप वेरियंट की कीमत अब 99,900 रुपये रख दी गई है। शॉपिंग वेबसाइट पर 14,850 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है।

आईफोन 14 प्रो की कीमत क्या है?

अमेजन पर आईफोन 14 प्रो को 1,39,900 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है।