बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कैसे किया जाता है? - baink mein mobail nambar link kaise kiya jaata hai?

Bank Account Me Online Mobile Number Register Kaise Kare – बैंक खाते मे मोबाईल नंबर रजिस्टर होने से बैंक अकाउंट मे लेनदेन की सभी जानकारी हमारे को घर बैठे ही मोबाईल फोन पर प्राप्त हो जाती है। अगर दोस्तों आपका भी बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे है, और आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आज हम आपको SBI Online Mobile Number Registration की पूरी प्रोसेस बताने वाले है। आप इस लेख को अंत तक जरूर पढे।

बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कैसे किया जाता है? - baink mein mobail nambar link kaise kiya jaata hai?

क्या है इस लेख मे :-

  • How To Register Mobile Number In Bank Account
    • बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर जुड़े होने के फायदे
    • बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कराने के तरीके
    • ATM मशीन के द्वारा Bank Account मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कैसे करे
    • Internet Banking के द्वारा SBI Bank Account मे मोबाईल नंबर Registration
    • State Bank Of India की बैंक ब्रांच मे जाकर बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कैसे करे
        • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाने का फॉर्म भरना सीखे
      • SBI Online Mobile Number Registration से संबंधित प्रश्न उत्तर ( FAQ )

How To Register Mobile Number In Bank Account

बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर का रजिस्टर होना बहुत ही जरूरी है। बैंक कहते मे मोबाईल नंबर के जुड़े होने के कारण आप अपने बैंक अकाउंट मे होने वाली सभी लेनदेन पर नजर रख सकते है। और अगर आपके बैंक खाते मे किसी भी तरह का अनधिकृत लेनदेन होता है, तो इसका तुरंत आपको पता चल जाता है। इसके साथ ही बैंक अकाउंट मे इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा प्राप्त करने के लिए आपके बैंक Bank Account Me Mobile Number Register होना जरूरी है। आगे हम आपको एसबीआई बैंक के अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करने की ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रोसेस बताने वाले है।

बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर जुड़े होने के फायदे

बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर होने से आपको नीचे बताए सभी फायदे होते है –

  • बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर होने से आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपने बैंक अकाउंट मे लेनदेन की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • बैंक खाते मे मोबाईल नंबर जुड़े होने से आप इंटरनेट बैंक की सुविधा का लाभ ले सकते है।
  • SBI Online Mobile Number Registration होने से आप घर बैठे ही अपने अकाउंट का बैंक बैलैंस चेक कर सकते है।
  • बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर होने से इंटरनेट बैंकिंग की मदद से आप अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट आसानी से निकाल सकते है।

बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कराने के तरीके

आप अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अकाउंट मे 3 तरीकों के द्वारा मोबाईल नंबर रजिस्टर करवा सकते है।

  1. ATM के द्वारा मोबाईल नंबर रजिस्टर करना।
  2. Internet Banking के द्वारा मोबाईल नंबर Registration करना।
  3. State Bank Of India की बैंक ब्रांच मे जाकर बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कराना।

ATM मशीन के द्वारा Bank Account मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कैसे करे

सबसे पहले दोस्तों हम एटीएम मशीन के द्वारा SBI Bank me mobile Number Registration करना स्टेप by स्टेप बता रहे है। आप नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो जरूर करे।

  • सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीन पर जाना है। और आपको अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन मे लगाना है।
  • अब आपको एटीएम मशीन की स्क्रीन पर REGISTRATION लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है।

बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कैसे किया जाता है? - baink mein mobail nambar link kaise kiya jaata hai?

  • अब आपको अपने ATM Card के Pin को डालना है। और Enter के बटन को दबाना है।

बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कैसे किया जाता है? - baink mein mobail nambar link kaise kiya jaata hai?

  • इसके बाद आपको MOBILE NUMBER REGISTRATION के पास वाले बटन के ऊपर क्लिक कर देना है।

बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कैसे किया जाता है? - baink mein mobail nambar link kaise kiya jaata hai?

  • दोस्तों आपको अब NEW REGISTRATION के सामने वाले बटन के ऊपर क्लिक करना है।

बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कैसे किया जाता है? - baink mein mobail nambar link kaise kiya jaata hai?

  • अब आपको जो मोबाईल नंबर आप अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर करवाना चाहते है। वो मोबाईल नंबर आपको Enter करना है। इसके बाद CORRECT के बटन पर क्लिक कर देना है।

बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कैसे किया जाता है? - baink mein mobail nambar link kaise kiya jaata hai?

  • करेक्ट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको एक बार फिर उसी नंबर को दुबारा टाइप करना है। CORRECT के सामने वाले बटन को दबाना है।

बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कैसे किया जाता है? - baink mein mobail nambar link kaise kiya jaata hai?

  • जैसे ही आप अब CORRECT के बटन पर क्लिक करेंगे। एसबीआई बैंक के अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर हो जाएंगे।

बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कैसे किया जाता है? - baink mein mobail nambar link kaise kiya jaata hai?

  • इस तरह से आप आसानी से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीन से बिना बैंक मे गए बगैर ही आसानी से अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कर सकते है।

यह भी जरूर पढे :-

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नए एटीएम कार्ड के पिन बनाना सीखे ?
  • बैंक खाता ऑनलाइन कैसे खोले ?
  • बैंक खाता मे मोबाईल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

Internet Banking के द्वारा SBI Bank Account मे मोबाईल नंबर Registration

इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा एसबीआई बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर जोड़ने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप को आपको फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाईट www.sbi.co.in को ओपन करना होगा।
  • वेबसाईट के ओपन होने के बाद आपको सबसे पहले Username और Password डालने के बाद Log In कर लेना है।

बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कैसे किया जाता है? - baink mein mobail nambar link kaise kiya jaata hai?

  • अब आपको अगला पेज ओपन होने के बाद Profile के ऊपर क्लिक करे।

बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कैसे किया जाता है? - baink mein mobail nambar link kaise kiya jaata hai?

  • इसके बाद आपको Personal Details / Mobile के ऊपर क्लिक करना है।

बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कैसे किया जाता है? - baink mein mobail nambar link kaise kiya jaata hai?

  • अब आपको अपने Profile Password को भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना है।

बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कैसे किया जाता है? - baink mein mobail nambar link kaise kiya jaata hai?

  • जैसे ही आप Submit के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाईल नंबर देखने को मिल जाएगा। आपको Change Mobile Number Domestic Only के ऊपर क्लिक करना होगा।

बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कैसे किया जाता है? - baink mein mobail nambar link kaise kiya jaata hai?

  • अब New Mobile Number के आगे आपको वो मोबाईल नंबर टाइप करना है। जो आप अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर करना चाहते है।
  • इसके बाद आपको Retype Mobile Number के आगे एक बार उसी नंबर को वापिस टाइप करने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना है।

बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कैसे किया जाता है? - baink mein mobail nambar link kaise kiya jaata hai?

  • आपके सामने मोबाईल नंबर रजिस्टर करने के 3 ऑप्शन आ जाएंगे। आपको एक नंबर पर By OTP On Both The Mobile Number को सिलेक्ट करने के बाद Proceed के ऊपर क्लिक करना है।

बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कैसे किया जाता है? - baink mein mobail nambar link kaise kiya jaata hai?

  • अगले पेज पर आपको आपके अकाउंट की डिटेल्स जैसे आपका नाम, अकाउन्ट का प्रकार, ब्रांच का नाम आदि आपको अपने अकाउंट को सिलेक्ट करने के बाद Procced के ऊपर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपने Debit Card को Select करने के बाद Confirm के ऊपर क्लिक करे।

बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कैसे किया जाता है? - baink mein mobail nambar link kaise kiya jaata hai?

  • Debit Card की सभी जानकारी जैसे Month और Year को भरने के बाद Card Holder Name और Pin भरने के बाद केप्चा कोड को भरे और PROCCED के ऊपर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको एक Reference Number देखने को मिल जाएगा। और Status के आगे Success लिखा हुआ आ जाएगा।

बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कैसे किया जाता है? - baink mein mobail nambar link kaise kiya jaata hai?

  • आपके सामने अब Thanks For Registering Mobile Number लिखा हुआ आ जाएगा। आपको यहाँ पर बताया जाएगा की Process को Complete करने के लिए आपने जिस भी ऑप्शन को सिलेक्ट किया है। उसके द्वारा पूरा करे।

बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कैसे किया जाता है? - baink mein mobail nambar link kaise kiya jaata hai?

  • अब आपके पुराने और नए दोनों मोबाईल नंबर पर बैंक के द्वारा अलग-अलग एक OTP और Reference नंबर भेज जाएगा।

बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कैसे किया जाता है? - baink mein mobail nambar link kaise kiya jaata hai?

  • अब आपको दोनों मोबाईल नंबर से 567676 नंबर पर मैसेज भेजना होगा। मैसेज कैसे टाइप करना है, आप नीचे फोटो मे देख सकते है।

बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कैसे किया जाता है? - baink mein mobail nambar link kaise kiya jaata hai?

  • जैसे ही आप अपने नए और पुराने नंबर से मैसेज सेंड करेंगे आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। और आपके बैंक खाते मे मोबाईल नंबर रजिस्टर हो जाएगा।

State Bank Of India की बैंक ब्रांच मे जाकर बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कैसे करे

अगर आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर ऑफलाइन तरीके से द्वारा बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाना चाहते है, तो आप एक बैंक से मोबाईल नंबर रजिस्टर आवेदन फॉर्म के द्वारा आसानी से बैंक खाते मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करवा सकते है।

  • बैंक ब्रांच मे जाकर अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी बैंक ब्रांच से मोबाईल नंबर रजिस्टर फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
  • फॉर्म को भरने के लिए सबसे पहले आपको दिनांक डालनी है।
  • इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर भरना है।
  • अब आप जो मोबाईल नंबर अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर करवाना चाहते है। उस मोबाईल नंबर को लिखे।
  • फॉर्म पर हस्ताक्षर करने के बाद आवश्यक दस्तावेज के साथ अपनी बैंक ब्रांच मे जमा करवा दे। कुछ ही समय के बाद बैंक के द्वारा आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कर दिया जाएगा।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाने का फॉर्म भरना सीखे

इस तरह से आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अकाउंट मे आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों के द्वारा मोबाईल नंबर रजिस्टर करवा सकते है।

SBI Online Mobile Number Registration से संबंधित प्रश्न उत्तर ( FAQ )

एसबीआई बैंक मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कैसे करे ?

एसबीआई बैंक मे मोबाईल नंबर ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों के द्वारा किया जा सकता है। हमने आपको इस लेख मे भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करने के 3 तरीके बताए है। आप किसी भी एक तरीके द्वारा अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल रजिस्टर करवा सकते है।

बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाने का एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करने के लिए एप्लीकेशन लिखना बहुत आसान है। आप अपनी बैंक ब्रांच का नाम और अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स को भरकर अपने बैंक को एप्लीकेशन लिखकर अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल रजिस्टर करवा सकते है।

क्या एसबीआई बैंक मे एटीएम मशीन के द्वारा मोबाईल नंबर रजिस्टर किया जा सकता है ?

जी हाँ आप एसबीआई बैंक अकाउंट मे एटीएम मशीन के द्वारा मोबाईल नंबर रजिस्टर और चेंज करवा सकते है।

SBI Mobile Number Registration By SMS से कैसे करे ?

एसएमएस सेंड करके SBI बैंक अकाउंट मे SMS Alert सर्विस Activate करने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से Capital Word मे MBSREG टाइप करने के बाद 9223440000 नंबर पर इस टाइप एसएमएस को सेंड कर देना है। इसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर कुछ सेकंड के बाद Confirmation के मैसेज प्राप्त हो जाएगा और आपके बैंक अकाउंट मे एसएमएस सर्विस को Activate कर दिया जाएगा।

अगर आपको हमारी SBI Online Mobile Number Registration की जानकारी पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। ताकि इस जानकारी का फायदा सभी को मिल सके। अपना अमूल्य समय निकालकर हमारी इस जानकारी अंत तक अपढ्ने के लिए आपका हार्दिक आभार। ईश्वर आपका दिन मंगलमय करे!

घर बैठे बैंक से मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें?

अगर आप बैंक में जाकर अपना मोबाइल नंबर लिंक करना चाहते हैं तो वहाँ से आपको मोबाइल नंबर रजिस्टर करने वाला फॉर्म लेना होगा। उसमे आपको सभी जानकारी भरना है और साथ ही अपना मोबाइल नंबर डालना है जिसे आप लिंक करना चाहते हैं और उसके साथ दस्तावेजों को अटैच कर दें।

बैंक खाते में अपना मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?

उसके बाद आप ATM के जरिए भी अपने बैंक खाते में आसानी से नया मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं..
सबसे पहले ATM पर जाकर पिन डालें.
मोबाइल नंबर बदलने के ऑप्शन को चुनें.
रजिस्टर नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे ATM में डालें.
अब आपसे नया नंबर मांगा जाएगा और पुष्टि की जाएगी.
इसके बाद बैंक खाते में नया मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा.