एस्टीकरण से आप क्या समझते है? - esteekaran se aap kya samajhate hai?

एस्टरीकरण की परिभाषा

एस्टरीकरण (Esterification) – एल्कोहलों के सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल की उपस्थिति में कार्बनिक अम्लों की क्रिया से एस्टर के निर्माण की विधि को एस्टरीकरण कहते हैं।
विधि- एक परखनली में इथाइल एल्कोहल को एसिटिक अम्ल में मिलाओ। इसमें कुछ बूंदें सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल की डालो और परखनली को हल्के गर्म पानी के टब में रख दो। शीघ्र ही सारे कमरे में एस्टर की सुगंधी भर जाएगी।

रसायन विज्ञान के परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न

रसायन विज्ञान विज्ञान की एक बहुत बड़ी शाखा है. जिसके बारे में हमें स्कूल के समय से ही पढ़ाया जाता है. और परीक्षा में भी यह साइस विज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं अगर आप ऐसे ही किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. जहां पर रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. तो इस पोस्ट में दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपके लिए फायदेमंद होगा. और अगर आप एक विद्यार्थी हैं तो भी आप के लिए यह प्रश्न उत्तर बहुत फायदेमंद है इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें.

1. वायु में से कार्बन के कण निकालने के लिए कौन-से सिद्धान्त का प्रयोग किया जाता है?

(A) वर्षण
(B) निस्यंदन
(C) वैद्युत कण संचालन
(D) अवसादन

2. जलीय विलयन की अम्लता के परीक्षण के लिए कौन-सा उपकरण प्रयुक्त किया जाता है?

(A) PH मीटर
(B) ऐमीटर
(C) हाइग्रोमीटर
(D) ऐसिडमीटर

3. परमाणु ऊर्जा एक खनिज-आधारित ऊर्जा स्रोत है। यह निकाली जाती है:

(A) यूरेनियम से
(B) थोरियम से
(C) प्लूटोनियम से
(D) उपर्युक्त सभी से

4. मादक द्रव्य मारजुआना क्या है?

(A) शामक
(B) मानसिक उत्तेजक पदार्थ
(C) भ्रान्ति- उत्पादक पदार्थ
(D) प्रशान्तक

Answer

भ्रान्ति- उत्पादक पदार्थ

5.ऑक्सीजन की (+) ऑक्सीकरण संख्या होती है केवल :

(A) OF2में
(B) CO2में
(C) H20 में
(D) N20 में

6. वह प्रणाली क्या कहलाती है, जो प्रागैतिहासिक पदार्थों का काल निर्धारित करने के लिए विघटनाभिकता (Radioactivity) का प्रयोग करती है ?

(A) रेडियम काल-निर्धारण
(B) यूरेनियम काल-निर्धारण
(C) कार्बन काल-निर्धारण
(D) ड्यूटेरियम काल-निर्धारण

Answer

कार्बन काल-निर्धारण

7. किसी मृदा का PH मूल्य उस विशेष मृदा में (……) को मापित करता है।

(A) अम्ल अंश
(B) लोह और चूना अंश
(C) उर्वरकता दर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

8. सहसंयोजक यौगिकों के बारे में कौन-सा सही नहीं है?

(A) यौगिक सामान्यत: द्रव और गैस होते हैं
(B) क्वथनांक और गलनांक अल्प होते हैं
(C) इसका गलानांक उच्च होता है।
(D) इसे अणु भी कहा जा सकता है।

Answer

इसका गलानांक उच्च होता है।

9.लिट्मस प्राप्त किया जाता है:

(A) एक जीवाणु से
(B) एक कवक से
(C) एक शैवाल से
(D) लाइकेन से

10. निम्नलिखित में से कौन सी अभिक्रिया, ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया का एक उदाहरण है?

(A) प्राकृतिक गैस का दहन
(B) श्वसन
(C) वनस्पति द्रव्य का विघटन होकर कंपोस्ट बनना।
(D) सभी विकल्प सही हैं।

Answer

सभी विकल्प सही हैं।

11. शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों की जाँच करने के लिए पुलिस द्वारा प्रयुक्त श्वास विश्लेषक किस रासायनिक आधार पर कार्य करता है?

(A) अवक्षेपण अभिक्रिया
(B) संकुलन अभिक्रिया
(C) अम्ल-क्षार अभिक्रिया
(D) रेडॉक्स अभिक्रिया

12. विद्युत लेपन के लिए सामान्यत: प्रयोग की जाने वाली धातुएँ हैं

(A) गोल्ड, सोडियम और क्रोमियम
(B) क्रोमियम, कॉपर और निकल
(C) निकल, सीसा और क्रोमियम
(D) गोल्ड, सोडियम और पोटैशियम

Answer

क्रोमियम, कॉपर और निकल

13. निम्नलिखित में से श्वसन कौन सी अभिक्रिया का एक प्रकार है?

(A) केवल ऊष्माक्षेपी
(B) केवल ऊष्माशोषी
(C) ऊष्माक्षेपी तथा ऊष्माशोषी दोनों
(D) न तो ऊष्माक्षेपी न ही ऊष्माशोषी

14. सौर सेल को बनाने में किस तत्त्व का प्रयोग होता है?

(A) मैग्नेशियम
(B) सोडियम
(C) कैल्सियम
(D) सिलिकॉन

15. किसके अवक्षेपण के कारण स्टैलैक्टाइट और स्टैलैग्माइट बनते हैं ?

(A) CaCO3
(B) CaCl2
(C) MgCl2
(D) MgCO3

16. भारत में परमाणु ऊर्जा की दीर्घकालीन संभावना देश में किसके भंडारों पर निर्भर करती है ?

(A) थोरियम
(B) यूरेनियम
(C) प्लूटोनियम
(D) रेडियम

17. किसी चालक द्रव में विद्युत धारा प्रवाहित होने पर…………… होती हैं।

(A) यशद लेपन (गैल्वेनाइजेशन)
(B) वाष्पन
(C) भौतिक अभिक्रिया
(D) रासायनिक अभिक्रिया

18. नाभिकीय रिऐक्टरों में ग्रेफाइट का प्रयोग किया जाता है :

(A) ईंधन के रूप में
(B) स्नेहक के रूप में
(C) विमंदक के रूप में
(D) विद्युत्रोधी के रूप में

19. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व रेडियोऐक्टिव है ?

(A) सीजियम
(B) प्लैटिनम
(C) स्ट्रॉन्शियम
(D) थोरियम

20. एक आवर्त में Liसे F तक आयनन विभव

(A) का अनुमान नहीं लगाया जा सकता
(B) बढ़ जाता है
(C) घट जाता है
(D) उतना ही रहता है

Answer

का अनुमान नहीं लगाया जा सकता

21. काइनेटिक्स किसका अध्ययन है?

(A) रासायनिक प्रतिक्रिया की दर
(B) कितनी तेजी से प्रतिक्रिया होती है
(C) एक अभिकारक से उत्पादों को शामिल करने के लिए तंत्र और अणुओं का मार्ग
(D) सभी सत्य हैं

22.दाहक सोडा कैसा होता है?

(A) प्रस्वेदी
(B) ऑक्सीकारक
(C) अपचायक
(D) उत्फुल्ल

23.जीव के लिए बॉडी के कुल भार का या रसायन के ऊतक सान्द्रण का 50% कम करने के लिए अपेक्षित समय को क्या कहते हैं?

(A) देहली सीमा काल
(B) अर्धायु
(C) अवशिष्ट अवधि
(D) अर्धायु अवधि

24. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ अतिशीतित द्रव है ?

(A) आइसक्रीम
(B) अमोनिया
(C) काँच
(D) लकड़ी

25. एक स्वत: प्रक्रम के लिए

(A) ‘G धनात्मक है
(B) ‘G ऋणात्मक है
(C) ‘G शून्य के बराबर है
(D) ‘H ऋणात्मक है

26.पुरातत्वीय खोजों के काल-निर्धारण के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?

(A) 92235U
(B) 6 14C
(C) 3 1 H
(D) 8 18

27.निम्नलिखित में से नाइट्रोजन और फॉस्फोरस की अधिक सांद्रता के कारण क्या होता है?

(A) सुपोषण
(B) कठोरता
(C) क्षारता
(D) अम्लता

28. सौर ऊर्जा का रूपांतरण रासायनिक ऊर्जा में होता है

(A) वाष्पोत्सर्जन के दौरान
(B) प्रकाशसंश्लेषण के दौरान
(C) विसरण के दौरान
(D) परासरण के दौरान

Answer

प्रकाशसंश्लेषण के दौरान

29. जब बर्फ बनती है, तो जल की एन्ट्रॉपी …………………

(A) परिवर्तित नहीं होती
(B) घट जाती है
(C) बढ़ जाती है
(D) क्या प्रक्रिया अपनाई गई, यह देखते हुए घट या बढ़ सकती है

30.अल्कोहली (-OH) समूह की पहचान की जा सकती है :

(A) टॉलेन अभिकर्मक परीक्षण द्वारा
(B) एस्टरीकरण परीक्षण द्वारा
(C) FeCl3 परीक्षण द्वारा
(D) ओजोनॉलिसिस अभिक्रिया द्वारा

Answer

FeClsपरीक्षण द्वारा

इस पोस्ट में आपको एस्टरीकरण की परिभाषा अल्कोहल का निर्जलीकरण अल्कोहल के रासायनिक गुण एस्टर का उदाहरण एस्टर के उपयोग परिशुद्ध अल्कोहल किसे कहते हैं पावर अल्कोहल किसे कहते हैं ester क्या होता है, एस्टर का फार्मूला रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रसायन विज्ञान कक्षा 12 के महत्वपूर्ण प्रश्न रसायन विज्ञान नोट्स से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

error: Content is protected !!

एस्टीकरण से आप क्या समझते है?

'ऐसिलीकरण' तथा 'ऐसिटिलीकरण` का क्या अर्थ है? उदाहरण सहित व्याख्या कीजिए। एक व्यक्ति के एक कदम आगे चलने की प्रायिकता 0.4 तथा एक कदम पीछे हटने की प्रायिकता 0.6 है। इस बात की क्या प्रायिकता है की ग्यारह कदमो के पशचात वह व्यक्ति शुरुआती बिन्दु से एक कदम दूर है?

एस्टरीकरण क्या है रासायनिक समीकरण सहित समझाइये?

प्रश्न संख्या 16 से 24 तक तीन अंक के प्रश्न हैं | प्रश्न संख्या 25 से 30 तक चार अंक के प्रश्न हैं । (i) There are in all 30 questions in this question paper. All questions are compulsory.

ट्रांस एस्टरीकरण क्या है?

दृष्टि बाधित परीक्षार्थियों के लिये 60 मिनिट अतिरिक्त समय की अनुमति है ।

एचडी करण से क्या तात्पर्य है?

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न