एयरटेल 5G सिम कब लॉन्च होगा? - eyaratel 5g sim kab lonch hoga?

हाइलाइट्स

  • वैकल्पिक होगी सुविधा

  • एयरटेल ग्राहक 5G पर स्विच कर सकते हैं

भारती एयरटेल ने आठ शहरों में 5जी प्लस सेवाएं शुरू की हैं. इसके लिए यूजर्स को सिम कार्ड बदलने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. मौजूदा एयरटेल 4जी सिम अब 5जी का काम करेगा. यह सेवा पहले दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी के ग्राहकों को पहले मिलेगी. इसकी स्पीड मौजूदा स्पीड की तुलना में 20 से 30 गुना अधिक है. इसके साथ ही कस्टमर्स को शानदार वॉइस एक्सपीरियंस और सुपर-फास्ट कॉल कनेक्ट की सुविधा भी मिलेगी.

जिन ग्राहकों के पास 5G स्मार्टफोन हैं, वे अपने मौजूदा डेटा प्लान पर हाई-स्पीड एयरटेल 5G प्लस का आनंद तब तक उठाएंगे, जब तक कि रोल-आउट अधिक व्यापक नहीं हो जाता. 5G तकनीक से 4G की तुलना में दस गुना बेहतर डाउनलोड स्पीड और तीन गुना अधिक स्पेक्ट्रम दक्षता देने की उम्मीद है. दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार सरकार अगले छह महीनों में 200 शहरों में 5G लॉन्च करने के लिए काम कर रही है.

वैकल्पिक होगी सुविधा
भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, “हमारा समाधान किसी भी 5G हैंडसेट और मौजूदा सिम पर काम करेगा जो ग्राहकों के पास है. विट्टल ने कहा, "एयरटेल 5जी प्लस आने वाले वर्षों में लोगों के संवाद, रहने, काम करने, कनेक्ट होने और खेलने के तरीके को फिर से परिभाषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है."

एयरटेल 5जी प्लस एक ऐसी तकनीक पर चलता है जिसे दुनिया में सबसे विकसित  इको सिस्टम के साथ व्यापक स्वीकृति प्राप्त है. यह सुनिश्चित करेगा कि भारत में सभी 5G स्मार्टफोन एयरटेल नेटवर्क पर निर्बाध रूप से काम करें. अपने क्षेत्र में 5G सिग्नल प्राप्त करने वाले एयरटेल ग्राहक 5G पर स्विच कर सकते हैं, लेकिन अगर वे पाते हैं कि 5G बहुत ज्यादा डेटा कंज्यूम कर रहा है, तो वे 4G नेटवर्क पर वापस जा सकते हैं. स्पीकर ने कहा, "5जी तक पहुंच वैकल्पिक है."

किन हैंडसेट में है सुविधा
वर्तमान में, Apple, Samsung, Xiaomi, Vivo, Oppo, Realme और OnePlus के 5G मॉडल Airtel 5G Plus सेवा के अनुकूल हैं. एयरटेल 5जी प्लस हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटोज को तुरंत अपलोड करने आदि के लिए सुपरफास्ट एक्सेस की अनुमति देगा.भारती एयरटेल ने पिछले हफ्ते देश में 5जी आधिकारिक लॉन्च के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्मार्ट फार्मिंग समाधानों के साथ-साथ आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल को बदलने के लिए 5जी से जुड़ी एम्बुलेंस का प्रदर्शन किया.इंडस्ट्री प्लेयर्स के अनुसार, मोबाइल ग्राहकों को लॉन्च फेज के दौरान 5G नेटवर्क में प्रति सेकंड 600 मेगाबिट तक की स्पीड मिलेगी और हैंडसेट से ऐप और डेटा प्रोसेसिंग तक पहुंचने के लिए प्रोफेशनल कंप्यूटर के समान काम करने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:

  • Jio Welcome Offer: Reliance Jio ने 4 शहरों में लॉन्च किया अपना 5G ट्रायल, 1 Gbps+ स्पीड के साथ मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा 
  • UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड से 2000 रुपए तक का लेनदेन करने पर नहीं लगेगा कोई शुल्क, बैंक जारी कर सकते हैं कम लागत के कार्ड

Airtel 5G Service in India: देश के बड़ी टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Company) की लिस्ट में भारतीय एयरटेल का नाम भी शामिल है. देश में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी पूरी होने के बाद से ही 5G सर्विस (5G Service in India) को लेकर खबरें आ रही हैं. एक महीने के अंदर देश में  5G सर्विस शुरू हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के एक देश के अधिकारी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि भारतीय एयरटेल दिसंबर 2022 तक देश के महानगरों में 5जी सर्विस लॉन्च (5G Service Launch in India) कर देगा. इसके साथ ही कंपनी के CEO सीईओ गोपाल वित्तल (Gopal Vittal) ने भी यह जानकारी दी है कि साल 2023 के अंत तक देश के हर शहरी क्षेत्र में 5जी सर्विस को पहुंचा दिया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी ने 5जी स्पीड पर बड़ा दावा करते हुए यह बताया है कि इस नई सर्विस के लॉन्च हो जाने के बाद से देश में इंटरनेट स्पीड (Internet Launch) करीब 20 से 30 गुना तक बढ़ जाएगा.

एक महीने में 5जी सर्विस हो सकता है लॉन्च
कंपनी के CEO गोपाल वित्तल ने 5जी सर्विस के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि कंपनी जल्द ही देश में 5जी सर्विस को लॉन्च कर सकती है. इसके बाद से यह प्लानिंग है कि देश के बड़े शहर दिल्ली, मुंबई, कोलकता, चेन्नई आदि बड़े शहरों में 5जी सर्विस दिसंबर 2022 तक लॉन्च हो जाएगी. इसके बाद इसका विस्तार पूरे देश में बहुत तेजी से करने की कंपनी की प्लानिंग है. इसके बाद कंपनी को उम्मीद है कि साल 2023 के अंत तक देश के हर शहरी हिस्से में 5जी सर्विस लॉन्च हो जाएगा.

स्पीड में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी
आपको बता दें कि एयरटेल कंपनी के सीईओ ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि एयरटेल 5जी सर्विस की स्पीड बहुत ज्यादा तेज होगी. यह 4 जी की तुलना में 20 से 30 गुना तक तेजी से चलेगा. इस स्पीड में आप अपने डिजिटल संबंधी काम फटाफट निपटा पाएंगे और किसी भी जरूरी फाइल को तुरंत डाउनलोड कर पाएंगे.

अपने शहर का स्टेटस इस तरह करें चेक-
कंपनी ने अपने ग्राहकों को  एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App) के जरिए उनके शहर में 5जी सर्विस का स्टेटस चेक करने का तरीका बताया है. इस मामले पर जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया है कि एयरटेल का सिम पहले से ही 5जी एक्टिवेटेड है. ऐसे में ग्राहकों को नया सिम लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वह आसानी से 5G रेडी मोबाइल फोन खरीदकर 5जी सर्विस का लाभ उठा पाएंगे. 5जी सर्विसेज को एक्टिवेट करने के लिए फोन ली नेटवर्क सेंटिंग में जाकर 4जी या LTE के अलावा 5जी को चुनें और 5जी सर्विस का आनंद उठाएं.

News Reels

ये भी पढ़ें-

Online Services: ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! खत्म हो गई है चेक बुक तो ऑनलाइन करें ऑर्डर, जानें इसका आसान तरीका

UPI Credit Card Link: यूपीआई को क्रेडिट कार्ड से लिंक कर आसानी से करें पेमेंट! जानें Google Pay, PhonePe, Paytm को UPI में ऐड करने का तरीका

एयरटेल का 5G सिम कब लॉन्च होगा?

वैसे तो कंपनी ने 1 अक्टूबर को ही अपनी 5G सर्विस को लाइव कर दिया था. एयरटेल की 5G सर्विस दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलिगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में मिलेगी.

क्या 4G मोबाइल में 5G सिम चल सकता है?

4G सिम में 5G नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है और इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अलग से 5G सिम खरीदने होंगे। जिस तरह से 3G के बाद 4G पर शिफ्ट होने के लिए लोगों ने 4G सिम खरीदा था। ठीक इसी प्रकार 4G सिम 5G पर शिफ्ट होने के लिए सिम कन्वर्ट करवाना जरूरी है।

5G सिम कब आएगा?

रिलायंस जियो ग्राहकों को इसके लिए नया सिम लेना पड़ेगा। कंपनी के अनुसार महानगरों समेत प्रमुख शहरों में दिवाली के आसपास 5G का सिम मिलने लगेगा। दिसंबर 2023 तक देश के हर शहर में इसकी 5G सेवा शुरू हो जाएगी। एयरटेल के CEO गोपाल विट्ठल के मुताबिक कंपनी के सभी ग्राहकों के सिम पहले से ही 5G सुविधा के लिए सक्षम हैं।