फोन पर प्यार भरी बातें कैसे करें? - phon par pyaar bharee baaten kaise karen?

आजकल लगातार इंटरनेट का बढ़ता क्रेज युवाओं पर सिर चढ़ कर बोल रहा है। इंटरनेट के जमाने में लड़के अपनी गर्लफ्रेंड या मंगेतर से घंटों वीडियो चैट और वॉइस मेसेजेस पर ही बात करते हैं।

इतना ही नहीं नई युवा पीढ़ी तो फोन पर ही रोमांस भी करती है। जी हां, आज कल कपल्स के बात करने का ट्रेंड भी बदल गया है। नए दौर में कपल्स मोबाइल फोन पर बात करते हुए रोमांस या रोमांस से जुड़ी बातें करना पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें: आपका पार्टनर आपके लिए परफेक्ट है या नहीं, इन तरीकों से करें पहचान

ऐसे में हर उन लड़कों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जो रात में बातें करते हैं। अगर लड़के अपनी गर्लफ्रेंड या मंगेतर से रात में बात करते समय इन बातों का ध्यान रखेंगे तो उनके रिश्ते में कभी कोई प्रॉब्लम्स नहीं आएंगी।

करें रोमांटिक बातें

रात में फोन पर बात करते समय लड़कियां अक्सर रोमांटिक बातें सुनना पंसद करती हैं। इसलिए जब आप अपनी गर्लफ्रेंड या मंगेतर से रोमांटिक बातें करेंगे तो वो आपकी तरफ आकर्षित होंगी।

यह भी पढ़ें: जानिए लोग लग्जरी लाइफ से ज्यादा रोमांस को क्यों देते है अहमियत

पार्टनर की करें तारीफ

लड़कियों को खुद की तारीफ सुनना अच्छा लगता है। फोन पर, चैटिंग में या फेस-टू-फेस जब आप अपनी गर्लफ्रेंड या मंगेतर की तारीफ करते हैं, तो उन्हें खुशी का अहसास होता है। ऐसे में रात को बात करते समय अगर अपने पार्टनर की तारीफ करेंगे तो आपकी बौंडिंग और अच्छी होगी। इससे वह भी आपके साथ अच्छी बातें करेंगी।

पूछें उनका हाल

लड़कियों को हमेशा केअर पसंद आती है। अगर उनका पार्टनर केअर करता है तो वह उन्हें बहुत अच्छा लगता है। ऐसे में जब भी आप रात में बात करें तो अपनी गर्लफ्रेंड से यह जरूर पूछें कि वह 'क्या कर रहीं है', 'खाना खाया या नहीं'।

पार्टनर की बातों पर दें ध्यान

ध्यान रखिए कि जब भी आप फोन पर रोमांस कर रहे हों उस समय अपनी गर्लफ्रेंड की बातों पर ध्यान दें। उनकी कही बात को जब आप प्राथमिकता देंगे तो वह उन्हें अच्छा लगेगा। इससे आपके पार्टनर को लगेगा कि आप उनकी रिस्पेक्ट कर रहे हैं। इस तरह वह आपकी बातों से बोर होने की बजाए ज्यादा बातें करेगी।

समझें गर्लफ्रेंड की फीलिंग्स

फोन पर रोमांस करते समय हमेशा अपने पार्टनर की फीलिंग्स का ध्यान रखें। कभी ऐसी कोई बात न करें, जिससे उन्हें बुरा लगे। रोमांस करते समय ज्यादातर अपनी पार्टनर की पंसद की भाषा और शब्दों का ही इस्तेमाल करें। इससे आपके प्यार और रिश्ते को मजबूती मिलेगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

रोमांटिक बातचीत कैसे शुरू करें?

11. अपने पास्ट को तिलांजली दें, कभी भी अपने पार्टनर से 'एक्स पार्टनर' की बात ना करें। यह सबसे ज्यादा तकलीफदेह होता है। 12.

रोमांटिक मूड कैसे बनता है?

ऐसे में आप अपने पार्टनर को सुबह दिन या रात कभी भी बेवजह किस करें. अगर उन्हें ये पसंद आया तो वह भी कुछ दिनों में आपकी किस का रिप्लाई देंगे. करें मसाज- पार्टनर का मूड रोमांटिक बनाने के लिए आप मसाज का सहारा भी ले सकती हैं. इसके लिए आप सबसे पहले हल्का-हल्का म्यूज़िक लगाकर एक-दूसरे की मसाज करें.

फोन पर रोमांटिक बातें कैसे करें?

करें रोमांटिक बातें रात में फोन पर बात करते समय लड़कियां अक्सर रोमांटिक बातें सुनना पंसद करती हैं। ... .
पार्टनर की करें तारीफ लड़कियों को खुद की तारीफ सुनना अच्छा लगता है। ... .
पूछें उनका हाल लड़कियों को हमेशा केअर पसंद आती है। ... .
पार्टनर की बातों पर दें ध्यान ... .
समझें गर्लफ्रेंड की फीलिंग्स.

रोमांस में क्या क्या किया जाता है?

रोमांस एक अहसास है जिसकी गहराई को सिर्फ महसूस किया जा सकता है। किसी प्रिय से निगाहे मिलने पर दिल की धड़कनें तेज हो जाती हैं और तन-मन में स्पंदन सा महसूस होता है, इसे ही तो रोमांस कहते हैं। रोमांस शब्दों का मोहताज नहीं है, यह आंखों और इशारों की भाषा खूब समझता है। रोमांस के बिना प्रेम का अस्तित्व नहीं होता।