गूगल से यूट्यूब डाउनलोड कैसे करें - googal se yootyoob daunalod kaise karen

YouTube ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, अपने स्मार्टफ़ोन या टैबलेट पर YouTube वीडियो देखें.

YouTube ऐप्लिकेशन कई अलग-अलग डिवाइसों पर उपलब्ध है. इनमें मोबाइल फ़ोन, स्मार्ट टीवी, और मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस शामिल हैं. YouTube वीडियो देखने के विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Play पर YouTube ऐप्लिकेशन को डाउनलोड किया जा सकता है.

Google Play से Android ऐप्लिकेशन के डाउनलोड को मैनेज करने का तरीका जानने के लिए, Google Play के सहायता केंद्र पर जाएं.

ध्यान दें: ऐप्लिकेशन सिर्फ़ Android 5.0 और इसके बाद के वर्शन पर काम करने वाले फ़ोन या टैबलेट पर काम करेगा.

 

नए स्मार्ट टीवी और मीडिया डिवाइसों पर YouTube ऐप्लिकेशन

YouTube ऐप्लिकेशन का नया वर्शन, 2013 और उसके बाद के मॉडल वाले डिवाइसों पर उपलब्ध है. यह ऐप्लिकेशन, 2012 के मॉडल वाले कुछ डिवाइसों पर भी उपलब्ध है.

Android TV पर YouTube ऐप्लिकेशन

अगर आपके डिवाइस पर Android TV की सुविधा है, तो ऐप्लिकेशन की सूची में डिफ़ॉल्ट रूप से YouTube ऐप्लिकेशन उपलब्ध होगा.

Android TV में YouTube ऐप्लिकेशन का 1.0 वर्शन अब काम नहीं करता है.

Apple TV पर YouTube ऐप्लिकेशन

अगर आपके पास चौथी या इसके बाद वाली जेनरेशन का Apple TV है, तो YouTube ऐप्लिकेशन को App Store से इंस्टॉल किया जा सकता है.

ध्यान दें: तीसरी और इससे पुरानी जेनरेशन के Apple TV पर, अब YouTube ऐप्लिकेशन काम नहीं करता. अगर इनमें से किसी डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो उस पर YouTube चलाने के लिए, AirPlay का इस्तेमाल किया जा सकता है.

गेम कंसोल पर YouTube ऐप्लिकेशन

Nintendo, PlayStation, और Xbox जैसे कई गेम कंसोल स्टोर से YouTube डाउनलोड किया जा सकता है.

  1. अपने गेम कंसोल स्टोर पर जाएं और YouTube खोजें.
  2. डाउनलोड करें को चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

Android फ़ोन और टैबलेट पर आधिकारिक YouTube ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें. चर्चित संगीत वीडियो से लेकर गेमिंग, फ़ैशन, ब्यूटी, समाचार, सीख वगैरह से जुड़ा दुनिया भर में लोकप्रिय कॉन्टेंट देखें. अपने पसंदीदा चैनल की सदस्यता लें, अपनी पसंद के वीडियो बनाएं, दोस्तों के साथ शेयर करें और किसी भी डिवाइस पर देखें.

चैनल देखें और सदस्यता लें
● होम टैब पर व्यक्तिगत सुझावों को ब्राउज़ करें
● सदस्यताएं टैब पर जाकर अपने पसंदीदा चैनल के नए वीडियो देखें
● लाइब्रेरी टैब पर जाकर अपने देखे गए या पसंद किए गए वीडियो पर नज़र डालें और उन्हें बाद में देखने के लिए सेव करें

अलग-अलग विषयों पर बने वीडियो, चर्चित वीडियो, और ऐसे लोकप्रिय वीडियो देखें जो चुनिंदा देशों में उपलब्ध हैं
● लोकप्रिय संगीत, गेमिंग, ब्यूटी, समाचार, सीख वगैरह के बारे में अप-टू-डेट रहें
● 'और जानें' टैब पर जाकर जानें कि YouTube पर क्या ट्रेंड कर रहा है और दुनिया भर में किस तरह के वीडियो पसंद किए जा रहे हैं
● मशहूर क्रिएटर, गेमर, और ऐसे आर्टिस्ट से जुड़ा कॉन्टेंट देखें जो चुनिंदा देशों में उपलब्ध हैं

YouTube कम्यूनिटी से जुड़ें
● अपने पसंदीदा क्रिएटर और उनके पोस्ट, कहानियां, प्रीमियर्स, और लाइव स्ट्रीम के साथ जुड़ें
● क्रिएटर और कम्यूनिटी के दूसरे सदस्यों के साथ बातचीत करने के लिए टिप्पणी करें

अपने फ़ोन से वीडियो बनाएं
● सीधे ऐप्लिकेशन से वीडियो बनाएं और अपलोड करें
● सीधे ऐप्लिकेशन से लाइव स्ट्रीमिंग करके आप अपने दर्शकों के साथ रीयल टाइम में जुड़ सकते हैं

चुनिंदा देशों में उपलब्ध ऐसे वीडियो देखने का अनुभव लें जो आपको और आपके परिवार को पसंद हैं
● ऑनलाइन वीडियो देखने को लेकर, हर परिवार का अपना अलग नज़रिया होता है. आपके लिए उपलब्ध विकल्पों के बारे में जानें: YouTube Kids ऐप्लिकेशन या YouTube पर, माता-पिता की निगरानी में खाता इस्तेमाल करने करने के बारे में जानने के लिए youtube.com/myfamily पर जाएं

अपने क्रिएटर के चैनल की सदस्यता लेकर उन्हें सपोर्ट करें. यह सुविधा चुनिंदा देशों में उपलब्ध है
● उन चैनलों की सदस्यता लें जो हर महीने, पैसे देकर चैनल की सदस्यता की सुविधा देते हैं और उनके काम को सपोर्ट करें.
● चैनल से मिलने वाले खास फ़ायदे पाएं और उनकी कम्यूनिटी के सदस्य बनें
● अपने नाम के आगे लॉयल्टी बैज का इस्तेमाल करके, आप लाइव स्ट्रीम और टिप्पणियों में दूसरों से अलग दिख सकते हैं

YouTube Premium में अपग्रेड करें. यह सुविधा चुनिंदा देशों में उपलब्ध है
● दूसरे ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करते हुए या स्क्रीन लॉक होने पर भी बिना विज्ञापन के वीडियो देखें
● वीडियो सेव कर लें, ताकि ज़रूरत के समय उन्हें देखा जा सके - जैसे, हवाई जहाज़ में या सफ़र के दौरान
● YouTube Premium की सदस्यता लेने पर आपको YouTube Music Premium की सुविधा भी मिलती है

नमस्कार दोस्तों क्या आपके मोबाइल फोन में यूट्यूब एप्लीकेशन नहीं है? क्या आप youtube kaise download karen, YouTube download karna hai ढूंढ रहे हैं? तो आप बिल्कुल सही जगह हैं यहां पर मैं आपको बहुत ही आसान तरीका बताऊंगा जिससे आपकी you tube download आसानी से कर सकते हो।

दोस्तों YouTube download करना है तभी हम search करते हैं जब हमारे mobile phone में YouTube application मौजूद नहीं रहता है और खास तौर पर हम लोग मोबाइल लेते हैं तो मोबाइल से जानकारी लेते हैं और मोबाइल से जानकारी लेने के लिए आपके मोबाइल फोन में एक एप्लीकेशन होना चाहिए जो कि काफी पॉपुलर है और वह है यूट्यूब अगर आप यूट्यूब डाउनलोड करना है या फिर youtube kaise download kare खोज रहे हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

आप लोग शायद नहीं जानते होगे यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा video platform है और यूट्यूब का इस्तेमाल कोई भी इंसान कर सकता है बस उसके पास है एक मोबाइल फोन होना जरूरी है। अगर आपके मोबाइल फोन में किसी कारण के वजह से यूट्यूब एप्लीकेशन नहीं है तो आज के साथ ही कल की मदद से आप youtube download कर सकते हैं।

आप में से ऐसे बहुत से लोग होंगे जो कि यूट्यूब एप्लीकेशन को डाउनलोड करना नहीं जानते हैं तो उन लोगों के लिए यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा मददगार होगा जो youtube download kaise hota hai क्योंकि आज के इस पोस्ट में YouTube download करने के 2 तरीके बताऊंगा जिससे आप आसानी से 1 मिनट में यूट्यूब को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हो।

तो चलिए हम जानते हैं youtube kaise download karen, YouTube download karna hai. youtube download kaise hota hai

अगर आप लोग नए मोबाइल फोन लिए हैं तो अक्सर ऐसे बहुत से लोग होंगे जिनके मोबाइल फोन में YouTube application नहीं हैं या फिर आप में से ऐसे भी लोग होंगे जो कि अपने मोबाइल को reset कर लिए होंगे जिसके कारण यूट्यूब एप्लीकेशन आपके मोबाइल में मौजूद नहीं है।

तो ज्यादा फिकर मत करिए आज के हमारे इस आर्टिकल में अभी आप नीचे पढ़कर जान सकते हैं कि youtube kaise download kare मैंने सभी तरीके स्टेप बाय स्टेप बताया है ताकि आपको कहीं भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में play store को open करें.

2.‌ play store में search करें YouTube download, इसे search करने के बाद आपके सामने बहुत सारे application आ जाएंगे.

3. Youtube original application download करने के लिए आपको थोड़ा समझदारी से काम लेना होगा.

4. आपको पहले नंबर पर ही यूट्यूब एप्लीकेशन लाल रंग का दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है.

गूगल से यूट्यूब डाउनलोड कैसे करें - googal se yootyoob daunalod kaise karen

5. और install पर क्लिक कर देना है, इस पर क्लिक करने के बाद आपका यूट्यूब एप्लीकेशन डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.

गूगल से यूट्यूब डाउनलोड कैसे करें - googal se yootyoob daunalod kaise karen

6. डाउनलोड हो जाने के बाद उसे अपने मोबाइल फोन में install करें जिसके बाद आपके मोबाइल फोन में यूट्यूब एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाता है.

तो दोस्तों आप इस तरीके से बड़ी आसानी YouTube को download कर सकते हो। बहुत से लोग ऐसे होंगे जिनके मोबाइल फोन में Play Store है ही नहीं तो उनके लिए भी तरीका मौजूद है नीचे मैंने एक और तरीका बताया है जिससे आप youtube kaise download karen को जान सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-

  • Airtel ka number kaise nikale – 7 तरीके से Airtel sim का नंबर पता करें।
  • ATM se paise kaise nikale – 1 मिनट में ऐसे ATM से पैसे निकालें।

YouTube download karna hai.

अब आप में से बहुत से लोग होंगे जिनके मोबाइल फोन में प्ले स्टोर नहीं है फिर भी आप YouTube देखने के लिए शौकीन है तो ऐसे लोगों के लिए भी एक तरीका है जो कि अपने मोबाइल फोन में YouTube को download कर सकते है तो चलिए देखते हैं कि वह तरीका कैसे काम करता है और आप कैसे यूट्यूब डाउनलोड कर सकते हो।

1. अपने मोबाइल फोन में google chrome करें.

2. Google Chrome नहीं है तो आप direct google को open करें.

3. गूगल पर जाने के बाद आपको search बाद में टाइप करना है, you tube download apkpure.

गूगल से यूट्यूब डाउनलोड कैसे करें - googal se yootyoob daunalod kaise karen

4. इसे सर्च करने के बाद आपको बहुत सारे वेबसाइट नजर आ जाएंगे जो कि यूट्यूब डाउनलोड करने का लिंक दिया है.

5. लेकिन इसमें फर्जी वेबसाइट भी है तो इसलिए, apkpure नाम की वेबसाइट पर जाएं.

6. उसके बाद install पर क्लिक करें जिसके बाद आपके मोबाइल फोन में YouTube होना शुरू हो जाएगा.

गूगल से यूट्यूब डाउनलोड कैसे करें - googal se yootyoob daunalod kaise karen

7. अब डाउनलोड हो जाने के बाद अब उस फाइल पर क्लिक करना है और उसे इंस्टॉल करना है.

8. फाइल इंस्टॉल होने के बाद वह आपके मोबाइल फोन में यूट्यूब एप्लीकेशन रन करने लगेंगे.

ये भी पढ़ें.

  • नया बिजनेस कौन सा करें – लाखों में कमाए 2022 में इस बिजनेस को शुरू कर।
  • Network marketing kya hai [ 1 लाख कमाएं ] network marketing kaise kare. हिंदी में।

Youtube के फीचर्स.

दोस्तों यूट्यूब एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद हम सोचते हैं किस में आखिर कैसे-कैसे फीचर्स होते हैं जिसका लाभ हम आसानी से उठा सकते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर यूट्यूब में कौन-कौन से फीचर्स होते हैं जिनका लाभ आप उठा सकते हैं।

Home – यूट्यूब में आपको एक होम का सेक्शन दिखाई देगा और यह वह सेक्शन है जहां पर आपको आपके मन के पसंद से वीडियो मौजूद होते हैं। इस होम वाले सेक्शन को आप जितना नीचे करोगे आपको उतना वीडियो दिखाई देंगे यहां पर आपको कोई कीवर्ड सर्च नहीं करना पड़ता है बल्कि बिना कीवर्ड सर्च किए बहुत सारे वीडियो आपको देखने को मिलते हैं।

shorts – आप लोग टिक टॉक के वीडियो तो जरूर देखे होंगे कुछ उसी प्रकार का गढ़ यूट्यूब पर वीडियो देखना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब के होम वाले सेक्शन में बीच में + आइकन के साइड में आप को shorts लिखा नजर आएगा उस पर जैसे ही आप क्लिक करोगे तो वहां से आप छोटे-छोटे वीडियो का भरपूर लाभ उठा सकते हो।

Youtube channel – अगर आपको लोगों के साथ किसी भी प्रकार की जानकारी को साझा करने में अच्छा लगता है तो आप यूट्यूब चैनल की मदद से बड़ी आसानी से करोड़ों या फिर लाखों लोगों के साथ अपनी मन की बात या फिर अपनी जानकारी लोगों के साथ शेयर कर सकते हो इसके साथ-साथ आपको यूट्यूब पैसे कमाने का भी मौका देता है दोस्तों अगर आप यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं तो मैंने इस पर ऑलरेडी आर्टिकल लिख रखा है तो उसे आप पढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-

  • YouTube se paise Kaise kamaye [ 2 लाYouTubeख ] YouTube से पैसे कमाने के तरीके। 2022 हिंदी

यूट्यूब पर आप एक छोटे से चैनल को बनाकर वहां पर वीडियो को अपलोड कर सकते हैं जिससे आपके वीडियो को लाखों की संख्या में देखेंगे।

तो दोस्तों यूट्यूब कैसे बहुत सारे फीचर्स हैं और इस पिक्चर्स का लाभ आप तभी उठा सकते हैं जवाब के मोबाइल फोन में यूट्यूब एप्लीकेशन मौजूद है तो हमारे आज के इस आर्टिकल की मदद से आप तो जान गए होंगे कि यूट्यूब कैसे डाउनलोड करें, अब हमें लगता है कि आपके मन से YouTube download karna hai का सवाल हट चुका होगा।

FAQ. YouTube Download करना है.

बताए गए ऊपर तरीकों से हमें लगता है कि अभी तक आपने यूट्यूब पर डाउनलोड कर लिया होगा। बहुत से लोग जाना है मोबाइल फोन खरीदते हैं तब उसके स्मार्ट फोन में यूट्यूब नहीं हुआ करता है या फिर कोई गलती के कारण यूट्यूब एप्लीकेशन मोबाइल फोन से हट जाता है।

यूट्यूब गूगल का प्रोडक्ट है और हर एंड्राइड मोबाइल में पहले से मौजूद रहता है। अगर आपके स्मार्टफोन में नहीं आए तो ऊपर बताए गए तरीकों से अभी यूट्यूब को डाउनलोड करें। अभी हम नीचे आपके कुछ सवाल के जवाब देने जा रहे हैं तो उन सवालों को भी देख लें जो कि यूट्यूब डाउनलोड करने से रिलेटेड सवाल-जवाब हैं।

Q. गूगल से यूट्यूब डाउनलोड कैसे करते हैं ?.

दोस्तों अगर आपके मोबाइल फोन में play Store मौजूद नहीं है और आप यूट्यूब को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल से यूट्यूब को डाउनलोड करना होगा तो चलिए हम देखते हैं कि गूगल से यूट्यूब डाउनलोड कैसे करते हैं।

  • सबसे पहले गूगल ओपन करें.
  • गूगल में सर्च करें ,, YouTube app download,, 
  • इसे सर्च करने के बाद आपको बहुत सारी वेबसाइट दिखाई देगी.
  • अगर आपके मोबाइल फोन में प्ले स्टोर नहीं है तो प्ले स्टोर वाले लिंक पर नहीं क्लिक करें.
  • यूट्यूब डाउनलोड करने की बहुत सारी वेबसाइट आ जाएगी. गूगल में आपको वहां पर किसी भी वेबसाइट पर जाकर बस डाउनलोड पर click करना है जिसके बाद आपके मोबाइल फोन में YouTube app download हो जाएगा।

Q. यूट्यूब डाउनलोड नहीं हो रहा है तो क्या करना चाहिए ?.

अगर मेरे बताए गए तरीकों से आपके मोबाइल फोन में यूट्यूब डाउनलोड नहीं हो रहा है तो सबसे पहले गूगल पर जाएं और यूट्यूब डाउनलोड सर्च करें आपको बहुत सारी वेबसाइट देखने को मिलेंगे। उसमें से किसी भी वेबसाइट पर क्लिक करके आप आसानी से यूट्यूब डाउनलोड कर सकते हो। 

बिना यूट्यूब डाउनलोड करें वीडियो देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप गूगल क्रोम में जाएं और यूट्यूब के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और वहां से आप आसानी से किसी भी वीडियो और मूवी को आसानी से देख सकते हैं।

Q. यूट्यूब को कैसे चालू करें ?.

अगर आपके मोबाइल फोन में यूट्यूब एप्लीकेशन डाउनलोड हो गया है तो आप चाहते होंगे कि इसे कैसे चालू करें। यूट्यूब को चालू करने के लिए आपको एक ईमेल का जरूरत पड़ेगा और एक मोबाइल नंबर का। यूट्यूब डाउनलोड करने के बाद ई-मेल की सहायता से अकाउंट बना लें जिसके बाद आपका यूट्यूब आपके मोबाइल फोन में चालू हो जाएगा।

निष्कर्ष:-

तो दोस्तों मैं आप लोगों से उम्मीद करते हैं या फिर आप हमारे इस आर्टिकल से आप जान गए होंगे कि youtube download kaise karen तो दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल फोन में यूट्यूब को डाउनलोड कर लिया है तो एक बार खुशी से हमारा यह पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जान पाएगी youtube kaise download karen

न्यू यूट्यूब कैसे डाउनलोड करें?

Google Play पर YouTube ऐप्लिकेशन को डाउनलोड किया जा सकता है. Google Play से Android ऐप्लिकेशन के डाउनलोड को मैनेज करने का तरीका जानने के लिए, Google Play के सहायता केंद्र पर जाएं. ध्यान दें: ऐप्लिकेशन सिर्फ़ Android 5.0 और इसके बाद के वर्शन पर काम करने वाले फ़ोन या टैबलेट पर काम करेगा.

यूट्यूब ऐप्स डाउनलोड कैसे करें मोबाइल?

youtube kaise download karen..
सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में play store को open करें..
‌ play store में search करें YouTube download, इसे search करने के बाद आपके सामने बहुत सारे application आ जाएंगे..
Youtube original application download करने के लिए आपको थोड़ा समझदारी से काम लेना होगा..

यूट्यूब पर डाउनलोड नहीं हो रहा है तो क्या करें?

प्ले स्टोर पर अगर आपका गूगल अकाउंट नहीं बना है तो आपको अपना गूगल अकाउंट बना लेना है। गूगल अकाउंट बनाने के बाद आपको प्ले स्टोर पर सर्च करना है “YouTube” सर्च करने के बाद दोस्तों आपको icon दिखेगा। यूट्यूब के आइकन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने यूट्यूब को डाउनलोड करने के लिए एक बटन आएगा।

गूगल पर यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

Website Se YouTube Videos Download Kaise Kare.
सबसे पहले गूगल पर 'GenYoutube' लिख कर सर्च करें।.
अब जेन्यूट्यूब की वेबसाइट पर क्लिक करके उसे ओपन कर लें।.
इसके बाद जिस विडियो को आप डाउनलोड करना चाहते है, ऊपर सर्च बॉक्स में उसका Link Paste करें।.
अब आप “Generate Download Links” पर क्लिक कर दें।.