गूगल यूट्यूब डाउनलोड क्यों नहीं हो रहा है? - googal yootyoob daunalod kyon nahin ho raha hai?

अगर आपके भी मोबाइल में Play Store से App Download नहीं हो रहा हैं या फिर जब भी आप प्लेस्टोर से किसी ऍप को Install करते हैं तो आपको सिर्फ Pending दिखाई देता हैं तो आज की पोस्ट आपके लिए ही हैं इसे पूरी ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े।

दोस्तों जब हमारा मोबाइल नया होता हैं तब तो हमें उसमें कोई भी परेशानी नहीं होती हैं लेकिन धीरे-धीरे जब हमारा मोबाइल पुराना हो जाता हैं तब उसमें कई प्रकार की समस्या देखने को मिलती हैं। और Playstore से App Install नहीं हो रहा हैं तो यह भी उन्हीं में से एक हैं।

और ऐसा होने के सिर्फ दो हो कारण होते हैं जिसमें से पहला यही की आपके मोबाइल में कोई प्रॉब्लम हो और दूसरा प्लेस्टोर का कोई bug हो। लेकिन सबसे अच्छी बात तो यह हैं की हम इनका पता करके इस प्रॉब्लम को फिक्स कर सकते हैं।

और वो भी बहुत ही आसानी से सिर्फ इस पोस्ट को पढ़ कर, तो चलिए अगर आपके भी मोबाइल में Play Store से Youtube Download नहीं हो रहा हैं या फिर कोई भी App Download नहीं हो रहा हैं तो कैसे फिक्स कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

Contents

  • 1 Play Store से App Download नहीं हो रहा हैं
    • 1.1 1. अपना इंटरनेट कनेक्शन जाँचे
    • 1.2 2. Play Store में Auto-update Apps को बंद करें
    • 1.3 3. Play Store का Clear Data और Clear Cache करें
    • 1.4 4. Google Play Services का Clear Data और Clear Cache करें
    • 1.5 5. Play Store को Update करें
    • 1.6 6. अपने मोबाइल का Storage चेक करें
    • 1.7 7. Mobile को Updated रखें
  • 2 FAQs
    • 2.1 प्ले स्टोर में ऐप डाउनलोड नहीं हो रहा तो क्या करें?
    • 2.2 कोई भी ऐप इंस्टॉल क्यों नहीं हो रहा है?
    • 2.3 गूगल प्ले स्टोर को अपडेट कैसे करें?
    • 2.4 Play Store से Whatsapp Download नहीं हो रहा हैं क्या करें?

दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल में Play Store से App Install नहीं हो रहा हैं Problem को Fix करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा, हमारे द्वारा बताये उपाय के अलावा ऐसा कोई भी तरीका नहीं हैं जिससे आप Play Store से App Download Problem को फिक्स कर सकते हैं।

इन तरीको को एक-एक करके अप्लाई करें उसके बाद फिर से अपने मोबाइल में App Download करने की कोशिश करें। क्योंकि किस स्टेप को अप्लाई करने से आपके मोबाइल में Playstore App Install Problem Fix होगी यह कोई तय नहीं हैं।

तो चलिए निचे बताये स्टेप को सही-सही फॉलो करें इसके बाद लग भग तय हैं की आपके मोबाइल में प्लेस्टोर से ऍप डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा। तो चलिए एक-एक करके सारे तरीके विस्तार से जान लेते हैं।

1. अपना इंटरनेट कनेक्शन जाँचे

यह एक आम समस्या हैं जो लगभग अधिकतर लोगों के मोबाइल में देखने को मिलती हैं, कई बार जब हम Playstore से ऍप इनस्टॉल करने की कोशिश करते हैं और हमारे मोबाइल में Internet Connection सही नहीं होता हैं जिसकी वजह से हमें ऍप इनस्टॉल करने में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।

इसलिए ऐसी समस्या होने पर सबसे पहले अपना इंटरनेट कनेक्शन चेक करें इसके लिए आप किसी दूसरे ऍप जैसे, Youtube, Whatsapp, Facebook या Instagram को चलाकर देख सकते हैं। अगर वहां पर भी आप इंटरनेट की समस्या का सामना करते हैं।

तो आप अपनी जगह बदले और अगर इसके बाद भी समस्या बनी रहे तो एक बार अपने मोबाइल को Restart कर लें। जिससे आपकी समस्या का समाधान हो जायेगा।

2. Play Store में Auto-update Apps को बंद करें

अब आपके दिमाग में आ रहा होगा की आखिर मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूँ जबकि यह तो एक अच्छी सुविधा हैं जिससे मोबाइल में ऍप ऑटोमैटिक अपडेट हो जाते हैं। लेकिन इससे एक समस्या भी हैं, जब भी आप अपने मोबाइल में कोई App Download करते हैं।

अगर उस वक्त कोई App Update हो रहा होगा तो आपको ऍप को डाउनलोड या इनस्टॉल करने में परेशानी होगी और वह काफी देर तक डाउनलोड भी नहीं होगा इसलिए Auto-update Apps को बंद कर दें। और इसे बंद करने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें

गूगल यूट्यूब डाउनलोड क्यों नहीं हो रहा है? - googal yootyoob daunalod kyon nahin ho raha hai?
  1. सबसे पहले Play store को ओपन करें
  2. इसके बाद टॉप राइट कार्नर में दिखाए Profile icon पर क्लिक करें
  3. अब Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें
  4. अब Network Preferences के ऑप्शन पर क्लिक करें
  5. इसके बाद Auto-Update Apps पर क्लिक करें
  6. अब यहाँ पर Don’t auto-update Apps चुनें और Done पर क्लिक करें।

दोस्तों इस तरीके से आप अपने मोबाइल में Playstore में Auto-Update App को बंद कर सकते हैं और यह ऑप्शन सभी मोबाइल में एक जैसा होता है।

3. Play Store का Clear Data और Clear Cache करें

Play Store पर हमारी सारी सर्च हिस्ट्री और जो भी ऍप डाउनलोड करते हैं उसका सारा डाटा सेव रहता हैं, लेकिन इसकी वजह से कई बार हमें अपने मोबाइल में ऍप डाउनलोड करने में परेशानी आती हैं, इसलिए जब भी आप अपने प्लेस्टोर से कोई ऍप डाउनलोड नहीं कर पाते हैं तो

उसके Data और Cache Memory को Clear कर दे जिससे Playstore पर सेव आपका पुराना डाटा क्लियर हो जायेगा और आप अपने ऍप Downloading में होने वाली रुकावट से छुटकारा पा सकते हैं। अगर आपको Clear Cache या Clear Data करना नहीं आता हैं तो निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें

गूगल यूट्यूब डाउनलोड क्यों नहीं हो रहा है? - googal yootyoob daunalod kyon nahin ho raha hai?
  1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings को ओपन करें।
  2. इसके बाद Apps के ऑप्शन में जाएँ
  3. अब App Management के ऑप्शन पर क्लिक करें
  4. यह ऑप्शन आपको कई मोबाइल में Manage App के नाम से मिल सकता हैं
  5. अब Google Playstore पर क्लिक करें
  6. इसके बाद Storage Usage के ऑप्शन में जाएँ
  7. अब यहाँ पर Clear Cache और Clear Data कर लें।
  8. आपके मोबाइल में All Cache & data Clear का ऑप्शन मिल सकता हैं
  9. इन पर क्लिक करके All Chache क्लियर कर सकते हैं।

आपके मोबाइल में थोड़े बहुत ऑप्शन अलग हो सकते हैं, लेकिन ध्यान में रखें की आपको Clear Cache या Clear Data करना हैं।

4. Google Play Services का Clear Data और Clear Cache करें

हमारे मोबाइल में Google Play Services नामक एक ऍप मिलता हैं जो की हमारे पुरे मोबाइल को Control करता हैं, इसी प्रकार हमारे मोबाइल में डाउनलोड सारे ऍप्स पर भी इसका कण्ट्रोल होता हैं, इसलिए इस ऍप का भी Data या Cache Memory को Clear करना जरुरी हैं।

जिससे गूगल प्ले सर्विसेज की तरफ से कोई बग होगा तो फिक्स हो जायेगा। इसे क्लियर करने के लिए आप ऊपर प्लेस्टोर के कैश को क्लियर करने के लिए बताये तरीके को फॉलो कर सकते हैं।

5. Play Store को Update करें

हमारे मोबाइल में Playstore से App Install ना होने की प्रॉब्लम, Playstore के Up to Date ना होने की वजह से भी हो सकती हैं। इसलिए अगर आपके मोबाइल में Playstore से App Download Problem हो रहीं हैं तो एक बार अपने Playstore को जरूर अपडेट कर लें।

प्लेस्टोर ऍप आपको प्लेस्टोर पर नहीं मिलने वाला हैं इसलिए इसे अपडेट करने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें

गूगल यूट्यूब डाउनलोड क्यों नहीं हो रहा है? - googal yootyoob daunalod kyon nahin ho raha hai?
  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Playstore को ओपन करें
  2. अब टॉप राइट कार्नर में दिखाए Profile के आइकॉन पर क्लिक करें
  3. इसके बाद Settings का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें
  4. अब सबसे लास्ट About के ऑप्शन पर क्लिक करें
  5. अब आपको Update Play Store का ऑप्शन दिखाई देगा
  6. इस पर क्लिक करके प्लेस्टोर को अपडेट कर लें

तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने मोबाइल में प्लेस्टोर ऍप को अपडेट कर सकते हैं। इसे समय-समय पर अपडेट करते रहे जिससे आपको इसमें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

6. अपने मोबाइल का Storage चेक करें

Play Store से App Download ना होने का यह भी एक बहुत बड़ा कारण हैं, अगर आपके मोबाइल का इंटरनल मेमोरी भर चूका हैं तो अपने फाइल मैनेजर में जाकर अनवांटेड फाइल, फोटोज और वीडियो तथा Apps को डिलीट कर लें।

और अगर आपने Playstore से भी ज्यादा App Download कर रखें हैं तो भी आपके मोबाइल में ऍप डाउनलोड करने में प्रॉब्लम हो सकती हैं। इसलिए अपने मोबाइल से अनवांटेड ऍप्स को uninstall कर लें। जिससे आपके मोबाइल की RAM खाली होगी और आपके मोबाइल की परफॉरमेंस में भी सुधार आएगा।

7. Mobile को Updated रखें

जब भी हमारे मोबाइल की किसी पुरानी प्रॉब्लम या बग को ठीक किया जाता हैं तो हमारे मोबाइल में Software Update आता हैं और नए अपडेट को Download करके Install करना होता हैं। लेकिन कई लोग ज्यादा डाटा खर्च होने के कारण मोबाइल में अपडेट को install नहीं करते हैं।

इसकी वजह से भी हमें कई बार प्ले स्टोर से ऍप डाउनलोड करने में दिक्कत हो सकती हैं। इसलिए जब आपके मोबाइल में सॉफ्टवेयर अपडेट आये तो उसे डाउनलोड करके इनस्टॉल जरूर कर लें।

तो दोस्तों ये थे मोबाइल में प्ले स्टोर से ऍप इनस्टॉल ना होने की प्रॉब्लम को फिक्स करने के लिए 7 टिप्स इन्हें फॉलो करने के बाद 100% आपके मोबाइल में ऍप डाउनलोड हो जायेगा।

और अगर फिर भी नहीं होता हैं तो हो सकता हैं वह ऍप आपके डिवाइस के लिए Compatible ना हो या फिर आपके डिवाइस में कुछ मिस्टेक हो सकती हैं।

FAQs

प्ले स्टोर में ऐप डाउनलोड नहीं हो रहा तो क्या करें?

अगर आपके मोबाइल में प्ले स्टोर से ऍप डाउनलोड नहीं हो रहा हैं तो सबसे पहले अपना इंटरनेट कनेक्शन चेक करें, इसके बाद भी अगर प्रॉब्लम ठीक नहीं होती हैं तो Playstore और google play services का data और cache memory clear करें। अगर फिर भी सही नहीं होता हैं तो आपके मोबाइल का स्टोरेज भर गया हैं तो इसे खाली करके ट्राय करें।

कोई भी ऐप इंस्टॉल क्यों नहीं हो रहा है?

अगर प्ले स्टोर से आपके मोबाइल में कोई भी ऍप इनस्टॉल नहीं हो रहा हैं तो इसके कई सारे कारण हो सकते हैं। जैसे Internet Connection Problem, Mobile Storage का Full होना या फिर Playstore का कोई बग होना इसके अलावा भी कोई अन्य कारण हो सकता हैं।

गूगल प्ले स्टोर को अपडेट कैसे करें?

Play Store को Update करने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें
1. सबसे पहले Playstore को ओपन करें
2. इसके बाद टॉप राइट कार्नर में दिखाए Profile Icon पर क्लिक करें
3. इसके बाद Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें
4. अब About के ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. अब Update Play Store पर क्लिक करके अपडेट कर लें।

Play Store से Whatsapp Download नहीं हो रहा हैं क्या करें?

अगर आपके मोबाइल में Playstore से Whatsapp डाउनलोड नहीं हो रहा हैं तो सबसे पहले अपना Internet Connection चेक कर लें, इसके बाद प्लेस्टोर का Data और Cache Clear करें, Internal Storage फुल भरा हैं तो खाली करें तथा Playstore को Update करें। इतना करते ही आपके मोबाइल में व्हाट्सप्प डाउनलोड हो जायेगा।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Play Store से App Download नहीं हो रहा हैं या Play Store से App Install नहीं हो रहा हैं तो क्या करना चाहिए आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा और यदि आप पोस्ट में बताये तरीको को सही से फॉलो करेंगे तो आपके मोबाइल की प्रॉब्लम सही हो जाएगी।

और जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को Playstore की इस प्रॉब्लम के समाधान के बारे में जानकारी मिल सके।

Read More Articles:-
Play Store कैसे Download करें
PF Balance कैसे चेक करें ऑनलाइन
Call Waiting क्या हैं और इस्तेमाल कैसे करें
DSLR Camera क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें
Call Barring क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें
Net Banking क्या हैं तथा चालू और इस्तेमाल कैसे करें

यूट्यूब डाउनलोड नहीं हो रहा तो क्या करना चाहिए?

प्ले स्टोर पर अगर आपका गूगल अकाउंट नहीं बना है तो आपको अपना गूगल अकाउंट बना लेना है। गूगल अकाउंट बनाने के बाद आपको प्ले स्टोर पर सर्च करना है “YouTube” सर्च करने के बाद दोस्तों आपको icon दिखेगा। यूट्यूब के आइकन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने यूट्यूब को डाउनलोड करने के लिए एक बटन आएगा।

गूगल यूट्यूब डाउनलोड क्यों नहीं हो रहा?

वीडियो डाउनलोड नहीं हो रहे हैं.
यह देखना कि आपने YouTube Premium में साइन इन किया है या नहीं.
यह देखना कि पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता खत्म तो नहीं हो गई है.
यह पता लगाना कि आपके देश या इलाके में YouTube Premium की सुविधा उपलब्ध है या नहीं.
डाउनलोड करने की सेटिंग की जांच करना.
अपने YouTube ऐप्लिकेशन का वर्शन देखना.

गूगल से यूट्यूब डाउनलोड कैसे करें?

सबसे पहले गूगल ओपन करें..
गूगल में सर्च करें ,, YouTube app download,,.
इसे सर्च करने के बाद आपको बहुत सारी वेबसाइट दिखाई देगी..
अगर आपके मोबाइल फोन में प्ले स्टोर नहीं है तो प्ले स्टोर वाले लिंक पर नहीं क्लिक करें..
यूट्यूब डाउनलोड करने की बहुत सारी वेबसाइट आ जाएगी..

पुराना यूट्यूब डाउनलोड कैसे करें?

Google Play पर YouTube ऐप्लिकेशन को डाउनलोड किया जा सकता है. Google Play से Android ऐप्लिकेशन के डाउनलोड को मैनेज करने का तरीका जानने के लिए, Google Play के सहायता केंद्र पर जाएं. ध्यान दें: ऐप्लिकेशन सिर्फ़ Android 5.0 और इसके बाद के वर्शन पर काम करने वाले फ़ोन या टैबलेट पर काम करेगा.