घर पर कौन से कपड़े पहनने चाहिए? - ghar par kaun se kapade pahanane chaahie?

विषयसूची

  • 1 घर पर कैसे कपड़े पहनने चाहिए?
  • 2 वास्तु के हिसाब से रसोई घर कहाँ होना चाहिए?
  • 3 अब कैसे कपड़े पहनते हैं?
  • 4 बच्चों के पुराने कपड़े को क्या करें?
  • 5 अपने लिए कपड़ा खरीदते समय डिजाइन का चुनाव कैसे करोगे तथा क्यों?
  • 6 लेखिका को अब कैसे कपड़े पहनने की इच्छा होती है?

घर पर कैसे कपड़े पहनने चाहिए?

  1. कपड़े सूती हों
  2. हल्के रंगो के हों
  3. शरीर से चिपके न हों याने थोड़े ढीले हों

किसी को पुराने कपड़े देने से क्या होता है?

इसे सुनेंरोकें1/7स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फटे कपड़े पहनने से शारीरिक क्षमता और ऊर्जा नष्ट होती है। इससे हमारा शरीर अनेक प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो जाता है।

वास्तु के हिसाब से रसोई घर कहाँ होना चाहिए?

आज जानते हैं वास्तु के अनुरूप घर में रसोईघर कहां रहना चाहिए…

  • किचन के लिए घर की दक्षिण-पूर्व दिशा (आग्नेय-कोण) को सर्वश्रेष्ठ माना गया है.
  • जिस घर में रसोईघर दक्षिण-पूर्व यानी आग्नेय कोण में नहीं हो तब वास्तु दोष को दूर करने के लिए रसोई के उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण में सिंदूरी गणेशजी की तस्वीर लगानी चाहिए.

वस्त्र के एक भाग से दूसरे भाग का संबंध क्या कहलाता है *?

इसे सुनेंरोकेंअनुपात — अनुपात का अर्थ वस्तु के एक भाग का दूसरे भाग से संबंध होता है।

अब कैसे कपड़े पहनते हैं?

27.07.2021.

  • Hindi.
  • स्मार्ट दिखने के लिए कैसे कपड़े पहने?

    इसे सुनेंरोकेंकम से कम तीन कलर की शर्ट को अपने वार्डरोब में जरूर रखें। व्हाइट, लाइट ब्लू और ब्लैक शर्ट इन तीन कलर के शर्ट में आप एकदम परफेक्ट दिख सकेंगे। अगर आप इन तीन कलर की शर्ट नहीं पहनते हैं तो फिर क्लासी दिखने की बात नहीं बनने वाली। इन कलर की शर्ट्स में भी आपको मनचाहा लुक मिल जाएगा।

    बच्चों के पुराने कपड़े को क्या करें?

    इसे सुनेंरोकेंपाउच या पोटली बैग की तरह करें इस्तेमाल अगर आप चाहती हैं कि बच्चे के कपड़े लंबे समय तक आपका साथ दें, तो ऐसे में उन्हें पर्स में तब्दील किया जा सकता है। आप बच्चे पुराने कपड़ों की मदद से अलग-अलग साइज में क्लॉथ पाउच तैयार कर सकती हैं। जिसमें आप बच्चे की स्टेशनरी आइटम से लेकर पैसे आदि रख सकती हैं।

    चूल्हा कौन सी दिशा में रखना चाहिए?

    इसे सुनेंरोकेंकिचन में गैस चूल्हा पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. अगर इस दिशा में चूल्हा रखा जाता है तो इससे अग्नि से होने वाले हादसों में भी कमी आती है.

    अपने लिए कपड़ा खरीदते समय डिजाइन का चुनाव कैसे करोगे तथा क्यों?

    इसे सुनेंरोकेंकपड़े खरीदते समय यह खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए कि अपका रंग कैसा है। अगर रंग सांवला है तो उस पर गहरे रंग के कपड़े ज्यादा फबते हैं, और गोरा रंग है तो उस पर सभी रंगों के कपड़े फबते हैं। लेकिन सांवले रंग के लिए आवश्यक है कि उन्हें रंगों का चुनाव सावधानी से करना होता है। चाहें तो वे गहरे रंगों का प्रयोग कर सकते हैं।

    सबसे अच्छा कपड़ा कौन सा है?

    लिनन एक बहुत ही कम देखभाल चाहने वाला कपड़ा हैं।

  • बहुत ही कम धुलाई के बाद भी एकदम नया और प्राकृतिक खुबसूरत बना रहता हैं।
  • बेहद ही उत्तम क्वालिटी और मजबूती के कारण इस कपड़े को आप जितनी भी बार धोएंगे, उतना ही निखरता रहेंगा।
  • फॉर्मल लुक के लिए,बिना ज्यादा मेहनत के,बस थोड़ी सी प्रेस के साथ आपको केयरफ्री और कूल लूक देता हैं।
  • लेखिका को अब कैसे कपड़े पहनने की इच्छा होती है?

    इसे सुनेंरोकेंExplanation: 2. लेखिका के मन में अब सफेद कपड़े पहनने की इच्छा होती है ।

    27.07.2021.

  • Hindi.
  • लिनन एक बहुत ही कम देखभाल चाहने वाला कपड़ा हैं।

  • बहुत ही कम धुलाई के बाद भी एकदम नया और प्राकृतिक खुबसूरत बना रहता हैं।
  • बेहद ही उत्तम क्वालिटी और मजबूती के कारण इस कपड़े को आप जितनी भी बार धोएंगे, उतना ही निखरता रहेंगा।
  • फॉर्मल लुक के लिए,बिना ज्यादा मेहनत के,बस थोड़ी सी प्रेस के साथ आपको केयरफ्री और कूल लूक देता हैं।
  • News Nation Bureau | Edited By : Nandini Shukla | Updated on: 09 Nov 2021, 12:25:38 PM

    घर पर कौन से कपड़े पहनने चाहिए? - ghar par kaun se kapade pahanane chaahie?

    7 दिन में सिर्फ इन रंगों के कपड़े ही पहनें (Photo Credit: file photo)

    New Delhi:  

    सप्ताह में कुल सात दिन होते हैं. हर दिन का अपना महत्व, रंग और मान्यता होती है. अगर दिन के हिसाब से रंग को चुन करके कपड़े पहने जाएं तो उस दिन का महत्त्व और भी ज्यादा हो जाता है. साथ ही बुरे ग्रहों का प्रभाव कम होता है. इसका असर हमारे जीवन पर पड़ता है.  ऐसे में हम जहां भी जाते हैं, जिस काम से जाते हैं, वहां पॉजिटिव एनर्जी रहती है. अपना काम पूरी लगन से करते हैं, इसका लोगों पर अच्छा असर पड़ता है और हमारे सारे काम बनते चले जाते हैं. तो आइए जानते हैं कि कौन से दिन के हिसाब से कौन से रंग का कपड़ा पहनना चाहिए. जिससे आपका दिन और काम अच्छे से बनते चलें जाए. 

    यह भी पढ़ें- मंगलवार को जरूर करें ये चमत्कारी उपाय, ज़िन्दगी से दूर हो जाएंगे सारे कष्ट

    सोमवार-

    सोमवार का दिन भोलेनाथ का होता है. सोमवार का स्वामी चंद्र होता है जो की शीतलता का प्रतीक है. इस दिन हल्के रंग के ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो आंखों को सुकून दें. जैसे सफेद, क्रीम, हल्के गुलाबी, आसमानी और हल्के पीले रंग के कपड़े आप पहन सकते हैं. 

    मंगलवार-

    मंगलवार का दिन पवनपुत्र हनुमान को समर्पित है. मंगलवार के दिन चटक रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इस दिन केसरिया, नारंगी, पीला, लाल रंग पहनने से आपके काम बनते चले जाएंगे. 

    यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2021: आज से छठ का महापर्व शुरू, ये है पूजा की विधि 

    बुधवार -

    बुधवार को गणेश जी का दिन कहा जाता है. गणपति को हरे रंग प्रिय होता है. इस दिन हरे रंग या उससे मिलते जुलते रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इसे पहनने से बुध संबंधी समस्याएं नहीं होंगी.

    बृहस्पतिवार-

    विष्णु भगवान को बृहस्पतिवार का दिन समर्पित होता है. इस दिन पीले रंग, सुनहरे या नारंगी रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इसके अलावा घर से निकलते समय हल्दी या चन्दन का तिलक जरूर लगाएं. इससे आपके किसी भी काम में रूकावट नहीं आएगी. 

    शुक्रवार-

    शुक्रवार का दिन देवी मां को समर्पित होता है. मातारानी को लाल रंग पसंद होता है. इसलिए लाल रंग के कपड़े पहनें. इसके अलावा फूलों वाले प्रिंट के कपड़े पहने या मैरून , डार्क ब्लू ऐसे डार्क कलर्स पहने. 

    शनिवार-

    शनिवार का दिन शनि देव जी को समर्पित है. शनिदेव को काला, नीला रंग प्रिय होता है. शनिवार के दिन काला, गहरा भूरा, गहरा नीला, जामुनी, बैंगनी या कॉफ़ी , गहरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए.

    यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2021: छठ महापर्व का विशेष योग, शुभ मुहूर्त से लेकर विधि तक सब अलग, 4 दिन की सम्पूर्ण जानकारी

    रविवार-

    रविवार को सूर्य देव का दिन कहा जाता है. सूर्यदेव को भी लाल रंग अत्यंत प्रिय है. इस दिन लाल, नारंगी और पीले और सुनहरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए.  इससे आपके जीवन में किसी भी रास्ते पर रूकावट नहीं आएगी. सप्ताह के हिसाब से अगर आप रंग बदल कर कपडे पहनेंगे तो आपका जीवन भी सारे देवी देवताओं के आशीर्वाद से बहुत अच्छा और बिना किसी कष्ट के नकल जायेगा. इन सारे वस्त्रों को आप सप्ताह के हिसाब से पहन सकते हैं. 

    संबंधित लेख

    First Published : 09 Nov 2021, 12:25:38 PM

    For all the Latest Lifestyle News, Others News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.

    स्मार्ट दिखने के लिए कौन से कपड़े पहने?

    अगर आप सही कलर के फुटवियर्स नहीं पहनते हैं तो आपकी स्टाइल का बिगड़ना तय है। इससे बचने के लिए आप हमेशा टी-शर्ट या शर्ट की कलर जैसा या उससे मिलता-जुलता फुटवियर्स ही पहनें। अगर ऐसा नहीं हो पा रहा है तो आप ब्लैजर, टाई या स्कार्फ से मिलता जुलता भी पहन सकते हैं। बेल्ट और शूज का कलर भी हमेशा एक जैसा ही रखना चाहिए।

    रात को सोते समय कैसे कपड़े पहनने चाहिए?

    रात को क्‍या पहनें? (What to wear during night) आपको रात के समय हल्‍का फैब्र‍िक चुनना चाह‍िए। आप कोई भी ड्रेस पहन सकते हैं बस उसके मटेर‍ियल का ध्‍यान रखें जि‍समें आपको ज्‍यादा गर्मी न लें, अड़चन न हो और अच्‍छी नींद आए। आपको हैवी ड्रेस चुनने से बचना है। हल्‍के कपड़े पहनने से आपके शरीर को रात को आराम म‍िलेगा।

    इंसान को कैसे कपड़े पहनने चाहिए?

    कपड़े आपके व्यक्तित्व को परिभाषित करते हैं..
    क्लासिक सूट पहनें ... .
    कलाई में एक घड़ी जरूर पहनें ... .
    रंग से दूर नहीं भागें ... .
    जींस के साथ कपड़ों की मैचिंग बैठायें ... .
    कपड़ों और जूतों की देखभाल करें ... .
    सॉफ्ट अंडरवियर पहनें ... .
    जूतों पर पैसा खर्च करना सीखें ... .
    एसेसिरीज अपने पास रखें.

    एक दूसरे के कपड़े पहनने से क्या होता है?

    कपड़े: किसी के पहने हुए कपड़े पहनने से दुर्भाग्य आता है। इसलिए किसी के पहने कपड़ों को पहनने से बचना चाहिए। इससे उनकी नकारात्मक ऊर्जा भी आती है। सेहत के लिहाज से भी यह अनुचित है क्योंकि इससे कीटाणु प्रवेश कर सकते हैं।