गले का कालापन कैसे दूर करें cream name - gale ka kaalaapan kaise door karen chraiam namai

हर लड़की की यह ख्वाहिश होती है कि वह सबसे खूबसूरत दिखे और इसके लिए लड़कियां काफी मेहनत भी करती हैं. स्किन केयर का हर लड़की पूरा ध्‍यान रखती है हालांकि हमारे शरीर के कई हिस्से ऐसे होते हैं जिनपर हमारा ध्यान नहीं जाता. गर्दन भी उन्हीं में से एक है.

गर्दन कालापन कई बार आपके चेहरे की सुंदरता को खराब कर देता है. कई बार ऐसा सिर्फ इसलिए होता है क्योंकि आप चेहरे पर ध्यान देती हैं और गले को भूल जाती हैं. अगर आपके साथ भी यह समस्या है तो जानिए इन उपायों के बारे में...

लेमन ब्लीच
आप लेमन ब्लीच घर पर ही तैयार कर सकती हैं. इसके लिए आधा चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच गुलाबजल को मिलाकर  गले के पूरे हिस्‍से में अच्‍छी तरह लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह गर्दन को पानी से धो लें.

शहद 
दो चम्मच नींबू के रस को शहद में मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे लगभग आधे घंटे गर्दन पर लगा रहने दें . धोते समय गर्दन की मसाज करें जिससे सारी गंदगी निकल जाएगी.

ओट स्क्रब
ओट स्क्रब का कमाल जिस तरह चेहरे पर दिखाई देता है उसी तरह गले पर भी. तीन-चार चम्मच ओट लेकर अच्छी तरह पीस लें और बेहतर रिजल्ट के लिए इसमें दो चम्मच टमाटर का गूदा भी मिला लें. इस पेस्ट को अच्छी तरह मिक्स करके गले पर लगाएं. एक हफ्ते में दो से तीन बार लगाने से आपको फर्क जरूर दिखने लगेगा.

बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा को सादे पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को गर्दन पर 15 मिनट लगाकर छोड़ दें. यह पैची स्किन और स्किन के हाइपर पिग्मेंटेशन को हटाने में कारगर साबित होती है.

खीरा
खीरे को कद्दूकस करके उसमें गुलाब जल मिलाकर मिश्रण बनाएं और इसे 10 मिनट गर्दन पर लगा छोड़ दें.  इसे पानी से साफ करने से पहले अच्छी तरह मसाज करें. जल्द ही गर्दन का कालापन दूर हो जाएगा.

दही
दही स्किन को निखारने के कुछ नेचुरल तरीकों में से एक है. एक बड़ी चम्मच दही में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट से गर्दन पर मसाज करें. कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा. बेहतर रिजल्ट के लिए आप दही में नींबू मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

कच्चा पतीता
थोड़ा सा कच्चा पपीता घीस लें और उसमे पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को गर्दन के काले हिस्से पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद सादे पानी से धो लें. एक हफ्ते में दो बार ऐसा करने से गले का कालापन कम हो जाएगा.

गले का कालापन कैसे दूर करें क्रीम?

कच्‍चे पपीते को पीसकर उसका पेस्ट तैयार कर लें और अब इसमें गुलाबजल (Rose Water) और थोड़ी सी दही मिला लें. इस पेस्ट को उंगलियों की मदद से गर्दन पर लगाएं और करीब 15 मिनट रखने के बाद इसे रगड़ते हुए धो लें.

गर्दन पर जमी मैल कैसे साफ करें?

नींबू और आलू आलू और नींबू (Lemon) के रस को बराबर मात्रा में डार्क गर्दन पर लगाएं. 15-20 मिनट रखने के बाद गर्दन को अच्छी तरह ठंडे पानी से धो लें. यह आप रोजाना कर सकते हैं. आलू और नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं जो स्किन को साफ करने में मदद करते हैं.

गले को गोरा कैसे करें?

अगर आपके साथ भी यह समस्या है तो जानिए इन उपायों के बारे में....
लेमन ब्लीच आप लेमन ब्लीच घर पर ही तैयार कर सकती हैं. ... .
शहद दो चम्मच नींबू के रस को शहद में मिलाकर पेस्ट बना लें. ... .
ओट स्क्रब ओट स्क्रब का कमाल जिस तरह चेहरे पर दिखाई देता है उसी तरह गले पर भी. ... .
बेकिंग सोडा ... .
खीरा ... .
दही ... .
कच्चा पतीता.

काली गर्दन में क्या लगाएं?

अगर आपकी गर्दन बहुत ही काली लगने लगी है तो उसका कालापन दूर करने के लिए ठंडा कच्चा दूध बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता है। अगर आपकी गर्दन में सनबर्न हुआ है तो ये उसे भी ठीक करने में मदद करेगा। इसी के साथ आप दही और चुटकी भर हल्दी मिलाकर अपनी गर्दन पर बतौर पैक भी लगा सकते हैं। इसे आधे घंटे बाद गर्दन से धो दें।