ग्राम प्रधान के कार्य लिस्ट up - graam pradhaan ke kaary list up

संविधान के 73वें संशोधन अधिनियम 1992 के अंतर्गत भारत में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का प्रावधान किया गया है, और इसी व्यवस्था के अंतर्गत ग्राम सभा और ग्राम पंचायत का गठन किया जाता है | प्रत्येक गाँव में एक ग्राम प्रधान होता है, जिसे हम सरपंच या मुखिया भी कहते हैं | आज भी हमारे देश में कई ऐसे परिवार है, जो शहरों में रहते है, परन्तु उनका सम्बन्ध गाँवों से है |

ऐसे में यदि किसी कार्य हेतु आप ग्राम प्रधान से संपर्क करना चाहते है परन्तु आपके पास उनका नाम और मोबाइल नम्बर की जानकारी नहीं है, तो आप यह जानकारी अपने घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है |  तो आईये जानते है, कि ग्राम प्रधान की सूची और मोबाइल नम्बर की जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते है?

चुनाव आयोग (Election Commission) क्या है

ग्राम प्रधान की सूची और मोबाइल नंबर कैसे पता करे (List of Gram Pradhan And Mobile Number in Uttar Pradesh)

  • ग्राम प्रधान की सूची और मोबाइल नंबर कैसे पता करे (List of Gram Pradhan And Mobile Number in Uttar Pradesh)
    • पहला तरीका (First Step)
    • दूसरा तरीका (Second Step)

आज के इस तकनीकी दौर में लगभग सभी कार्य घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हो जाते है | मोबाइल और इंटरनेट नें एक आम आदमी की पहुँच को बहुत ही आसान बना दिया है | यहाँ तक कि हम अपनें प्रदेश के किसी भी ग्राम प्रधान का नाम और उनके मोबाइल नंबर की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है |

उत्तर प्रदेशके किसी भी जिले के किसी भी गांव के प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत प्रमुख का मोबाइल नंबर आप दो तरीको से देख सकते है, इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-

ग्राम प्रधान (Gram Pradhan) कैसे बने?

पहला तरीका (First Step)

  • सबसे पहले पंचायतीराज वेबसाइट http://panchayatiraj.up.nic.in/ वेबसाइट पर जाएँ |

ग्राम प्रधान के कार्य लिस्ट up - graam pradhaan ke kaary list up

  • होम पेज पर आपको ग्राम पंचायत पदाधिकारी सम्बन्धी विवरण का लिंक दिखेगा, इस लिंक पर क्लिक करे |

ग्राम प्रधान के कार्य लिस्ट up - graam pradhaan ke kaary list up

  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपनें जिले का चयन करना होगा |

ग्राम प्रधान के कार्य लिस्ट up - graam pradhaan ke kaary list up

  • इस सूची में अपनें जिले का चयन कर उसके आगे लिखी संख्या पर क्लिक करे |

ग्राम प्रधान के कार्य लिस्ट up - graam pradhaan ke kaary list up

  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें विकास खण्ड, ग्राम पंचायत, ग्राम पंचायत का पोस्टल पता, पिन कोड, ग्राम प्रधान का नाम, ग्राम प्रधान का मोबाइल नंबर, जाति (प्रधान), उच्चतम शैक्षिक योग्यता से सम्बंधित जानकरी आपको मिल जाएगी |

ग्राम प्रधान के कार्य लिस्ट up - graam pradhaan ke kaary list up

ग्राम सभा और ग्राम पंचायत किसे कहते है

दूसरा तरीका (Second Step)

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में कोई भी एक ब्राउज़र ओपन कर www.sec.up.nic.in टाइप कर ओके करे |

ग्राम प्रधान के कार्य लिस्ट up - graam pradhaan ke kaary list up

  • आपके सामने स्टेट इलेक्शन कमीशन उत्तर प्रदेश की वेबसाइट खुल जाएगी |
  • अब आपको राईट साइड में अनेक प्रकार के आप्शन दिखाई देंगे, इन सभी आप्शन में  आप देखेंगे नीचे पंचायत इलेक्शन 2015 में संपन्न होनें वाले चुनाव की सूची दिख रही होगी, इसमें आपको विनर लिस्ट पर क्लिक करना है|

ग्राम प्रधान के कार्य लिस्ट up - graam pradhaan ke kaary list up

  • विनर लिस्ट पर क्लिक करते ही आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें सबसे ऊपर जिला का आप्शन दिखयी देगा, यहाँ आप अपनी आवश्यकता के अनुसार जिले का चयन कर सेलेक्ट कर लीजिए |

ग्राम प्रधान के कार्य लिस्ट up - graam pradhaan ke kaary list up

  • जिला पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो यहां पर आपको क्षेत्र पंचायत प्रमुख जिला पंचायत अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत प्रधान इतने लोगों का सेलेक्ट मिल जाएगा |

ग्राम प्रधान के कार्य लिस्ट up - graam pradhaan ke kaary list up

  • यहां पर आप देख सकते हैं कि उस जिले में सारे ब्लॉक यहां सबसे पहले आप देखेंगे, इस लिस्ट में आपको नीचे जाना है और नीचे आपको अपना ब्लॉक का चयन करना है |
  • अब ब्लॉक के सामने आपको जो ग्राम पंचायत दिख रही है, उनमें आप अपनी ग्राम पंचायत को देख लीजिए, आगे आपको आपके ग्राम प्रधान का देखने को मिल जाएगा उनके पिता का नाम और मोबाइल नंबर देख सकते है |

इस प्रकार आप उत्तर प्रदेश के किसी भी ग्राम प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत प्रमुख का मोबाइल नंबर आसानी से प्राप्त कर सकते है |  

यहाँ आपको ग्राम प्रधान की सूची के विषय में जानकारी प्रदान की गई | यदि इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करे और अपना सुझाव प्रकट करे, आपकी प्रतिक्रिया का निवारण किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

ब्लाक प्रमुख का चुनाव कैसे होता है

ग्राम पंचायत में हुए कार्यों का विवरण कैसे देखें?

ग्राम पंचायत के कार्यो का विवरण देखने के लिए सरकार की वेबसाइट egramswaraj.gov.in को ओपन करना होगा उसके बाद ग्राम पंचायत भौतिक प्रगति की स्थिति के ऑप्शन को सेलेक्ट करे फिर अपने रराज्य का चयन करे उसके बाद अपने जिला का चयन करे फिर अपने ब्लॉक का चयन कर फिर ग्राम पंचायत के ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही आपके पंचायत के सभी कार्यो ...

ग्राम पंचायत में कौन कौन से कार्य आते हैं?

ग्राम पंचायतें ग्राम की स्वच्छता, प्रकाश, सड़कों, औषधालयों, कुओं की सफाई और मरम्मत, सार्वजनिक भूमि, पैठ, बाजार तथा मेलों और चरागाहों की व्यवस्था करती हैं, जन्म मृत्यु का लेखा रखती हैं और खेती, उद्योग धंधों एवं व्यवसायों की उन्नति, बीमारियों की रोकथाम, श्मशानों और कब्रिस्तानों की देखभाल भी करती हैं।

ग्राम सभा में क्या क्या कार्य किया जाता है?

कल्याण एवं विकास योजनाओं व कार्यक्रमों के लिये लाभार्थियों की पहचान एवं चयन करना । यदि ग्राम सभा यह काम समय से नहीं कर पाती है तो फिर ग्राम पंचायत इस कार्य का निष्पादन करेगी। विकास योजनाओं को चलाने में मदद करना । सामुदायिक कल्याण के कामों के लिये नकद या अनाज या दोनों देकर मदद करना ।

ग्राम पंचायत का बजट कैसे चेक करें?

अपने ग्राम पंचायत का बजट चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट egramswaraj.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद planning के ऑप्शन को सेलेक्ट करे फिर approved action plan report के विकल्प को चुनना है फिर वर्ष एवं कैप्चा कोड भरकर get report के ऑप्शन को सेलेक्ट करे फिर राज्य को चुने फिर जिला एवं ब्लॉक को चुने फिर ग्राम पंचायत के ...