घर पर बालों के लिए Oil कैसे बनाएं? - ghar par baalon ke lie oil kaise banaen?

Hair Care Tips: तेजी से झड़ रहे बालों को कंट्रोल करने के लिए यूं बनाएं हर्बल ऑयल, ये है दादी-नानी का फेवरेट नुस्खा

Hair Care Tips: तेजी से झड़ रहे बालों को कंट्रोल करने के लिए यूं बनाएं हर्बल ऑयल, ये है दादी-नानी का फेवरेट नुस्खा

Herbal Hair Oil For Hair Growth: बालों की ग्रोथ के लिए और मोटाई के लिए तेल लगाना जरूरी है। अगर आप बालों के पतले होने, डैंड्रफ और स्कैल्प मुंहासों से जूझ रहे हैं, तो घर पर इस तरह हेयर ऑयल बना सकते हैं।

घर पर बालों के लिए Oil कैसे बनाएं? - ghar par baalon ke lie oil kaise banaen?

Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSat, 10 Sep 2022 12:18 PM

हमें फॉलो करें

इस खबर को सुनें

0:00

/

ऐप पर पढ़ें

Hair fall Treatment : इन दिनों गलत लाइफस्टाइल के कारण महिलाएं बालों की समस्या से परेशान हैं। रूखे, बेजान, दोमुंहे और झड़ते बालों के कारण लोग परेशान होने लगते हैं। हेयर फॉल के कई सारे कारण हो सकते हैं। हालांकि इससे छुटकारा भी पाया जा सकता है। बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए हेयर ऑयलिंग बहुत जरूरी होती है। सही तेल से अगर बालों की मसाज की जाए तो बालों की कई समस्या से छुटकारा मिल सकता है।  दादी-नानी अक्सर बालों में तेल लगाने की बात को कहती हैं। वैसे तो आजकल बाजार में कई तरह के तेल आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन आप घर में हर्बल ऑयल को बान सकते हैं। यहां सीखें घर पर हर्बल आयल बनाने का तरीका।

 यह भी पढ़ें: Hair Care Mask : गर्मियों में बाल हो गए हों बेजान तो शाइनिंग हेयर के लिए घर पर करें स्पा, एक दिन में दिखेगा रिजल्ट

बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद है हर्बल ऑयल 

सामग्री 

- नारियल का तेल
- करी पत्ते
- ब्राह्मी पत्ते
- तुलसी के पत्ते
- रीठा
-शिकाकाई
- एलोवेरा
- मेथी बीज 
- मेंहदी के पत्ते
- गुड़हल का फूल
- गुड़हल के पत्ते

कैसे बनाएं ये तेल

घर पर हर्बल ऑयल को बनाने के लिए एक पैन में नारियल तेल डालें और फिर धीमी आंच रखकर बाकी चीजों को डालें औक फिर सभी चीजों को पकाएं। इसे कम से कम 30 से 35 मिनट के लिए पकाएं। जब ये अच्छे से पक जाए को आंच बंद कर दें। अब आंच को बंद करें और फिर इसे ठंडा होने दें। मिश्रण को छानकर कांच के कन्टेनर में भरें। इसे आप 6 महीने तक स्टोर करके रख सकते हैं। यह भी पढ़ें: Hair Care: इन 2 चीजों को मिलाकर बनाएं हेयर मास्क, फिर से मजबूत होंगे रूखे और बेजान बाल

बाल बढ़ाने का तेल घर पर कैसे बनाएं? – How to make hair growth oil at home? इस टाइटल को पढ़कर ही आप आर्टिकल तक आए है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं है क्योंकि आज की व्यस्त दिनचर्या में हमें अपने लिए वक्त ही नहीं मिलता है। हम अपने ऊपर ध्यान ही नहीं दे पाते हैं। ऐसे में हमारे बाल रूखे और बेजान होते चले जाते हैं।

जैसा की आपलोग जानते है आज के समय में बालों का झड़ना एक आम समस्या है। हर किसी को बालों के झड़ने से जुड़ी परेशानी है। ज्यादातर लोग अपने बालों के झड़ने से काफी परेशान हैं।

इसके लिए वह कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उन प्रोडक्ट का कोई भी असर नहीं दिखता है और बालों का झड़ना तो जैसे बहुत ही आम बात है। हमें कोई ऐसा कोई प्रोडक्ट या उपाय चाहिए जिसमे कोई केमिकल ना रहे शुद्ध तरीके से बना हुआ हो।

आज हम हमारे आर्टिकल में शुद्ध केमिकल फ्री होममेड हेयर ऑयल बनाना सीखेंगे। अपने बालों से जुड़ी हर समस्या को इस होम रेमेडी के इस्तेमाल से खत्म कर देंगे। तो चलिए जानते हैं कुछ ही समय में हम कैसे अपने बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए बेस्ट और इफेक्टिव हेयर ऑयल को बना सकते हैं।

यह इंस्टेंट होममेड हेयर ऑयल आपके बालों की ग्रोथ बढ़ाएगा और आपके बालों को झड़ने से रोकेगा तो चलिए जानते हैं.. बाल बढ़ाने का तेल घर पर कैसे बनाएं? – How to make hair growth oil at home

विषय सूची hide

1 प्याज का तेल – Onion oil is best hair growth oil in hindi

2 घर का बना एलो वेरा हेयर ऑयल – Homemade Aloe Vera Hair Oil

3 Homemade Shikakai Hair Oil

4 होममेड हिबिस्कुस या गुड़हल हेयर ऑयल

5 होममेड कलौंजी हेयर ऑयल

6 निष्कर्ष (conclusion)

प्याज का तेल – Onion oil is best hair growth oil in hindi

सामग्री: दो बड़े प्याज, सरसों का तेल, नारियल का तेल, विटामिन ई कैप्सूल

बनाने की विधि: दो बड़े प्याज को छीलकर इसे मिक्सी में डालकर इसका पेस्ट बना लें। अब एक मोटे तले की कढ़ाई लेकर इसमें जितना प्याज का पेस्ट निकला है उतना ही सरसों का तेल इसमें डालें।

अब एक कटोरी में जितना आपने सरसों तेल लिया है उतना ही नारियल तेल भी डाल दें। इन तीनो को मिलाएं और गैस ऑन करके धीमी आंच पर तीनों सामग्री के मिश्रण को पकाएं साथ-साथ चम्मच की सहायता से चलाते जाए।

जब प्याज तेल में सुनहरा होने लगे तब गैस को बंद कर दें और तेल को ठंडा होने के लिए रख दें। तेल पूरी तरह से ठंडा होने के बाद छानकर तेल अलग निकाल कर रख लें।

अब इसमें दो विटामिन ई कैप्सूल डाले और तेल में मिला दें। इस तेल को आप किसी जार या बोतल में भरकर रख दें। आपका हेयर ग्रोथ ऑयल (hair growth oil) तैयार है।

इस्तेमाल करने का तरीका: इस तेल को कभी भी शैंपू करने से पहले लगाएं या अपने बालों पर अच्छे से लगा कर रात भर छोड़ दें और सुबह उठकर शैंपू से धो लें।

प्याज के तेल के फायदे – Benefits of Onion Oil

  • आपके बाल जड़ से स्वस्थ और घने होंगे।
  • बालों के झड़ने से परेशान हैं तो यह तेल आपके बालों को झड़ने से रुकेगा।
  • असमय सफेद बाल हो रहे हैं तो ये तेल आपके बालों के सफेद होने की परेशानी से छुटकारा दिलाएगा।

ये भी पढ़ें –

  • पतले बालो को मोटा घाना कैसे बनाएं
  • सफेद बालों का रामबाण इलाज और बालों को काला करने के अचूक उपाय
  • बालों को घना बनाने के लिए क्या करें
  • Onion oil (प्याज का तेल) kaise banate hai
  • महिलाओं के लिए सबसे अच्छा हेयर कलर कौन सा है

घर का बना एलो वेरा हेयर ऑयल – Homemade Aloe Vera Hair Oil

घर पर बालों के लिए Oil कैसे बनाएं? - ghar par baalon ke lie oil kaise banaen?
घर पर बालों के लिए Oil कैसे बनाएं? - ghar par baalon ke lie oil kaise banaen?
Homemade Aloe Vera Hair growth Oil

सामग्री: एलोवेरा जेल, नारियल तेल

बनाने की विधि: चार से पांच मोटे एलोवेरा के पत्ते को धोकर उसका कांटा निकालने। आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें ताकि इसमें का हानिकारक तत्व जो पीले रंग का होता है वह बाहर आ सके। आधे घंटे बाद चाकू की सहायता से सभी एलोवेरा को छीलकर उसका जेल अलग निकाल कर रख लें।

अब मिक्सी में डालकर इसे पीस लें और जितना एलोवेरा जेल निकला है ठीक उतना ही नारियल तेल लेकर दोनों को मिलाकर रख लें। अब गैस ऑन करके धीमी आंच पर एलोवेरा और नारियल तेल के मिश्रण को अच्छे से पकाएं 10 से 15 मिनट धीमी आंच पर पकाने के बाद इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें।

जब तेल ठंडा हो जाए तब इस को छानकर एयर टाइट डिब्बे में भरकर रखें और इस्तेमाल करें । आप इस तेल का इस्तेमाल अपने बालों के साथ-साथ हाथ पैर और चेहरे पर भी कर सकते हैं।

इस्तेमाल करने का तरीका: शैंपू करने से पहले इस तेल को इस्तेमाल करें। इस तेल को आप बालों में लगाकर अच्छे से मसाज करें। इसके बाद बालों को बांधकर 2 घंटे के लिए लगा रहने दें।

2 घंटे बाद आप अपने बालों को शैंपू से धो सकते हैं। आप चाहे तो ओवर नाइट ऑयल को अपने बालों पर लगा रहने दें और सुबह उठकर शैंपू से धो लें।

एलोवेरा ऑयल के फायदे – benefits of aloe vera oil

  • होममेड एलो वेरा हेयर ऑयल आपके बालों को मॉइश्चराइज करेगा।
  • आपके हेयर ग्रोथ को बढ़ाएगा।
  • रूसी को जड़ से खत्म कर देगा।
  • बालों को हेल्दी और शाइनी बना देगा।

Homemade Shikakai Hair Oil

सामग्री: शिकाकाई, आंवला, नारियल तेल

विधि सबसे पहले शिकाकाई और आंवला को एक छोटी कटोरी से बराबर मात्रा में नाप कर रखने अब एक बर्तन में पानी लेकर इसमें एक कटोरी आंवला डालें और एक कटोरी शिकाकाई डालें इन दोनों को रात भर बिगा कर रहने दे।

फिर सुबह उठकर इसे किसी सूती कपड़े में डाल कर कपड़े में डाल कर रखे और अच्छे से दबाकर निचोड़ ले उसका पूरा रस बाहर निकालने। अब इस पानी को किसी कटोरी या क्लास में भरकर नाप ले।

जितना अपने शिकाकाई और आंवला का पानी लिया है उतनी ही मात्रा में आपको नारियल तेल लेकर, दोनों को एक मीडियम साइज के गहरे तले वाले बर्तन में मिलाकर डाल देना है।

गैस ऑन करने करें और 10 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं 10 मिनट बाद गैस को बंद करके ठंडा होने के लिए छोड़ दें। ठंडा होने के बाद एक साफ एयर टाइट डिब्बे में भरकर रख लें।

इस्तेमाल करने का तरीका जब भी शैंपू करने जाएं उसके 1 घंटे पहले इस तेल से अपने बालों और बालों की जड़ों में अच्छे से लगाकर मसाज कर ले, फिर कुछ देर बाद अपने बालों को शैंपू से धो लें।

होममेड हिबिस्कुस या गुड़हल हेयर ऑयल

सामग्री: 10 से 12 लाल गुड़हल के फूल, 10 से 12 डंड सहित करी पत्ता, नारियल का तेल डेढ़ कप

विधि सबसे पहले गुड़हल के फूल और करी पत्ते को धोकर एक प्लेट में रख लें। अब इस प्लेट को कपड़े से ढक कर धूप में सूखने के लिए छोड़ दें। 2 घंटे बाद आपका फूल और पत्ती सूख चुका है।

अब आपको एक मोटे तले का बर्तन लेकर उसे गैस पर रखें फिर इसमें सभी फूल और पत्तियों और नारियल तेल को डालकर धीमी आंच पर पकते हुए चम्मच से चलाते जाए। (ध्यान रहे इसे आप को ढककर पकाना नहीं है)

करीब 6 से 7 मिनट धीमी आज पर पकाने के बाद तेल को ठंडा करने के लिए रख दें। ठंडा होने के बाद इसे छान लें। छानने के बाद आपका तेल हल्के हरे रंग का और गाढ़ा दिखाई देगा। इस तेल को एयर टाइट डिब्बे में भरकर रख दे। आपका होममेड हिबिस्कुस हेयर ऑयल तैयार है।

इस्तेमाल करने का तरीका हफ्ते में दो बार इस तेल का इस्तेमाल आप अपने बालों पर करें। तेल को अपने बाल की जड़ पर अच्छे से लगाए और मसाज दें। अब अपने बालों को 10 मिनट मसाज देने के बाद बांधकर छोड़ दें, फिर 1 घंटे बाद शैंपू लगाकर बालों को धो लें।

फायदे

  • इस तेल के इस्तेमाल से आप के सफेद बालों की समस्या दूर होगी।
  • आपके बाल नेचुरल काले हो जाएंगे।
  • गुड़हल हेयर ऑयल आपके बालों को घना बनाएगा।
  • गुड़हल आपके बालों में प्राकृतिक कंडीशनर का काम करता है।
  • करी पत्ता में मौजूद बीटा कैरोटीन और अमीनो एसिड बालों को काला और घना और लंबा बनाने में मदद करेगा।

होममेड कलौंजी हेयर ऑयल

सामग्री: कलौंजी, मेथी दाना, कैस्टर ऑयल, कोकोनट ऑयल

विधि सबसे पहले कलौंजी और मेथी दाना को पीसकर पाउडर बना कर रख ले। आप एक बड़े कांच का जार या बोतल रख ले, जिसमें आपको इस हेयर ऑयल को स्टोर करके रखना होगा। इस जार को अच्छे से धोकर पोंछ लें ताकि उसमें कोई नामी ना रहे।

अब इस बोतल या जार में 200 ग्राम नारियल का तेल डालें, 50 ग्राम अरंडी का तेल (castor oil) भी डाल दें। अब आपको इसमें कलौंजी पाउडर और मेथी दाना पाउडर भी डाल देना है।

इन सभी को अच्छे से मिलाएं, मिलाने के बाद ढक्कन को अच्छी तरह बंद करके धूप वाले जगह पर दो-तीन दिन तक रख कर छोड़ दें। दो से 3 दिन बाद आपका हर्बल हेयर ग्रोथ तेल बनकर तैयार है। इसे अब आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस्तेमाल करने का तरीका जब भी आप शैंपू करने जाएं तब इस तेल को अच्छे से अपने बालों पर लगाएं और मसाज करें। कुछ देर मसाज करने के बाद अपने बालों को अच्छे से बांधकर छोड़ दें।

1 से 2 घंटे बाद जब भी नहाने जाए तब अपने बालों को शैंपू से धो सकते हैं। आप चाहे तो ओवरनाइट इस तेल को अपने बालों पर लगा कर रख सकते हैं। उसके बाद सुबह उठकर बालों को धो लें।

फायदे

  • बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा हेयर ग्रोथ ऑयल है।
  • इस तेल को इस्तेमाल करने से आपके डैमेज हो गए हेयर रिपेयर होंगे।
  • दो मुंहे बालों की परेशानी भी इस तेल के इस्तेमाल से दूर हो जाएगी।
  • आपके बालों की ग्रोथ बढ़ने लगेगी बाल जड़ से मजबूत होंगे।
  • कुछ हफ्तों के इस्तेमाल के बाद आपका हेयर फॉल भी रुकने लगेगा।
  • बालों में नैचुरल साइन और चमक को वापस आ जाएगा

निष्कर्ष (conclusion)

हमनें बाल बढ़ाने का तेल घर पर कैसे बनाएं? – How to make hair growth oil at home? इसके बारे में सभी जानकारी देने की कोशिश की है। इसके साथ ही अलग अलग तरह के हेयर ग्रोथ ऑयल बनाने की रेसिपी इस तरह की सभी जानकारी आपको सरल शब्दों में समझने की कोशिश की है।

आशा करती हूं, हेयर ग्रोथ (hair growth oil) से जुड़ी सभी जानकारियो के बारे में आप अच्छी तरह समझ गए होंगे। आप इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ पूछना चाहते हैं, तो हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।

अगर आपको मेरा ये पोस्ट हेल्पफुल लगा है और आपके कोई काम आ सका है तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शेयर करना ना भूलें।

घने बालों के लिए घर पर तेल कैसे बनाएं?

कुछ गुड़हल के फूल और पत्ते लें। ... .
एक पैन में शुद्ध नारियल का तेल और बादाम का तेल, धूप में सूखे पत्ते और फूल डालकर गरम करें।.
5 मिनट के लिए गरम करें।.
इसे ठंडा होने दें।.
फिर तेल को छानकर बोतल में एक सप्ताह के लिए ठंडे स्थान पर रख दें।.
हर बार जब आप इसका इस्तेमाल करें तो तेल को थोड़ा गरम करें।.

बालों को घना बनाने के लिए कौन सा तेल लगाना चाहिए?

बालों को घना करने के लिए कौन सा तेल लगाएं?.
नारियल का तेल बालों को घना करने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ... .
ऑर्गन ऑयल बालों के लिए ऑर्गन ऑयल काफी हेल्दी हो सकता है। ... .
जोजोबा ऑयल स्कैल्प के लिए जोजोबा ऑयल काफी हेल्दी होता है। ... .
बादाम का तेल ... .
ऑलिव ऑयल.

बाल उगाने के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है?

बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है - Best Oil for Hair Fall Control in Hindi.
१. पुदीना का तेल - ... .
२. कैस्टर ऑयल - ... .
३. नारियल तेल - ... .
४. टी ट्री ऑइल - टी ट्री ऑइल में जीवाणुरोधी, शक्तिशाली सफाई और रोगाणुरोधी गुण होते हैं। ... .
५. आंवला तेल - ... .
६. सीसम ऑयल - ... .
७. प्याज का तेल - ... .
८. नीम का तेल -.

पतले बालों को घना कैसे करें?

पतले बालों को मोटा और घना करने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय.
प्‍याज के रस का इस्‍तेमाल (Onion juice for hair) ... .
ऑल‍िव ऑयल और कोकोनट ऑयल (Olive oil and coconut oil) ... .
आंवले का इस्तेमाल करें (Use of gooseberry) ... .
गीले बालों पर न करें कंघी (Avoid comb on wet hair) ... .
गुड़हल का इस्‍तेमाल (Use of hibiscus).