हैकिंग सीखने के लिए क्या करना होगा? - haiking seekhane ke lie kya karana hoga?

हैकिंग सीखने के लिए क्या करना होगा? - haiking seekhane ke lie kya karana hoga?

No Result

View All Result

हैकिंग सीखने के लिए क्या करना होगा? - haiking seekhane ke lie kya karana hoga?

नमस्कार, Hacker Kaise Bane? इस सवाल का जवाब अगर आप ढूंढ रहे है तो आपको इसके बारे में जानना ही चाहिए क्योंकि इसके लिए भी बहुत सी चीजो को सीखना पड़ता है जो कि आपके बहुत काम मे आ सकता हैं। Hacking का चलन पहले से बहुत ज्यादा बढ़ चुका हैं।

लोगो को इसके बारे में जानना और सीखना अब ज्यादा पसंद आ रहा है क्योंकि हैकिंग जो लोग जानते है उनको कई कंपनियां भी ढूंढती है और काम भी देती हैं। हैकिंग भी प्रकार होते हैं पर अच्छे Hackers Ethical Hacking करते हैं। जो लोगो के भलाई और अच्छे कामो के लिए होता हैं।

आज कल के युवाओं में भी इसे सीखने की बहुत उत्सुकता रहती है कि वो इसे सिख कर हैकर बन सके। वही हैकिंग से जुड़े कोर्स भी बहुत से कॉलेज और इंस्टिट्यूट में भी अब उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिसको सिख कर अब हैकर बनना आसान हो गया हैं।

वही Internet के इस समय मे अब इसे Online सीखना भी आसान हो गया है जहां इस से जुड़े सभी कोर्सेज को वीडियो ट्यूटोरियल के जरिए भी सिखाया जा रहा हैं। इसके साथ ही YouTube पर भी ऐसे कई Videos उपलब्ध है जो इस काम को सीखने के बहुत मददगार साबित हो सकते हैं।

हालांकि आप यहां से बड़े हैकर तो नही बन सकते है पर बेसिक नॉलेज जरूर हो सकती है जो आपको इसको और जल्दी सीखने में मदद कर सकती हैं। तो दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही जानकारी को देने वाले है जिसकी मदद से आप Hacking सीखने और Hacker Kaise Bane? इसके बारे में बताने वाले हैं। और साथ ही इसके लिए क्या-क्या करना पड़ता है वो भी बताएंगे।

पर दोस्तो इसमे भी कई तरह की दिक्कतें आती है जिसमे से एक यह ऑनलाइन हैकिंग सीखने वाले पूरी जानकारी को उपलब्ध नही कराते हैं।

इस पर केवल इसके बेसिक Information को ही बताते है। वही कई बार ऐसा भी होता है कि जब हम ऑनलाइन सीखने की कोसिस करते है तब कुछ बात हैकिंग का कुछ समझ मे नही आता है कि क्या सीखा और बता रहे हैं।

इसके अलावा की जैसा मैंने पहले बताया था कि हैकर कई प्रकार के होते है एक जो ये सिख कर अच्छा काम करते है और दूसरे वो जो इसका गलत इस्तेमाल करते है और बुरा काम करते हैं।

वही कुछ ऐसे भी Hacker होते है जो अच्छा और बुरा दोनों ही कामो को करते हैं। ये सभी हैकर्स में एक बात कॉमन होती है कि ये सीखने के लिए बहुत मेहनत करते है तब जा कर ये इस मुकाम तक पहुच पाते हैं।

हैकिंग के लिए क्या करना पड़ता हैं?

Hacking के लिए आपको बहुत से तरह के Programming Languages और Coding को सीखना पड़ता है जिसकी मदद से यह काम संभव हो पाता हैं।

इसमे कई तरह के प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होते है जैसे की HTML, DHTML, C Language और भी बहुत से जो हम अभी आगे बात करके जानने वाले हैं।

इसके सकत ही Hacking सीखने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ता है ताकि आप इसको सही ढंग से सिख सके क्योंकि यह जितना आसान सीखता है उतना है नही। सभी तरह के कोडिंग नॉलेज को लेने में कई लोगो को बहुत लंबा समय लग जाता हैं।  तो चलिए जानते है Hacker Kaise Bane?

Hacker Kaise Bane?

इसको सीखने के लिए आगे बताये गए 5 जानकारियों में से आपको सभी सही से सीखना होगा जो निम्नलिखित हैं:

1. Computer की बेसिक जानकारी होना चाहिए?

हैकिंग सीखने के लिए क्या करना होगा? - haiking seekhane ke lie kya karana hoga?

इस बात को हम जानते ही है कि हैकिंग फ़ोन से यो संभव है नही तो इसके लिए कंप्यूटर होना जरूरी है साथ ही आपको हैकिंग सीखने के लिए Computer का Basic जानकारी होना बहुत जरूरी हैं।

अगर (Computer Basic Knowledge) आपके पास नही होगा तो आप यह काम नही कर सकेंगे। आपको कंप्यूटर में Internet चलाना, DOS Command क्या है कैसे काम करता हैं।

साथ ही डोस के कमांड में दिए गए सभी प्रकार के कमांड्स, रजिस्टरी (Registry) क्या होता है इसको Edit करना और Modified करना कंप्यूटर के इन सभी बेसिक जानकारियों का होना बेहद जरूरी हैं। जिसकी मदद से आप अपने हैकिंग सीखने की शुरुआत कर सकते हैं।

2. आपको सभी तरह के Programming Languages का ज्ञान होना चाहिए?

हैकिंग सीखने के लिए क्या करना होगा? - haiking seekhane ke lie kya karana hoga?

हैकिंग में ये भी सबसे Important होता है जिसके लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान होना बहुत जरूरी होता है, अगर आप इसको सही से नही सीखते है तो आप Hacking कभी नही सिख सकते है। क्योंकि इसके बिना आपको आगे कुछ समझ में नही आएगा।

आपको इन Programming Languages में HTML, स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज (Scripting Language), PHP, C-Language, Linux, Perl और Ruby जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखना होगा।

जिसके बाद आपको आगे हैकिंग सीखने में बहुत मदद मिलेगी और इसको सीखना बेहद आसान हो जाएगा। आप इन सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को इन वेबसाइट्स की मदद ले सकते है जिसके बारे में मैंने डिटेल में बताया हैं – Best Websites To Learn Free Programming Languages हिंदी में

3. Database और इस से जुड़ी जानकारी होना चाहिए?

बेसिकली हैकिंग में हम दुसरो के सर्वर और कंप्यूटर पर हमला करते हैं। इसलिए हैकिंग में डेटाबेस का ज्ञान होना बेहद जरूरी होता है ताकि किसी भी वेबसाइट को हैक करने या फिर उसकी जानकारी को लेने में आसनी हो सके।अगर आपको डेटाबेस की जानकारी नही है तो आप इसको सिख सकते हैं।

जिसके लिए आपको My SQL और Oracle Database जैसे डेटाबेस की जानकारी होना जरूरी होता है, ये भी हैकिंग के लिए सबसे जरूरी हिस्सा होता हैं। आप इसको इन आगे बताई गई वेबसाइट्स की मदद से भी सिख सकते हैं। ये

4. Linux की जानकारी होना चाहिए –

हैकिंग सीखने के लिए क्या करना होगा? - haiking seekhane ke lie kya karana hoga?

यह भी हैकिंग सीखने के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि यह एक तरह से Hacking Tools की तरह काम करता है और Hackers का सबसे बड़ा हथियार बन कर काम आता है। नए हैकर का सबसे जरूरी हिस्सा होता है हैकिंग टूल्स के बिना आप किसी भी तरह का हैकिंग को नही कर सकते हैं और आप हैकिंग टूल्स सिर्फ Linux Operating System में ही बना सकते हैं।



इस काम को Windows Operating System मे आप नही बना सकते है, Hacking Tools को बनाने के लिए और इसको सीखने के लिए आपको Linux की जानकारी होना बहुत जरूरी होता हैं।

5. Networking की जानकारी भी है बेहद जरूरी

हैकिंग सीखने के लिए क्या करना होगा? - haiking seekhane ke lie kya karana hoga?

Networking भी हैकिंग में सबसे अहम रोल निभाता हैं तभी इसकी मदद से आप किसी भी Network या Website को हैक कर पाते है, आप बिना इसकी जानकारी के हैकिंग नही कर सकते हैं। क्योंकि सब इसकी मदद से ही होता हैं।

नेटवर्किंग में आपको TCP/IP, सबनेट (Subnet), हब (Hub), Ipvp4 और Ipvp6 टोपोलॉजी (Topology) जैसे कई प्रकार के Networking की जानकारी होना बहुत ही जरूरी होता हैं। इन बताए गए 5 जानकारियों के बिना आप Hacker नही बन सकते हैं।

Conclusion –

तो अब आपको पता है कि Hacker Kaise Bane? और इसके लिए आपको क्या करना होगा। अगर आप एक Pro Hacker बनना चाहते है तो आपको बताए गए इन 5 जनकरियो को अच्छे से सीखना होगा। क्योंकि यह सीखना इतना आसान नही है तो आपको लगन से मेहनत करनी होगी।

मुझे उम्मीद है दोस्तों की आपके सभी डाउट क्लियर हो गए होंगे फिर भी अगर मुझसे कुछ मिस हो गया है या आपके पास कुछ बताने के लिए हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। आशा करता हु की आप समझ गए होंगे कि Hacker Kaise Bane? हैकिंग के लिए क्या करना पड़ता हैं? इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ मे शेयर करना न भूलें।

हैकिंग सीखने के लिए क्या करना होगा? - haiking seekhane ke lie kya karana hoga?

नमस्ते, मेरा नाम दीपक सिंह हैं और मैं यहां सभी प्रकार की जानकारियां शेयर करता हूं। मैं यहां Latest Tech News, About Internet, Tips & Tricks और Blogging से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियो को शेयर करता हूं, आप मुझ से किसी भी तरीके की सहायता के लिए कॉन्टैक्ट फॉर्म  के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

No Result

View All Result

This website uses cookies. By continuing to use this website you are giving consent to cookies being used. Visit our Privacy and Cookie Policy.

हैकिंग का कोर्स कितने साल का होता है?

एथिकल हैकिंग कोर्स क्या होता है?.

हैकिंग के लिए मुझे कौन सा कोर्स करना चाहिए?

हैकर या एथिकल हैकिंग के लिए कोर्स (Course).
सीसीएनए सर्टिफिकेशन |.
सर्टिफाइड एथिकल हैकर |.
पीजी डिप्‍लोमा इन साइबर लॉ |.
सर्टिफिकेट कोर्स इन साइबर लॉ |.
एडवासं डिप्‍लोमा इन एथिकल हैकिंग |.
सर्टिफाइड इंर्फोमेशन सिस्‍टम सिक्‍योरिटी प्रोफेशन |.
एसएससी साइबर फॉरेंसिक्‍स एंड इंर्फोमेशन सिक्‍योरिटी |.

क्या तुम मुझे हैकिंग करना सिखा सकते हो?

Hacker बनने के लिए आपके पास computer skills का होना बहुत जरुरी है इसके बिना आप hacker नहीं बन पाएंगे। इसके साथ साथ आपको creative भी बनना होगा जिससे आपको hacking करने में कोई तकलीफ ना हो। और अगर आपको एक professional hacker बनना है तो इसके लिए आपको बहुत मेहनत करने की जरुरत होगी।

हैकिंग सीखने में कितना समय लग सकता है?

यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप टूल और भाषा के बारे में कितनी जल्दी सीख सकते हैं, लेकिन अधिकांश एथिकल हैकर्स के लिए इसमें लगभग 5-6 महीने लगते हैं।