पीडीएफ बनाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करना पड़ता है? - peedeeeph banaane ke lie kaun sa aip daunalod karana padata hai?

PDF बनाने वाला ऐप डाउनलोड कौन सा करें? PDF File Banane Wala Apps Download Kaise Kare? बेस्ट PDF बनाने का सबसे अच्छा ऐप? PDF maker app download in Hindi? Offline Image PDF Converter App in Hindi?

आप भी कुछ ऐसे Photo se Pdf Banane wala Apps की खोज में हैं। जिनसे आप आसानी से पीडीएफ बना सकते हैं! तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं।

क्योंकि आप यहाँ पर ऑफलाइन ही फोटो स्कैन करके PDF फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं। ऐसे ज़बरदस्त ऐप जो फ्री तो हैं! और साथ ही यूज़ करने में बहुत ही आसान भी हैं।

जी हां, इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही PDF बनाने वाला ऐप डाउनलोड कौन सा करें के बारे में बताएंगे।

ये पढ़ें –

> फोटो से वीडियो बनाने वाले Free Apps

Photo से PDF बनाने वाला सबसे अच्छा ऐप? PDF Banane ka Apps

पीडीएफ बनाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करना पड़ता है? - peedeeeph banaane ke lie kaun sa aip daunalod karana padata hai?

PDF भी हमारी पढ़ाई में अहम योगदान निभाता है। और कोविड के बाद तो इसका चलन बहुत हो गया। जब पढ़ाई ऑनलाइन हो रही थी! तो सभी स्टूडेंट्स को होमवर्क या कोई प्रोजेक्ट ऑनलाइन ही पीडीएफ बनाकर भेजना होता था! और लोग इसी चीज को लेकर परेशान थे।

हालांकि, आज भी छात्रों को पीडीएफ की आवश्यकता होती है। और टीचर्स भी इस चीज से अछूते नहीं हैं! उनको भी कभी-कभार PDF फाइल बनाकर बच्चों को भेजना पड़ता हैं।

ऐसे ही जब आप कोई कंपटीशन का फॉर्म भरते हैं। आपको उसमें कोई भी फाइल PDF में अपलोड करने को बोला जाता है! और उसकी रेंज भी फिक्स होती है! ज्यादातर जगह आपको 300 kb से नीचे की Pdf फाइल अपलोड करना होता है।

अब तो खैर Photo se Pdf Banane wala Apps download करने वाले लोग हजारों की संख्या में आ चुके हैं। लेकिन सब काम के नही होते हैं! ऐसे में इस आर्टिकल में आपको उनमें से कुछ चुनिंदा ऐप्स के बारे में बताएंगे।

जिनसे आप जल्दी तथा आसानी से पीडीएफ बना सकते हैं। और आप फाइल साइज भी अपने हिसाब से फिक्स कर सकते हैं।

देर किस बात की आइये जानते हैं, PDF बनाने वाला ऐप डाउनलोड कौन सा करें? PDF maker app download in Hindi?

ये पढ़ें –

> फोटो पर गाना लगाने वाला ऐप कौन सा है

1. Adobe Acrobat Reader: PDF बनाने वाला ऐप


जो सबसे पहला ऐप है, वह है Adobe Acrobat Reader. यह एक विदेशी ऐप है, जिसकी वजह से लोग इसका यूज करना बेहद पसंद करते हैं! और यह पीडीएफ बनाने वाले ऐप्स में शामिल है।

इस ऐप की मदद से आप पीडीएफ आसानी से बना सकते हैं। वह भी कई तरह के बेहतरीन फीचर्स के साथ यहां से आप फ्री में पीडीएफ फाइल बना सकते हैं।

इस ऐप से पीडीएफ फाइल बना सकते हैं। हालांकि, उसके लिए यहाँ आपको साइन अप करना पड़ता है! लेकिन साइन अप करने के बाद ही आप इस ऐप का बेहतर यूज कर सकते हैं।

दोस्तों बात करें, अगर इस ऐप की तो इसे अभी तक 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने अपने फोन में इंस्टॉल कर चुके हैं! और इसे 4.4 की यूजर रेटिंग भी दी गई है! आप समझ सकते हैं, कि एक इतना लोकप्रिय ऐप है।

Adobe Acrobat Reader ऐप के Best Features :


आप यहां से नई-नई स्टाइल के साथ पीडीएफ फाइल बना सकते हैं! पीडीएफ बनाने के बाद आप यहां से उसे प्रिंट भी कर सकते हैं।

इसमें आपको लिक्विड मोड का भी ऑप्शन मिलता है। जहां से आप और भी आसानी से पीडीएफ फाइल बना सकते हैं। और पढ़ सकते हैं।

आप इस ऐप से पीडीएफ फाइल की लिंक को भी शेयर कर सकते हैं! टेक्स्ट फॉरमैट और इमेज एडिट भी आप इस ऐप की मदद से कर सकते हैं।

आप pdf को word, PowerPoint या फिर एक्सेल में एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं! यहां से आप डिवाइस की फाइल को भी एक्सेस कर सकते हैं।

2. Image to PDF converter: PDF File Banane Ka Apps


Image to PDF converter ऐप की मदद से आप अपनी फोटो को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं। इस ऐप की खास बात यह है! आप इस से ऑफलाइन तरीके से यूज कर पीडीएफ फाइल बना सकते हैं।

अनलिमिटेड फोटो सिलेक्ट करके उसे पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं! ये Photo se PDF Banane wala Apps download आप कर सकते हैं।

इस ऐप से आप PDF फाइल के साइज को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। इस ऐप से वीडियो बनाने के लिए भी आपको साइन अप करना पड़ेगा! जो आप अपनी ईमेल आईडी या फोन नंबर डालकर कर सकते हैं।

अगर आप भी अपनी फोटो को पीडीएफ में कन्वर्ट करना चाहते हैं। तो आपको इस ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा! और आप इसे डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर विजिट कर सकते हैं।

जहां पर इस ऐप को अभी तक 5 लाख लोगों से भी अधिक लोगों द्वारा इसे डाउनलोड किया जा चुका है! और इसे 4.7 की यूजर रेटिंग दी गई है।

Image to PDF converter ऐप के फीचर्स :

  • इस ऐप की मदद से आप नई-नई स्टाइल में पीडीएफ बना सकते हैं।
  • पीडीएफ बनाने के बाद आप उसको शेयर भी कर सकते हैं।
  • अनलिमिटेड फोटो को शेयर करके, आप उन्हें पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं।
  • इस एप के द्वारा आप किसी भी पीडीएफ को आसानी से पढ़ सकते हैं ।
  • इसमें आपको रिकॉर्डर का ऑप्शन भी मिल जाता है।

Read Also –

> इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप

3. Document Scanner: PDF बनाने वाला ऐप


Document Scanner :PDF Creator यह मेड इन इंडिया ऐप है। इससे भी आप पीडीएफ क्रिएट कर सकते हैं! और यह ऐप भी PDF फाइल बनाने वाले एप्स की लिस्ट में आता है।

इस ऐप की मदद से आप कुछ भी स्कैन कर सकते हैं। और तरह-तरह के फिल्टर्स के साथ पीडीएफ क्रिएट कर सकते हैं।

दोस्तों इस मेड इन इंडिया एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। जहां से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं! गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग इंस्टॉल कर चुके हैं! और इस ऐप को 4.5 की यूजर रेटिंग दी गई है।

Document Scanner App के खास Features :

  • आप यहां से पीडीएफ फाइल को क्लाउड में sync के भी कर सकते हैं।
  • इस ऐप से आप आसानी से पीडीएफ बना सकते हैं।
  • आप यहां से अपनी सुविधानुसार कस्टम कोलाज बना सकते हैं।
  • यहां से आप अपने डाक्यूमेंट्स में डिजिटली साइन भी कर सकते हैं।
  • अपनी डॉक्यूमेंट में watermark भी ऐड कर सकते हैं।
  • इमेज से टेक्स्ट भी आप इससे कॉपी कर सकते हैं।
  • अपनी जरूरत के अनुसार डाक्यूमेंट्स को compress भी कर सकते हैं।

4. PDF Maker : PDF maker app download


दोस्तों PDF Maker: Images to PDF &Word to PDF से भी आप पीडीएफ बना सकते हैं। यह इमेज से पीडीएफ और वर्ल्ड से पीडीएफ बनाने वाला सबसे बेस्ट ऐप है! आसानी से आप इस ऐप की मदद से पीडीएफ बना सकते हैं।

इसके अलावा आप इस ऐप से वेब पेज को भी पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं। और पीडीएफ बनाने के बाद आप उसमें अपना पासवर्ड भी लगा सकते हैं।

अगर आप भी PDF Maker: Images to PDF &Word to PDF को अपने फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं! तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

वहां पर इस ऐप को अभी तक 50 लाख+ से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया है! वहीं इस ऐप को 4.2 की यूजर रेटिंग मिली है।

PDF Maker ऐप के बेस्ट फीचर्स :

  • आप पीडीएफ बनाने के बाद उसमें से जो पेज आपके काम का नहीं है! उसको रिमूव भी कर सकते हैं।
  • पीडीएफ फाइल को मर्ज भी कर सकते हैं।
  • किसी भी इमेज को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं।
  • वर्ड फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं।

5. Kagaz : PDF बनाने का सबसे अच्छा ऐप


Kagaz App यह भी भारतीय ऐप है। इससे आप फोटो या डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं! यह भी उन ऐप्स में आता है! जहां से आप आसानी से पीडीएफ फाइल बना सकते हैं।

इस ऐप की खास बात यह है। आप इसे बिना साइन अप किए हुए यूज कर सकते हैं, और पीडीएफ बना सकते हैं! यहां पर आपको फ्री में पीडीएफ बनाने की सुविधा दी जाती है ।

दोस्तों यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाता है। जहां पर इसको अभी तक 1 करोड़+ से ज्यादा यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया गया है! और इसे 4.5 की यूजर रेटिंग दी गई है।

Kagaz App के Best Features :

  • यह हंड्रेड परसेंट फ्री ऐप है।
  • यहां आपको साइन इन करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • आप यहां से डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते हैं तथा पीडीएफ को पढ़ भी सकते हैं।
  • आप यहां पीडीएफ फाइल में वाटरमार्क नहीं कर सकते।
  • आप इस ऐप की मदद से पोस्टर बना सकते हैं
  • यहां से आप जल्दी तथा हाई क्वालिटी में फाइल को स्कैन कर सकते हैं
  • इसमें आप पीडीएफ फाइल को बैकअप और रिस्टोर भी कर सकते हैं।
  • पीडीएफ बनाने के बाद आप उसे फाइल में सेव कर सकते हैं।
  • पीडीएफ को आप कंप्रेस और मर्ज भी कर सकते हैं ।
  • यह ऐप आप 11 भारतीय लैंग्वेज में यूज कर सकते हैं।

6. Foxit PDF Editor: PDF Banane Wala App


अगर आप अपनी पीडीएफ को एडिट करना चाहते हैं। तो Foxit PDF Editor ऐप आपके बहुत काम आ सकता है! और यहां से भी आप पीडीएफ बना सकते हैं।

आप यहां से डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके एचडी फाइल्स जनरेट कर सकते हैं। और उसे फाइल्स में सेव कर सकते हैं! ये भी के बेस्ट PDF Banane wala App है।

अगर आप Foxit PDF Editor ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करना चाहते हैं। तो ये गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है! वहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

जहां से इसे 50 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। और इसे 3.8 की यूज़र रेटिंग मिली हुई है।

Foxit PDF Editor ऐप के फीचर्स :

  • आप यहां से बेहद ही अच्छे से डॉक्यूमेंट को मैनेज कर सकते हैं।
  • यहां से आप अच्छी रीडिंग का एक्सप्रिएंस ले सकते हैं।
  • यहां से फ्री में फाइल एडिट कर सकते हैं।
  • यहां से आप फॉर्म भी फिल कर सकते हैं।

7. Fast Scanner : Photo से PDF बनाने का ऐप


Fast Scanner से भी आप अपने फाइल्स या डॉक्यूमेंट्स को आसानी से स्कैन कर सकते हैं! यह ऐप भी पीडीएफ बनाने वाले ऐप्स में आता है।

यहां से आप अपनी पीडीएफ या फोटो को प्रिंट भी कर सकते हैं। वहीं पीडीएफ फाइल बनाकर उसे अपने फाइल मैनेजर में सेव कर सकते हैं।

बात करें, अगर इस ऐप के डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आप इसे गूगल प्ले से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं! वहां पर इसे 1 करोड़+ से ज्यादा यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया गया है! और इसे 4.4 की यूजर रेटिंग दी गई है।

Fast Scanner: Free PDF scan के बेस्ट फीचर्स :

  • आप इस ऐप की मदद से अपने फोन को पोर्टेबल स्कैनर के रूप में बदल सकते हैं।
  • ऑटो डिटेक्ट करके आप यहां से फाइल को एडिट कर सकते हैं! उसे जेपीजी या पीडीएफ में सेव कर सकते हैं।
  • अपनी फाइल को ब्लैक एंड व्हाइट के अलावा और भी कलर्स में स्कैन कर सकते हैं।
  • मल्टीपेज भी आप बिना सकते हैं।
  • Pdf को प्रिंट भी कर सकते हैं।

8. Abode Scan : File PDF Banane Wala App


दोस्तो अब जो हमारा आखिरी ऐप है, वह है Abode Scan: PDF Scanner, OCR. इसके द्वारा भी आप पीडीएफ बना सकते हैं! आप यहां से document स्कैन करके आसानी से पीडीएफ फाइल क्रिएट कर सकते हैं।

इस ऐप से आप हाई क्वालिटी में पीडीएफ बना सकते हैं। जिसके बाद आपको उसे सोशल मीडिया पर भी शेयर करने की सुविधा मिल जाती है! यहां से आप पीडीएफ फाइल को JPG, PNG आदि में कनवर्ट कर सकते हैं।

अगर आप इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आप गूगल प्ले स्टोर पर विजिट कर सकते हैं! वहां पर इस ऐप को 10 करोड़+ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं! और इसे 4.6 की यूजर रेटिंग दी गई है।

Abode Scan ऐप के कुछ खास Features :

  • आप यहां से document स्कैन करके इंपोर्टेंट फाइल्स को सेव कर सकते हैं।
  • पीडीएफ में आप डिजीटली साइन भी कर सकते हैं।
  • स्केन्ड फाइल को आप आराम से jpeg में सेव कर सकते हैं।
  • ओसीआर की मदद से आप टेक्स्ट को खोज कर, उसे extract कर सकते हैं।
  • Imperfections को आप यहां से हटा सकते हैं।
  • पीडीएफ फाइल को भी आसानी से सर्च कर सकते हैं।
  • जिस साइज का पेज आप चाहते हैं। यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

सलाह :


PDF बनाने वाला ऐप डाउनलोड कौन सा करें? PDF maker app download in Hindi? हमें आशा है की, आपको अपना मनपसंद ऐप मिल चूका होगा।

दोस्तो ये थे कुछ ऐप्स, जिनकी मदद से आप फ्री में unlimited पीडीएफ बना सकते हैं। आपको इनमें से जो ऐप अच्छा लगे, वो ऐप डाउनलोड कर सकते हैं! और पीडीएफ बना सकते हैं।

ऐसी ही Best App Tips In Hindi और ट्रिक्स के लिए MagicalAdvice.com के साथ बने रहें।

Also Read –

> लड़कियों से बात करने वाला ऐप्स दुनिया भर की लड़कियां मिलेंगी

> Sabse sasta online shopping app kaun sa hai

सबसे अच्छा पीडीएफ ऐप कौन सा है?

हालांकि, यह ऐप फुल-फ्लेज्ड PDF एडिटर नहीं है] पर यह आपका काम आसानी से कर सकती है। इसे यूज करना भी बहुत आसान है। आपको इसमें हाईलाइट, अंडरलाइन, स्ट्राइकथ्रू टेक्स्ट, शेप, फ्रीहैंड जैसे टूल्स मिलेंगे। इसके साथ-साथ, यह ऐप एक बहुत अच्छा 'पीडीएफ' रीडर भी है।

PDF बनाने के लिए कौन सा एप्लिकेशन?

बहुत सारे फोटोज या बड़े Document को बार बार भेजने में दिक्कत हो सकती है इसीलिए सभी फोटोज को Pdf में कन्वर्ट कर के भेज सकते हैं. Pdf में कन्वर्ट करने के बाद उसकी Size छोटी हो जाती है. इसके अलावा जरुरी Documents की Pdf फाइल बना कर ऑनलाइन स्टोरेज जैसे- Google Drive, Dropbox या OneDrive में सेव कर सकते हैं.

मोबाइल से पीडीएफ कैसे बनाया जाता है?

Web To PDF Application.
सबसे पहले अपने फोन में आप Web To PDF application डाउनलोड कर ले.
अब आप इस app को open करें और इसमें आपको एक बॉक्स दिखाई देगा उसमे आप जिस पेज का पीडीएफ बनाना चाहते है उसका url past कर दे.
अब कुछ सैकंड आपको wait करना होगा उसके बाद आपके फोन में वो पीडीएफ बनकर तैयार हो जाएगी.