हल्दी और बेसन से चेहरा कैसे साफ करें? - haldee aur besan se chehara kaise saaph karen?

News Nation Bureau | Edited By : Vineeta Mandal | Updated on: 16 Feb 2021, 11:19:54 AM

हल्दी और बेसन से चेहरा कैसे साफ करें? - haldee aur besan se chehara kaise saaph karen?

Skincare tips (Photo Credit: (सांकेतिक चित्र))

नई दिल्ली:  

हर कोई साफ-सुथरी और ग्लोइंग त्वचा की ख्वाहिश रखता है और इसके लिए वो बाजार से तमाम महंगे प्रोडक्ट्स खरीद कर लाता हैं. लेकिन इन कैमिकल युक्त चीजों को लगाने से हमारी त्वचा पर कुछ दिनों बाद बुरा इफेक्ट दिखने लगता हैं. कभी चेहरे पर पिंपल आ जाता हैं तो कभी खुजली जैसी समस्या. वहीं इन ब्यूटी प्रोडक्ट का प्रभाव भी ज्यादा दिनों तक कारगार नहीं रह पाता हमारी त्वचा फिर से पहली वाली स्थिति में आ जाती हैं. लेकिन चिंता मत करीए आज हम आपको बेसन के फायदें बताने जा रहे हैं, जिसके कई फायदें हैं.

और पढ़ें: Skincare Tips: लाना हो चेहरे पर चमक तो आज से करें स्किन फास्टिंग, जानें फायदें

बेसन हर घर में बहुत ही आसानी से मिल जाता हैं क्योंकि हर कोई पकौड़े या कढ़ी का दिवाना होता हैं. वहीं बेसन से बना चिला भी काफी हेल्दी नाश्ता माना जाता है. बेसन खाने के साथ इसे लगाने पर भी तमाम फायदें होते हैं. बेसन का फेस मास्क या उबटन लगाने से हमारी त्वचा पर निखार आता हैं और साथ ही ये हमारे शरीर पर जमीं गंदगी भी साफ कर देता हैं. बेसन एक प्राकृतिक स्क्रब का काम करता हैं.

1. पिंपल्स से मिलेगा छुटकारा

2 चम्मच नीम पाउडर, 3 चम्मच बेसन पाउडर, 2 चम्मच पिसा हुआ खीरा, 2 चम्मच चंदन पाउडर और चुटकी भर हल्दी इन सबकों मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. थोड़ा गाढ़ा पेस्ट ही बनाएं इसके बाद चेहरे पर लगाने के बाद धीरे-धीरे हाथों से मसाज करें. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धुल लें कुछ दिन बाद आपको खुद फर्क दिखने लगेगा. बता दें कि बहुत लोगों को नीम उनके स्किन को शूट नहीं करता है तो इसने नहीं भी डाल सकती हैं.

2. बेसन और ओटमील

इस स्क्रब को तैयार करने के लिए 2 चम्मच बेसन में 2 चम्मच ओटमील पाउडर मिलाएं. फिर इसमें शहद और नींबू का रस मिलाएं. चेहरे को गीला करें और फिर स्क्रब लगाकर हल्‍के हाथों से मालिश करें. यह मिश्रण चेहरे से तेल को साफ करने में मदद करता है. यह स्किन के छिद्रों को साफ करता है और त्वचा को निखारता है.

3. हल्दी, क्रीम और बेसन

बेसन हमारी त्चचा के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. ऐसे में बेसन के साथ हल्दी और क्रीम मिलाने पर इसका पेस्ट और कारगार हो जाता है.इस फेस पैक से चेहरे के दाग-धब्‍बे दूर हो जाती है. इसे हफ्ते में तीन बार जरूर लगाएं.

ये भी पढ़ें: Skin Care: इन घरेलू फेस पैक की मदद से कुछ ही दिनों में पाएं निखरी त्वचा

4. बेसन, दूध और ओट्स

2 चम्मच बेसन, 1 टीस्पून दूध और 1 टीस्पून पिसे हुए ओट्स लें और सबको मिक्स कर लें. ये पेस्ट सभी प्रकार की गंदगी और डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए एक साथ काम करते हैं.

5. बेसन, चंदन औप हल्दी

2 चम्मच दूध, 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच चंदन पाउडर और आधा चम्मच हल्दी पाउडर और चाहे तो गुलाब जल भी कुछ बूंद ले सकती हैं. इस पैक को आप चेहरे के साथ ही बॉडी पर भी लगा सकती हैं. इस उबटने से आपके शरीर और त्वचा में निखार आएगा. ये हमारी त्वचा पर जमी हर गंदगी को निकाल देती हैं.

ये भी पढ़ें: SkinCare Tips: रूखी बेजान त्वचा से ऐसे पाएं निजात, अपनाएं ये आसान टिप्स

बेसन के अन्य फायदें-

  • बेसन त्वचा से टैन हटाकर उसे निखारता है.
  • ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को हटाता है.
  • झुर्रियों और फाइन लाइन्‍स को कम करने में मदद करते हैं.
  • स्‍किन से ऑयल को कम करने में मदद करता है.
  • अनचाहे चेहरे के बालों को साफ करने में मदद कर सकता है.

First Published : 24 Aug 2020, 10:19:23 AM

For all the Latest Lifestyle News, Fashion News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.

हल्दी और बेसन से चेहरा कैसे साफ करें? - haldee aur besan se chehara kaise saaph karen?

besan face pack (pic: Istock) 

मुख्य बातें

  • बेसन के फेस पैक को हल्‍दी के साथ इस्‍तेमाल किया जा सकता है

  • बेसन का इस्‍तेमाल त्‍वचा की गंदगी को दूर करने में किया जाता है

  • बेसन से डेड सेल्‍स भी दूर होते हैं। ये त्‍वचा को एक्सफोलिएट करता है

Benefits of besan face pack: बेसन का फेस पैक दाग-धब्बों से छुटकारा पाने और त्वचा की रंगत को निखारने के लिए सबसे बेहतर घरेलू नुस्‍खों में से एक है। इसके नियमित इस्‍तेमाल से त्‍वचा चमकदार भी बनती है। बेसन में कई अलग अलग चीजों को मिलाकर उबटन बनाकर लगाने से दोगुना फायदा होता है। आज हम आपको बेसन के फेसपैक से होने वाले ऐसे ही फायदे और इसे बनाने का तरीके के बारे में बताएंगे। 

त्वचा के पीएच स्तर को करता है संतुलित 

बेसन का फेस पैक क्षारीय प्रकृति का होता है। यह त्वचा के पीएच स्तर को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इससे त्‍वचा लंबे समय तक टाइट रहती है। 

गंदगी हटाने में मददगार 

बेसन फेस पैक का नियमित उपयोग करने से त्वचा की गंदगी, विषाक्त पदार्थों और अन्य अशुद्धियों से छुटकारा मिलता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्‍टीरियल तत्‍व स्किन फंगस आदि से भी बचाते हैं। 

अतिरिक्त तेल से मिलता है छुटकारा

बेसन का फेस पैक त्वचा के स्तर को संतुलित करने के लिए भी अच्छा होता है। यह त्वचा की प्राकृतिक नमी को छीने बिना अतिरिक्त तेल को हटा देता है, जिससे स्किन मुलायम हो जाती है।

डेड सेल्‍स हटाने के लिए भी बेहतर 

बेसन एक बेहतरीन एक्सफोलिएटिंग एजेंट भी है। यह मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है और यहां तक कि बेसन का फेस पैक एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट के रूप में कार्य करता है। इसे लगाने से बेजान त्‍वचा में जान आ जाती है। 

स्किन को बनाता है चमकदार 

बेसन का फेस पैक नियमित तौर पर लगाने से दाग धब्‍बों और कील मुंहासों से भी छुटकारा मिलता है। इससे त्‍वचा में ग्‍लो आता है। जिससे स्किन क्रिस्‍टल क्लियर दिखती है। 

अतिरिक्त बाल को हटाने में करता है मदद 

चेहरे पर अतिरिक्त बालों को हटाना के लिए भी बेसन के फेस पैक का नियमित उपयोग किया जा सकता है। इसे चीनी और नींबू के रस के साथ मिलाकर लगाना फायदेमंद होता है।

कैसे बनाएं बेसन का फेस पैक 

बेसन में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन होते हैं। अगर इसे हल्‍दी के साथ मिलाकर लगाया जाए तो काले धब्बों से छुटकारा मिलता है। इसे बनाने के लिए आधा कप बेसन में एक चम्‍मच हल्‍दी पाउडर और एक चम्‍मच नींबू का रस मिलाकर पानी से घोल तैयार कर लें। इसे चेहरे व गर्दन पर लगाएं। आप चाहे तो एलोवेरा डालकर भी बेसन का फेस पैक इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 

बेसन और हल्दी से मुंह धोने से क्या होता है?

बेसन और हल्दी का फेस पैक चेहरे पर लगाने से डेड स्किन सेल्स (Dead Skin Cells) खत्म हो जाते हैं। क्योंकि बेसन एक बेहतरीन एक्सफोलिएटिंग फेस पैक है। इसलिए इसको लगाने से चेहरे की डेड स्किन सेल्स खत्म होते हैं, और स्किन पर निखार आता है। बेसन और हल्दी का फेस पैक चेहरे पर लगाने से चेहरे की गदंगी खत्म होती है।

हल्दी और बेसन को चेहरे पर कैसे लगाएं?

इस तरह तैयार करें बेसन-हल्दी-गुलाब जल फेस पैक बेसन में एक चुटकी हल्दी मिला लें। अब इसमें आवश्यकतानुसार गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। अच्छी तरह सूख जाने पर, चेहरे को साफ पानी से धो लें।

रोज चेहरे पर हल्दी लगाने से क्या होता है?

मुहांसों से बचाव- हल्दी का उपयोग स्किन के मुहांसों को दूर करने के लिए किया जाता है. इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल तत्व मुहांसों से छुटकारा दिलाते हैं. फाइन लाइंस से छुटकारा- अधिकतर लोग फाइन लाइंस की समस्या से परेशान रहते हैं. ऐसे में हल्दी का उपयोग करना फायदेमंद हो सकता है.

हल्दी बेसन और गुलाब जल लगाने से क्या होता है?

बेसन एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है, जिससे त्वचा की गहराई से सफाई करने में मदद करता है। वहीं गुलाब जल एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। इन दोनों को जब एक साथ चेहरे पर लगाया जाता है, तो यह त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है।

बेसन से गोरे कैसे होते हैं?

गोरेपन के लिये फेसपैक अगर आपको चेहरे पर गोरापन लाना है तो 1 हफ्ते में बेसन का ये फैसपैक निखार ला देगा. इसके लिये एक बड़े चम्मच में बेसन, 1 पिंच हल्दी और कच्चा दूध मिक्स करके पतला पेस्ट बना लें. इस पैक को 15 मिनट के लिये चेहरे पर लगायें और हल्के हाथ से रब करते हुऐ क्लीन कर दें.