क्लास में फर्स्ट आने के लिए क्या करना चाहिए? - klaas mein pharst aane ke lie kya karana chaahie?

पढाई जिंदगी का बहोत ही इम्पोर्टेन्ट हिस्सा है हर कोई आपको सलाह देता है की एक अच्छी पढाई करे और आगे जाके एक सक्सेसफुल इंसान बने लेकिन अगर आप क्लास में टॉप (Class me top) करते  या फिर आप एक टोपर (Topper) बनते हो तो लोग आपके जानते है और आप पढाई की सराहना करते है लेकिन क्या आप जानते है स्कूल में टॉप कैसे किया जाता है  एक बुद्धिमान विद्यार्थी कैसे पढाई करता है और कैसे हर बार क्लास में टॉप करता है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की कैसे स्कूल या कॉलेज में टॉप करे ? (How to Become topper in class tip in hindi) हाउ तो बेकोमे टोपर इन क्लास , क्लास में टॉप कैसे करे बेस्ट टिप्स.

अगर आप एक शुरू से पढाई में अच्छे है और आप बार स्कूल या कॉलेज में टॉप करते है तो ऐसे में आपको एक आदत बन जाती है बार बार टॉप करने की लेकिन अगर आप एक एवरेज स्टूडेंट (Average Student) है और आप ज्यादा पढाई में ध्यान नहीं देते तो ऐसे में क्लास में टोपर बनना थोडा मुस्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं है अगर आप मेहनत करे और लगन से पढाई में मन लगाये तो आपको अपने क्लास में टॉप (Class me top) करने से कोई नहीं रोक सकता , लेकिन कड़ी मेहनत के साथ साथ आपको थोडा स्मार्ट स्टडी (Smart Study) भी करना होगा तभी आप एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाके टॉप (Top) कर सकते है तो आइये कुछ टिप्स जान लेते है की कैसे एग्जाम या क्लास में टॉप  कैसे करे और टोपर कैसे बने (how to get first rank in class best tips in hindi) हाउ टो गेट फर्स्ट रैंक इन क्लास.

  • स्कूल में टॉप कैसे करे
  • एग्जाम में टॉप करे के लिए कैसे पढाई करे
  • टोपर कैसे पढ़ते है टिप्स इन हिंदी
  • कॉलेज में टॉप कैसे करे अच्छे मार्क्स से
  • टॉप करने के सीक्रेट टिप्स एंड फार्मूला
क्लास में फर्स्ट आने के लिए क्या करना चाहिए? - klaas mein pharst aane ke lie kya karana chaahie?
Pixabay

क्लास में टॉप कैसे करे और कैसे एक टोपर बने ? एग्जाम में टॉप करने के लिए बेस्ट टिप्स

एग्जाम हो या फिर क्लास हो अगर आपको एक टोपर (Topper) बनना है तो इसके लिए आपको हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट स्टडी भी करना होगा और कई सरे रूल्स है जो आपको रोजाना फॉलो करने होंगे तभी आप एक टोपर बन सकते है आइये जान लेते है टोपर कैसे बने (Topper kaise bane) और एग्जाम में टॉप कैसे करे.

 1. क्लास में ध्यान दे जो पढाया जाये

एग्जाम में अच्छे मार्क्स न आना और एग्जाम में टॉप न करना इसके पीछे कही न कही क्लास में ध्यान न देना होता है अगर आप स्कूल में जो भी पढाया जाता है उन्हे ध्यान से सुने और समझे तो आपका 50% सिलेबस वही पे पूरा हो जाता है उसके बाद आपको घर जाके बस रिविजन (revision) करना होता है इसके आपको जो पढाया जाता है अच्छी तरह समझ आ जाता है  ज्यादातर स्टूडेंट्स यही गलती करते है क्लास में ध्यान नही देते जिसके वजह  उन्हें घर जाके पढने का बिलकुल मन नही करता है तो ये गलती आप न करे

आप एक बार अपने क्लास के टोपर पे नजर रखने वो हमेशा क्लास में जो भी पढाया जाता है उससे ध्यान से सुनता है और समझता है और फिर घर जाके उसकी पढाई दुबारा करते है जिसे उसे कांसेप्ट पूरा क्लियर रहता है तो आप भी ऐसा ही स्टेप्स फॉलो करे एक टोपर बनने के लिए

क्लास में टॉप करने के लिए टिप्स
  • क्लास में पढाये गए चीज़ को ध्यान से पढ़े
  • हमेशा पहले या दुसरे बेंच पर बैठे ताकि आपका ध्यान पढाई से न भटके
  • स्कूल में पढाये गए चीज़ को घर पर दुबारा पढ़े और समझे
 2. क्लास में टॉप करने के लिए टाइम टेबल बनाये

एग्जाम में अच्छे मार्क्स और क्लास में टॉप न होने का एक कारण टाइम टेबल न बनाके पढना भी होता है ज्यादातर स्टूडेंट्स अपने पढाई के लिए किसी भी तरह का टाइम टेबल नहीं बनाते जिसके वजह से उनका पढाई में बिलकुल ध्यान नहीं रहता और न ही पढाई में मन लगता है तो अगर आपको भी एक अच्छे में मार्क्स से एग्जाम में टॉप  (exam me top) करना है टाइम टेबल (Time table) जरुरी बनाये

  • हर सब्जेक्ट के लिए एक टाइम टेबल बनाये
  • रोजाना एक नियमित समय तक ही पढाई करे
  • खेलने का भी एक समय बनाये
 3. नोट्स बनाके पढाई करे अच्छे मार्क्स के लिए

एक स्कूल का टोपर हो या 10th या 12th सीबीएसइ एग्जाम (CBSE Exam) में टॉप करने वाला स्टूडेंट हो ऐसे विद्यार्थी हमेशा नोट्स बनके पढाई करते है अगर आप भी एग्जाम में एक अच्छा मार्क्स लाना चाहते है और क्लास में टॉप करना चाहते हो तो आपको नोट बनके जरुर पढ़ना चाहिए नोट्स आपको एग्जाम में थोड़े समय में पूरा पढने और उसे रिविजन (revision) करने में काफी फायदा करता है चाहे वो किसी ही एग्जाम में टॉप करना हो नोट्स बनाके जरुर पढाई करे और एग्जाम में अच्छे से लिखे

  • स्कूल में जो भी पढाये उसके नोट्स पढाये
  • हर सब्जेक्ट के लिए अलग अलग नोट्स बनाये
  • इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स के ही नोट्स बनाये
 4. एग्जाम शुरू होने से पहले पढाई शुरू करे

ज्यादातर स्टूडेंट्स जो स्कूल या कॉलेज में पढ़ते है वो हमेशा एग्जाम के एक दो दिन पहले पढाई (Padhai) करना शुरु और सोचते है वो एग्जाम में टॉप  (Exam me top) कर जायेंगे लेकिन ऐसा नहीं है अगर आप क्लास में टोपर बना है और हर एग्जाम में टॉप करना है तो आपको एग्जाम शुरू होने से पहले ही आपको अपना सारा एग्जाम सिलेबस (Exam Syllabus) ख़तम करना होगा और एग्जाम के समय आपको सिर्फ अपने सब्जेक्ट को रीवाईस (Revise) करना होगा तभी आप एग्जाम में अच्छे मार्क्स ला सकते है और एग्जाम टॉप (Exam top) कर सकते है

  • एग्जाम शुरू होने से पहले सिलेबस ख़तम करे
  • एग्जाम के दो या 3 हफ्ते पहले ही पढाई शुरुर करदे
  • एग्जाम के समय सिर्फ और सिर्फ पढाई में ध्यान दे
 5. पढाई से ध्यान हटाने वाली चीजों से दूर रहे

अगर आपको वाकई में एग्जाम में टॉप करना है और आगे जाके कुछ बनना है जैसे की डॉक्टर (Doctor) , इंजीनियर (Engineer) या फिर कुछ और तो  इसके लिए आपको पढाई में मन लगाना होगा और अच्छे से पढाई करना होगा तो ऐसे में आपको हर उस चीज़ से दूर रहना है जो आपका पढाई में ध्यान हटाये जैसे की सोशल नेटवर्किंग साइट्सन(Social Networking sites) , फेसबुक (Facebook) , चैटिंग , इत्यादि ये सब चीज़े आपको काफी ज्यादा डिस्टर्ब करते है तो आपको इन सब चीजों से दुरे रहना है अगर आप क्लास में टॉप करना चाहते है तो.

  • एग्जाम के समय टीवी (TV) बिलकुल न देखे
  • फेसबुक , ट्वीटर जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स से दूर रहे
  • ज्यादा देर इन्टरनेट पे न बिताये
  • मोबाइल (Mobile) का इस्तेमाल काफी कम करे
 6. क्लास में पढाई करने वाले बच्चे के साथ रहे

एक होसियार और क्लास का टोपर हमेशा उन्ही स्टूडेंट्स से दोस्ती रखता है और उन्ही के साथ समय बिताता है जो क्लास के टोपर होते है और पढाई में होसियार होते है तो अगर आप भी क्लास में टॉप करना चाहते है तो आपको हमेशा उन्ही स्टूडेंट्स के साथ दोस्ती करनी चाहिए जो आपके क्लास में होसियार हो क्यों उनसे आपको कई सारी चीजों के बारे में पता चलता है जो आपको नहीं पता होता इसके साथ ही अगर आप उनके साथ टाइम व्यतीत करते है तो उन्हे देख के आपको भी पढाई करने का मन करेगा तो ये टिप्स आपको जरुरी फॉलो करना चाहिए

दिमाग तेज कैसे करे
पुलिस इंस्पेक्टर (Police inspector) कैसे बने ?
10th पास करने के बाद क्या करे ?
12th पास करने के बाद क्या करे आर्ट्स कॉमर्स साइंस में

 7. वीक सब्जेक्ट को ज्यादा समय दे

ज्यादातर स्टूडेंट्स सिर्फ उन्ही सब्जेक्ट को ज्यादा पढ़ते है जो उन्हें समझ आता है और जो उन्हें अच्छा लगता है लेकिन जिस सब्जेक्ट में कमजोर है उस पर ध्यान नहीं देते जिसके वजह से एग्जाम में कम मार्क्स आ जाते है तो जिस सब्जेक्ट में आप स्ट्रोंग है उस पर ध्यान दे लेकिन जिस सब्जेक्ट में कमजोर है उस पर ज्यादा ध्यान दे और ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस कर ताकि आप अच्छे मार्क्स ला सकते

  • जो सब्जेक्ट अच्छे से आता है उसे कम समय दे
  • जिस सब्जेक्ट में कमजोर हो उसे अच्छी तरह समझे और ज्यादा समय दे
  • मैथ्स (Maths) सब्जेक्ट में ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करे
 8. हमेशा पुराने पेपर को हल करे

एग्जाम में टॉप करने के लिए आपको एग्जाम का पैटर्न पता होना चाहिए की एग्जाम में कोनसा टॉपिक कितने मार्क्स का आएगा और किस चैप्टर में से कितने मार्क्स के प्रसन आयेंगे तो इसके लिए आप पूरा प्रसन्न पेपर (Question Paper) को हल कर सकते है इससे आपको आईडिया हो जायेगा की एग्जाम कैसा आएगा और आपको प्रैक्टिस भी हो जायेंगे तो इससे एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने में काफी मदद मिलेगा तो हमेशा एग्जाम से पहले पुराने प्रसन्न पेपर हो हल करके जरुर जाये

तो ये कुछ टिप्स है जो आप अपने रोजाना जिंदगी में अपना सकते है और एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाके क्लास में टॉप कर सकते है तो ध्यान रहे आपको अच्छे से मन लगाकर पढाई करना है साथ कुछ टाइम टेबल भी फॉलो करना है तभी आप क्लास के टोपर बन सकते है

टॉपर कैसे याद करते हैं?

टॉपर बनने के लिए बेस्ट 20 टिप्स.
नियमित तय घंटे पढ़ाई करें.
नया सीखना/समझना.
स्मार्ट स्टडी करें.
नोट्स तैयार करें.
हर टॉपिक को कांसेप्टवाइज समझें.
रीवीजन करें.
प्रश्न पूछने में कभी संकोच न करें.
मॉक टेस्ट/मॉडल पेपर सॉल्व करें.

क्लास में फर्स्ट आने के लिए क्या करना पड़ता है?

क्लास में टॉप कैसे करे और कैसे एक टोपर बने ?.
क्लास में ध्यान दे जो पढाया जाये ... .
क्लास में टॉप करने के लिए टाइम टेबल बनाये ... .
नोट्स बनाके पढाई करे अच्छे मार्क्स के लिए ... .
एग्जाम शुरू होने से पहले पढाई शुरू करे ... .
पढाई से ध्यान हटाने वाली चीजों से दूर रहे.

टॉपर बनने के लिए कितनी पढ़ाई करनी चाहिए?

कोई भी काम करने के लिए सिर्फ मेहनत ही काफी नहीं होती उसके लिए आपको एक सही ढंग और smart work करना होता है तभी आपको सफलता मिल पाएगी, अगर आप भी टॉपर बनना चाहते हैं।

बिना पढ़े टॉपर कैसे करें?

बिना पढ़े टॉपर बनने के लिए क्या करें?.
पुराने प्रश्न पत्रों को हल करने का प्रयास करें ... .
पढ़ाई कम करें लेकिन सही से करें ... .
सिलेबस को समझने की कोशिश करें न कि उसे याद करने की ... .
मन को एकाग्र करें ... .
केवल महत्वपूर्ण प्रश्न याद रखें ... .
स्टडी रोजाना करें ... .
शार्ट नोट बनाएं ... .
टेंशन ना ले.