कमांडो बनने के लिए कितनी पढ़ाई करनी पड़ती है? - kamaando banane ke lie kitanee padhaee karanee padatee hai?

आज की इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की पैरा कमांडो क्या है (What is Para Commando in Hindi) पैरा कमांडो कैसे बने पूरी जानकारी (How to become a para commando in Hindi), पैरा कमांडो की ट्रेनिंग कैसे होती है (para commando training), पैरा कमांडो की सैलरी कितनी होती है (para commando salary), जैसी महतवपूर्ण जानकारियों को जानेंगे इसलिए आप ये आर्टिकल को आप पूरा पढ़े.

दोस्तों हर देश की सेना में कुछ स्पेशल force होते हैं हमारे देश की भी special force है जो हमारे देश की सुरक्षा करते हैं. दोस्तों आप सबको याद होगा ही जब हमारे देश के जवानों पर उरी कश्मीर में आतंकी हमला हुआ था और हमारे देश ने अपने जवान खोये थे. हमारे जवानों की सहादत का बदला लेने के लिए हमारे देश की special force ने पाकिस्तान में surgical strike की थी और आतंकवादियों को मारा और आतंकवादियों की ठिकानो को बर्बाद किया था इतना बड़ा काम को हमारे देश की para commando ने किया था और अपने साथियों के बलिदान का बदला लिया था.

कमांडो बनने के लिए कितनी पढ़ाई करनी पड़ती है? - kamaando banane ke lie kitanee padhaee karanee padatee hai?
pic: pixabay

दोस्तों आज हमलोग पैरा कमांडो के बारे में ही जानेंगे. para commando हमारे सेना की बहुत ही अहम group है ये किसी भी मुस्किल घडी में सबसे आगे खड़ी रहती है.

दोस्तों अगर आप भी पैरा कमांडो बनाना चाहते हैं और देश की सेवा और देश की सुरक्षा करना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े. आज में आपको इस आर्टिकल में para commando से जुडी बहुत important जानकारियों को बहुत सरल भाषा में बताऊंगा. अगर आप para commando बनाना चाहते है तो ये जानकारी आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगी.

पैरा कमांडो क्या है (What is Para Commando in Hindi)

दोस्तों para commando हमारे देश की सबसे खतरनाक सेना में से एक है. 29 सितम्बर 2016 को जो surgical strike हुआ था उसको indian army के उतरी कमान की चौथी और नोवीं बटालियन के para commando ने POK में घुसकर आतंकवादियों को मारा था और पुलवामा का बदला लिया था.

पैरा कमांडो दुनिया की सबसे खतरनाक स्पेशल फ़ोर्स में से एक है. दोस्तों para commando का गठन 1 जुलाई 1966 में हुई थी. इस सेना की समूह को बनाने का उदेश्य था की बहुत हमारे देश को आतंकवाद नुकशान पहुंचता है इसी से बचाना पारा कमांडो का काम होता है और कश्मीर घाटी को आतंकवाद से मुक्त करने का और लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है.

पारा कमांडो सेना की ऐसी टुकड़ी है जो parachute वाली टुकड़ी है. para commando parachute regiment की  सेना टुकड़ी है. para commando में 9 बटालियन होती हैं parachute regiment के वर्तमान कर्नल Lt Gen Paramjit Singh Sangha हैं.

पैरा कमांडो स्पेशल ऑपरेशन, आतंकवाद के खात्मा, hostage rescue, direct operation, counter narcotics operation, covert operation, विदेश में आंतरिक सुरक्षा, जैसी बड़ी कामों को करती है para commando सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी जाकर बहुत सारे ऑपरेशन को अंजाम दी और हमारे देश के दुश्मनो को तबाह किया है और देश की सुरक्षा की है. indian army में para commando की तरह indian navy में मार्कोस स्पेशल फ़ोर्स है और indian airforce में गरुड़ स्पेशल फ़ोर्स है. para commando का head quater बेंगलोर सेना छावनी में है.

पैरा कमांडो कैसे बने (How to Become a Para Commando in Hindi)

दोस्तों हमने देखा कि पैरा कमांडो क्या है अब पैरा कमांडो हमारी सेना के लिए कितनी महत्वपूर्ण बटालियन है. यह बहुत ही बड़ी बड़ी मुश्किलों का सामना करती हैं इसीलिए पैरा कमांडो बनने के लिए आपको बहुत कठिन ट्रेनिंग दी जाती है. इसीलिए अब हम सबसे पहले PARA COMMANDO KAISE BANE यह जानेंगे.

दोस्तों पैरा कमांडो बनने के लिए हमारे पास 2 OPTION होते हैं.

  • Direct recruitment
  • From Indian army

 1  Direct Recruitment

पैरा कमांडो में भर्ती होने के लिए सिविल से आर्मी रैली द्वारा चयन किया जाता है यह आर्मी रैली बेंगलुरु के पैरा कमांडो ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित कराई जाती है इसमें वही लोग जाते हैं जो कि पैराट्रूपर्स हैं इन paratroopers को इस रैली से select किया जाता है और फिर ट्रेनिंग दी जाती है. जो विद्यार्थी यह जो जवान training को pass करते हैं वही पैरा कमांडो बनते हैं.

para commando बनने के लिए आपको शारीरिक तथा मानसिक रूप से बहुत ही मजबूत होना होता है.

 2  From Indian Army

अगर कोई  भारतीय सेना का सिपाही पैरा कमांडो बनना चाहता है तो उसे सबसे पहले अपने regiment के कमांडर से recommendation लेटर लिखवाना होता है. भारतीय सेना के सिपाही वालंटियर बनकर आवेदन कर सकते हैं. किसी भी regiment का कमांडिंग अफसर पैरा कमांडो की ट्रेनिंग के लिए उन सिपाहियों को सुनते हैं जो शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत ही ज्यादा मजबूत हैं.

पैरा कमांडो बनने के लिए आपको सबसे पहले पैराट्रूपर होना होता है और पैरा कमांडो के लिए पैराट्रूपर होना बहुत जरूरी है. para commando के लिए सबसे पहली परीक्षा होती है कि आपको पैराट्रूपर का टेस्ट क्लियर करना होता है. जो जवान और युवा इस टेस्ट को क्लियर करते हैं. उन्हें ही आगे की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है.

10% से कम ही जवान और युवा पैरा कमांडो बन पाते हैं जो कि इस परीक्षा को पास करते हैं इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसकी ट्रेनिंग कितनी कठिन होती है.

पैरा कमांडो की ट्रेनिंग (Para Commando Training)

दोस्तों पैरा कमांडो की ट्रेनिंग विश्व की सबसे खतरनाक ट्रेनिंग में से एक है. ट्रेनिंग कर रहे हैं सिपाही और युवाओं में सिर्फ 10% सैनिक और युवा पैरा कमांडो  बन पाते हैं.

para commando training में  आपको शारीरिक मानसिक थकावट और बहुत सारी मुश्किलों से गुजर ना होता है जो सैनिक और युवा इन सारी मुश्किलों को पार करके अपने ट्रेनिंग पूरी कर लेता है उन्हें ही बलिदान पद का badge  मिलता है और तब जाकर वह पैरा कमांडो बनते हैं.

पैरा कमांडो पैराट्रूपर्स की ट्रेनिंग 3 महीने तक चलती है. जबकि para commando special force की ट्रेनिंग 6 महीने तक चलती है.

  • पैरा कमांडो को अपने दिन की शुरुआत दौड़ के साथ करनी होती है और इस दौड़ में इनके शरीर में 60 से 65 किलो का वजन होता है और इसके साथ ही इन्हें 20 किलोमीटर तक दौड़ना होता है.
  • para commando बनने के लिए आपको आगरा के एयरफोर्स ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग दी जाती है इसमें आपको 33000 फुट से 50 जंप लगाने होते हैं.
  • para commando को पानी में लड़ने की भी ट्रेनिंग दी जाती है इसके लिए इन्हें नौसेना के ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल कोचिंग में ट्रेनिंग कराई जाती है.
  •  इन्हें हर एक तरह के हथियार को चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है.
  • इन्हें कठिन से कठिन  प्राकृतिक परिस्थितियों में लड़ने की और लोगों की मदद करने की ट्रेनिंग दी जाती है.
  • para commando ट्रेनिंग काम के साथ-साथ साडे 3 साल तक चलती है.

जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है पैरा कमांडो इनका सबसे प्रमुख चीज पैराशूट होता है. इन्हें बहुत ही ऊंचाइयों से कूदना होता है. इसीलिए इनको पैराशूट खोलने का सही तरीका और सही समय मालूम होना बहुत जरूरी है इसके लिए इन्हें आगरा के ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग कराई जाती है. इस training के दौरान आपके पास दो पैराशूट होते हैं एक 15 किलो का होता है और एक 5 किलो का होता है.

पैरा कमांडो ट्रेनिंग में सबसे अहम ट्रेनिंग यह है कि जंगल में घात लगाकर दुश्मनों पर नजदीक से हमला करना यह ट्रेनिंग सबसे खतरनाक ट्रेनिंग में से एक है क्योंकि इसमें आपको बहुत ही कठिन प्राकृतिक परिस्थितियों से लड़ते हुए दुश्मनों से लड़ना होता है. इसमें आप को अंधेरे में हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है.

पैरा कमांडो के बड़े ऑपरेशन

  • 2016 में आतंकवादियों ने पूरी में हमारे कुछ जवानों को धोखे से मार दिया था हमारे सिपाही की शहादत का बदला लेने के लिए पैरा कमांडो ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी और उन्होंने वहां जाकर आतंकवादियों को मार गिराया और आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट किया था.
  • जनवरी 2015 में म्यांमार उग्रवादियों ने हमारे कुछ सैनिकों को मारा था इन सैनिकों का बदला लेने के लिए पैरा कमांडो ने म्यांमार में सर्जिकल स्ट्राइक की और 38 उग्रवादियों को मार गिराया.
  • 1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध में पैरा कमांडो ने बहुत ही अहम भूमिका निभाई.

पैरा कमांडो की सैलरी (Para Commando Salary)

पैरा कमांडो के सैनिक को सालाना लगभग 10 लाख तक की सैलरी मिलती है तथा इसके अलावा और अन्य सुविधाएं भी प्राप्त होती हैं.

You May Also Like!

  • एनएसजी कमांडो (NSG COMMANDO) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी
  • सीडीओ (CDO) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी
  • युपीएससी (UPSC) क्या है युपीएससी एग्जाम की पूरी जानकारी

conclusion

आज हमने हमारे देश के सबसे खतरनाक सेना के समूह के बारे में जाना है. इस आर्टिकल में मैंने पैरा कमांडो  के महत्वपूर्ण जानकारी को जैसे कि.

  1. para commando kya 
  2. para commando kaise bane
  3. para commando training
  4. para commando salary

जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों को बहुत विस्तार से और बहुत ही सरल भाषा में लिखा है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पढ़कर पैरा कमांडो से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी.

आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगता है और हमारे आर्टिकल के संबंधित के सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

धन्यवाद

कमांडो की दौड़ कितनी होती है?

पैरा कमांडो ट्रेनिंग शेड्यूल प्रतिदिन उन्हें रोजाना शरीर पर 60 से 65 किलोग्राम का वजन लेकर 20 किलोमीटर तक दौड़ना होता है।

कमांडो के लिए कौन सी पढ़ाई?

Q: कमांडो के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?.
उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की होनी चाहिए।.
कैंडिडेट पूरी तरह से शारीरिक रूप से बिल्कुल फिट होना चाहिए।.
उम्मीदवार इंडियन आर्मी के किसी भी एक दल में शामिल होना चाहिए।.

कमांडो के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए?

Para Commando को लगभग 3 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है और स्पेशल फोर्स के लिए 6 महीने की ट्रेनिंग सुल्तान की जाती है। पैरा कमांडो को अपने दिन की शुरुआत दौड़ के साथ करनी होती है और इस दौड़ में इनके शरीर में 60 से 65 किलो का वजन होता है और इसके साथ ही इन्हें 20 किलोमीटर तक दौड़ना होता है।

कमांडो बनने के लिये क्या करे?

एनएसजी कमांडो बनने के लिए आपको भारतीय सेना, केंद्रीय पुलिस या राज्य पुलिस बल में सिपाही बनना होगा. भारतीय सेना, केंद्रीय पुलिस और राज्य पुलिस बल के सिपाही को एनएसजी कमांडों के लिए चयन किया जाता है. सैनिक और अर्धसैनिक चयनित उम्मीदवारों की एनएसजी कमांडों ट्रेनिंग होती है.