कौन सी प्रदत्त प्रस्थिति नहीं है - kaun see pradatt prasthiti nahin hai

प्रदत्त प्रस्थिति के निर्धारण के आधार

( Bases of determination of Ascribed Status )

 किसी भी व्यक्ति की प्रस्थिति का निर्धारण अनेक आधारों पर होता है । प्रदत्त प्रस्थिति निर्धारण के कुछ प्रमुख आधार इस प्रकार हैं ।

1 जन्म ( Birth ) : – व्यक्ति का जन्म किस परिवार जाति अथवा प्रजाति में हुआ है इस आधार पर भी प्रस्थिति का निर्धारण होता है । उच्च जाती में जन्म लेने वाले की सामाजिक प्रस्थिति निम्न परिवारों एवं अस्पृश्य जातियों के लोगों की तुलना में ऊंची रही है ।

2 नातेदारी ( Kindship ) : – व्यक्ति को नातेदारी के आधार पर भी अनेक प्रस्थितियां प्राप्त होती है । एक व्यक्ति का अपने माता – पिता एंव रक्त सम्बन्धियों से सम्बन्ध होता है । उनसे सम्बन्धिरा होने के कारण ही वह अनेक प्रस्थितियां प्राप्त करता है । नातेदारी से सम्बन्धित प्रस्थितियां प्रदत्त होती हैं क्योंकि हम हमारे माता – पिता एवं भाई – बहिन का चयन नहीं करते । नातेदारी जैविकीय एंव सांस्कृतिक दोनों ही तथ्यों का मिश्रित रूप है । समाज में हमें कई पद माता – पिता के द्वारा ही प्राप्त होते हैं । राजा का पुत्र राजपद ग्रहण करता है । हम अपने माता पिता का वर्ग , धर्म और कभी – कभी व्यवसाय भी प्रहण करते हैं । भारत में जाति का आधार जन्म ही होता है |

 3 आयु भेद ( Age Difference ) : – यौन भेद की भांति आयु भेद भी निश्चित एवं स्पष्ट शाररिक लक्षण है किन्तु एक परिवर्तनशील तथ्य भी है । विश्व की सभी संस्कृतियों में आयु के आधार पर प्रस्थिति भेद पाया जाता है आयु का विभाजन शिशु , बालक , युवा , प्रौढ़ एवं वृद्ध आदि स्तरों में किया जाता है । समाज में अलग – अलग आयु के लोगों को विभिन्न प्रस्थितियां प्रदान की जाती हैं तथा एक विशेष प्रस्थिति के लिए निश्चित आयु का होना भी आवश्यक है । बड़े भाई एवं छोटे भाई का भेद आयु पर निर्भर है । प्रायः बच्चों की तुलना में वृद्ध लोगों को समाज में अधिक सम्मान दिया जाता है । किन्तु सदैव ही प्रस्थिति निर्धारण में आयु ही महत्तपूर्ण नहीं होती है वरन उसके साथ लिंग , व्यक्ति के गुण , नातेदारी , क्षमता , शिक्षा , सम्पत्ति तथा सांस्कृतिक आधार भी जुड़े होते हैं ।

 4 लिंग भेद ( Sex Dichatomy ) : – शिशु का लिंग जन्मकाल में ही निश्चित तथा प्रत्यक्ष दृश्यमान शारीरिक लक्षण है जो आजीवन स्थायी बना रहता है । लगभग सभी संस्कृतियों में स्त्री एवं पुरूष की प्रस्थितियों एवं भूमिकाओं में अन्तर पाया जाता है । प्रायः स्त्रीयों की तुलना में पुरुषों की प्रस्थिति ऊंची पायी जाती है । पश्चिमी संस्कृति में स्त्रियों को कमजोर , कोमल , भावुक , सहज विश्वासी , धार्मिक तथा एक – विवाही माना जाता है । भारत में भी स्त्रियों की प्रस्थिति पुरूषों से नीची रही है और उन्हें अबला , दासी , एवं सम्पत्ति के रूप में समझा जाता रहा है ।

MUST READ THIS

MUST READ THIS

5 जाति एवं प्रजाति ( Caste and Race ) : – भारत में जाति व्यक्ति की प्रस्थिति निर्धारण का प्रमुख आधार है । ऊची जातियों में जैसे ब्राह्मण , क्षत्रिय और वैश्य में जन्म लेने वाले की प्रस्थिति शूद्र एवं अछूत जातियों में जन्म लेने वाले से ऊंची समझी जाती है । इसी प्रकार काली एवं पीली प्रजाति की तुलना में गोरी प्रजाति के लोगों की सामाजिक प्रस्थिति ऊंची मानी जाती है ।

6 शारीरिक विशेषताएं ( Physical Ability ) : – कई प्रस्थितियां व्यक्ति को उसकी शारीरिक विशेषताओं के आधार पर प्रदान की जाती हैं । काले एवं कुरूप की तुलना में सुन्दर , निर्बल की तुलना में शक्तिशाली तथा बीमार लूले – लगड़े एवं व्यक्ति की तुलना में स्वस्थ एवं सक्षम व्यक्ति की सामाजिक प्रस्थिति ऊंची होती है । ।

 आर्जित प्रस्थिति ( Achived Status ) : – शिक्षा , व्यवसाय , सम्पत्ति संचय , विवाह श्रम विभाजन आदि का सम्बन्ध अर्जित प्रास्थितियों से ही है । व्यक्ति की सफलता एवं असफलता के आधार पर भी उसे सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्त होती है । साधारणतः दयाल , बुद्धिमान , योग्य , प्रतिभाशाली , साहसी एवं शक्तिशाली व्यक्ति को सभी महत्व देते हैं । प्रो डेबिस कहते हैं कि ऐसे व्यक्ति समाज में सदैव होते हैं जो इतने चतुर प्रतिभाशाली , शक्तिशाली , क्षमताशील एवं महत्तकांक्षी होते हैं कि अनेक बाधाओं पा विजय प्राप्त करके वे समाज के नेता बन जाते हैं । प्रत्येक देश एवं प्रत्येक समाज का इतिहास उनके अमर नामों से जगमगाता रहता है । वे इतिहास का निर्माण करते हैं वे अन्य व्यक्तियों पर नियन्त्रण रखने तथा समाज में परिवर्तन लाने में समक्ष होते हैं अतः समाज में अपना महत्वपूर्ण स्थान बना लेते हैं ।

MUST READ ALSO

MUST READ ALSO

अजित प्रस्थिति के निर्धारण के आधार

( Basis of Determination of Achieved Status )

अर्जित प्रस्थिति के कछ प्रमख आधार इस प्रकार हैं –

1 शिक्षा ( Education ) : – अशिक्षित की तुलना में शिक्षित का तथा कम पढ़े लिखे व्यक्ति की तुलना में बी0 ए0 , एम0 ए0 तथा डिप्लोमा और प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति की प्रस्थिति ऊंची होती हैं ।

 2 व्यवसाय ( Occupation ) : – व्यवसाय भी व्यक्ति की सामाजिक प्रस्थिति निर्धारित करता है । आई० ए० एस० , डाक्टर , इन्जीनियर , प्रोफेसर का पद , चपरासी , मिल मजदूर , कृषक एवं जूते ठीक करने वाले से ऊंचा माना जाता है ।

 3 सम्पत्ति ( Wealth ) : – व्यक्ति के पद का निर्धारण करने में सम्पत्ति एक महत्तपूर्ण कारक है । सम्पत्ति पर अधिकार होने या न होने के आधार पर ही व्यक्ति की ऊंची या नीची प्रस्थिति होती है अक्सर गरीब की तुलना में पूंजीपति की सामाजिक प्रस्थिति ऊंची होती है । आधुनिक युग में जिन लोगों के पास भौतिक सुख – सुविधाएं अधिक हैं वे ऊंचे माने जाते हैं । मात्र सम्पत्ति से ही व्यक्ति की प्रस्थिति निर्धारित नहीं होती है । वरन् यह भी देखा जाता है कि वह सम्पत्ति किस प्रकार से अर्जित की गयी है ।

4उपलब्धियाँ ( Achievements ) : – व्यक्ति द्वारा परिश्रम करने से प्राप्त विभिन्न उपलब्धियां भी उसकी सामाजिक प्रस्थिति का निर्धारण करती है । यह उपलब्धियां घार्मिक , सामाजिक , राजनीतिक , शैक्षणिक , आर्थिक एवं खेल – कूद आदि के क्षेत्र में हो सकती हैं ।

 5 विवाह ( Marriage ) : – विवाह भी व्यक्ति को कई प्रस्थितियां प्रदान करता है । विवाह करने पर ही पति – पत्नी , माता – पिता एवं अन्य प्रस्थितियां जैसे – जीजा , जवाई , बहू , भाभी आदि प्राप्त की जाती हैं ।

 6 राजनीतिक सत्ता ( Political Authority ) : – राजनीतिक सत्ता के आधार पर ही शासक एवं शासित में भेद किया जाता है । साधारण जन की अपेक्षा सत्ता एवं राजनीतिक अधिकार प्राप्त व्यक्ति की प्रस्थिति ऊंची होती है । प्रजातन्त्र में शासन दल से सम्बन्धित लोगों एवं विरोधी दल के प्रमुख नेताओं की सामाजिक प्रस्थिति ऊंची होती हैं । l

MUST READ ALSO

Post Views: 274

कौन सी प्रदत प्रस्थिति नही है?

प्रदत्त प्रस्थिति वर्ग की विशेषता नहीं हैप्रस्थिति अर्जित की जा सकती है, इसके लिए विशेष गुणों की आवश्यकता होती है और प्रतिस्पर्धा और यह व्यक्तिगत प्रयास के माध्यम से हासिल की जाती है, या इसे किसी भी आंतरिक क्षमताओं पर विचार किए बिना जन्म के समय किसी को उत्तरदायी ठहराया जा सकता है या सौंपा जा सकता है

प्रस्थिति कितने प्रकार की होती है?

प्रस्थिति दो प्रकार की होती हैं; प्रदत प्रस्थिति और अर्जित प्रस्थिति । अर्जित या प्राप्त प्रस्थिति वह स्थिति है जो व्यक्ति द्वारा प्राप्त की जाती है, जैसे एक विवाहित व्यक्ति, एक माता-पिता, एक मित्र, एक डाक्टर, अथवा एक इंजीनियर बनना।

प्रदत्त प्रस्थिति का अर्थ क्या है?

प्रदत प्रस्थिति— समाज में कुछ स्थितियां ऐसी होती हैं जो व्यक्ति के गुण पर ध्यान दिए बिना उसको सोता ही प्राप्त हो जाती है। यह परिस्थितियां व्यक्ति को किसी परिवार विशेष में जन्म लेने वापर रंपरा आदि के कारण प्राप्त होती है। और बच्चे को उस समय प्रदान कर दी जाती है जबकि उसके व्यक्तित्व के बारे में समाज कुछ नहीं जानता।

प्रस्थिति क्या हैं?

प्रस्थिति या स्थिति का अर्थ, एक समय विशेष में, किसी विशेष स्थान मे, किसी विशेष व्यवस्था के अन्दर जो व्यक्ति को एक स्थान मिला होता है व उसकी स्थिति या प्रस्थिति या पद हैं