कौन सी रियासत शुरू में पाकिस्तान में शामिल हुई लेकिन एक जनमत संग्रह के बाद वापस भारत में शामिल हो गई? - kaun see riyaasat shuroo mein paakistaan mein shaamil huee lekin ek janamat sangrah ke baad vaapas bhaarat mein shaamil ho gaee?

क्या जूनागढ़ के लोगों को पाकिस्तान की नागरिकता मिल सकेगी?

  • रियाज़ सोहैल
  • बीबीसी उर्दू

25 सितंबर 2019

कौन सी रियासत शुरू में पाकिस्तान में शामिल हुई लेकिन एक जनमत संग्रह के बाद वापस भारत में शामिल हो गई? - kaun see riyaasat shuroo mein paakistaan mein shaamil huee lekin ek janamat sangrah ke baad vaapas bhaarat mein shaamil ho gaee?

इमेज स्रोत, FB\JUNAGADH STATE MUSLIM FEDERATION

सोमवार को सिंध हाई कोर्ट में जस्टिस सलाहुद्दीन पंवार और जस्टिस शमसुद्दीन अब्बासी की खंडपीठ के सामने एक याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें जूनागढ़ के निवासी ने पाकिस्तान की नागरिकता नहीं मिलने की शिकायत की थी.

याचिकाकर्ता छोटू मियां के मुताबिक़, उनके परिवार के चार सदस्य 2007 में भारत से पाकिस्तान आ गए थे, लेकिन अभी तक उन्हें पाकिस्तान की नागरिकता नहीं मिली.

याचिकाकर्ता का कहना है कि जूनागढ़ के नवाब ने पाकिस्तान से मिलने का फ़ैसला किया था लिहाज़ा जूनागढ़ के बाशिंदे पाकिस्तान के नागरिक हैं.

भारत के विभाजन के समय इस उपमहाद्वीप में ऐसी कई रियासतें थीं जहां नवाबों का शासन था. गुजरात के दक्षिण-पश्चिम में स्थित जूनागढ़ ऐसी ही एक रियासत थी.

80 फ़ीसदी हिंदुओं की आबादी वाली इस रियासत के नवाब ने इसका पाकिस्तान में विलय करने का फ़ैसला लिया था. लेकिन आज़ादी के कुछ महीनों बाद आधिकारिक तौर पर इसे भारत को सौंप दिया गया.

तो अब जूनागढ़ के वासियों की स्थिति क्या है और क्या उन्हें पाकिस्तान की नागरिकता दी जा सकती है? सिंध हाई कोर्ट ने इस मामले पर पाकिस्तान सरकार से जवाब मांगा है.

  • कश्मीर पर पाकिस्तान बातचीत के लिए तैयार, लेकिन शर्त के साथ
  • अनुच्छेद 370 में कांग्रेस ने भी लगाई थी कई सेंध

इमेज स्रोत, FB\JUNAGADH STATE MUSLIM FEDERATION

जूनागढ़ की स्थिति

छोटू मियां के वकील, एडवोकेट सैय्यद सिकंदर ने बीबीसी को बताया कि लोग जूनागढ़ से पाकिस्तान आ रहे हैं.

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान सरकार उन्हें नागरिकता देने के लिए बाध्य है, लेकिन चूंकि यह प्रक्रिया कुछ समय के लिए रुक गई थी इसलिए अधिकारियों को इसकी वर्तमान स्थिति के बारे में पता नहीं है."

वो कहते हैं, "न तो सरकारी वकील और न ही जजों को यह पता है कि जूनागढ़ के नवाब ने पाकिस्तान के साथ मिलने का फ़ैसला किया था. इसलिए, अदालत ने सरकारी वकील को केंद्र सरकार से इस बारे में पता कर कोर्ट को सूचित करने का निर्देश दिया है."

एडवोकेट सैय्यद सिकंदर के अनुसार, भारत ने आज़ादी के दो महीने बाद ही जूनागढ़ पर क़ब्ज़ा कर लिया था, इसके ख़िलाफ़ पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में गया.

पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 2डी का हवाला देते हुए वो कहते हैं कि पाकिस्तान का संविधान भी जूनागढ़ के लोगों को पाकिस्तान की नागरिकता देता है.

पाकिस्तान के संविधान के प्रावधानों के मुताबिक़ यह अनुच्छेद केवल तभी लागू होगा जब किसी रियासत या इलाक़े का पाकिस्तान में विलय हो जाता है.

अनुच्छेद के अगले खंड में लिखा गया है कि संसद में क़ानून पारित कर पाकिस्तान अपनी शर्त पर नए रियासतों या इलाक़ों का अपने देश में विलय कर सकता है.

हालांकि, पिछले खंड में, पाकिस्तान की भौगोलिक सीमा में ख़ैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान, सिंध और पंजाब शामिल हैं.

  • कश्मीर पर नेहरू को विलेन बनाना कितना सही
  • कश्मीर पाकिस्तान को देने को राज़ी थे सरदार पटेल?

इमेज स्रोत, gujarattourism

इमेज कैप्शन,

1892 में नवाब महाबत ख़ान द्वितीय का जूनागढ़ में बना मकबरा

जूनागढ़ में क्या हुआ?

चलिए हम आपको अतीत में ले चलें.

बंटवारे से पहले, ब्रिटिश सरकार ने 262 रियासतों के सामने पाकिस्तान या भारत के साथ मिलने (विलय) का या आज़ाद रहने में से एक को चुनने का अधिकार दिया था.

इसमें जूनागढ़ भी था, जिसके नवाब ने पाकिस्तान के साथ जाने का फ़ैसला लिया था.

जूनागढ़ भारत के पश्चिम राज्य गुजरात के काठियावाड़ इलाक़े में स्थित साढ़े तीन किलोमीटर का इलाक़ा है. यह हराभरा इलाक़ा अरब सागर से जुड़ा हुआ था.

यहां का शासक मुसलमान था जबकि यहां हिंदुओं की आबादी बहुमत में थी.

  • कश्मीर पाकिस्तान को देने को राज़ी थे सरदार पटेल?

इमेज स्रोत, FB\JUNAGADH STATE MUSLIM FEDERATION

पाकिस्तान में विलय

भारत के बंटवारे के समय पाकिस्तान के साथ जाने का फ़ैसला जूनागढ़ के नवाब मोहम्मद महाबत ख़ानजी ने किया और पाकिस्तान ने 15 सितंबर 1947 को इसे लेकर एक आधिकारिक गज़ट भी जारी किया. हालांकि, पाकिस्तान की सीमा कहीं भी जूनागढ़ से नहीं सटी हुई है.

पाकिस्तान में विलय के फ़ैसले के बाद स्थानीय लोगों ने विद्रोह किया जिसे आधार बनाते हुए भारतीय सेना जूनागढ़ में घुसी.

प्रिंसलि अफ़ेयर्स के लेखक याक़ूब ख़ान बंगश लिखते हैं कि तब जूनागढ़ के नवाब के दीवान/मंत्री थे सर शाहनवाज़ भुट्टो.

इसके बाद दीवान ने प्रशासन से सहायता मांगते हुए क्षेत्रीय आयुक्त को चिट्ठी लिखी ताकि ख़ून-ख़राबे या जानमाल के नुक़सान से बचा जा सके.

इस तरह 9 नवंबर 1947 को भारत ने क़ानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के नाम पर जूनागढ़ को अपने नियंत्रण में ले लिया.

इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लियाक़त अली ख़ान ने भारत के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को टेलीग्राम भेज कर अंतरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन करने पर भारत के इस क़दम की आलोचना की.

भारतीय सेना को हटाने से इनकार करते हुए नेहरू ने वादा किया कि जूनागढ़ के लोगों की इच्छाओं के अनुसार फ़ैसला लिया जाएगा.

वहां जनमतसंग्रह कराया गया. इसमें 19 हज़ार लोगों ने भारत के पक्ष में और 91 लोगों ने पाकिस्तान के पक्ष में अपने वोट दिए.

इमेज स्रोत, FB\JUNAGADH STATE MUSLIM FEDERATION

नवाब पाकिस्तान पहुंचे

राज्य के भारत से मिलने के बाद जूनागढ़ के नवाब महाबत ख़ानजी का परिवार, दीवान शाहनवाज़ भुट्टो और उनका पालतू कुत्ता एक जहाज़ से पाकिस्तान पहुंचे, उनकी एक बेगम और एक औलाद जूनागढ़ में ही रह गई और कभी पाकिस्तान नहीं जा सकीं.

7 नवंबर 1959 को नवाब महाबत ख़ानजी का इंतक़ाल हो गया. तब उनकी बेगम के अलावा उनकी 17 औलादें थीं. उनके बड़े बेटे नवाब दिलावर ख़ानजी को रियासत का उत्तराधिकारी घोषित किया गया और उसके बाद जहांगीर नवाब बनाए गए.

इमेज स्रोत, FB\JUNAGADH STATE MUSLIM FEDERATION

संपत्ति का विवाद

जूनागढ़ के नवाब की संपत्ति को लेकर उनके परिवार के लोगों के बीच विवाद भी हुआ और मामला सिंध हाई कोर्ट जा पहुंचा.

1963 में कराची के आयुक्त ने जूनागढ़ राज्य की संपत्ति को दो भाग में बांट दिया- एक भाग नवाब दिलावर को जबकि दूसरा भाग नवाब के अन्य उत्ताराधिकारियों के बीच नक़द के रूप में देने का फ़ैसला किया.

अन्य उत्तराधिकारियों ने आयुक्त के फ़ैसले को नहीं मानने का फ़ैसला किया और शरिया क़ानून के आधार पर मामले को हाई कोर्ट ले गए. जहां यह मामला आज भी लंबित है.

भारत में 1.2 करोड़ रुपये, पाकिस्तान में 30 लाख रुपये, कराची में कई करोड़ का जूनागढ़ का महल, मालिर में 16 एकड़ का बागीचा, हैदराबाद में रूप महल, टंडो हैदर में खेत की ज़मीन, टंडो मोहम्मद ख़ान में 500 एकड़ कृषि भूमि, आभूषण और हीरे जूनागढ़ के नवाब की मिल्कियत है.

पुराने वादे और शिकायतें

जूनागढ़ के वर्तमान नवाब ख़ानजी जहांगीर ने कुछ वर्ष पहले एक संवाददाता सम्मेलन में यह शिकायत की थी कि पाकिस्तान आने के तुरंत बाद उनके परिवार को तो यहां की नागरिकता मिल गई थी लेकिन बाद में वहां से आने वालों को तब मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

उन्होंने यह भी कहा था कि पहले नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में वहां के लोगों के लिए एक कोटा हुआ करता था जिसे बाद में ख़त्म कर दिया गया.

जूनागढ़ का नवाब गाड़ियों और इलेक्ट्रॉनिक सामानों के ड्यूटी-फ्री आयात का हक़दार भी था, इस प्रावधान को भी बाद में ख़त्म कर दिया गया.

स्वतंत्रता के बाद भारतीय संघ में शामिल होने वाले अंतिम देसी रियासत कौन थी?

भारत संघ में शामिल होने वाली अंतिम रियासत भोपाल थी. इस रियासत के नवाब थे हमीदुल्लाह खान जिनकी रियासत भोपाल, सीहोर और रायसेन तक फैली हुई थी.

पाकिस्तान एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में कब अस्तित्व में आया?

14 अगस्त 1947 को यह स्वतंत्र हुआ।

कौन सी रियासत पाकिस्तान में शामिल हुई थी लेकिन एक जनमत संग्रह के बाद वापस भारत में शामिल हो गई?

जूनागढ़ 1948 तक एक रियासत था, जिसपर बाबी राजवंश का शासन था। एकीकरण के दौरान भारतीय संघ में जनमत द्वारा शामिल कर लिया गया।

कौन सी रियासत शुरू में पाकिस्तान में शामिल हुई थी?

साथ ही कुछ रियासतों ने भी पाकिस्तानी संध में शामिल होने का प्रस्ताव स्वीकार किया था। यह रियासतें थीं: बहावलपुर रियासत, ख़ैरपुर, स्वात, दिर, हुंज़ा, चित्राल, मकरान और कलात।