किसी यात्रा का वर्णन करते हुए आप अपना अनुभव लिखिए और बताएं की यात्रा करना क्यों जरूरी है? - kisee yaatra ka varnan karate hue aap apana anubhav likhie aur bataen kee yaatra karana kyon jarooree hai?

विषयसूची

  • 1 किसी यात्रा का वर्णन करते हुए आप अपना अनुभव लिखिए और बताएं की यात्रा करना क्यों जरूरी है?
  • 2 1 मेरी पहली यात्रा कब क्यों और कैसे यात्रा से जुड़े खट्टे मीठे अनुभव यात्रा का समापन?
  • 3 वृत्तांत लेखन में क्या लिखना अत्यंत आवश्यक है?
  • 4 भारत की पहली ट्रेन का क्या नाम है?

किसी यात्रा का वर्णन करते हुए आप अपना अनुभव लिखिए और बताएं की यात्रा करना क्यों जरूरी है?

इसे सुनेंरोकेंयात्रा यानि की अपनी जगह से कई दूर घुमने फिरने के लिए जाना ताकि हम अपनी रोज की भाग दौड़ भरी जिंदगी से कुछ समय के लिए निजात पा सके और अपने परिवार और दोस्तों को समय दे सके। यात्रा से व्यक्ति को बहुत अच्छा महसूस होता है और सभी के साथ मिल जुलकर रहने का अच्छा समय भी मिलता है। यात्रा के कई साधन है जैले कार,बस, रेलगाड़ी आदि।

यात्रा वृतांत कैसे लिखें?

इसे सुनेंरोकेंस्थानीय सांस्कृतिक उत्सवों, खाद्यों, खरीदारी के आलों और अपने नगर की विशिष्टताओं के संबंध में बातें करें। सप्ताहांतों में किलों, पर्वतीय स्थलों और पड़ोस के शहरों का भ्रमण करें तथा उनके संबंध में लिखें। मंथर गति से और निरंतर, आप एक बड़े यात्रा संविभाग का निर्माण कर लेंगे।

यात्रा वर्णन क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंयात्रावृत्तान्त (travelogue) किसी स्थान में बाहर से आये व्यक्ति या व्यक्तियों के अनुभवों के बारे में लिखे वृतान्त को कहते हैं। इसका प्रयोग पाठक मनोरंजन के लिए या फिर उसी स्थान में स्वयं यात्रा के लिए जानकारी प्राप्त करने के लिए करते हैं।

1 मेरी पहली यात्रा कब क्यों और कैसे यात्रा से जुड़े खट्टे मीठे अनुभव यात्रा का समापन?

इसे सुनेंरोकेंक्यों कि यह रेल यात्रा मेरे लिए प्रथम थी और इसकी सारी मीठी यादें मेरे दिल के बेहद करीब है । मेरे लिए यह सफर रोमांच से भरा हुआ था । खिड़की से बाहर की हरियाली बेहद आकर्षक थी और देखने वालों का मन मोह लेती थी । मेरे बर्थ के पास जो लड़की थी उसका नाम रौशनी था ।

हमारे जीवन में यात्रा का क्या महत्व है?

इसे सुनेंरोकेंयात्रा हमें प्रकृति के समीप लेकर जाती है। प्राकृतिक सुन्दरता तथा शांति आंखों को आनन्द प्रदान करती है। कुछ समय के लिए हम अपनी रोज़ की मुसीबतों को भूल जाते हैं। यात्राओं से हम जीवन का साहसिक अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

किसी यात्रा से पहले हम क्या क्या तैयारी करते हैं?

अचानक बना घूमने का प्लान, तो ऐसे करें फटाफट तैयारी,अपनाएं ये…

  • चेकलिस्ट बनाएं- सबसे पहले एक चेकलिस्ट बनाएं।
  • मेडिकल किट जरूर रखें- यात्रा के दौरान हल्की खासी जुखाम होना आम बात है।
  • जरूरी दस्तावेज जांच लें- घर से निकलने से पहले अपना पहचान पत्र,पासपोर्ट और यात्रा संबंधी अन्य जरूरी कागज अपने हैंडबैग में रख लें।

वृत्तांत लेखन में क्या लिखना अत्यंत आवश्यक है?

इसे सुनेंरोकेंयात्रा के दौरान अपनी टिप्पणियों में वे अत्यंत उन्मुक्त और उदारचित व्यक्ति के रूप में सामने आते हैं। उनके वैचारिक आग्रह घटनाओं और परिस्थितियों में हस्तक्षेप के क्रम में अत्यंत सहज और सटीक बनकर प्रकट होते हैं। उनके वृत्तांत में इतिहास, वर्तमान, भाषा-बोध की चेतना दिखाई पड़ती है।

वृत्तांत लेखन मतलब क्या?

इसे सुनेंरोकेंवृत्तांत-लेखन का अर्थ है किसी को सूचना देने के लिए किया गया किसी घटना का विस्तृत वर्णन।

यात्रा का महत्व क्या है?

इसे सुनेंरोकेंधन, राज-भोग, विलास इन सब की कर्मो से प्राप्ति होती है। धर्म, काम और मोक्षं इन तीनो की प्राप्ति तीर्थ यात्रा से हो जाती है। लोगो की तीरथ यात्रा करने के पिछे अगल अलग मंशा होती है। जो मनुष्य सात्विक है।

भारत की पहली ट्रेन का क्या नाम है?

इसे सुनेंरोकें(1) भारतीय रेलवे का नेटवर्क दुनिया के टॉप-5 नेटवर्क में से एक है और करीब 15 लाख कर्मचारियों को रोजगार देने वाला सबसे बड़ा विभाग है. (2) आज ही के दिन साल 1853 में भारत में पहली ट्रेन पटरी पर दौड़ी थी. यह ट्रेन बोरीबंदर (छत्रपति शिवाजी टर्मिनल) से ठाणे के बीच चलाई गई थी. (3) भारत में 1856 में भाप के इंजन बनना शुरू हुए.

क्या आपने कभी ट्रेन में यात्रा की है जब?

इसे सुनेंरोकेंलम्बे सफर के लिये बस की तुलना में रेलगाड़ी अधिक आनन्ददायक है। इसमें इधर उधर चलने फिरने की एवं सोने, उठने बैठने, शौच इत्यादि की भी सुविधा रहती है। Essay on Train Journey in Hindiरेल यात्रा के लिये टिकट पहले से आरक्षित करा लिये जायें तो अच्छा रहता है। समय पर रेलवे स्टेशन पहुँच जायें तो सफर का पूरा आनन्द उठा सकते हैं।

यात्रा से हमें क्या क्या सीखने को मिलता है?

घूमने-फिरने से हमारे शरीर को होते हैं ये 7 फायदे, पढ़ने के बाद आप भी कहीं ट्रिप प्लान न करने लग जाएं

  • घूमने से बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता –
  • यात्रा एक स्ट्रेस बस्टर के रूप में कार्य करती है –
  • ट्रैवल करने से डिप्रेशन का जोखिम कम होता है –
  • यात्रा करने से दिमाग रहता है स्वस्थ –
  • घूमने से हृदय रोग का जोखिम कम होता है –