क्या मैं देख सकता हूं कि कोई व्हाट्सएप पर ऑनलाइन है या नहीं? - kya main dekh sakata hoon ki koee vhaatsep par onalain hai ya nahin?

व्हाट्सएप्प में ऑनलाइन न दिखे – whatsapp me online kaise na dikhe : ये पोस्ट उन सभी Readers के लिए है, जिन्होंने पूछा है कि whatsapp par online hote huye bhi offline kaise dikhe ? व्हाट्सप्प ने अपने users को ढेर सारे फीचर्स दिए है। इसके साथ ही उनके प्राइवेसी का भी ख्याल रखा गया है। आप जिसे चाहे ऑनलाइन शो कर सकते है। और अगर आप ये चाहे कि जब आप व्हाट्सप्प चलाये तब ऑफलाइन दिखे तो ऐसा भी कर सकते है।

व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे इसके बारे में जानना चाहते है तब ये जानकारी सिर्फ आपके लिए है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको स्टेप by स्टेप बताते है कि bina online whatsapp kaise chalaye ?

क्या मैं देख सकता हूं कि कोई व्हाट्सएप पर ऑनलाइन है या नहीं? - kya main dekh sakata hoon ki koee vhaatsep par onalain hai ya nahin?

व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे ये उन सभी के लिए बहुत काम की है, जिनके पास रिप्लाई ना करने की शिकायत बहुत आती है। यानि बहुत लोग शिकायत करते रहते है कि आप online होते हुए भी reply नहीं देते।

अगर आपके पास भी ऐसी शिकायतें मिलती रहती है और उन्हें आप नाराज भी नहीं करना चाहते तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए। इसमें हम आपको बताएँगे कि बिना ऑनलाइन व्हाट्सएप्प कैसे चलाये ?

व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे

आपने देखा होगा कि व्हाट्सप्प open करते है तब online show होते रहता है। यहाँ आपको ऐसा तरीका बताने वाला हूँ कि जिससे chat करेंगे सिर्फ उसी को online show होगा। बाकि दूसरे कांटेक्ट को offline show करेगा।

  • इसके लिए व्हाट्सप्प मेनू ओपन कीजिये और Setting>Account>Privacy>Last seen ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये।
  • इसके बाद यहाँ Nobody सेलेक्ट कर दें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

क्या मैं देख सकता हूं कि कोई व्हाट्सएप पर ऑनलाइन है या नहीं? - kya main dekh sakata hoon ki koee vhaatsep par onalain hai ya nahin?

अब फिर व्हाट्सप्प मेनू ओपन कीजिये और Setting>Notifications>Popup Notification ऑप्शन में जाइये। यहाँ नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Always show popup ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –

क्या मैं देख सकता हूं कि कोई व्हाट्सएप पर ऑनलाइन है या नहीं? - kya main dekh sakata hoon ki koee vhaatsep par onalain hai ya nahin?

इसके बाद जिसका भी पर्सनल मैसेज आये, बिना व्हाट्सप्प ओपन किये उसे पॉपअप नोटिफिकेशन पर ही रिप्लाई करना है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

क्या मैं देख सकता हूं कि कोई व्हाट्सएप पर ऑनलाइन है या नहीं? - kya main dekh sakata hoon ki koee vhaatsep par onalain hai ya nahin?

इस तरह आप किसी से व्हाट्सप्प पर चैट करेंगे तो सिर्फ वे ही आपको online देख सकेगा। कांटेक्ट के दूसरे लोग नहीं देख पाएंगे।

अगर आप ये चाहते है कि आप चैट करे उसे भी online शो ना करें तो इसके लिए भी एक trick है। हो सकता है आपको पसंद आये या ना भी आये। तो चलिए इसके बारे में भी आपको बताते है।

#पहले व्हाट्सप्प पर ये Setting करें – 

  1. Setting>Account>Privacy>Last seen में Nobody करें जैसे ऊपर बताया गया है। 
  2. Setting>Account>Privacy में जाकर Read receipt से टिक मार्क हटा लें।
  3. जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

क्या मैं देख सकता हूं कि कोई व्हाट्सएप पर ऑनलाइन है या नहीं? - kya main dekh sakata hoon ki koee vhaatsep par onalain hai ya nahin?

अब जब भी किसी का पर्सनल मैसेज आये आपको व्हाट्सप्प ओपन नहीं करना है। पहले अपने मोबाइल में Airplane Mode ऑन कर देना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –

क्या मैं देख सकता हूं कि कोई व्हाट्सएप पर ऑनलाइन है या नहीं? - kya main dekh sakata hoon ki koee vhaatsep par onalain hai ya nahin?

इसके बाद व्हाट्सप्प ओपन करके उस मैसेज को पढ़ना है। उसके बाद आपको जो भी रिप्लाई करना है उसे टाइप करके सेंड कर दें। फिर व्हाट्सप्प क्लोज करके फिर से Airplane Mode को ऑफ कर देना है।

इस तरह आप बिना online आये उसके message भी पढ़ सकेंगे और message send भी कर सकते है व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे इसका बेस्ट तरीका यही है।

बिना ऑनलाइन व्हाट्सएप्प कैसे चलाये ?

ऊपर मैंने दो तरीका बताया है जिससे आप whatsapp पर online होते हुए भी offline show कर सकते हो। अगर आपको वो दोनों तरीका पसंद ना आये तो तीसरा ऑप्शन है – GB Whatsapp.

  • ये व्हाट्सप्प की ही तरह काम करने वाला एप्लीकेशन है लेकिन व्हाट्सप्प नहीं है।
  • इसमें online होते हुए भी ऑफलाइन दिखने की सुविधा है।
  • लेकिन मैं आपको इसे यूज़ करने की सलाह नहीं दूंगा।
  • क्योंकि इसे सिक्योर नहीं कहा जा सकता।
  • आपका chat और दूसरे पर्सनल डाटा चुराया जा सकता है।
  • इसलिए इसका यूज़ अपने रिस्क और अच्छी तरह सोच समझ कर कीजिये।

तो इस तरह आप समझ गए होंगे कि whatsapp par online hote huye bhi offline kaise dikhe. हो सकता है इसमें बताये गए तरीके किसी को पसंद आये और किसी को नहीं आये।

लेकिन अभी ये ही ट्रिक है जिसके द्वारा whatsapp पर online होते हुए भी ऑफलाइन दिख सकेंगे। क्योंकि ऑफिसियल व्हाट्सप्प पर अभी तक इसका फीचर नहीं आया है। हो सकता है अगले अपडेट में ये सुविधा भी आ जाये।

#व्हाट्सप्प की ये जानकारी भी पढ़िये :-

  • व्हाट्सप्प पर स्टीकर कैसे भेजे पूरी जानकारी हिंदी में 
  • व्हाट्सप्प पर नई स्टिकर कैसे जोड़े आसान तरीका
  • Banned Whatsapp Number को Unbanned कैसे करे ?
  • दूसरे का व्हाट्सप्प मैसेज कैसे पढ़े अपने फ़ोन में 
  • Whatsapp पर गलती से भेजे गए Message को Delete कैसे करे

#निष्कर्ष (Conclusion)

So Friends, bina online whatsapp kaise chalaye इसकी जानकारी आपको कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर इसके अलावा भी आपके पास कोई ऐसी ट्रिक है जिससे व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन शो किया जा सके तो प्लीज उसे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर कीजिये।

Whatsapp par online hote huye bhi offline kaise dikhe, इसकी जानकारी आपको पसंद आया हो तो नीचे शेयर बटन के द्वारा इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। अगर ये साइट आपको पसंद आया हो तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

कोई व्हाट्सएप पर ऑनलाइन कब आता है कैसे पता कर?

उस कॉन्टैक्ट का स्टेटस देखें: अगर वह ऑनलाइन है तो, उनके प्रोफाइल नाम के नीचे आपको "online" लिखा दिखेगा। या फिर लिखा होगा "last seen at…" "Online" का मतलब है, आपको जिससे संपर्क करना है वह कॉन्टैक्ट फिलहाल ऑनलाइन है। "Last seen at…" का मतलब है, आपको जिससे संपर्क करना है उस कॉन्टैक्ट ने अंतिम बार कितने बजे एप देखा है।

कैसे पता करने के लिए अगर किसी को चैट खोले बिना WhatsApp पर ऑनलाइन है?

बिना वॉट्सऐप खोले ऐसे देखें कौन है ऑनलाइन ऐप डाउनलोड करने के बाद इसकी Settings में जाएं। यहां दिए गए Main/Chat screen ऑप्शन को चुनें। अब Contact Online Toast विकल्प चुनें। Show contact online toast का चुनाव करें।

किसी दूसरे का व्हाट्सएप अपने मोबाइल में कैसे देखें?

Dusre Ka WhatsApp Kaise Dekhe Apne Phone Me..
स्टेप 1. अब वप्रो एप्प को ओपन करें..
स्टेप 2. फिर Whats Scan वाले फीचर पर टैप करें..
स्टेप 3. दूसरे फ़ोन के व्हाट्सप्प को ओपन करें..
स्टेप 4. तीन डॉट पर क्लिक करके Linked Device पर टैप करें..
स्टेप 5. अब Link a Device इसके बाद Use Mobile Data को Ok करके,.

ऑनलाइन देखने वाला व्हाट्सएप कौन सा है?

WhatsApp Online देखने के फायदे अगर आप GBWhatsApp का इस्तमाल करते है तो इसमें आपको अन्य भी बहुत से अलग अलग प्रकार के फीचर मिल जाते है जो की WhatsApp के ऑफिसियल app में आपको प्राप्त नहीं होते है इसमें आपको सभी एक से बढ़कर एक फीचर दिए जाते है ये सभी आप बिलकुल फ्री में इस्तमाल कर सकते है.