खूनी बवासीर में क्या नहीं खाना चाहिए? - khoonee bavaaseer mein kya nahin khaana chaahie?

बवासीर के रोगी भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, पड़ सकता है भारी

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सोनू शर्मा Updated Wed, 08 Jul 2020 09:27 PM IST

बवासीर आज के समय में एक सामान्य, लेकिन गंभीर बीमारी बन चुकी है। इसके मरीजों को बहुत ही तकलीफों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी तो इसका दर्द असहनीय बन जाता है। इस बीमारी में मलत्याग करते समय खून निकलने और तेज दर्द की समस्या तो होती ही है, साथ ही साथ इंसान को बैठने या फिर लेटने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और ये सब होता है गलत खानपान की वजह से। इससे निजात पाने के लिए आपको सिर्फ दवाओं का सेवन करने से कुछ नहीं होगा। इसके साथ-साथ आपको कुछ चीजों से परहेज भी करना होगा, जिससे परेशानी और न बढ़े। आइए जानते हैं अगर आपको बवासीर है तो किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए और कौन सी चीजें आपको राहत दिला सकती हैं। 

मिर्च 

बवासीर के रोगियों को मिर्च का सेवन तो करना ही नहीं चाहिए, चाहे वो हरी या लाल मिर्च। ऐसा इसलिए, क्योंकि मिर्च का सेवन मरीज के दर्द और जलन की समस्या को और बढ़ा सकता है।

बाहर के खाने से करें परहेज 

बवासीर के रोगी बाहर के खाने से परहेज करें तो यह उनके लिए अति उत्तम होगा, क्योंकि बाहर के काने में न तो नमक का ध्यान रखा जाता है और न ही मिर्च का। इसलिए बेहतर है कि घर का खाना ही खाएं।

राजमा, मसूर और बीन्स न खाएं 

बवासीर के रोगियों के लिए इन चीजों का सेवन भी नुकसानदायक होता है। वैसे आमतौर पर ऐसी चीजें लोगों को बहुत पसंद आती हैं, लेकिन अगर आप बवासीर से परेशान हैं तो आपके लिए बेहतर होगा कि आप इन चीजों से दूरी बनाए रखें।

सुपारी, गुटखा, सिगरेट और पान मसाला 

इन चीजों का सेवन तो वैसे ही नुकसानदायक होता है। यह कैंसर का कारण बन सकता है। यह बवासीर के रोगियों की तकलीफ और बढ़ा सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि सुपारी युक्त किसी भी चीज के सेवन से बचें।

खूनी बवासीर में क्या नहीं खाना चाहिए? - khoonee bavaaseer mein kya nahin khaana chaahie?

जौ का नियमित रूप से सेवन करने से बवासीर की बीमारी होने का खतरा कम हो सकता है.

Foods to Prevent Piles: पाइल्स यानी बवासीर, जिसे हेमोरॉएड्स (Hemorrhoids) भी कहा जाता है. बवासीर दो प्रकार का होता है, जैसे खूनी बवासीर और बादी बवासीर. इनका इलाज समय पर कराना जरूरी होता है वरना तकलीफ बढ़ सकती है. आप फाइबर से भरपूर कुछ फूड्स के सेवन से भी बवासीर की समस्या से बचे रह सकते हैं.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : April 25, 2022, 19:39 IST

Foods to Prevent Piles: अधिकतर लोग पाइल्स की समस्या से परेशान रहते हैं. पाइल्स यानी बवासीर, जिसे हेमोरॉएड्स (Hemorrhoids) भी कहा जाता है. बवासीर होने पर मल द्वार या गुदा (Anus) में व्यक्ति को सूजन की समस्या हो जाती है. कई बार इसमें दर्द भी होता है और खून भी निकलता है. कब्ज होने पर गुदा में सूजन, दर्द बढ़ जाता है. बवासीर के कई प्रकार होते हैं, जैसे खूनी बवासीर और बादी बवासीर. खूनी बवासीर में मरीज को मल त्याग करते समय खून आता है, पर यह अधिक तकलीफदायक नहीं होता है. कई बार गुदा के अंदर मस्से, सूजन हो जाते हैं, पर यह धीरे-धीरे ठीक हो जाता है. बादी बवासीर में अधिक तकलीफ हो सकती है. इसमें लगातार कब्ज होने से गुदा में बने मस्से बाहर की तरफ आ जाते हैं. इसमें जलन, दर्द हो सकता है. कब्ज लगातार बना रहे, तो मस्से में सूजन होने से दर्द बढ़ सकता है, चलना-फिरना भी दूभर हो जाता है. मल त्याग करते समय भी काफी दर्द होता है, ऐसे में बवासीर का इलाज करना बेहद जरूरी हो जाता है. आप खानपान में कुछ खाद्य पदार्थों को शामिल करके भी कब्ज, बवासीर की समस्या से बचे रह सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: पाइल्स में होने वाले दर्द से छुटकारा दिलाने में असरदार हैं ये 5 घरेलू उपचार

बवासीर से बचाव के लिए क्या खाएं

सूखा आलूबुखारा खाने से नहीं होगा बवासीर
ओन्लीमाईहेल्थ में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, बवासीर से बचाव के लिए सूखा आलूबुखारा (Prunes) का सेवन करना चाहिए, क्योंकि इसमें फाइबर काफी अधिक होता है. शरीर में फाइबर की डेली जरूरतों को पूरा करने के लिए आधा कप ड्राई आलूबुखारा खाना भी पर्याप्त हो सकता है. सूखे प्रून पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराने में मदद कर सकते हैं, जिससे वजन भी कंट्रोल में रहता है. साथ ही कब्ज की समस्या से बचाव होता है. वजन और कब्ज, ये दोनों ही बवासीर के जोखिम कारक हो सकते हैं.

पाइल्स में खाएं सेब
सेब में भी उच्च मात्रा में डायटरी फाइबर मौजूद होते हैं, जो त्वचा को हेल्दी बनाए रखते हैं. सेब में अघुलनशील फाइबर पाचन में नहीं टूटते हैं और मल को लूज करने, बाउल मूवमेंट को सही करने में मदद करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप लैक्सेविट प्रभाव पड़ता है. सेब जैसे फाइबर युक्त फल बवासीर जैसी बीमारियों से बचाव के लिए जरूर खाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में पाइल्स से ऐसे बचें, अपनाएं ये टिप्स

बवासीर में खाएं नाशपाती
नाशपाती सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह फाइबर और अन्य कम्पाउंड से भरपूर होता है, जो बवासीर के लक्षणों को कम करता है. त्वचा के लिए भी यह फल हेल्दी होता है. इसमें फ्रुक्टोज भी होता है, जो एक प्राकृतिक लैक्सेटिव होता है.

जौ को करें डाइट में शामिल
जौ बीटा-ग्लुकन से भरपूर होता है, जो कोलोन में चिपचिपे जेल को तोड़ता है. मल को नर्म करता है. यह एक अच्छे कोलोन स्वास्थ्य को बनाए रखने में भी मदद कर सकता है. जौ का नियमित रूप से सेवन करने से बवासीर की बीमारी होने का खतरा कम हो सकता है.

खूब खाएं अनाज, दालें
यदि आप नियमित रूप से दालें, साबुत अनाज, साबुत व्हीट ब्रेड, कॉर्न आदि का सेवन करेंगे, तो कब्ज की समस्या नहीं होगी. पाचनतंत्र भी स्वस्थ रहेगा. इनमें भी फाइबर होता है, जो कब्ज से बचाता है. पेट को साफ करते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Health, Health tips, Lifestyle

FIRST PUBLISHED : April 25, 2022, 19:34 IST

खूनी बवासीर कैसे बंद होगा?

सिट्ज़ बाथ लें सिट्ज़ बाथ लेकर आप गुदा क्षेत्र में होने वाले दर्द और सूजन को कम कर सकते हैं। ... .
वेट वाइप्स का इस्तेमाल करें टॉयलेट जाते समय कभी भी टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल न करें। ... .
कोल्ड पैक का प्रयोग करें ... .
पानी और फाइबर की मात्रा बढ़ा दें ... .
फिजिकल रूप से एक्टिव रहें.

खूनी बवासीर को जड़ से खत्म कैसे करें?

बवासीर को जड़ से खत्म कर देते हैं ये आसान से घरेलू नुस्खे, ऐसे करिए इस्तेमाल.
छाछ और जीरा – बवासीर को जल्द से जल्दी ठीक करने का यह बेहतरीन उपाय है। ... .
इसबगोल – इसबगोल की भूसी खाने से पेट साफ रहता है और मल की कठोरता कम होती है। ... .
बड़ी इलायची – बड़ी इलायची की 50 ग्राम मात्रा लेकर तवे पर भून लीजिए।.

खूनी बवासीर का परहेज क्या है?

अगर आपको बवासीर है, तो फ्रेंच फ्राइज और ज्यादा तले हुए खाद्य पदार्थों को खाने से बचें। दरअसल, ऑयली और फ्राई फूड आइटम्स में भरपूर मात्रा में फैट मौजूद होता है, जो पाचन तंत्र पर दबाव डालकर इसे कमजोर बनाता है। इसमें मिलाए जाने वाले मसाले अम्लता को बढ़ाते हैं और सूजन पैदा करते हैं।

खूनी बवासीर में क्या खाएं क्या न खाएं?

फैट वाले आहार न खाएं फैट युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करने से पेट में जलन, पेट में दर्द और सीने में जलन की समस्या हो सकती है। इन पदार्थों का सेवन करने से बवासीर का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि, तैलीय पदार्थ कब्ज की शिकायत को बढ़ा देते हैं। डेयरी उत्पाद भी कम मात्रा में खाएं। घी का सेवन कम करें।