लक्ष्मी के पड़ोसी उससे क्यों नाराज रहते थे? - lakshmee ke padosee usase kyon naaraaj rahate the?

  • लक्ष्मी के पड़ोसी उससे क्यों नाराज रहते थे? - lakshmee ke padosee usase kyon naaraaj rahate the?

    कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां

    धर्म शास्त्रों में माता लक्ष्मी को धन और वैभव की देवी माना गया है और बताया गया है कि वह चंचल स्वभाव की होती हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि वह हमेशा किसी के पास नहीं टिकतीं। जिसके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि होती है, उसके जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं रहती। मां का आशीर्वाद रंक को भी राजा बना देता है और जिससे रूठ जाएं उनको रंक बना देती हैं। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं, जिनको करने से मां लक्ष्मी हमेशा के लिए घर छोड़कर चली जाती हैं। क्योंकि जाने-अनजाने हम ऐसी कई गलतियां कर बैठते हैं, जिससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में, जिनको ध्यान रखना चाहिए, जिससे माता लक्ष्मी घर छोड़कर न जाएं….

  • लक्ष्मी के पड़ोसी उससे क्यों नाराज रहते थे? - lakshmee ke padosee usase kyon naaraaj rahate the?

    ऐसा करने से रुष्ठ हो जाती हैं मां लक्ष्मी

    बहुत से लोग घर में जूठे बरतन फैलाकर रखते हैं। ज्यादातर लोग रात के समय जूठे बरतनों को रख देते हैं और सुबह उनको धुलते हैं। जो कि शास्त्रों के अनुसार उचित नहीं है। घर में जूठे बरतन फैलाकर कभी नहीं रखना चाहिए, इससे देवी लक्ष्मी रुष्ठ हो जाती हैं और ज्यादा दिन के लिए घर में नहीं रहतीं। इसलिए घर में हमेशा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए, जिससे मां की कृपा हमेशा बनी रहे।

    इन अंगूठियों को मानते हैं बेहद शुभ, जानें किसके क्या हैं फायदे

  • लक्ष्मी के पड़ोसी उससे क्यों नाराज रहते थे? - lakshmee ke padosee usase kyon naaraaj rahate the?

    इस स्थान पर न रखें कूड़ा

    वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर दिशा के अधिष्ठित देवता कुबेर और धन की देवी माता लक्ष्मी हैं जो धन और समृद्धि के द्योतक हैं। इस स्थान को मातृ स्थान भी कहा गया है। इसलिए इस स्थान में कूड़ा या बेकार का सामान नहीं रखना चाहिए। इस दिशा को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए, इससे धन लाभ होता है। घर का यह हिस्सा सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहता है, अगर इस स्थान पर बेकार चीज रखेंगे तो मां लक्ष्मी और कुबेर देवता नाराज हो जाते हैं। इस स्थान को खाली रखना या कच्ची भूमि छोड़ना धन और समृद्धि कारक है।

    पांडवों ने एक ही रात में किया था भगवान शिव के इस मंदिर का निर्माण, फिर…

  • लक्ष्मी के पड़ोसी उससे क्यों नाराज रहते थे? - lakshmee ke padosee usase kyon naaraaj rahate the?

    चूल्हे पर न रखें यह चीज

    रसोई गैस पर खाली और झूठे बरतन नहीं रखने चाहिए। हमेशा चूल्हे को साफ-सुथरा रखना चाहिए। इससे घर में सुख-शांति के साथ समृद्धि आती है और समाज में सम्मान मिलता है। पुराणों में बताया गया है कि चूल्हे पर खाली बरतन रखकर छोड़ने से घर में दरिद्रता का वास होता है। ऐसे लोगों के घर में कभी बरकत नहीं होती। किचन मंदिर को बाद सबसे पवित्र जगह होती है और इसमें देवी-देवताओं का वास होता है।

    विवाह में आ रही रुकावट तो यह उपाय कर सकते हैं आपकी मदद

  • लक्ष्मी के पड़ोसी उससे क्यों नाराज रहते थे? - lakshmee ke padosee usase kyon naaraaj rahate the?

    इस समय झाड़ू लगाना गलत

  • लक्ष्मी के पड़ोसी उससे क्यों नाराज रहते थे? - lakshmee ke padosee usase kyon naaraaj rahate the?

    एक हाथ से कभी न करें यह गलती

    एक हाथ से चंदन कभी नहीं घिसना चाहिए, ऐसा करना नारायण को भी दरिद्र बना देता है। ऐसा करने से देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और धन की कमी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही चंदन घिसने के बाद सीधे भगवान को नहीं लगाना चाहिए, यह अच्छा नहीं माना जाता। चंदन को पहले किसी पात्र में रख लें और फिर देवी-देवताओं को लगाएं।

    बेडरूम हो ऐसा तो घर में नहीं टिकता पैसा

  • लक्ष्मी के पड़ोसी उससे क्यों नाराज रहते थे? - lakshmee ke padosee usase kyon naaraaj rahate the?

    इनके बिना अधूरी है मां लक्ष्मी की पूजा

    शास्त्रों में बताया गया है कि केवल माता लक्ष्मी की पूजा न करें बल्कि साथ में भगवान विष्णु की भी पूजा करें। इसलिए इनको लक्ष्मी नारायण कहा जाता है। अकेले माता लक्ष्मी की पूजा करने से उनकी कृपा प्राप्त नहीं होती। इसलिए मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की भी पूजा करें।

  • लक्ष्मी के पड़ोसी उससे क्यों नाराज रहते थे? - lakshmee ke padosee usase kyon naaraaj rahate the?

    इस समय सोने पर नाराज होती हैं मां लक्ष्मी

    शास्त्रों व पुराणों में सोने के लिए समय निर्धारित किया गया है। सूर्योदय से पहले जागना और रात्रि के समय सोना सर्वश्रेष्ठ माना गया है। कुछ लोग आलस्य के कारण सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सोते रहते हैं, जो कि अनुचित है। ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर छोड़कर चली जाती हैं। गोधूलि बेला का समय पूजा-पाठ के लिए उत्तम माना गया है, इस वक्त सोना या लेटना अशुभ माना जाता है।

    गजब का है यह मंदिर कहते हैं देवताओं की विधानसभा, धनुष-बाण से मुरादें होती हैं पूरी

  • लक्ष्मी के पड़ोसी उससे क्यों नाराज रहते थे? - lakshmee ke padosee usase kyon naaraaj rahate the?

    इनका अनादर होने पर चली जाती हैं मां लक्ष्मी

    गृह लक्ष्मी यानी घर की महिलाओं या बाहर कहीं भी महिलाओं का अनादर नहीं करना चाहिए क्योंकि इनमें मां लक्ष्मी का वास माना जाता है। जिन घरों में लोग महिलाओं का अपमान करते हैं या फिर उनके साथ मार-पीट करते हैं, उनके घर में कभी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है। इसके साथ ही घर के बड़े-बुजुर्गों और गरीबों का अपमान करने पर भी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

लक्ष्मी के पड़ोसी से क्यों नाराज रहते थे?

को खूँटे से बँधा देख गाँव वालों की आँखें खुली की खुली रह गई ।

घर में क्या करने से लक्ष्मी का वास होता है?

प्रतिदिन सुबह उठकर अपने घर की साफ-सफाई करने के बाद स्नान करने के बाद शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार, ऐसा करने से घर में देवी-देवताओं का वास होता है और लक्ष्मी माता की कृपा बनी रहती है।

लक्ष्मी ने भगवान से क्या क्या बातें की?

Devi Maa Lakshmi: जानें, कैसे हुई मां लक्ष्मी की उत्पत्ति और क्या है इससे जुड़ी कथा विष्णु पुराण के अनुसार चिरकाल में एक बार ऋषि दुर्वासा ने स्वर्ग के देवता राजा इंद्र को सम्मान में फूलों की माला दी जिसे राजा इंद्र ने अपने हाथी के सिर पर रख दिया। हाथी ने फूलों की माला को पृथ्वी पर फेंक दिया।

लेखक अपना पड़ोसी धर्म कैसे निभाता है?

अपनी कक्षा में इन बातों की था।