मेरे प्रिय खेल पर निबंध कैसे लिखें? - mere priy khel par nibandh kaise likhen?

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख मे आपको मेरा प्यारा खेल एवं मेरा प्रिय खेल (mera priya khel) के बारेमे निबंध लिखने के लिए जरूरी जानकारी हिन्दी मे मिल जाएगी। यदि आप इसी विषय पी भाषण की तैयारी कर रहे है तब भी यह लेख आप के लिए उपयुक्त रहेगा। इस निबंध को आप दसवी कक्षा से बारहवी कक्षा तक सीधे तौर से और पाँचवी कक्षा से नौवि कक्षातक कुछ अनुच्छेद मे बदलाव कर के इस्तमाल कर सकते है।

  • मेरा प्रिय खेल क्रिकेट (Mera Priya Khel Cricket)
  • आंतरराष्ट्रीय स्थरपर क्रिकेट:
  • आंतरराष्ट्रीय स्थरपर क्रिकेट के प्रारूप:
  • आंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)
    • ये भी हिंदी निबंध जरुर पढ़िए 

मेरा प्रिय खेल क्रिकेट (Mera Priya Khel Cricket)

हम सबको खेलना बहुत पसंद होता है। हमेशा ही हम अपने दोस्तों के साथ मिलकर अलग-अलग खेल खेलते रहते है। मैदान मे खेल खेलने से न सिर्फ हमारा मनोरंजन होता हैं, उसके साथ हमारे शरीर ही व्यायाम की जरूरतेभी पूरी होती हैं और हमारा शरीर स्वस्थ राहत हैं। संघ मे खेल खेलने से हममें अनुशासन और सद्भावनाए भी जागृत होती हैं। मैदानमें कभी हम क्रिकेट खेलते है, तो कभी कबड्डी, तो कभी खो-खो। लेकिन सभी खेलोमे मेरा पसंदीदा खेल है, क्रिकेट (Mera Priya Khel Cricket)।
मैं हर दिन क्रिकेट मेरे दोस्तोंके साथ मिलकर हमारे घर के पासवाले मैदान मे खेलता/खेलती हूँ। छुट्टीदिनोमे तो हमारा बस एक ही काम होता है क्रिकेट खेलना। क्रिकेट मैदानी खेल है लेकिन इसे खेलने मे न सिर्फ बल उसके साथ बुद्धि का भी इस्तमाल होता हैं।

मेरे प्रिय खेल पर निबंध कैसे लिखें? - mere priy khel par nibandh kaise likhen?
मेरा प्रिय खेल निबंध-Mera Priya Khel in Hindi

आंतरराष्ट्रीय स्थरपर क्रिकेट:

क्रिकेट एक मैदान पर खेला जानेवाला रोमांचकारी खेल हैं। यह एक आंतरराष्ट्रीय खेल है लेकिन विश्व के कुछ ही देशोंमे खेला जाता है, फिर भी यह खेल विश्व के बड़े युवावर्ग को आकर्षित करता हैं। क्रिकेट की उत्पत्ति इंग्लंड मे हुई लेकिन इस खेल को एशिया की कुछ देशोंमें बहुतही जादा जस्यन्द किया जाता हैं, जैसे की भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान। भारत मे क्रिकेट को पागलपन की हद तक पसंद किया जाता हैं। यहाँ न सिर्फ युवा बल्कि बच्चे और बूढ़े लोग भी इस खेल के दीवाने हैं।

आंतरराष्ट्रीय स्थरपर क्रिकेट के प्रारूप:

यह दो टीममोमैं खेला जाने वाला खेल हैं। जिसमे हर एक टीम मे ग्यारह खिलाड़ी होते हैं। टीम मे हर एक खिलाड़ी की खासियत अलग-अलग होती हैं। कोई बल्लेबाज, तो कोई गेंदबाज और एक विकेट-कीपर होता हैं। आंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस खेल को आज तीन प्रारूप में खेल जाता है जो की हैं, टेस्ट मैच, एकदिवसीय मैच और 20-20 मैच।
इन तीनों प्रारूप मे से टेस्ट मैच सबसे पुराना प्रारूप हैं। टेस्ट मैच को पाँच दिन खेल जाता हैं जिसमे हर एक दिन ९० ओवर यानि ५४० गेंदे डाली जाती है। आपने लक्ष को रखने और उस लक्ष को पूरा करने के लिए, हर एक टीम को दो मौके दिए जाते हैं। टेस्ट मैच की लोकप्रियता आज-कल बहोत काम होती जा रही हैं, क्योंकि इसे खेलने एक तो समय भी बहोत जादा लगता हैं और अंततः हार-जीत का फैसला भी बहोत काम होता हैं।
एकदिवसीय मैच का प्रारूप क्रिकेट मैं बहुत ही लोकप्रिय हैं। एसी प्रारूप मैं आज क्रिकेट के विश्व कप के मैच खेले जाते हैं। यह एक दिन में खतम होने वाला क्रिकेट का प्रारूप हैं। इस प्रारूपमे हर एक टीम की ५० ओवर खेलने को मिलते हैं। इसके बाद मे क्रिकेट का सबसे नया प्रारूप हैं, २०-२० (ट्वेंटी-ट्वेंटी)। इसकी शूरवात कुछ ही साल पहले हुई लिकीन शुरवातसेही इस प्रारूप को लोकप्रियता मिली। आब इस प्रारूप मे भए विश्व कप खेल जाता हैं।

आंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)

“आंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद” (ICC) आज क्रिकेट को आंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचलित करती है। इसकी शूरवात १९०९ मे ऑस्ट्रेलिया मे इंपीरियल क्रिकेट सम्मेलन के नाम से ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के प्रतिनिधियोंद्वारा की गयी। बाद मे इसका नाम १९६५ मे आंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सम्मेलन और १९८९ मे आंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद किया गया। आंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट के सभी मैच का संचालन आज ICC देखता हैं। ICC मेय आज १०४ देश सदस्य हैं, जिसमेसे १२ देशोकों पूर्ण सदस्यता प्राप्त हैं। पूर्ण सदस्यता वाले १२ देशोंमे आज टेस्ट मैच खेले जाते हैं। icc अलग-अलग विश्व चैम्पियनशिप की प्रतियोगितायोंका नियोजनभी करता है जैसे की World Test Championship, Cricket World Cup, Women’s Cricket World Cup, ICC T20 World Cup, ICC Women’s T20 World Cup, ICC Champions Trophy and Under-19 Cricket World Cup।

राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट को संचालित करने के लिए हर देशकी अलग-अलग क्रिकेट परिषद होती हैं। राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का काम होता हैं की, अपने देश मे क्रिकेट को बढ़ावा देना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए अपने देश मे से खिलाड़ी भेजना। सभी राष्ट्रीय क्रिकेट परिषदमेंसे भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद सबसे अमीर हैं। इसका फायदा सीधे तौर पर हमारे राष्ट्रीय और आंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियोंको होता हैं और वह खिलाड़ी हमेशा नए रेकॉर्ड बनाते रहते हैं। भारत के सबसे अच्छे क्रिकेट खिलाड़ियोंका नाम हम किसीसेभी पूछे तो हमारे सामने कुछ नाम जरूर आएंगे दो हैं कपिल देव, सुनील गावसकर, सौरभ गांगुली, सचिन तेंडुलकर, वीरेंद्र सेहवाग, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली। ये तो बस कुछ ही नाम हैं इनके साथ बहोत सारे खिलाड़ियोंकि मेहनत भारत को क्रिकेट में सबसे ऊंचे मौकाम पाने मे लागि हैं। और मुजे उम्मीद है की आगे भी हम सबसे ऊंचे स्तानपरही रहेंगे।

यह था मेरा प्यारा खेल क्रिकेट (Mera Priya Khel Cricket) इस विषय पर निबंध और मैं उम्मीद करता हूँ की आपको मेरा प्रिय खेल (Mera Priya Khel) इसपर लिखा गया यह निबंध आपको पसंद आया होगा और आप इसको आपने दोस्तोंके साथ जरूर शेयर करेंगे।

ये भी हिंदी निबंध जरुर पढ़िए 

samay ka mahatva

Pradushan Par Nibandh

swachh bharat abhiyan nibandh in hindi

essay on holi in hindi

मेरा प्रिय खेल पर निबंध कैसे लिखें?

मेरे प्रिय खेल क्रिकेट में दो टीम खेलती है और प्रत्येक टीम में ग्यारह खिलाडी होते हैं। मेरे प्रिय खेल क्रिकेट की शुरुआत टॉस के साथ होती है जो यह टॉस जीतता है उसे निर्धारित करने का अवसर दिया जाता है कि वह बल्लेबाजी करेगा या गेंदबाजी। जो टीम सबसे अधिक रन बनाती है उसे विजेता घोषित कर दिया जाता है।

खेल पर निबंध कैसे लिखें?

यह नियमित रुप से मनोरंजन और शारीरिक गतिविधियों को प्राप्त करने का अच्छा साधन है। यह चरित्र और अनुशासन को बनाये रखने में भी काफी सहायक होता है, जो हमें पूरे जीवन भर थामे (पकड़े) रहती है। यह हमें सक्रिय बनाती है और हमें ऊर्जा और ताकत देती है। नियमित रुप से खेल खेलने से मानसिक और शारीरिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलता है।

अपने पसंदीदा खेल के बारे में पाँच वाक्यों में लिखिए?

निबंध 1 (250 शब्द) – मेरा पसंदीदा खेल बैडमिंटन है खेल खेलने से हम स्वस्थ और तंदुरुस्त होते हैं। आमतौर पर मैं इंडोर खेल जैसे अपने घर पर कैरम, शतरंज और लूडो, आदि खेलता हूँ। मेरी बहनों के साथ इन खेलों को खेलना घर पर मेरा पसंदीदा टाइम-पास है। कभी-कभी हम मैच जीतने के बाद कुछ उपहार या जीत की कीमत भी तय करते हैं।

मेरा प्रिय खेल क्या है?

मेरा प्रिय खेल क्रिकेट है । आधुनिक युग मैं इस खेल को अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व प्राप्त है । भारत में यह खेल सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है । इस खेल से लोगों को अद्‌भुत लगाव है ।