मेष राशि पर कौन सा ग्रह चल रहा है 2022 - mesh raashi par kaun sa grah chal raha hai 2022

मेष राशि- सभी लोग जानना चाहते है़ कि हमारे राशि पर चंद्र ग्रहण का बुरा प्रभाव पड़ा है या अच्छा. आने वाला साल 2022 का आखिरी दो महिना नवंबर और दिसंबर हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा. मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नहीं या नयी समस्या का सामना करना तो नहीं न पड़ेगा, इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. आइए जानते है ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से की आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों व नक्षत्रों के प्रभाव और उनकी चाल के अनुसार साल 2022 का आने वाला आखिरी दो महिना नवंबर और दिसंबर आपके लिए कैसा रहेगा.

पारिवारिक जीवंन

यह माह आपके परिवारिक जीवन में बहुत बदलाव आने वाला है. आने वाले चंद्रग्रहण तथा बीते हुए सूर्यग्रहण लगने के कारण आपके पारिवारिक माहौल सकारात्मक रहेगा. कुटुम्ब के साथ आपका रिश्ता ठीक रहेगा. एक दुसरे को मान- सम्मान देंगे. परिवार में आय का स्त्रोत ठीक बना रहेगा. परिवार में सुख शांति का माहौल बना रहेगा. पुरानी मन मुटाव जो बना हुआ है. वह दुर होगा. पत्नी के स्वास्थ्य में बाधा रहेगा. जिसके कारण आप नवंबर और दिसंबर में काफी हैरान और परेशान रहेंगे. सही समय पर इलाज जरूर कराये. भाई बहनों का पूरा सुख मिलेगा. आपका समाज में मान प्रतिष्ठा बना रहेगा. आपसे परिवार के सभी लोग खुश रहेंगे.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार करने वाले को यह माह काफी सजग रहने की जरुरत है. आपके साथ बिजनेस को लेकर कुछ अप्रिय घटना घटेगी. आप सतर्क रहे. अपना ध्यान सभी तरह बनाए रखे. आपके व्यापार में लाभ तो खूब बनेगा. लेकिन कड़ी मेहनत करना पड़ेगा. आप नये निवेश का प्रोग्राम बनाये है. वह जल्दी कीजिये लाभ मिलेगा, इससे व्यापार में लाभ मिलेगा. आप अनलिगल बिजनेस पर ध्यान नहीं देना बहुत बड़ा हानि होगा. जो लोग नौकरी कर रहे है, उनको अपने काम का प्रदर्शन ठीक रहेगा. आपके सहयोगी आपको पूरा मदद करेंगे. अपने काम को किसी से शेयर नहीं करें. माह के अंत में थोड़ी परेशानी बनेगी.

शिक्षा एवं करियर

विद्यार्थियों के लिए नवंबर और दिसंबर मिला जुला फल देगा. आज जो परीक्षा दिए है, आपके परीक्षा का परिणाम आपके अनुकूल रहेगा. जिसे थोड़ा मायूसी बनेगा. सहपाठी आपका मदद नहीं करेगे. जो लोग धार्मिक शिक्षा की पढ़ाई कर रहे है. वह सफल होंगे.अगर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो आपका प्रदर्शन ठीक रहेगा. करियर का पूरा साथ रहेगा मिलेगा. आपका कार्य क्षेत्र में प्रदर्शन ठीक रहेगा. जो लोग नये नौकरी की तैयारी कर रहे है. उनको अच्छी नौकरी मिलेगी. साथ आप कामयाब होंगे. ऐसे किसी अवसर को हाथ से नहीं निकलने दे. यह समय आपके भविष्य का निर्माण करेगा.

प्रेम जीवन

नवंबर दिसंबर में आपके प्रेम जीवन में काफी बदलाव आएगा. एक दुसरे में चाहत बढ़ जायेगा. दोनों का विश्वास बना रहेगा. अपने प्यार को शादी में बदलने की पूरा योजना बना कर रखे है. योजना सफल होंगे. विवाह के बाद आपके दांपत्य जीवन में कई तरह से बदलाव और बढ़ जायेगा. आप दोनों का वर्ताव में काफी सुधार होगा. एक दुसरे पर भरोसा ज्यादा बना रहेगा. दोस्तों का पूरा सहायता मिलेगा. दाम्पत्य जीवन में थोडा तनाव बनेगा, फिर भी एक दुसरे में चाहत भरपुर बना रहेगा.

स्वास्थ्य

यह माह आपके स्वास्थ्य को लेकर समस्या बना रहेगा. आपको मौसमी बिमारी सर्दी, खासी, बुखार परेशान करेगा. जिस लोगों को डायबिटीज है. वह अपना स्वास्थ्य को चेक कराते रहे. बाहर का खाना खाने में परहेज करे सुबह में टहले तथा व्यायाम करें.

लकी नंबर: 2

लकी कलर: हरा

उपाय- भगवान सूर्य को तांबे के लोटे से जल में लाल चंदन डालकर साथ में लालफुल चढाये. भगवान विष्णु का पूजन करे लाभ होगा .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

Follow Us:

  • Rashifal

Share Via :

Published Date Fri, Nov 11, 2022, 5:36 AM IST

मेष राशि का कौन सा ग्रह खराब चल रहा है?

मेष राशि में राहु का गोचर (Rahu Aries Transit 2022) मेष राशि में राहु का गोचर हो रहा है. राहु (Rahu) को शुभ ग्रहों की श्रेणी में नहीं रखा गया है, ये एक पाप ग्रह है.

मेष राशि पर कौन सी महादशा चल रही है?

नोट: नीचे दिए गए टेबल में मेष राशि पर शनि की साढ़े साती साल 1998 से 2116 तक दिखाई गयी हैं। इसमें मेष राशि के लिए वर्ष 2022, 2023 और 2024 की साढ़े साती भी शामिल हैं।

मेष राशि का भाग्योदय कब होगा 2022?

मेष राशिफल 2022- करियर वार्षिक राशिफल की गणना के अनुसार मेष राशि के जातकों के लिए साल 2022 में बहुत अच्छे और शानदार अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। आपके लिए किसी गंभीर विषय को करने के लिए सबसे अच्छा समय मई से अक्तूबर के बीच रहेगा। करियर में नवंबर से लेकर दिसंबर तक समय मेष राशि के जातकों के लिए सामान्य रहने वाला होगा

मेष राशि पर क्या चल रहा है अभी?

मेष राशि: आज का राशिफल आप निवेश संबंधी कुछ गतिविधियों में भी पूरा ध्यान लगाएंगे, जिनका आपको फायदा भी अवश्य मिलेगा।