मातृभाषा विकास परिषद के गठन का उद्देश्य क्या है - maatrbhaasha vikaas parishad ke gathan ka uddeshy kya hai

मातृभाषा का मुख्य उद्देश्य क्या है?

मातृभाषा किसी भी व्यक्ति की सामाजिक एवं भाषायी पहचान है तथा हमें राष्ट्रीयता से जोड़ती है और देश प्रेम की भावना से उत्प्रेरित करती है। ... भाषा अभिव्यक्ति के लिए आवश्यक है... जन्म लेने के बाद मानव जो प्रथम भाषा सीखता है उसे उसकी मातृभाषा कहते हैं।

मातृभाषा क्या है मातृभाषा के महत्व पर प्रकाश डालें?

मातृभाषा हमें राष्ट्रीयता से जोड़ती है और देश प्रेम की भावना उत्प्रेरित भी करती है। मातृभाषा ही किसी भी व्यक्ति के शब्द और संप्रेषण कौशल की उद्गम होती है। एक कुशल संप्रेषक अपनी मातृभाषा के प्रति उतना ही संवेदनशील होगा जितना विषय-वस्तु के प्रति। मातृभाषा व्यक्ति के संस्कारों की परिचायक है।

मातृभाषा से क्या लाभ है?

मातृभाषा में संवाद करते हुए आपके पास शब्‍दों का ही नहीं, अपने आसपास की चीजों का एक वृहत कोश तैयार होता रहता है। जब बच्चा बचपन से ही अपनी मातृ भाषा का ज्ञान लेता है, तो वो उस भाषा में दक्षता प्राप्त कर लेता है। उसके बाद वो अन्य भाषा पर अपना ध्यान केंद्रित करता है ऐसे बच्चे एक नहीं बल्कि कई मातृ भाषा सीखते है।

मातृभाषा व्यक्तित्व विकास का आधार है कैसे व्याख्या करें?

हर काम में मातृभाषा को ऐसे शामिल करना होगा जैसे व्यक्तित्व में संस्कारों को शामिल किया जाता है। अच्छे संस्कार जिस तरह व्यक्तित्व को निखारते हैं उसी तरह मातृभाषा भी व्यक्तित्व विकास में सहायक होगी।