मिट्टी में मिलना मुहावरे का क्या अर्थ है? - mittee mein milana muhaavare ka kya arth hai?

इज्जत मिट्टी में मिलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

By

Rahul Singh Tanwar

-

इज्जत मिट्टी में मिलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग (Ijjat mittee mein milaana Muhavara ka arth)

इज्जत मिट्टी में मिलाना मुहावरे का अर्थ – मान-मर्यादा नष्ट करना, प्रतिष्ठा या सम्मान नष्ट करना, सम्मान नष्ट करना।

Ijjat mittee mein milaana Muhavara ka arth – maan-maryaada nasht karana, pratishtha ya sammaan nasht karana, sammaan nasht karana.

दिए गए मुहावरे का हिंदी में वाक्य प्रयोग

वाक्य प्रयोग: सोहनलाल के शराब पीने की आदत ने उसके परिवार की इज्जत को मिट्टी में मिला कर रख दिया।

वाक्य प्रयोग: पंडित जी का पूरे समाज में काफी अच्छा मान सम्मान था लेकिन पंडित जी की एक गलती की वजह से उसकी सारी इज्जत मिट्टी में मिल गई।

वाक्य प्रयोग: सोहनलाल ने जुए में सारे पैसे गवा दिए और साथ ही साथ उसने अपने परिवार के इज्जत को भी मिट्टी में मिला दिया।

वाक्य प्रयोग: सुरेश के चोरी पकड़े जाने पर सुरेश के परिवार का साथ ही साथ सुरेश के दोस्त लोगों का भी इज्जत मिट्टी में मिल गया।

यहां हमने “इज्जत मिट्टी में मिलाना” जैसे बहुचर्चित मुहावरे का अर्थ और उसके वाक्य प्रयोग को समझा। इज्जत मिट्टी में मिलाना मुहावरे का अर्थ होता है कि मान प्रतिष्ठा की हानि हो ना, सम्मान का नाश होना, जब कोई व्यक्ति किसी कार्य की वजह से समाज में या फिर अपने कार्यालय में अपमानित होता है और उसका जो मान प्रतिष्ठा होता है वह सारी खत्म हो जाती है तो वैसी परिस्थिति में कहा जाता है कि इज्जत मिट्टी में मिल गई। चुकी यह मुहावरा है और मुहावरा और असामान्य अर्थ प्रकट करता है इसीलिए यहां इस मुहावरे का अर्थ दोहरा लाभ प्राप्त करने से हैं।

मुहावरे परीक्षाओं में मुख्य विषय के रूप में पूछे जाते हैं। एक शब्द के कई मुहावरे हो सकते हैं।यह जरूरी नहीं कि परीक्षा में यहाँ पहले दिये गए मुहावरे ही पूछा जाए। परीक्षा में सभी किसी का भी मुहावरे पूछा जा सकता है।

मुहावरे का अपना एक भाग है प्रत्येक पाठ्यक्रम में, छोटी और बड़ी कक्षाओं में मुहावरे पढ़ाया जाता है, कंठस्थ किया जाता है। प्रतियोगी परीक्षाओं में यह एक मुख्य विषय के रूप में पूछा जाता है और महत्व दिया जाता है।

परीक्षा के दृष्टिकोण से मुहावरे बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में मुहावरे का अपना-अपना भाग होता है। चाहे वह पेपर हिंदी में हो या अंग्रेजी में यहां तक कि संस्कृत में भी मुहावरे पूछे जाते हैं।

मुहावरे कोई बहुत कठिन विषय नहीं है। यदि इसे ध्यान से समझा जाए तो याद करने की भी आवश्यकता नहीं होती है। इसे समझ समझ कर ही लिखा जा सकता है।

अन्य महत्वपूर्ण मुहावरे और उनका वाक्य प्रयोग

गुदड़ी का लालगुस्सा पीनागुड़-गोबर करनागूलर का फूल होनाख्याली पुलाव पकानाखून का प्यासा होना

1000+ हिंदी मुहावरों के अर्थ और वाक्य प्रयोग का विशाल संग्रह 

  • TAGS
  • Muhavara

WhatsApp

Facebook

Twitter

Telegram

Email

Rahul Singh Tanwar

इनका नाम राहुल सिंह तंवर है। इनकी रूचि नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में अधिक है। इनको 4 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 6 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

कहा जाता है कि हमारा शरीर पंचतत्व से बना है – धरती, जल, अग्नि, वायु आकाश। और जब मृत्यु होती है तब यह शरीर वापस मिट्टी में मिल जाता है। मिट्टी में मिलना का तात्पर्य नष्ट हो जाना है और इस मुहावरे का भी यही अर्थ है बर्बाद होना, नष्ट होना।

दोस्तो आज के समय मे लोगो के पास खोने के लिए अपने धन के अलावा कुछ नही होता है । इस कारण से जब ऐसे अमीर लोगो के पास धन होता है पर किसी कारण से वह धन इस तरह से खत्म होता है की उसके पास एक ‌‌‌रूपया भी नही रहे । इस तरह से जब उसके पास कुछ भी नही होता है तब वह बर्बाद हो जाता है । और बर्बाद होने को ही मिट्टी मे मिलना कहा जाता है ।

मिट्टी में मिलना मुहावरे का क्या अर्थ है? - mittee mein milana muhaavare ka kya arth hai?

मिट्टी मे मिलना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence

  • ‌‌‌मैंने तुम पर भरोसा कर कर अपने सारे पैसे जुवे मे लगा दिए पर तुम्हारे हारने के कारण मैं तो पूरी तरह से मिट्टी मे मिल गया ।
  • नया काम शुरू करने के लिए मैंने अनेक लोगो से पैसे उधार ले लिए पर जब मेरे कार्यकाल मे आग लग गई तो मैं मिट्टी मे मिल गया ।
  • सेठ ने रामलाल का गरवी रखा मकान अच्छे ‌‌‌पैसे में बेच दिया जिसके कारण रामलाल बिचारा मिट्टी मे मिल गया ।
  • चोर ने धनपत के सारे रूपय चुरा लिए जिसके कारण उसके पैसे मिट्टी मे मिल गए ।
  • श्याम और राम के बिच फुट डाल रहे किसन को मैंने रगे हाथो पकड लिया जिसके कारण किसन की सारी योजना मिट्टी मे मिल गई।
  • चोर की एक छोटी सी गलती के ‌‌‌कारण चोर की सारी योजना को मिट्टी मे मिलता देर नही लगी ।
  • इस छोटे से लडके ने सेठ के ठगने की योजना को मिट्टी मे मिला दिया ।
  • प्रताब के पिता की गाव मे बहुत इज्जत थी पर प्रताब की गलती के कारण उनकी बनी बनाई इज्जत मिट्टी मे मिल गई ।

‌‌‌मिट्टी मे मिलना मुहावरे पर कहानी muhavare par kahani

प्राचिन समय की बात है किसी नगर मे एक धनवान सेठ रहा करता था । सेठ के घर मे उसकी पत्नी व उसके दो लडके रहा करते थे । सेठ के दोनो लडके बहुत ही बुद्धू थे । वे कभी भी किसी से भी लूट जाया करते थे । जिसके कारण सेठ कभी भी अपने बेटो को पैसे नही देता था ।

इसके पिछे ‌‌‌का कारण यह है की एक बार सेठ ने अपने दोनो बेटो को पचास हजार रूपय देकर शहर भेजा । शहर मे उन दोनो को एक चोर मिल गया और उस चोर ने दोनो को इस तरह से बुद्धू बनाया की उन्हे पता भी नही चला की उनके पैसे कहा गए ।

उस दिन के बाद मे कभी भी सेठ अपने बेटो पर विश्वास नही करता और उनके पास पैसे नही रखता था । ‌‌‌पर एक दिन दोनो भाईयो ने अपने पिता से कहा की पिताजी हम भी कुछ काम शुरू करना चाहते है। इस कारण से आप हमारी मदत करो ।

नजर चुराना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चुल्लू भर पानी में डूब मरना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

बाल बाँका न होना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

घमंड में चूर होना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

डींग हाँकना (मारना) मुहावरे का मतलब और वाक्य

इस बात का सहयोग करते हुए सेठ की पत्नी ने भी सेठ से कहा की अब आपके बेटे बडे हो रहे है । इस कारण से इन्हे कुछ काम शुरू कर कर दे दो ताकी ये आराम से अपना जीवन चला सके ।

इस तरह से ‌‌‌पत्नी के कहने के कारण से सेठ को भी लगा की अब इन दोनो को अपने पैरो पर खडा हो जाना चाहिए । इस तरह से सेठ ने फिर दोनो लडको को काम शुरू कर कर देने को कह दिया था ।

इस बात को एक महिना हुआ तब जाकर सेठ ने अपने दोनो बेटो के लिए कपडो का शोरूम खोल कर दे दिया । जिसमे तरह तरह के कपडे एक ही स्थान ‌‌‌पर मिल सकते है । क्योकी सेठ ने एक शोरूम खोला था जिसमे अनेक तरह के कपडे पडे थे जिन्हे लोने के लिए सेठ ने बहुत पैसे पानी की तरह बाह दिए थे ।

तब जाकर वह शोरूम खुला । शोरूम खुल जाने के बाद सेठ ने अपने दोनो बेटो को कह दिया की तुम्हारे लिए इससे बडकर कोई भी काम नही होगा । और मैंने इसमे ‌‌‌ऐसी सभी वस्तुओ को रख दिया है जो लोग लेने के लिए आते है ।

इस तरह से कहते हुए सेठ ने दोनो से कहा की अब तुम दोनो ही इस काम को संभाल लेना। ऐसा कहते हुए सेठ उन दोनो को काम संभाल कर अपने घर चला गया था । अब सेठ के बेटे रोजाना शोरूम मे जाते और काम कर कर वापस अपने घर पर आ जाया करते थे ।

पर उन दोनो को ‌‌‌इस कार्य मे ज्यादा फायदा नही होता था । तब उन दोनो को उनके पिता ने कहा की तुम दोनो वहा पर काम तो सही तरह से करते हो न । तब सेठ के बेटो ने कहा की हां पिताजी हम जो भी कोई कपडे लेने के लिए आता है उसे दे देते है और उनसे उचित रूपय ले लेते है ।

पर आजकल ज्यादा लोग कपडे लेने के लिए नही आते है । ‌‌‌यह सुन कर सेठ ने कहा की कोई बात नही समय के साथ लोगो की सख्या भी ‌‌‌बढ़ जाएगी । इसी तरह से एक दिन सेठ के दोनो बेटे दुकान मे काम कर रहे थे ।

तब दोनो ने ध्यान नही दिया और पास केरोसिन रखा था उसका डिब्बा निचे पड गया । तभी सेठ के बडे बेटे ने उसे उठा कर वापस सही कर दिया था । पर इस बिच उस डिब्बे ‌‌‌मे छेद हो गया । जिसके बारे मे उन्हे पता नही था ।

तभी उनकी दुकान मे एक आदमी कपडे लेने के लिए आया । जो सिगरेट पी रहा था । जिसके कारण से उसने सिगरेट को तिल्ली से जला कर तिल्ली को फेंक दिया था । और वह तिल्ली उस केरोसिन के पा जाकर गीर गई ।

जिसके कारण से केरोसिन ने आग पकड ली यह देख कर‌‌‌ सेठ के बेटे आग को बुझाने लगे थे । पर दुकान मे केरोसिन पहले से ही खिंड चुका था । जिसके कारण से आंग को फैलते देर नही लगी । जिसके कारण से सेठ के दोनो बेटे डर कर बाहर भाग गए और कुछ ही समय मे दुकान जल कर राख हो गई ।

यह देख कर वे दोनो बहुत ही दुखी हो गए थे । तब तक उस दुकान के आस पास जो लोग थे वे वहा ‌‌‌पर आ गए । और फिर उन्होने पूछा की आग कैसे लगी। यह सुन कर दोनो बेटो को उस आदमी की याद आ गई जिसके कारण आग लगी थी ।

मिट्टी में मिलना मुहावरे का क्या अर्थ है? - mittee mein milana muhaavare ka kya arth hai?

जब वे दोनो उस आदमी को देखने लगे थे तो वह दिखाई नही दे रहा था । तब उन्हे पता चल गया की वह आदमी तो फरार हो गया है । तब उन्होने सुना की लोग बात कर रहे है की आग लगने के कारण सेठ ‌‌‌की दुकान मिट्टी मे मिल गई ।

जब इस बारे मे सेठ को पता चला तो सेठ को बहुत ‌‌‌दुख हुआ । जिसके कारण से सेठ खबर को सुनते ही जमीन पर पड गया । जब रात्री होने को थी तब जाकर सेठ के बेटे अपने घर गए तब जाते ही सेठ ने उन दोनो से कहा की मैंने तुम पर भरोसा कर कर इतना बडा काम शुरू कर कर दिया था ।

और तुम्हारी ‌‌‌लापरवाही के कारण मेरे सारे पैसे मिट्टी मे मिल गए । इस तरह से फिर सेठ की पत्नी वहा पर आ गई तो सेठ उसे भी कहने लगा की तुम्हारे कहने पर ही मैंने इन दोनो को इतना बडा काम सोपा था । पर यह उसे भी सही तरह से नही कर सके ।

इस तरह से सेठ अपना दुख निकालने के लिए अपने परिवार के लोगो से ऐसे बात करने लगा ‌‌‌था । पर अगले दिन सेठ को समझ मे आ गया की अब जो हो गया वह हो गया उसे सही तो नही कर सकते इस कारण से दूखी होने से कुछ नही होगा ।

ऐसा सोच कर सेठ फिर अपना काम करने लगा था । और जब तक वह जीवित रहा स्वयं ही काम करता और अपने बेटो को भी भोजन देता । पर उसके मरने के बाद बेटे भी अपना जीवन गुजारने लगे थे । ‌‌‌इस तरह से आपको इस कहानी से समझ मे आ गया होगा की इस मुहावरे का अर्थ क्या है ।

मिट्टी में मिलाना मुहावरे का अर्थ क्या है?

मिट्टी में मिलाना = नष्ट करना । चौपट करना । बरबाद करना मिट्टी हाना = (१) नष्ट होना । खराब होना ।

मैदान मारना मुहावरे का अर्थ क्या है?

विजयी होना।

मिट्टी पलीद होना मुहावरे का सही अर्थ क्या है?

दुर्दशा करना।

नाक में दम करना मुहावरे का अर्थ क्या है?

नाक में दम करना मुहावरे का अर्थ naak mein dam karana muhaavare ka arth – परेशान करना