नींबू बांधने से क्या होता है? - neemboo baandhane se kya hota hai?

नींबू बांधने से क्या होता है? - neemboo baandhane se kya hota hai?

Updated Thu, 09th Dec 2021 09:28 AM IST

अक्सर हम देखते हैं कि किसी दुकान, घर और प्रतिष्ठान के बाहर लोग नींबू और मिर्च लटकाकर रखते हैं। ऐसी मान्यता है कि घर पर नींबू और मिर्च लटकाने पर बुरी नजर नहीं लगती है पर नींबू मिर्ची लगाने का भी तरीका होता है। यदि इसे सही तरीके से ना लगाए जाए तो इसका असर हमारे घर पर हमारी आर्थिक स्थिति पर पड़ता है।

नींबू बांधने से क्या होता है? - neemboo baandhane se kya hota hai?

इसलिए नींबू मिर्ची घर या दुकान पर लगाते समय कुछ बातों का ध्यान हमेशा रखें:

  • हमेशा स्नान और पूजा पाठ करने के बाद ही नींबू मिर्ची को लगाना चाहिए।
  • नींबू मिर्ची को हमेशा सुबह या शाम के वक़्त लगाए. दोपहर या रात में नींबू मिर्ची लगाना अशुभ होता हैं।
  • घर के सदस्य द्वारा नींबू मिर्ची लगाना ज्यादा फायदेमंद होता हैं। इसलिए इसे किसी अन्य व्यक्ति या नोकर से ना लगवाए। इसी तरह गाड़ी में नींबू मिर्ची लगाते समय भी गाड़ी के मालिक को ही ये काम करना चाहिए।
  • नींबू मिर्च हमेशा घर के मुखय द्वार के बीचो बीच यानी की सेंटर में लगाना चाहिए। यह स्थान नींबू मिर्ची लटकाने के लिए सबसे अधिक उपयुक्त रहता हैं।
  • कभी भी सम्पूर्ण घर में नींबू मिर्ची की 3, 7 या 13 लटकन नहीं होनी चाहिए। ये नंबर नींबू मिर्ची के प्रभाव को ख़त्म कर देते हैं। 
  • मंगलवार और शनिवार को नींबू मिर्ची लगाना अत्यधिक शुभ माना जाता हैं। ये दिन बजरंगबली का होता हैं जो कष्टों को हरने और दुश्मनों को दूर भगाने के लिए जाने जाते हैं।
  • अमावस्या के दिन नींबू मिर्ची नहीं लगाना चाहिए। वरना इसका प्रभाव आप पर उल्टा भी पड़ सकता है।
  • नींबू मिर्ची की एक ही लटकन को घर में 7 दिन से ज्यादा नहीं रखना चाहिए। इसे कम से कम हर 7 दिन में बदलते रहना चाहिए।

संतान प्राप्त हेतु : यह उपाय किसी विशेषज्ञ से पूछकर ही करें। उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में नीबू की जड़ लाकर उसे गाय के दूध में मिलाकर निःसंतान स्त्री को पिलाएं, उसे पुत्र की प्राप्ति होगी।

अगले पन्ने पर दसवां टोटका...

नई दिल्ली: आपने देखा होगा कि कई लोग अपनी दुकानों, वाहनों और घरों के गेट के बाहर नींबू और मिर्च लटकाकर रखते हैं. कुछ लोग इसे अंधविश्वास भी मानते हैं तो कुछ लोग इन्हें प्रथाओं को अपने विकास और परेशानियों से बचने के लिए अपनाते भी है और कुछ लोग अपने दुकान के दरवाजे पर तो कुछ लोग अपने बन रहे नए घर के दरवाजे पर बुरी शक्तियों से बचने के लिए लगाते है.

बुरी नजर से बचाने के आता है काम

ये माना जाता है कि ऐसा करने से बुरी नजर से बचा जा सकता है. जानकार बताते हैं कि नींबू का खट्टापन और मिर्च का तीखापन बुरी नजर के प्रभाव को कम करता है. लेकिन क्या आपको इसकी वैज्ञानिक वजह पता है? आइए बताते हैं.

ये भी पढ़ें: जब कोई छल, ठगी या धोखाधड़ी करता है, तो उसे 420 क्यों कहा जाता है? बेहद रोचक है वजह

जानिए इसके पीछे की साइंस

नींबू मिर्च को दरवाजे पर लटकाने के पीछे साइंस भी है. दरअसल, जब हम मिर्च,नींबू जैसी चीजें देखते है तो मन में इसका स्वाद महसूस करने लगते हैं, जिसके कारण ज्यादा देर तक उसको देख नहीं पाते हैं और वहां से फौरन अपना ध्यान हटा देते हैं

सेहत की भी करता है रक्षा

इसके अलावा हेल्थ के नजरिए से देखा जाए तो दोनों ही नींबू और मिर्ची सेहत के लिए लाभदायक है और इसे वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो नींबू अत्यधिक खट्टा और मिर्च अत्यधिक तीखा होता है और जब यह प्रवेश द्वार में होता है तो इनकी तीव्र गंध से मच्छर मक्खी कीट-पतंगे प्रवेश नहीं करते हैं और यह वातावरण को भी शुद्ध करते हैं और यह हमारी सेहत की रक्षा भी करता है.

ये भी पढ़ें: फिल्मों की तरह एक सिग्नेचर से नहीं होती कोर्ट मैरिज, बेलने पड़ते हैं कई पापड़

वास्तुशास्त्र में भी है महत्व

नींबू मिर्च में कीटनाशक गुण होते हैं जिसके लटकाने से वहां का वातावरण शुद्ध रहता है. जहां नींबू का पेड़ होता है, उसके आसपास के स्थान बिल्कुल शुद्ध रहते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार भी जिस घर में नींबू का पेड़ होता है, वो घर बिल्कुल शुद्ध माना जाता है, नींबू के अंदर नेगेटिव एनर्जी नष्ट कर पॉजिटिव एनर्जी उत्पन्न करने की भी क्षमता होती है.

दोस्तों आपने भी किसी दुकान या घर के बाहर धागे में पिरोया निम्बू मिर्च लटकते देखा होगा तो आप के मन में भी यह प्रश्न अवश्य आया होगा की आखिर निम्बू मिर्च के पीछे का असली सच क्या है ?

आखिर क्यों लोग इस लटकाते है, और निम्बू मिर्च लटकाने के क्या लाभ है, या फिर बस यह एक अंध विश्वास मात्र है आज हम इन्ही सब प्रश्नों के जवाब लेकर आये है तो पूरी पोस्ट को अंत तक पढ़े अगर पसंद आये तो दोस्तों और परिवार जन में शेअर भी करे !

नींबू बांधने से क्या होता है? - neemboo baandhane se kya hota hai?

निम्बू मिर्च को क्यों लटकाया जाता है ?

वैसे देखा जाये तो स्वास्थ्य की दृष्ठि से नींबू बहुत ही लाभदायक होता है। लेकिन नींबू में आपके संकट दूर करने की क्षमता भी है और यह नींबू आपको मालामाल भी बना सकता है। आज समाज शिक्षित है लेकिन फिर भी जिन घरों में बुजुर्ग है वो टोने-टोटकों का महत्व बहुत अच्छे जानते है और उसके बारे में ज्ञान भी होता है।

  • जादुई लिस्ट बनाये Time Table नहीं To Do List बनाये तब कोई काम भूल से नहीं छूटेगा ! (Make Life Easy with Magic List) To Do Kaese bnaye ?

साथ ही यह भी माना जाता है नींबू मिर्च में कीटनाशक गुण होते हैं जिसके लटकाने से वहां का वातावरण शुद्ध रहता है । इसके अलावा यह भी माना जाता है नींबू आस-पास फैली हुई नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है और वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। शायद आप उन पर विश्वास नहीं करते होगे लेकिन आज हम आपकों ऐसे टोटके के बारे में बता रहे है जिनके लाभकारी महत्व जानके आप भी हैरान हो जायेंगे।

अक्सर हम देखते हैं कि किसी दुकान, घर और प्रतिष्ठान के बाहर लोग नींब और मिर्च लटकाकर रखते हैं। ऐसी मान्यता है कि घर पर नींबू और मिर्च लटकाने पर बुरी नजर नहीं लगती है। ऐसा माना जाता है कि नींबू का खट्टा और मिर्च का तीखापन स्वाद बुरी नजर वाले व्यक्ति की एकाग्रता भंग कर देता है। जिससे कारण से वह अधिक समय पर घर या दुकान को नहीं देख पाता है।

वही दूसरी ओर इसके पीछे वैज्ञानिक मान्यता भी है जब हम मिर्च,नींबू जैसी चीजे देखते है तो उनके मन में इसका स्वाद महसूस करने लगते है जिसके कारण वह ज्यादा देर तक उसको देख नहीं पाते हैं और वहां से फौरन अपना ध्यान हटा देते हैं।

भारत संस्कृति और पंरपराओं का देश है।(आप यह पोस्ट OSir.in पर पढ़ रहे है) इस देश ने भले ही दुनिया को बहुत से वैज्ञानिक दिए हों, लेकिन यहां अब भी वैज्ञानिक तथ्यों से ज्यादा अंधविश्वास पर ही विश्वास किया जाता है।

लोग अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए अंधविश्वास से जुड़ी वो हर चीजों को मानते हैं, जिसमें वो अपना फायदे देखते है। उन्हें शुभ अशुभ मानते हुए उन सभी नियमों का पालन करते हैं जो काफी समय से चले आ रहें हैं।

भारत में नींबू मिर्च को एक धागे में पिरोकर घरों, दफ्तरों, दुकानों यहां तक की ट्रकों और रिक्शा में भी लटकाना एक आम चीज़ है, जो अक्सर हमें देखने को मिलती है। इसके पीछे पौराणिक कारण है तो अंधविश्वास और वैज्ञानिक कारण भी।

  • आईएफएससी कोड किसे कहते है ? I.F.S.C. का Full Form क्या है ? किसी भी Bank का IFSC कोड कैसे जाने ? What is IFSC code? full form of I.F.S.C. code? How to know IFSC code of any bank ?
  • एक्टिव और पैसिव इनकम (कमाई) क्या है ? अमीर होना है तो यह जरुर जाने ! What is Active and Passive Income ?
  • छू मंतर गली – जादुई सामान यंहा से खरीदे सबसे सही रेट पर ! Buy magical stuff from here at the most accurate rate in India

आइए जानते हैं आखिरकार क्या कारण है नींबू मिर्च को घरों और दुकानों के बाहर टांगने का-

पौराणिक –

पौराणिक रूप से देखें तो यह माना जाता है कि है कि दुर्भाग्य की देवी अलक्ष्मी को खट्टा, तीखा और मसालेदार भोजन बहुत प्रिय है। इसलिए अलक्ष्मी को जहां अपना प्रिय भोजन दिखता है वह खाकर बाहर से ही चली जाती है।

अंधविश्वास –

असल में जब भी कोई अपनी दूकान खोलता है, तो वह उसके आगे नींबू मिर्च लगा देता है। ताकि कोई भी बुरी नजर वाला उसकी दूकान की तरफ देखे भी तो, वो उसकी तरफ ज्यादा देर तक देख पाए क्योंकि देर तक देखने से उसका मन खट्टा हो जायेगा और इसका प्रभाव उसे बचा लेगा। मतलब दुकान को बुरी नजर वालों से बचाने के लिए दुकान के बाहर नींबू मिर्ची लगाया जाता है। कुछ ऐसा ही सोचकर लोग अपने घरों, दफ्तरों, ट्रक, रिक्शे इत्यादि के बाहर नींबू मिर्ची एक धागे में पिरोकर लगाते हैं।

वैज्ञानिक कारण –

जहां आपने नींबू मिर्च टांगे जाने के पौराणिक और अंधविश्वास के बारे में जाना, वहीं अब हम आपको इसके वैज्ञानिक कारणों के बारे में बाततें हैं-

  • बुरी नजर कैसे उतारे ? नजर उतारने के उपाय 33 तरीके ! बुरी नज़र से कैसे बचें ! Tips to safe from to cast an evil eye
  • P1 (फुल गाइड) कोई भी दुकान / शॉप कैसे खोले / स्टार्ट करे ? How to start a Shop in hindi ?
  • काला जादू क्या है A to Z ? काले जादू से बचने के उपाय ! जादू-टोना तंत्र के लक्षण कैसे पहेचाने ?
  • बोलने वाले जादुई पत्थर का जादू सीखे, जादूगर बने ! Learn Magic tricks: Speaking & Talking Magical stones – become magician !

1.नींबू मिर्च में साइट्रिक एसिड की मात्रा भरपूर पाई जाती है। जो बाहरी बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करता है और उसी से बचने के लिए और अपनी सेहत को बनाये रखने के लिए लोग अपने घरों के बाहर नींबू के साथ मिर्च को बांधकर लटकाते थे।(आप यह पोस्ट OSir.in पर पढ़ रहे है) जिसे आज के लोग नजर बचाने वाला यंत्र मानने लगे हैं।

2. दूसरा तथ्य है कि नींबू में मिर्च फंसाने के लिए उसमें होल किया जाता है। इससे नींबू की खुशबू फैलती है, जिससे आस-पास के लोग अच्छा फील करते है और उससे कीड़े भी नहीं आते है। उसकी खुशबू हवा को फ्रेश बनाए रखती है।

3. रास्ते पर पड़े नींबू-मिर्च पर क्यों नहीं रखने चाहिए पैर – वहीं आप ने अधिकतर बड़े बुजुर्गो को कहते हुए सुना होगा कि सड़क पर यदि नींबू मिर्च पड़े हों तो उस पर पैर नहीं रखना चाहिए। इसके पीछे कोई अंधविश्वास नहीं है। इसका एक बहुत बड़ा कारण है।

दुकानों या घरों में लगे नींबू मिर्च को उस स्थान से हटाकर सड़क पर फेंका ही इसलिए जाता है ताकि लोगों के पैर उस पर पड़े। इससे उस व्यक्ति का तो फायदा होता है क्योंकि जितना ज्यादा वो नींबू मिर्च कुचले जाते है उतना ही नकारात्मक सोच व बुरी नजर का प्रभाव कम होता है, और उसकी दुकान या घर पर उसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। लेकिन जो लोग उस पर पैर रखते हैं, उस नकारात्मक ऊर्जा या बुरी नजर का प्रभाव उनके जीवन पर पडऩे लगता है और उनकी तरक्की व अच्छे कार्यो में बाधा आने लगती है।

दोस्तों मुझे पूरा यंकीन है की यह जानकारी आप को पसन्द आई होगी , इसको आप whatsapp पर अपने सारे मित्रो और परिवार के लोगो को अवस्य भेजे जिससे उनको भी इस पोस्ट से लाभ हो सके !

यह पोस्ट आप को कैसी लगी हमे हमारे fb पेज पर जरुर बताये www.fb.com/osirdotin बने रहे हमारी वेबसाइट osir.in के साथ और बढ़ाते रहे अपने ज्ञान को धन्यवाद !

नींबू बांधने से क्या होता है? - neemboo baandhane se kya hota hai?

  • आसानी से जादू दिखाए, अपने स्मार्ट फ़ोन से जाने किसी के भी मन की बात ! Mind reader Magic Trick Android Application
  • (P2) रुपये नहीं है ? बिजनेस करना है ? ये 10 बिजनेस आइडिया ट्राई करे ! 10 Offline Business Idea Start with NO Money .

नोट :-

हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है किन्तु आप तक वह जानकारी पहुचाना है जो मैजिक या पेरानोर्मल (परालोकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !  

नींबू से क्या क्या टोटके होते हैं?

ज्योतिष के अनुसार, यदि घर में किसी सदस्य को बुरी नजर लग गई है तो उसके सिर से पैर तक सात बार नींबू उतार लें। इसके बाद इस नींबू के 4 टुकड़े कर दें और उसको किसी सुनसान जगह पर जाकर फेंक आएं। एक बात का ध्यान रहे कि नींबू के टुकड़े फेंकने के बाद पीछे मुड़कर बिल्कुल ना देखें। मान्यता है कि इससे नजर दोष दूर होगा।

नींबू को तकिए के नीचे रखने से क्या होता है?

नींबू में मौजूद एंटीबैक्टीरियल तत्व दिमाग शांत रखेंगे, जिससे आप एक स्वस्थ नींद ले सकेंगे. लो ब्लड प्रेशर के मरीज अगर रात को सोते समय अपने बिस्तर के बगल में नींबू का टुकड़ा रख लें, तो सुबह उनको फ्रेश महसूस होगा.

नींबू मिर्च टांगने से क्या होता है?

ये माना जाता है कि ऐसा करने से बुरी नजर से बचा जा सकता है. जानकार बताते हैं कि नींबू का खट्टापन और मिर्च का तीखापन बुरी नजर के प्रभाव को कम करता है.

दरवाजे पर नींबू मिर्ची बांधने से क्या होता है?

इसके अलावा नींबू अत्यधिक खट्टा और मिर्च अत्यधिक तीखा होता है. जब इसको दरवाजे पर लटका दिया जाता है तो इनकी तेज स्मेल से मच्छर-मक्खी और कई कीड़े घर और दुकान में नहीं घुस पाते हैं. यह वातावरण को शुद्ध करता है और लोगों के सेहत की रक्षा भी करता है.