नमक ज्यादा हो जाए तो क्या करना चाहिए? - namak jyaada ho jae to kya karana chaahie?

किसी भी खाने को टेस्‍टी (Tasty) बनाने में सबसे बड़ी भूमिका नमक (Salt) की होती है. पर कई बार अच्छे अच्छे रसोइयों (Cook) से भी खाने में नमक की मात्रा ज्‍यादा या कम हो जाती है. नमक अगर कम हो जाए तो हम उसे आसानी से मैनेज कर सकते हैं, लेकिन खाने में नमक की मात्रा अगर ज्‍यादा हो गई तो मुश्किल हो जाती है. खाना या तो बर्बाद हो जाता है या फिर उसे ठीक करने की कोशिश में हम उसे बेस्‍वाद (Tasteless) कर बैठते हैं. तो आइए हम आपको यहां इस प्रॉब्‍लम से निपटने के उपाय बताते हैं. ये उपाय उन लोगों के लिए खासतौर पर काम के हैं जो अभी किचन (Kitchen) में नया नया हाथ आजमा रहे हैं.

भूना बेसन है काम की चीज

अगर आपकी करी (Curry) में नमक तेज हो गया है तो आप एक अलग पैन (Pan) में दो चम्‍मच बेसन (Besan) भूनें और करी में डालकर अच्‍छी तरह मिलाएं. एक उबाल आने पर उसे गैस से उतार लें. सूखी सब्‍जी के लिए भी आप यह उपाय अपना सकती हैं. भूना बेसन करी और सब्‍जी के स्‍वाद को भी बढ़ा देता है.

आटे की गोली डालें

अगर आपकी दाल या करी में नमक ज्‍यादा हो गया है तो रोटी के आटे की गोली बना लें, इसे दाल में डालें. ऐसा करने से आटा अधिक नमक को सोख लेगा और खाने में नमक की मात्रा बैलेंस हो जाएगी. यह ज़रूर ध्‍यान रखें कि सर्व करने से पहले गोली बाहर निकाल दी गई हो.

इसे भी पढ़ेंः ब्‍यूटी और हेल्‍थ, दोनों के लिए सौंफ की चाय है मैजिकल ड्रिंक, ये हैं फायदे 


नींबू का रस भी है काम की चीज

इंडियन, चाइ‍नीज़, मुगलई या इटैलियन, किसी भी तरह के खाने में अगर गलती से नमक ज्‍यादा हो गया हो तो उसमें नींबू का रस डाल दें. दरअसल किसी भी खाने में खट्टी चीज मिलाने पर उसमें नमक का प्रभाव थोड़ा कम हो जाता है. साथ ही खाना टेस्‍टी भी हो जाता है और हेल्‍दी भी.

 उबले आलू का करें प्रयोग

दाल या करी में अगर नमक ज्‍यादा हो गया हो तो उसमें दो तीन समूचे उबले आलू डाल दें. यह एक्‍स्‍ट्रा नमक को सोख लेगा और नमक तेज नहीं लगेगा.

ब्रेड का कर सकते हैं प्रयोग

अगर आपके पास समय नहीं है और खाने में नमक ज्‍यादा हो गया है तो आप ब्रेड की मदद ले सकते हैं. सर्विंग बाउल में करी के साथ एक ब्रेड का टुकड़ा डालें. एक दो मिनट बाद इसे निकाल कर हटा लें. अगर करी कम लगे तो थोड़ा सा गरम पानी मिलाएं, नमक कम हो जाएगा. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Sabji me namak jayada ho jaye to kya kare, Sabji me namak kam karne ke tarike, sabji me namak thik karni ke upay

सब्जी में मसालों के अलावा बहुत सी सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन सब्जी में नमक का विशेष स्थान है। अगर सब्जी में नमक ना हो तो सब्जी को कोई भी खाना पसंद नहीं करेगा। ऐसे में सब्जी में नमक ज्यादा हो जाए तब भी सब समस्या बनी रहती है और इस सब्जी को आप भी नहीं खाएंगे। 

अगर सब्जी में नमक ज्यादा हो जाए तो सब्जी का स्वाद बिगड़ जाता है और इसे कोई भी नहीं खाएंगे। तब सब्जी किसी काम की नहीं। कई बार खाना बनाने वाले को Sabji Me Namak Jyada हो जाने से कई तरह की बातें भी सुननी पड़ती है और समय बर्बाद करके फिर से सब्जी बनानी पड़ सकती है।

कुछ लोग सोचते होंगे कि सब्जी में नमक ज्यादा हो जाए तो क्या करें? सब्जी में नमक ज्यादा हो जाए तो उसे ठीक कैसे करें? Sabji me namak kam kaise kare? और ऐसी ही तरह-तरह के सवाल मन में आते हैं। तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं आज हम इस पोस्ट में Sabji me namak jyada ho jaye to thik kaise kare? इसी के बारे में बता रहे हैं। 

कई बार ऐसा भी हो जाता है कि नमक खत्म हो जाता है और तब घर में दूसरे क्वालिटी का नमक ले आते हैं। ऐसे में नमक की कई कंपनियों के नमक में स्वाद का फर्क पड़ सकता है। कुछ नमक सब्जी में दो चम्मच डालने से भी सब्जी में नमक कम लगता है तो कुछ नमक एक चम्मच में ही सब्जी खारी स्वाद वाली हो जाती है। (Namak ki quality jyada ho jati hai) तो अब ऐसे में आपके भी साथ ऐसा होता है तो आप इन टिप्स को जानकर सब्जी में नमक बैलेंस कर सकते हैं। (Sabji me namak balance kaise kare)

सब्जी में नमक ज्यादा हो जाए तो ऐसे ठीक करें 

1) दही मलाई क्रीम से नमक कम करें: ग्रेवी वाली सब्जी में नमक ज्यादा हो जाए तो दही, मलाई या क्रीम डाले। दही, मलाई, क्रीम से सब्जी का स्वाद भी बढ़ जाएगा और सब्जी में नमक भी कम हो जाता है। 

2) आलू से सब्जी में नमक कम करें: जिन सब्जियों में आलू डाल सकते हैं ऐसी सब्जियों में नमक ज्यादा हो जाए तो आलू को छिल ले और आलू को टुकड़ो में काटकर सब्जी में डाल दे। सब्जी में ज्यादा नमक को आलू सोख लेगा। 5 मिनट सब्जी में आलू को बॉईल करें फिर सब्जी से आलू निकाल दे। सब्जी में नमक बैलेंस हो जाएगा और सब्जी का स्वाद भी नहीं बदलेगा। 

3) आटे की लोई से दाल में नमक कम करें: जब आप दाल बना रहे हो और दाल में दही, मलाई, क्रीम या आलू नहीं मिलाना है तब आटे की 3-4 मध्यम साइज की लोई बनाएं और दाल में डाल दे। अब इसे 4-5 मिनट मध्यम आंच पर पकाएं फिर निकाल दे। (सब्जी में मिर्च ज्यादा हो जाये तो ठीक कैसे करे)

4) कोयला से नमक कम करें: जी हां आप कोयला को किसी काम का ना समझते हो लेकिन कोयला बहुत काम की चीज है। बिरयानी में नमक ज्यादा हो जाए तो कोयला से नमक कम करें। ग्रेवी वाली सब्जी में कोयला का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन हमने बिरयानी चावल में नमक ज्यादा हो जाए तब कोयला के 5-6 टुकड़े डाल दे। कुछ कोयला के टुकड़े चावलों के बीच में डाले और कुछ कोयले चावलों के ऊपर डाले। 5 मिनट तक पकाने के बाद निकाल दे। कोयला Extra Namak को सोख लेगा। 

5) सब्जी में नमक ज्यादा हो जाए तो नींबू से कम करें: Sabji me namak jyada ho jaye तो निंबू (Lemon) डाले। नींबू का रस डालने से सब्जी में नमक कम हो जाएगा और सब्जी का स्वाद भी बढ़ जाएगा। यह टिप्स सूखी सब्जी के लिए है जिसमें दही मलाई आलू नहीं डाल सकते हैं। सब्जी में नींबू सब्जी की क्वांटिटी के हिसाब से ही डालें। सब्जी में नमक कम करने के 5 तरीके कारगर है जो तरीका सही लगे इस्तेमाल कर सकते हैं। 

नमक तेज ho जाये तो क्या करे?

अगर सब्जी या दाल में नमक ज्यादा पड़ गया हो तो उसमें आटे की छोटी-छोटी गोलियां बना कर डाल दें। ऐसा करने से खाने में नमक कम हो जाएगा। ध्यान रखें कि खाना सर्व करने से पहले ये गोलियां निकाल दें। अगर सब्जी या दाल में नमक ज्यादा हो गया हो तो आप उसमें उबला हुआ आलू मिलाकर भी नमक को कम कर सकते हैं।

करी में अतिरिक्त नमक कैसे कम करें?

एक चम्मच चीनी आएगी काम- आप नमकीन करी में स्वाद को संतुलित करने के लिए 1 बड़ा चम्मच चीनी और सिरके का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि चीनी की मिठास और सिरके का खट्टा स्वाद करी में अतिरिक्त नमक पर हावी हो जाएगा और नमक को कम कर देगा।