नूपुर मेहंदी को बालों में कैसे लगाएं? - noopur mehandee ko baalon mein kaise lagaen?

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Nupur Mehndi Lagane Se Kya Hota Hai और नूपुर मेहंदी में क्या मिलाकर लगाएं साथ ही जानेंगे नूपुर मेहंदी आपकी सेहत के लिए कैसा है.

नूपुर मेहंदी को बालों में कैसे लगाएं? - noopur mehandee ko baalon mein kaise lagaen?

साथ ही पोस्ट में जानेंगे नूपुर मेहंदी के क्या फायदे और नुकसान है. इन सब के बारे में हम इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे

Contents

  • 1 नूपुर मेहंदी में क्या मिलाकर लगाएं
  • 2 नूपुर मेहंदी लगाने के फायदे
  • 3 Nupur Mehandi Kaise Lagaye
  • 4 Nupur Mehandi Price
  • 5 नूपुर मेहंदी लगाने का तरीका
  • 6 Nupur Mehandi Lagane Se Kya Hota Hai
  • 7 Nupur Mehandi Ke Bare Mein Bataiye
  • 8 Nupur Mehandi Ke Nuksan

नूपुर मेहंदी में क्या मिलाकर लगाएं

नूपुर मेहंदी या किसी भी तरह की मेहंदी का उपयोग करने के लिए उसे कुछ अन्य तत्वों के साथ मिलाकर लगाया जाता है जिससे कि वह हमारे बालों के लिए और भी लाभकारी हो जाती है और जिसकी मदद से हमें खूबसूरत और चमकदार बाल मिलते हैं.

मेहंदी को निम्न तत्वों के साथ लगाया जा सकता है:-

  • बालों में मेहंदी लगाने से पहले उसमें एक कपूर या एक चम्मच मेथी का पाउडर मिला दे.
  • मेहंदी का घोल बनाते समय उसमें सूखा आंवला, दालचीनी, अखरोट या कॉफी डाल दे.
  • अगर सर्दी में मेहंदी लगा रहे है तो ऐसी स्थिति में आप मेहंदी में कुछ लौंग डाल दे.
  • मेहंदी में चाय का पानी मिलाकर लगाएं.

नूपुर मेहंदी लगाने के फायदे

नूपुर मेहंदीलगाने से होने वाले फायदे:-

  • बाल चमकदार हो जाते है.
  • बालों को झड़ने से रोकता है.
  • बालों की रूसी को दूर करता है.
  • अपनी पसंदीदा रंग के बाल रख सकते हैं.

Nupur Mehandi Side Effects

नूपुर मेहंदीसे होने वाले दुष्प्रभाव:-

  • मेहंदी का उपयोग अगर सही मात्रा में ना किया जाए तो इसे लगाने पर सिर दर्द या भारीपन महसूस होता है.
  • नूपुर मेहंदी सब पर सूट नहीं करती है, इसलिए इसका उपयोग करने पर कुछ व्यक्तियों को एलर्जी हो जाती है.
  • कुछ लोगों को मेहंदी का उपयोग करने पर सिर में खुजली आने लग जाती है.
  • कुछ व्यक्तियों को बाल झड़ने की समस्या भी हो सकती है.

Nupur Mehandi Kaise Lagaye

नूपुर मेहंदी लगाने का तरीका:-

  • सर्वप्रथम एक Pot ले और उसमें मेहंदी डालें.
  • अब उसे पानी से घोले, और घोलते समय चाय का पानी भी साथ में मिलाये.
  • इसके बाद आप अपने अनुसार जो भी तत्व डालना चाहते है उन्हें इसमें मिलाये जैसे- दालचीनी, लौंग, आंवला, निम्बू या Oil आदि.
  • कुछ समय रखने के बाद इस घोल को अपने बालो में लगा ले(बालों पर मेहंदी लगाने के लिये Hand Gloves का उपयोग करे) और फिर समयानुसार बालो को पानी से धो ले.
  • बालों को धोने के बाद उसे टॉवल या किसी अन्य कपड़े से पोंछ ले. पोंछने पर मेहंदी का रंग उस कपड़े पर अक्सर लग जाता है तो ऐसे ही कपड़े का उपयोग करे, जिस पर मेहंदी का दाग लगने पर आपको कोई समस्या न हो.

Nupur Mehandi Price

नुपुर मेहंदी की कीमत Amazon पर:-

Godrej Nupur- 500 gm- Rs. 188.00/-

Godrej Nupur- 150 gm- Rs. 67.00/-

नूपुर मेहंदी लगाने का तरीका

नूपुर मेहंदी लगाने का तरीका:-

  • सर्वप्रथम एक Pot और उसमें मेहंदी डालें.
  • अब उसे पानी से घोले, और घोलते समय चाय का पानी भी साथ में मिलाये.
  • इसके बाद आप अपने अनुसार जो भी तत्व डालना चाहते है उन्हें इसमें मिलाये जैसे- दालचीनी, लौंग, आंवला, निम्बू, Oil आदि.
  • कुछ समय रखने के बाद इस घोल को अपने बालो में लगा ले और फिर समयानुसार बालो को पानी से धो ले.

Nupur Mehandi Lagane Se Kya Hota Hai

नूपुर मेहंदी बालों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए उपयोग किए जाने वाला एक उत्पाद है. जिसका उपयोग कोई भी पुरुष या स्त्री कर सकती है. नूपुर मेहंदी लगाने से कई फायदे होते हैं जैसे-

  • बालों में चमक आ जाती है.
  • बालों की रूसी दूर हो जाती है.
  • बालों का झड़ना कम हो जाता है.
  • अपनी पसंद के रंग के बाल रख सकते हैं.
  • Tulsi खाने से क्या होता है- तुलसी के पत्ते को कैसे खाएं, फायदे और नुकसान
  • आइसक्रीम कैसे बनता है – Ice Cream का अविष्कार किसने किया

Nupur Mehandi Ke Bare Mein Bataiye

नूपुर मेहंदी जड़ी बूटियों से बनाई गई एक मेहंदी है जिसका उपयोग बेहतर बाल पाने के लिए किया जाता है. नूपुर मेहंदी का उपयोग महिला एवं पुरुष दोनों कर सकते हैं. यह कई तरह की जड़ी बूटियों से मिलकर बनती है जैसे कि ब्राम्ही, शिकाई, एलो वेरा, मेथी, भृंगराज, आंवला, नीम, हिबिस्कस, जतामानसी आदि.

नूपुर मेहंदी का उपयोग करने से बाल नरम एवं चमकदार बनते हैं. इसमें मेहंदी में कुछ एंटीमाइक्रोबियल्स और एंटीफंगल गुण भी होते हैं जिसके कारण यह खोपड़ी के स्वास्थ्य को बनाए रखती है. नूपुर मेहंदी का उपयोग किसी भी तरह के बाल वाले व्यक्ति कर सकते हैं. अगर भौतिक अवस्था की बात की जाए तो यह पाउडर के रूप में होती है.

नूपुर मेहंदी का उपयोग करने से कई तरह के फायदे होते हैं. इस मेहंदी का उपयोग करने से बालों में चमक आ जाती हैं और बालों का झड़ना भी कम हो जाता है. इसके अतिरिक्त नूपुर मेहंदी का उपयोग करने से बालों की रूसी भी दूर हो जाती है. नूपुर मेहंदी कई रंगों में आती है. अगर किसी व्यक्ति को काले बाल चाहिए तो काले रंग करने की, लाल बाल चाहिए तो लाल रंग करने की, सुनहरे बाल करना है तो सुनहरे बाल करने की आदि इस तरह की अलग-अलग मेहंदी आती है. इसलिए जिस व्यक्ति को जिस रंग के बाल करने हैं वह उस तरह की मेहंदी का उपयोग कर सकता है.

नूपुर मेहंदी के उपयोग करने से फायदा तो है ही लेकिन इसका उपयोग करने से कुछ नुकसान भी होते हैं. इसके नुकसान तभी दिखाई देते हैं जब इसका अधिक मात्रा में उपयोग किया जाए या फिर कुछ व्यक्तियों को यह मेहंदी सूट ना करें. ऐसा होने पर, मेहंदी का उपयोग करने वाले व्यक्ति को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में उसके सिर में खुजली आ सकती है और सिर दर्द एवं भारीपन महसूस होने लगता है. इसके अतिरिक्त कुछ लोगों को एलर्जी हो जाती है और कुछ के बाल झड़ने लग जाते हैं.

Nupur Mehandi Ke Nuksan

नूपुर मेहंदी का उपयोग बालों की खूबसूरती के लिए किया जाता है. इसका उपयोग करने से बाल चमकदार एवं सुंदर बनते है. लेकिन कुछ व्यक्तियों को इस मेहंदी का उपयोग करने से नुकसान होता है इसके अतिरिक्त अगर इसका अधिक मात्रा में उपयोग किया जाए तो भी यह उपयोग करने के लिए हानिकारक हो जाती है.

  • Revital खाने से क्या होता है – फायदे और नुकसान पूरी जानकारी
  • Complan से क्या होता है – Complan पीने के फायदे

नूपुर मेहंदी का उपयोग करने से निम्न नुकसान हो सकते है:-

  • एलर्जी हो सकती है.
  • सिर में खुजली आ सकती है.
  • बाल झड़ने की समस्या हो सकती है.
  • सिर दर्द या भारीपन महसूस हो सकता है.

नुपुर मेहंदी लगाने के नुकसान:-

अगर नूपुर मेहंदी का उपयोग आवश्यकता से ज्यादा करें तो नूपुर मेहंदी लगाने पर निम्नलिखित नुकसान हो सकते हैं:-

  • मेहंदी का उपयोग अगर सही मात्रा में ना किया जाए तो इसे लगाने पर सिर दर्द या भारीपन महसूस होता है.
  • नूपुर मेहंदी सब पर सूट नहीं करती है, इसलिए इसका उपयोग करने पर कुछ व्यक्तियों को एलर्जी हो जाती है.
  • कुछ लोगों को मेहंदी का उपयोग करने पर सिर में खुजली आने लग जाती है.
  • कुछ व्यक्तियों को बाल झड़ने की समस्या भी हो सकती है.
  • गर्म पानी से नहाने से क्या होता है – नहाने के फायदे और नुकसान
  • टमाटर लगाने से क्या होता है – Tamatar लगाने के फायदे और नुकसान

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Nupur Mehndi Lagane Se Kya Hota Hai और नूपुर मेहंदी में क्या मिलाकर लगाएं पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

You may also like these:

  • तिल, तिल का तेल – खाने से क्या होता है, फायदे – नुक्सान, लड्डू, अन्य पकवान
  • दही – आविष्कार किसने किया, खाने के फायदे और नुक्सान, तासीर, सही समय
  • Meat खाने से क्या होता है – सबसे अच्छा Meat, Red Meat, फायदे और नुकसान, तरीका
  • Strawberry खाने से क्या होता है – कैसे खाते है, कब खाए, तरीका, फायदे और नुकसान
  • सुबह खाली पेट लहसुन खाने से क्या होता है – खाने के फायदे और नुक्सान

नूपुर मेहंदी में क्या क्या मिलाकर लगाना चाहिए?

वहीं, मेहंदी की बात करें, तो सिर्फ हेयर कलर न रहकर यह कई तरह से बालों और स्कैल्प की देखभाल करती है. औषधि की तरह काम करने वाली मेहंदी स्कैल्प में डैंड्रफ और बाल झड़ने की समस्या को कम करती है.

बालों के लिए नूपुर मेहंदी का उपयोग कैसे करें?

बालों को झड़ने से रोके नूपुर मेहंदी नूपुर मेहंदी के पाउडर को सरसों के तेल में मिलाकर तेल के रूप में बालो में लगा लेना चाहिए। इसके अलावा ताजे पत्तियों का उपयोग भी कर सकते है। हालांकि तेल बनाने के लिए नूपुर मेहंदी की पत्तियों को तेल में अच्छी तरह गर्म कर रख दे। इसके बाद ठंडा होने पर किसी बोतल में रख दे।

बालों के लिए सबसे अच्छी मेहंदी कौन सी है?

बालों के लिए ब्लैक मेहंदी ज्यादा डिमाडिंग है। इसमें आंवला और भी कई तरह के दूसरे हर्ब्स मिक्स होते हैं जो ग्रे हेयर्स को ब्लैक करने का काम करते हैं। तो अगर आपको बालों का कलर ब्लैक करना है और अगर हिना पाउडर में आंवला पहले से ही मिक्स है तो बस आपको उसमें अलग से ब्लैक टी मिक्स करना है।

बालों में मेहंदी कितने घंटे लगाना चाहिए?

बरगंडी लाल 4) ब्रश के साथ बालों पर पेस्ट लगाएं. 5) इसे 1 घंटे के लिए छोड़ दें.