ओ बेबी फाइल डाउनलोड कैसे करें? - o bebee phail daunalod kaise karen?

आज हम आपको pubg file download kaise kare इसके बारे मे बताने वाले हैं Tencent Gaming Buddy आज के समय मे सबसे ज्यादा चलने वाला game बन चुका हैं आज हर जगह पर बस इसी game की चर्चा सुनने को मिलती हैं पर अगर कई लोगो को pubg apk obb file को download कैसे करना हैं इसके बारे में जानकारी नही होती आज का हमारा आर्टिकल खास उन्हीं लोगो के लिए हैं.

ओ बेबी फाइल डाउनलोड कैसे करें? - o bebee phail daunalod kaise karen?

अगर आप pubg file download kaise kare इसके बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारा ये आर्टिकल पूरा जरुर पढे क्योंकि इसमे हम आपको pubg apk +obb दोनो की download करने की link देगे व इसको अपने phone मे कैसे install करना हैं व obb file कैसे use करनी हैं इसके बारे मे भी details से बताने वाले हैं जिससे की आप बहुत आसानी से अपने mobile मे  pubg game खेल सकते हैं.

आप सब जानते हैं की गलती से से हमारा pubg delete हो जाता हैं तो  उसके साथ में OBB file भी delete हो जाती हैं पर अगर आप obb file और pubg game file को अलग अलग डाउनलोड कर के रखते हैं तो आपका pubg delete हो जाने के बाद ही आपकी obb आपके मोबाइल में रहैंगी इससे आप कभी भी बिना internet के भी pubg वापिस install कर सकते है.

  • FAU-G Game क्या है व FAU-G Game Download कैसे करें
  • Free Fire Game किसने व कब बनाया था व ये कौनसे देश का है
  • Duniya Ka Sabse Accha Game कौनसा हैं जो सबसे बेहतरीन है
  • RozDhan App क्या हैं व RozDhan से पैसे कैसे कमाए
  • Paisa Kamane Wala Game : गेम खेल कर पैसे कमाने के तरीके

Pubg File Download Kaise Kare

Pubg को आप playstore या website के माध्यम से online डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप playstore से pubg download करना चाहते हैं तो आपको  play store में pubg लिख कर search करना होता हैं उसके बाद आप उसको डाउनलोड कर सकते है.

अगर आप play store से pubg को download करते हैं तो वो लगभग 1.8 GB तक होता हैं पर कभी किसी कारणवश आप इस game को uninstall कर देते हैं तो आपकी obb file भी delete हो जाती हैं बादमें आपको वापिस pubg खेलना हो तो आपको बार बार आपको 1.8 GB का game download करना पडता हैं.

अगर आप obb  और pubg file को website से download करते हैं तो उससे आप कभी भी अपने app को uninstall कर के वापिस install कर सकते हैं इसके लिए आपको बार बार अपना net pack खत्म भी नही करना पडेगा पर इसके लिए आपको Pubg Apk +Obb file को अलग अलग कर के download करना होगा.

PUBG APK File Download

सबसे पहले तो हम आपको PUBG की apk file को डाउनलोड करने के बारे में  बता रहे हैं अगर आपकी apk file delet हो जाती हैं तो आपको पूरा PUBG download करने की जरुरत  नहीं हैं आप हमारे  बताये गए link पर click कर के इसकी sirf file को download कर सकते हैं इससे आपके इंटरनेट की काफी बचत होती है.

Pubg Apk File Download

इसके ऊपर क्लिक करते ही आपके डिवाइस में Pubg की apk file download होना शुरू हो जाती है.

PUBG OBB File Download

अब हम आपको PUBG OBB को डाउनलोड करने के बारे में बता रहे हैं अगर आप PUBG खेलना चाहते हैं तो आपके फोन में OBB फ़ाइल होनी बहुत जरुरी हैं तभी आप PUBG खेल पाएंगे इसके लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के OBB download कर सकते है.

Pubg OBB File Download

यह इसकी OBB File  हैं अगर आपको pubg  खेलना हैं तो आपको अपने फोन में ये फ़ाइल भी  डाउनलोड करनी बहुत जरुरी हैं तभी आप pubg खेल पाएंगे.

PUBG OBB File कैसे इस्तमाल करे

आपने दिए गए लिंक से OBB File को तो डाउनलोड कर लिया पर अब इसको इस्तमाल कैसे करना हैं ये आपको पता होना जरुरी हैं अगर आप सही तरीके से OBB  setup नहीं करोगे तो आपको pubg open करने में error दिखाया जाता है  इसलिए pubg खेलने के लिए आपको इसका सही इस्तमाल  करना भी जरुरी है.

जब आप OBB File को डाउनलोड कर लेते हैं तो उसके बाद आप इसको copy कर ले  व बादमे आप इसको अपने mobile के file manager में जाकर android search करे  उसके बाद आप उसमे OBB नाम का folder बनाये बादमे आप file को उसमे past कर दे.

अब आप अपने pubg को एक बार शुरू कर के देखे की उसमे कोई error तो नहीं आ रहा  हैं अगर उसमे किसी प्रकार का कोई एरर नहीं हैं तो आप अब pubg खेल सकते है.

Pubg Kya Hai

इसके बारे में तो लगभग आप सभी लोग जानते होंगे पर कईलोगो को पता नहीं होता की आखिर यह pubg होता क्या हैं तो PUBG का पूरा नाम  Player Unknowns BattleGround’s हैं व हिंदी में इसको अजनबी खिलाडी की रणभूमी  कहते है.

इसमें 100 लोग होते हैं जिसको एक आइलैंड  पर उतारा जाता हैं वहा पर उन सभी को अपनी जरुआत का ढूंढना पड़ता हैं उसके बाद वह लोग एक दूसरे को  मारना शुरू कर देते हैं इसमें 4 लोगो की टीम होती हैं जो की अन्य लोगो को मारने में एक दूसरे की सहायता करते है.

Pubg को आप अकेले या अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं इसमें आप अकेले (solo) दो दो की टीम (duo) य चार चार की टीम (squad) में खेल सकते है.

इसमें आपको गेम के अंत तक बचे रहना होता हैं और अन्य सभी लोगो को मारना होता हैं जब अंत में कोई अन्य  टीम का व्यक्ति नहीं बचता तो आपको और आपकी टीम को विजेता घोषित किया जाता है.

इस गेम में आप अच्छा खेलते हैं तो आपको कई तरह की gun skeen, helmet skeen , bike skeen, car skeen  और dress आदि जैसी कई सारी चीजे pubg खेल में दी जाती हैं जिससे की ये गेम और ज्यादा रोमांचक बन जाता है.

यह गेम android और mobile user और pc user दोनों के  लिए ही उपलब्ध हैं अगर आप pcमें pubg खेलना चाहते हैं तो आप pc में भी pubg game को खेल सकते हैं पर इसके लिए आपको pc का pubg अलग से डाउनलोड करना होता हैं हम आज pubg mobile के बारे में बात कर बात कर रहे है.

  • JioMart क्या है और इसके सामान आर्डर कैसे करते है पूरी जानकारी
  • Bharat Me Kitne Rajya Hai : भारत के राज्य व उनकी राजधानी
  • Instagram Reels क्या है व कैसे इस्तमाल करे पूरी जानकारी
  • Google का मालिक कौन है व यह किस देश की कंपनी है
  • Amazon के मालिक का नाम क्या है व ये किस देश की कंपनी है

Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको pubg download kaise kare इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे व अधिक जानकारी के लिए आप हमे कमेंट कर सकते है.