पहली सच्ची सोशल मीडिया साइट कौन सी थी? - pahalee sachchee soshal meediya sait kaun see thee?

नई दिल्ली:  Current Affairs: इस वक्त भारत में सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से ज्यादा इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या देश में फेसबुक और ट्विटर बैन (Facebook Twitter Instagram Banned) होने वाले हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है कि क्योंकि सरकार की नीतियों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बीच टकराव देखा जा रहा है. इस चर्चा के बीच एक सवाल ये सामने कि जब सोशल मीडिया नहीं होगा, तो हमारी दुनिया कैसी होगी? लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सबसे पहले किसी आदमी सोशल मीडिया साइट्स की शुरुआत की थी. आइए जानते हैं...

इस राज्य में मौजूद है जबरदस्त यूनिवर्सिटी, जिससे निकले तीन PM और न जाने कितने CM

सबसे पहले अपलोड हुई थी चार महिलाओं की फोटो
बात साल 1989 की है. तब स्विटजरलैंड की मशहूर प्रयोगशाला 'सर्न' के कंप्यूटर वैज्ञानिक सिल्वानो डे गेन्नारो ने लैब में एक म्यूजिक फैस्टिवल रखा. इसका उद्देश्य था, काम से लोगों को राहत दिलाना. इस प्रोग्राम में चार लड़कियां स्टेज पर चढ़कर गाना गा रही थीं. उनकी फोटो अल्बम के कवर के लिए खींची गई. 

बीबीसी में छपी रिपोर्ट् के मुताबिक, इन फोटोज़ को  सिल्वानो अपने कम्प्यूटर में सजा रहे थे. तभी उनके दोस्त और  www का आविष्कार करने वाले बर्नर्स ली ने एक वेबसाइट बनाने की सलाह दी. ये वेबासाइट लैब के लोगों को उनकी लाइफ के बारे में जानकारी देने के लिए बनी. इस पर सबसे पहले उन्हीं चार लड़कियों की फोटो अपलोड की गई. बताया जाता है कि यह सबसे पहला पोस्ट था.

ये है दुनिया का पहली सोशल मीडिया साइट 
वहीं, अगर पहली सोशल मीडिया साइट की बात की जाए, सिक्स डिग्रीज़ का नाम सामने आता है.  इसकी स्थापना साल 1997 में किया गया. जो एक किस्म बॉलगिंग साइट थी. इसमें व्यक्ति अपनी फोटो अपलोड कर सकता था. और दूसरे यूजर्स को अपना दोस्त बना सकता था. 

कब आए फेसबुक और ट्विटर
फेसबुक का जन्म साल 2004 में हुआ. इसे मॉर्क जुकरबर्ग ने अपने रूममेट और हॉवर्ड के दोस्तों के साथ मिलकर बनाई थी. साल 2005 में यूट्यूब की शुरुआत हुई थी. मार्च 2006 में जैक डोर्से ने इसे 3 साथियों के साथ मिलकर ट्विटर बनाया था. वहीं, इंस्टाग्राम की एंट्री साल 2010 में हुई थी. 

पहली सोशल मीडिया साइट कौन थी?

दुनिया की पहली सोशल साइट कौन सी है? सबसे पहली सोशल मीडिया साइट थी 'six degrees'। यह 1997 से लेकर 2001 तक उपयोगकर्ताओं के साथ काफी लोकप्रिय था। यह सोशल नेटवर्किंग साइट 'Web of Contacts' मोडेल पर आधारीत थी

सबसे पहले सोशल नेटवर्किंग ऑनलाइन कब प्रचलित हुई थी?

बात 1989 की है।

सोशल मीडिया के विकास की शुरुआत कब हुई?

सबसे पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 1997 में दुनिया का सबसे पहले पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च हुआ था। इसका नाम सिक्सडिग्री था। इस प्लेटफॉर्म को एंड्रयू वेनरिच ने शुरू किया था। साल 2001 में इसके दस लाख से ज्यादा यूजर्स थे।

कौन सी सोशल नेटवर्किंग ने अपना नाम मिटा किया है?

फेसबुक ने बदला अपना नाम मार्क जुकरबर्ग लंबे समय से अपने सोशल मीडिया कंपनी की दोबारा ब्रान्डिंग करना चाहते हैं. वे इसे एकदम अलग पहचान देना चाहते हैं, एक ऐसी जहां फेसबुक को सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तौर पर ना देखा जाए. अब उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए फेसबुक का नाम बदल मेटा किया गया है.