पूंजी निर्माण की दर से आप क्या समझते हैं? - poonjee nirmaan kee dar se aap kya samajhate hain?

पूंजी निर्माण की दर क्या है?

मौजूदा कीमतों पर सकल पूंजी निर्माण (जीसीएफ) वर्ष 2020-21 के लिए 54.03 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जबकि 2019-20 के दौरान यह 61.61 लाख करोड़ रुपये था। 2020-21 के दौरान जीसीएफ से जीडीपी की दर 27.3 प्रतिशत है, जबकि 2019-20 में यह 30.7 प्रतिशत थी।

पूंजी निर्माण से आप क्या समझते हैं?

पूंजी निर्माण का अर्थ (punji nirman kya hai) दूसरे शब्दों मे, जब समाज समस्त वर्तमान उत्पादन को वर्तमान उपभोग के लिए उपयोग नही करता बल्कि उसमे से कुछ भाग को पूंजी संचय हेतु प्रयुक्त करता है, तो इसे पूंजी निर्माण कहा जाता है।

पूंजी निर्माण से क्या आशय है पूंजी निर्माण के महत्व एवं प्रक्रिया का वर्णन कीजिए?

जब समाज समस्त वर्तमान उत्पादन को वर्तमान उपभोग के लिए उपयोग नहीं करता बल्कि उसमें कुछ भाग को पूंजी संचय हेतु प्रयुक्त करता है, तो इसे पूंजी निर्माण कहा जाता है । टॉसिंग के अनुसार “पूंजी बनाई जाती है अथवा निर्मित की जाती है, परन्तु पूंजी बचत और संचय द्वारा भी उत्पन्न होती है।”

पूंजी से आप क्या समझते हैं?

सरल शब्द में, पूंजी का मतलब उस राशि या संपत्ति से होता है जो व्यवसाय में व्यवसायी या व्यवसाय के मालिक द्वारा निवेशित होती है। कंपनी इसे दो प्रकार से हासिल करती है - शेयर जारी करके तथा उधार लेकर। तो इस प्रकार पूंजी (Capital) में मालिकों द्वारा व्यवसाय में पेश की गई नकदी या अन्य संपत्ति शामिल हो सकती है।