प्रेरित धारा का मुख्य कारण क्या है? - prerit dhaara ka mukhy kaaran kya hai?

प्रेरित धारा का मूल कारण क्या है?

Solution : चुम्बक एवं कुण्डली के मध्य सापेक्ष गति के कारण कुण्डली में उत्पन्न विद्युत धारा प्रेरित विद्युत धारा कहलाती है। <br> चुम्बक एवं कुण्डली के मध्य सापेक्षिक गति के कारण चुम्बक के फ्लक्स में परिवर्तन होता है, जिसका विरोध करने के लिए कुण्डली में प्रेरित विद्युत धारा उत्पन्न होती है।

प्रेरित धारा की दिशा कैसे ज्ञात की जाए?

प्रेरित धारा की दिशा ज्ञात करने के लिए फ्लेमिंग के बायें हाथ का नियम प्रयोग करते है।

प्रेरित धारा और प्रेरित ईएमएफ क्या है?

जब भी किसी परिपथ/कुंडली में से गुजरने वाली चुंबकीय बल रेखाओं की संख्या (चुंबकीय प्रवाह) में परिवर्तन होता है तो परिपथ में emf उत्पन्न होता है जिसे प्रेरित emf कहा जाता है । प्रेरित emf केवल तब तक रहेगा जब तक कि प्रवाह में परिवर्तन या कटौती नहीं होती है।

किसी बंद परिपथ में प्रेरित धारा कब प्रवाहित होती है?

Answer : जब परिपथ से बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स में परिवर्तन हो।