पुरुष को अचार क्यों नहीं खाना चाहिए? - purush ko achaar kyon nahin khaana chaahie?

नई दिल्ली, कई बार आपने लोगों को इस बात का ज़िक्र करते हुए सुना होगा कि पुरुषों को अचार नहीं खाना चाहिए. वैसे तो लोग इसके कई कारण बताते हैं लेकिन आज तक ये बात स्पष्ट आपको शायद ही किसी ने बताई होगी कि क्यों आखिर लड़कों को अचार नहीं खाना चाहिए या फिर एक लिमिट में खाना चाहिए. आज हम आपके इस सवाल का जवाब देने जा रहे हैं कि क्या अचार का सेवन पुरुष प्रजाति के लिए हानिकारक साबित होता है?

‘अचार’ ये वो चीज़ है जिसका नाम लेते ही मुँह में पानी आने लगता है. हालांकि पुरुष इसे अधिकांश इग्नोर ही करते हैं. ऐसा नहीं है कि खाने में चार चाँद लगा देने वाला अचार पुरुषों को पसंद न हो पर फिर भी वह इसे खाने में हिचकिचाते हैं. क्योंकि कई लोग इसे खाने से उन्हें मना भी करते हैं. कारण पता हो या ना पता हो वह इसे नहीं खाते. आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताने वाले हैं.

गैस्ट्रिक कैंसर का खतरा

अलग अलग शोध बताते हैं कि अधिक मात्रा में अचार खाने से गैस्ट्रिक कैंसर का खतरा बढ़ने लगता है, बता दें, अचार में नमक की मात्रा ज्यादा होने के कारण भी ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए यह बहुत खतरनाक साबित होता है. इसके आलावा ये हाइपरटेंशन के मरीजों के लिए भी यह खतरनाक हो सकता है.

सेक्सुअल लाइफ में बाधा

बाजार से अचार खरीदने का भी खतरा होता है. आपको बता दें, कि आप जो अचार बाजार से खरीदते है, उन अचारों में ज़्यादा प्रिजेरवेटिव्‍स होते हैं जो अचार में असटामिप्रिड की मात्रा बढ़ा देते हैं. यह काफी नुकसानदेह भी होता है. बता दें, कि असटामिप्रिड एक कार्बन योगिक है जो आपके सेक्सुअल लाइफ में बाधा डालता है ये भी एक कारण है कि अचार पुरुषों को कम खाना चाहिए.

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरा

अचारों का सीमित मात्रा में सेवन करने के पीछे का एक कारण ये भी है कि इससे कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरा होता है. क्योंकि बाज़ारों के अचार को स्वादिष्ट बनाने के लिए उसमें ज्यादा तेल और ज्यादा मसाले का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि हमारी सेहत के लिए काफी बुरा होता है.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

आज के समय में खाने का स्वाद बढ़ने के लिए लोग चटनी और अचार का सेवन करते है, लेकिन क्या आपको पता है की ज़्यादा अचार का सेवन पुरुष प्रजातियों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें : नशे में धुत असमिया लड़की ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, आत्महत्या करने की दी धमकी

अचार का सेवन स्नैक्स, लंच और डिनर में करते ही करते है और देखा जाये तो अचार एक मात्र ऐसा खाद्यान पदार्थ है, जो सभी प्रकार के खानो के स्वाद में चार चाँद लगा देता है, लेकिन कई लोग इसका सेवन इतना ज़्यादा करने लगते है, जैसे उनके लिए अचार ही सब कुछ हो अगर आप लोग भी ज़्यादा अचार खाने के दीवाने हो रहे है, तो आपको सावधान होने की जरूरत है, 

अलग अलग स्टडीज के मुताबिक ज़्यादा अचार खाने वाले लोगों को गैस्ट्रिक कैंसर का खतरा बढ़ने लगता है,और साथ ही इसमें ज़्यादा नमक की मात्रा ज्यादा होने के कारण  ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए बहोत खतरनाक साबित होता है,और इसके बाद हाइपरटेंशन के मरीजों के लिए भी यह खतरनाक हो सकता है। 

क्या आपको पता है, की जो अचार बाजार से खरीदते है,उन अचारों में  ज़्यादा प्रिजेरवेटिव्‍स होते हैं, और साथ ही उन अचारों में ज़्यादा असटामिप्रिड होता है जो हमारे सेहत के लिए नुकशानदायक साबित होता है, आपकी जानकारी के लिए बता दें असटामिप्रिड एक कार्बन योगिक है जो आपके सेक्सुअल लाइफ में बाधा डालता है इसीलिए अचार का सेवन सिमित मात्रा में ही करें।

यह भी पढ़ें : सिंगापुर के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा गुवाहाटी, मुख्यमंत्री हिमंता अपनी पत्नि रिंकी भुइयां के साथ किया स्वागत

कोशिश करें की घर के बने अचारों का सेवन सिमित मात्रा में करें, क्यूकी बाज़ारों के अचार को जब भी तैयार किया जाता है, उसे स्वादिष्ट बनाने के लिए उसमें ज्यादा तेल और ज्यादा मसाले का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि हमारी सेहत के लिए काफी बुरा होता है। अचार में तेल की मात्रा ज्यादा होने के कारण और उसमें इस्तेमाल होने वाले मसालों की वजह से कोलेस्ट्रॉल और दूसरी शारीरिक समस्याएं पैदा हो सकती है।

विषयसूची

  • 1 पुरुषों को खट्टा खाने से क्या होता है?
  • 2 खट्टा खाने से लिंग पर क्या प्रभाव पड़ता है?
  • 3 औरत को खट्टा खाने से क्या होता है?
  • 4 लड़कों को ज्यादा खट्टा खाने से क्या होता है?

पुरुषों को खट्टा खाने से क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंइसके पीछे का जो मुख्य कारण है वह यही है कि आम का अचार यदि एक पुरुष लगातार खाता है तो उसके अन्दर नपुंसकता आ जाती है. इसीलिए पुरुषों को खट्टा नहीं खाना चाहिए. वीर्य कम और पतला हो जाता है। रोज रोह गोलगप्पे न खाओ तो ठीक।

खट्टा खाने से लिंग पर क्या प्रभाव पड़ता है?

इसे सुनेंरोकेंइस पर किए गए वैज्ञानिक अध्ययन के बाद कई रिपोर्ट जारी की गई। कुछ रिपोर्ट में कहा गया कि पुरुषों को लगातार खट्टे का सेवन करने से बचना चाहिए। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो हो सकता है कि वो उनमें नपुंसकता के लक्षण उभरने लगेंगे।

ऐसा क्यों कहते हैं कि मर्दों को खटाई और औरतों को मिठाई कम खाना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंमर्द अगर ज्यादा खटाई खाता है तो उसे शीघ्रपतन जैसी बीमारियां घेर लेती है, और औरत अगर ज्यादा मिठाई खाती है तो उन्हें श्वेत प्रदर जैसी बीमारियां लग जाती है,इसलिए यह कहावत मशहूर है कि मर्द को खटाई और औरत को मिठाई कम खानी चाहिए। आम जो बहुत खट्टा होता है, उसमें एक ऐसा टाक्सिन पाया जाता है जो पुरुष के लिए नुकसानदायक होता है।

लड़कियों को अचार क्यों नहीं खाना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंअचार के ज्यादा सेवन से ब्लड प्रेशर हाई होने का खतरा भी बना रहता है। किसी भी तरह के अचार में नमक का इस्तेमाल काफी मात्रा में किया जाता है। इसके लगातार सेवन की वजह से शरीर में नमक की मात्रा ज्यादा हो सकती है, जिसके चलते हाइपरटेंशन और दिल से जुड़ी बीमारियां होने का खतरा बना रहता है।

औरत को खट्टा खाने से क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंविशेषज्ञों के अनुसार प्रेग्नेंसी में शरीर में कई हार्मोनल बदलाव आते हैं। जिस कारण उन्हें खट्टा खाने की इच्छा होती है। वहीं इसकी दूसरी वजह ये भी है कि गर्भावस्था में महिलाओं के शरीर में सोडियम की मात्रा कम हो जाती है जिससे भी उन्हें कहट्टी चीजें जैसे कैरी या आचार आदि खाने की क्रेविंग होती है।

लड़कों को ज्यादा खट्टा खाने से क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंकब्ज या कॉन्स्टिपेशन ज्यादा खट्टा खाने से भी होती है. शरीर से वेस्ट का सही से न निकल पाना एक गंभीर समस्या बन सकती है. कब्ज के चलते पेट में भारीपन और पेट का फूलना या टाइट होना महसूस किया जा सकता है. साथ ही पेट में दर्द भी होने लगता है.

इमली खाने से क्या नुकसान होता है?

इसे सुनेंरोकेंजिन लोगों को इमली से एलर्जी होती है, उन्हें इसे खाने से त्वचा पर चकत्ते, खुजली, सूजन, उल्टी, चक्कर जैसी तकलीफें होती हैं। 3. इमली में खून को पतला करने वाले गुण पाए जाते हैं। इसलिए, अगर आप खून को पतला करने वाली किसी दवा का सेवन कर रहे हैं, तो इमली का उपयोग बिल्कुल न करें।

लड़कों को खट्टा खाने से क्या नुकसान होता है?

आइए आपको बताते हैं कि ज्यादा खट्टा खाने-पीने से आपको किन बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है.

  • इसे भी पढ़ेंः इन 5 फलों को खाने से लंबी उम्र तक त्वचा रहेगी यंग, दिखेंगे जवान
  • पेट-दर्द
  • कब्ज
  • यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन
  • अल्सर
  • इसे भी पढ़ेंः ज्‍यादा देर कुर्सी पर बैठना किडनी को कर सकता है डैमेज, सिगरेट भी करती है ऐसा नुकसान

मर्दों को खट्टा क्यों नहीं खाना चाहिए?

इसके पीछे का जो मुख्य कारण है वह यही है कि आम का अचार यदि एक पुरुष लगातार खाता है तो उसके अन्दर नपुंसकता आ जाती है. इसीलिए पुरुषों को खट्टा नहीं खाना चाहिए.

अचार क्यों नहीं खाना चाहिए?

3 अचार में नमक की मात्रा भी ज्यादा होती है, जो सोडियम की अधिकता के अलावा हाई ब्लडप्रेशर और अन्य सेहत समस्याएं भी पैदा कर सकता है। 4 अचार में मसालों के अलावा सिरके का प्रयोग भी काफी मात्रा में किया जाता है, जिसका सेवन नियमित रूप से करने पर आपको अल्सर भी हो सकता है और अन्य समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं।

ऐसा क्यों कहते हैं कि मर्दों को खटाई और औरतों को मिठाई कम खाना चाहिए?

खटाई शरीर की गर्मी कम करती है और मिठाई गर्मी बढाती है। मर्द को अधिक गर्मी की जरुरत रहती है वहीं स्त्री के शरीर में गर्मी अधिक होती है। इसीलिए चाट पकोड़ी की दूकान पर स्त्रियों की भीड़ अधिक होती है। गर्मी आते ही खट्टा अधिक स्तेमाल किया जाता है वहीं सर्दी में मीठा।

लड़कियों को खट्टा क्यों नहीं खाना चाहिए?

जी! बिल्कुल सही है कि लड़कियों को खट्टा खाना काफी पसंद होता है लेकिन इस बात को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि खट्टा खाना लड़कियों के लिए नुकसानदायक होता है। क्योंकि खट्टा खाने से शरीर में PH level में गिरावट आ जाती है। लड़कियों के ज्यादा खट्टा खाने से vaginal infection होता है।