प्राथमिक स्तर पर भाषा शिक्षण के संदर्भ में कौन सा कथन सर्वाधिक उचित है? - praathamik star par bhaasha shikshan ke sandarbh mein kaun sa kathan sarvaadhik uchit hai?

प्राथमिक स्तर पर भाषा-शिक्षण के संदर्भ में कौन-सा कथन सर्वाधिक उचित है ?

  1. बच्चों को केवल भाषा की पाठ्य-पुस्तक ही दी जाए।
  2. सभी बच्चों की प्रगति समान रूप से ही होनी चाहिए।
  3. बच्चों को विभिन्‍न प्रकार का बाल साहित्य पढ़ने के अवसर दें।
  4. बच्चों को क्रम से भाषा कौशल सिखाए जाने चाहिए।

Answer (Detailed Solution Below)

Option 3 : बच्चों को विभिन्‍न प्रकार का बाल साहित्य पढ़ने के अवसर दें।

Free

CT 1: CDP (Growth & Development)

10 Questions 10 Marks 10 Mins

भाषा शिक्षण बच्चों में बच्चों में संप्रेषण कुशलता तथा मौलिकता को विकसित कर उन्हें विभिन्न संदर्भों में भाषा प्रयोग में सफल बनाने से संबंधित है। प्राथमिक स्तर पर भाषा के द्वारा प्राप्त आधारभूत कौशल दूसरे क्षेत्रों के संप्रत्ययों को समझने में सहायक होता है। भाषा शिक्षण का उद्देश्य भाषा की समझ और अभिव्यक्ति का विकास करना है।

प्राथमिक स्तर पर भाषा शिक्षण के संदर्भ में कौन सा कथन सर्वाधिक उचित है? - praathamik star par bhaasha shikshan ke sandarbh mein kaun sa kathan sarvaadhik uchit hai?
Important Points

  • जिसमे हित की भावना का निहित हो वही साहित्य है। साहित्य मनुष्य के भावो, विचारो, घटनाओ, अनुभवों की भाव सहित प्रस्तुति है। बाल साहित्य दो शब्दों से मिलकर बना है- बाल और साहित्य अर्थात वैसा साहित्य जो बालको के लिखा गया हो।
  • भाषा शिक्षण में साहित्यिक विधाओं से परिचित कराने की प्रक्रिया पर बल दिया जाता है ताकि बच्चों को उनके अनुभवों के आधार पर विभिन्न संदर्भों में भाषा प्रयोग में सफल बनाया जा सके। बच्चों में भाषाई विकास के लिए साहित्यिक विधाओं जैसे कविता, कहानी, आदि को सबसे अधिक महत्त्व दिया जाता है।

प्राथमिक स्तर पर भाषा शिक्षण के संदर्भ में कौन सा कथन सर्वाधिक उचित है? - praathamik star par bhaasha shikshan ke sandarbh mein kaun sa kathan sarvaadhik uchit hai?
Key Points

प्राथमिक स्तर पर भाषा सीखने-सिखाने में बाल साहित्य मदद करता है, क्योंकि बाल साहित्य:

  • बच्चों में पठन संस्कृति का विकास करता है।
  • बच्चो में भाषिक एवं संज्ञानात्मक कौशलों का विकास करता है।
  • बच्चों में सृजनशीलता को रोचक तथा चित्रात्मक कहानियां द्वारा बढ़ाती है।
  • बच्चों को बड़े, स्पष्ट तथा रंगीन चित्रों तथा पाठों के द्वारा पढ़ने की और उन्मुख करती है।
  • बच्चों को तरह-तरह की विधाओं से परिचित कराते हुए भाषा की विभिन्न रंगतें प्रस्तुत करता है।
  • बच्चों को उत्साही पाठक बनने के लिए प्रोत्साहित करती तथा उन्हें काल्पनिक दुनिया की सैर कराती है।

अतः, उपर्युक्त पंक्तियों से स्पष्ट है कि 'बच्चों को विभिन्‍न प्रकार का बाल साहित्य पढ़ने के अवसर दें।' कथन प्राथमिक स्तर पर भाषा-शिक्षण के संदर्भ में सर्वाधिक उचित है।

Last updated on Sep 22, 2022

The Professional Examination Board of Madhya Pradesh has declared the MP TET Result 2020 for Primary School Teacher Eligibility Test. The MP TET exam was conducted from 5th March to 26th March 2022. Candidates can check out their results from their applicant number/roll number and date of birth. Only candidates with a Diploma/B.Ed degree appeared for the examination. The candidates who will be qualified for the MP TET can earn a salary ranging from INR 2.7 lakhs to INR 3.5 lakhs per annum as a Primary School Teacher

निम्नलिखित में से कौन सा उच्च प्राथमिक स्तर पर भाषा शिक्षण का उद्देश्य नहीं है?

निजी अनुभवों के आधार पर भाषा का सृजनशील प्रयोग। भाषा के सौंदर्य को समझने की क्षमता का विकास। मुहावरों, लोकोक्तियों और कहावतों का सुचिंतित प्रयोग करने की प्रवृत्ति का विकास।

प्राथमिक स्तर पर भाषा सीखने सिखाने की सबसे पहली शर्त क्या है?

अतः हम कह सकते हैं कि निवेश-समृद्ध संप्रेषण का वातावरण प्राथमिक स्‍तर पर भाषा सीखने-सिखाने की सबसे पहली शर्त है।

भाषा कौशल के संदर्भ में कौन सा कथन सही है?

भाषायी कौशलों के संदर्भ में कौन-सा कथन सत्य है ?.
भाषायी कौशल एक-दूसरे से स्वतंत्र होते हैं।.
भाषायी कौशल एक क्रम से सीखे जाते हैं।.
भाषायी कौशल एक-दूसरे को प्रभावित नहीं करते।.
भाषायी कौशल एक साथ सीखें जाते हैं, क्रम से नहीं।.

भाषा की कक्षा में सर्वाधिक महत्वपूर्ण क्या है?

Solution : भाषा सीखने सिखाने में सर्वाधिक महत्तवपूर्ण भाषा का समृद्ध परिवेश है क्योंकि बच्चे परिवेश में मौजूद भाषा को अर्जित करते है। अतः भाषा परिवेश जितना समृद्ध होगा बच्चों को भाषा सीखने में उतनी ही आसानी होगी।