पतले बालों को मोटा कैसे करे? - patale baalon ko mota kaise kare?

हर कोई चाहता है कि उसके बाल घने और शाइनी (Shiny) हों, मगर आज कल लोग बालों से संबंधित कई तरह की समस्‍याओं (Hair Problems) से जूझ रहे हैं. जहां आज बालों के झड़ने की (Hair Loss) समस्‍या से लोग दो-चार हैं, वहीं पतले बालों की समस्‍या भी सामने है. दरअसल, इसकी कई वजह हो सकती हैं. बालों पर हमारे खान-पान का तो असर पड़ता ही है, वहीं इनकी ठीक से केयर (Care) न कर पाने की वजह से भी बाल पतले होने लगते हैं. वहीं पतले बाल होने की वजह से किसी तरह का हेयरस्‍टाइल भी नहीं जंचता. अगर आप भी बालों के पतले होने की समस्‍या से परेशान हैं, तो कुछ उपाय आपकी मदद कर सकते हैं-

आंवला और नींबू करेगा कमाल
आंवला जूस बालों को मोटा करता है और घना बनाता है. अगर आप भी अपने बालों को मोटा और काला बनाए रखना चाहते हैं तो रोज नहाने से कुछ देर पहले अपने बालों में आंवला और नींबू का रस मिला कर लगाएं.

लगाएं कम चिपचिपा हेयर ऑयल
अगर आपके बाल पतले हैं तो आपको हल्‍के और कम चिपचिपे हेयर ऑयल का इस्‍तेमाल करना चाहिए. आप अपने बालों में कोकोनट ऑयल या रोजमैरी ऑयल लगा सकते हैं. इससे बाल चिपकते नहीं होंगे और इनमें चमक के साथ मजबूती आएगी.

ये भी पढ़ें - अनचाहे बालों से मिलेगा छुटकारा, ट्राई करें घर पर बना ये मिल्‍क वैक्‍स

मजबूती देगा प्‍याज का रस
कई बार बाल पतले होने के साथ बेजान भी नजर आते हैं. इसके लिए सप्‍ताह में करीब दो तीन बार अपने बालों में प्‍याज का रस लगाएं. इससे बालों में चमक आएगी और यह बेजान नहीं रहेंगे.

बालों को खींच कर बांधें नहीं
अगर आप अपने बालों को खींचकर बांधने की आदी हैं, तो इसे बदल डालिए. चोटी या पोनीटेल बनाते समय अपने बालों को हल्‍के हाथ से और बिना खींचे बांधें. वरना आपके बाल टूटेंगे और कमजोर होंगे.

सही शैम्पू का करें चुनाव
सबसे पहले इस बात पर ध्‍यान दें कि आपका शैम्‍पू क्‍या आपके बालों के लिए अच्‍छा है. ऐसे में अपने बालों के लिए ऐसे शैम्पू का चुनाव करें जो बालों के लिए को बेहतर हो. इसके लिए आप बाजार से अपने बालों के मुताबिक कोई अच्‍छे ब्रांड का शैम्‍पू ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें - इयर पियर्सिंग के बाद रखें ये सावधानियां, नहीं रहेगा संक्रमण का खतरा

गीले बालों में न करें कंघी
मोटे दांत वाली कंघी से ही बालों में कंघी करें. इससे बाल टूटकर पतले नहीं होंगे. वहीं गीले बालों में कंघी न करें. साथ ही अपने बालों को नैचुरली सूखने दें. बार-बार ड्रायर का इस्‍तेमाल न करें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : March 30, 2021, 07:55 IST

  • घरेलू नुस्खे

पतले बालों को मोटा और घना करने के उपाय – Home Remedies for Thick Hair in Hindi

पतले बालों को मोटा कैसे करे? - patale baalon ko mota kaise kare?

Home Remedies for Thick Hair in Hindi: आज के ज़माने में हर कोई अपने बालों से बड़ा प्यार करता है जिस तरह वह बालों को मजबूत, लम्बा और काला चाहता है उसी तरह वह बालों को मोटा और घना बनाना चाहता है। आजकल बहुत से बाज़ारी प्रोडक्ट्स बहुत से लोग इस्तेमाल करते है लेकिन ये बाजारी products आपके बालों को ज्यादा फायदा न देते हुए नुकसान जरूर कर देते है। इसलिए बेहतर है कि बालों को काला, घना करने के लिए आप घरेलू उपायों को आजमाएं। इनसे न ही आपको कोई side-effect होगा न ही ज्यादा खर्च लगेगा। आइये जानते है ऐसे कौन से घरेलू नुस्खे है जिनकी मदद से आप अपने पतले बालों को मोटा और घना कर सकते हैं। यहाँ पर हम आपको बेहतरीन घरेलु उपाय बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपने रूखे, छोटे बालों को आसानी से मोटे, लम्बे, घने और मुलायम बना सकते हैं। घरेलु नुस्खे हमारी जीवन के अहम् हिस्सा है, घरेलु जड़ी बुटिया जहा हमें कई बीमारियों से बचते है वही कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं करते हैं।

  • बालों को मोटा घना करने के घरेलू उपाय 
      • जैतून का तेल
      • अंडे का प्रयोग
      • मेथी के बीज
      • अरंडी और नारियल तेल उपयोग
      • संतरे का रस
      • जानिए एलोवेरा से बाल कैसे घने करे
      • हिना पाउडर बाल घना करने का तरीका
      • मोटा घने बाल पाने के लिए प्याज का रस
      • बाल मोठे घने काने के लिए आजमाए अन्य टिप्स  
      • बालों को घना-मोटा करने के घरेलू नुस्खे

बालों को मोटा घना करने के घरेलू उपाय 

जैतून का तेल

जैतून का तेल बालों को लम्बा और मोटा करने में अच्छा माना जाता है। यह बालों की जड़ो को अच्छा पोषक तत्व प्रदान करता है जिसकी वजह से बाल जड़ से मजबूत होने के साथ साथ लम्बे और घने बनते हैं।

  • सबसे पहले आप जैतून के तेल को गर्म करे, ठंडा होने के बाद अच्छे से अपने बालों पर मालिश करें।
  • सुनिश्चित करें कि बाल कोमल होने चाहिए।
  • कुछ समय के बाद बालों को साफ़ करने के लिए आप सम्पू का इस्तेमाल
  • कर सकते है। हफ्ते में एक बार इसका प्रयोग करें।

अंडे का प्रयोग

बालो को मजबूत और मोटा बनाने के लिए प्रोटीन की बहुत आवश्यकता होती है। प्रोटीन के लिए अंडे बहुत अच्छे घटक है। ये बालो को भरपूर मात्रा में पोषक तत्वा देते है जिनकी मदद से बाल पतले से मोटे होने शुरू हो जाते है।

  • बालों की लम्बाई के हिसाब से एक या दो अंडे लें, ठीक से हिला लें.
  • बालों को गिला करके उसमे अंडे का पेस्ट लागू करे।
  • लबभग 30 से 40 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें।
  • सप्ताह में एक या दो बार इस प्रयोग का इस्तेमाल करें।

इसके अलावा अंडे का बाहरी सफ़ेद हिस्सा एक कटोरे में लें, अपनी पसंद के बालों के तेल का एक बड़ा चमच और पानी की दो बड़े चम्मच इसमें मिश्रण करें। इसके बाद इस मिश्रण को अपने बालों पर अच्छी तरह मालिश करे। हफ्ते में ही आपको फर्क नजर आने लगेगा।

मेथी के बीज

घने बाल के लिए मेथी का बीज पुराना प्राकृतिक घरेलू उपाय है। मेथी बालो को झड़ने से रोकता है, बालों की जड़ो को मजबूत और नए बाल विकास को बढ़ावा देता है। इससे बालो को मोटा करना आसान तरीका है।

  • मेथी के बीज रात को दो कप पानी में भिगो कर रख दें।
  • दूसरे दिन इन्हे अच्छी तरह पीस लें और इस पेस्ट को बालो पर लगाएं।
  • लगाने के 30 से 40 मिनट बाद गुनगुने पानी से अच्छी तरह धों लें, क्यूंकि मेथी के बीज की दुर्गन्ध आपको परेशान कर सकती है।
  • हफ्ते में एक बार इसका प्रयोग करें।

अरंडी और नारियल तेल उपयोग

अरंडी के तेल नियमित रूप से बालों पर लगाने से बाल मोठे और मजबूत बनते हैं। इसकी चिपचिपाहट के कारन यह बालों को अच्छी तरह से कोट करती है, साथ ही बालो को गिरने से बचती है। इसमें मौजूद विटामिन इ और फटी एसिड बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं।

  • अरंडी के तेल और नारियल तेल को बराबर भागों में मिश्रण कर गरम करे।
  • ठंडा करने के बाद इसे अपने बालों पर मालिश करें। गर्म पानी से सिक्त एक तौलिया के साथ अपने बाल को कवर करें
  • इसे कम से कम एक घंटे के लिए छोड़ दें और फिर अपने बालों को शैम्पू या गरम पानी से अच्छी तरह धों।
  • इस उपाय को एक हफ्ते में एक बार करें और बाल चमकदार और मोटा पाएं।

संतरे का रस

संतरे का रस के बारे में आपने सुना नहीं होगा लेकिन यह बालों को मोटा और घना करने में मदद कर सकता है। मुख्य रूप से यह बालों में रुसी होने से बचता है लेकिन यह बालों को घना और बढ़ावा देने में भी सक्षम है।

  • नारंगी के रस को निकालें और बालों पर लगा दें।
  • लगाने के 30 मिनट के बाद बालों को धों।
  • सफ्ताह में एक या दो बार इसका प्रयोग कर अपने बालों को मोटा कर सकते हैं।

जानिए एलोवेरा से बाल कैसे घने करे

मोठे और लम्बे बाल का आनंद लेने के लिए एलो वेरा लोकप्रिय है। इसकी मॉइस्चराइजिंग गुणवत्ता के लिए यह मशहूर है, यह सिर के पह मान को सही तरीके से रखता है जिससे बालों पर कोई बाहरी असर नहीं पड़ता है।

  • एक या दो एलो वेरा के पत्तों से जेल निकालें और जेल को अपने सिर पर रगने।
  • 30 मिनट सूखने के बाद आप बालों को गुनगुने पानी से अच्छी तरह धों लें।
  • नियमित रूप से सप्ताह में एक या दो बार इसका प्रयोग करें।

हिना पाउडर बाल घना करने का तरीका

हेना पाउडर भी बालों को मोटा, नरम और टूटने से बचता है। ये बालों की कोमलता को भी बढ़ावा देते है जिससे बाल मुलायम और चमकदार रहते है।

  • तजा हेना की पत्तियों को पीसकर उसमे थोड़ा पानी मिलकर पेस्ट बनाये।
  • दो से तीन घंटे अच्छी तरह भींग जाने के बाद अपनी बालों पर लगाएं।
  • लगाने के बाद बालों कोई किसी कपडे से लपेट दें।
  • सूखने के बाद अच्छी तरह से धो लें।

इसके अलावा आप हेना पाउडर में प्रयाप्त पानी मिलकर गधा कर दें। सादे पानी की वजाय आप ग्रीन टी का भी उपयोग कर सकते है। इस मिश्रण को रात भर अलग रखें, और दूसरे दिन कच्चा अंडा और निम्बू का रस को इसमें मिलाये और बालों पर लगाएं। सुख जाने के बाद साफ़ पानी से धो लें। कुछ ही समय बाद आपको बालों में फर्क नजर आने लगेगा।

मोटा घने बाल पाने के लिए प्याज का रस

बालों के रूखेपन और मोटापा के लिए प्याज का रास बहुत लाभकारी होता है। इसके प्रयोग से बालों की जड़ें मजबूत होती है जिससे बालों के विकास में बढ़ावा मिलता है।

  • प्याज को छीलकर बारीक पीसकर इसका रस किसी बर्तन में निकालें।
  • उसके बाद अपने बालों पर लगाए।
  • 15 से 20 मिनट सूखने के बाद हलके शैम्पू से धो लें।
  • सप्ताह में एक या दो बार इसका प्रयोग करने से अच्छा परिणाम मिलता है।

बाल मोठे घने काने के लिए आजमाए अन्य टिप्स  

  • बालों पर आलू के रस को लगाने से बाल मोठे और मजबूत बनते है। आलू को बारीक पीसकर उसका रस बालों पर लगाएं। सूख जाने के बाद धो लें।
  • बालों को अच्छे पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है जिसके लिए आपको संतुलित प्रोटीन युक्त भोजन लेना जरूरी है। हरी सब्जिया इसके लिए बहुत लाभकारी होती हैं।
  • ध्यान रहे कभी भी गीले बालों पर कंघी या तेल नहीं लगाएं, और न ही बालों को खुला छोड़ें।
  • बालों पर अलग अलग शैम्पू का इस्तेमाल नहीं करें।
  • बालों पर नारियल तेल इस्तेमाल करने से बाल काले, लम्बे और घने बनते हैं।
  • पानी ज्यादा से ज्यादा पीयें इससे बालों को नमी मिलती है जिससे बाल विकास ज्यादा करते हैं।

बालों को घना-मोटा करने के घरेलू नुस्खे

  1. बालों को घना दिखाने के लिए शैम्पू की जगह बेकिंग सोडा से बाल धोएं। लगभग 4 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा और 3/4 पानी मिलाकर बाल धोएं।
  2. एलोवेरा बहुत ही उत्तम होता है घने बाल पाने के लिए। एलओवेरा आपके बालो को ज़रूरी पौषक तत्व और नमी प्रदान करता है|
  3. बाल धोने के बाद आखिरी रिंस विनेगर की दें। आधी बाल्टी पानी में कुछ बूंदे एप्पल साइडर विनेगर की डालें और शैम्पू के बाद इस पानी से बाल धोएं।
  4. रीठा भी ऐसी जड़ीबूटी है जिसका प्रयोग आपके बालों पर किया जाता है। यह आपके बालों को साफ़ सुथरा, काले, घने और लंबे रखने का काफी बेहतरीन उपाय है।
  5. एक चम्मच मेथी के पेस्ट में दो चम्मच नारियल तेल मिलाएं और बालों में 30 मिनट तक लगाकर रखें। फिर इसे शैंपू से साफ कर लें। ऐसा 1 महीने तक लगातार करने से बालों में घनापन आने के साथ-साथ बालों का विकास भी होने लगता है।
  6. मेंहदी पाउडर में 3 से 4 बड़े चम्मच नीम पाउडर, दही के 2 बड़े चम्मच, कॉफी पाउडर का 1 बड़ा चम्मच, काली चाय और नींबू एक साथ मिलाएं। उन्हें अच्छी तरह से मिलाकर पूरे सिर की त्वचा पर लगायें। 30 मिनट या उससे अधिक के लिए छोड़ दें और फिर बालों को धो लें।

तो ये हैं बालों को मोटा घना करने के टिप्स जिनकी मदद से आप घर पर ही बालों को मजबूत और चमकदार बना सकते है। अच्छे बालों के लिए आपको बालों की केयर करना बहुत जरूरी है। आप इस article को अपने दोस्तों के साथ share करें, और हमसे जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को like करें।

पतले बालों को मोटा घना कैसे बनाएं?

पतले बालों को मोटा और घना करने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय.
प्‍याज के रस का इस्‍तेमाल (Onion juice for hair) ... .
ऑल‍िव ऑयल और कोकोनट ऑयल (Olive oil and coconut oil) ... .
आंवले का इस्तेमाल करें (Use of gooseberry) ... .
गीले बालों पर न करें कंघी (Avoid comb on wet hair) ... .
गुड़हल का इस्‍तेमाल (Use of hibiscus).

कौन सा तेल लगाने से बाल मोटा होता है?

1. अरंडी का तेल (Castor Oil) – कस्टर ऑयल यानी अरंडी का तेल बालों को लंबा घना करने में सबसे ज्यादा मददगार होता है. बालों पर नियमित अरंडी का तेल लगाने से बालों दोगनी तेजी से लंबे होते हैं. अरंडी का तेल थोड़ा थिक होता है, इसलिए इसे किसी अन्य तेल के साथ ही मिक्स करके बालों पर लगाना चाहिए.

बालों को लंबा मोटा कैसे बनाएं?

बाल मोटे करने का उपाय है अंडा ... .
बालों को मोटा करें जैतून के तेल से ... .
पतले बालों को मोटा करने का तरीका है एवोकाडो ... .
पतले बालों को मोटा बनाना है तो मेथी के बीज का इस्तेमाल करें ... .
पतले बालों को मोटा करे आंवला से ... .
बालों को मोटे करने के उपाय में अरंडी के तेल को शामिल करें ... .
बाल मोटे करने के तरीके के लिए करें एलोवेरा का उपयोग.

बालों को घना बनाने के लिए क्या करना चाहिए?

बाल बढ़ाने के लिए 21 उपाय.
नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर लगाएं।.
अंडे में दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर सिर में मालिश करें।.
प्याज को पीस कर उसका दो चम्मच रस निकाल लें। ... .
आंवले का मुरब्बा खाएं। ... .
एलोवेरा का सेवन करने से भी बालों को पोषण मिलता है औऱ इससे बाल घने और मुलायम होते हैं।.
बालों में अरंडी के तेल से मालिश करें।.