राम ने दंडकारण्य में दस वर्ष का समय कैसे व्यतीत किया बताओं? - raam ne dandakaarany mein das varsh ka samay kaise vyateet kiya bataon?

दंडक वन में दस वर्ष (Page 35)

राम ने दंडकारण्य में दस वर्ष का समय कैसे व्यतीत किया बताओं? - raam ne dandakaarany mein das varsh ka samay kaise vyateet kiya bataon?

Image from NCERT book


प्रश्न / उत्तर

प्रश्न-1  राम, लक्ष्मण और सीता दंडकारण्य में कितने वर्ष रहे?

उत्तर-  राम, लक्ष्मण और सीता दंडकारण्य में दस वर्ष रहे ।

प्रश्न-2   क्षरभंग मुनि के आश्रम में मुनियों ने राम को क्या दिखाया?

उत्तर-  क्षरभंग मुनि के आश्रम में मुनियों ने राम को हड्डियों का ढेर दिखाया ।

प्रश्न-3   कौन से मुनि ने राम को राक्षसों की अत्याचार की कहानी सुनाई?

उत्तर -  सुतीक्ष्ण मुनि ने राम को राक्षसों की अत्याचार की कहानी सुनाई ।

प्रश्न-4   कौन विंध्यांचल पार करने वाले पहले ऋषि थे?

उत्तर -  अगस्त्य ऋषि विंध्यांचल पार करने वाले पहले ऋषि थे ।

प्रश्न-5   पंचवटी के मार्ग पर राम को कौन सा प्राणी मिला?

उत्तर -  पंचवटी के मार्ग पर राम को विशालकाय गिद्ध, जटायु मिला ।

प्रश्न-6   लक्ष्मण ने जटायु को क्या समझा?

उत्तर -  लक्ष्मण ने जटायु को मायावी राक्षस समझा ।

प्रश्न-7  सीता को पकड़ने वाले राक्षस का क्या नाम था?

उत्तर -  सीता को पकड़ने वाले राक्षस का नाम विराध था ।

प्रश्न-8  पंचवटी कहाँ पर था?

उत्तर -  पंचवटी गोदावरी नदी के तट पर था ।

प्रश्न-9  पंचवटी में लक्ष्मण द्वारा बनायी गयी कुटिया का वर्णन कीजिए ।

उत्तर -  कुटिया बहुत ही सूंदर थी । उसकी दीवारें मिटटी की, खंभे बाँस के और छप्पर कुश और पत्तों का था । कुटिया के आसपास पुष्पलताएँ थीं ।

प्रश्न-10  कौन राम को देखकर उनपर मोहित हो गई?

उत्तर -  राम को देखकर शूर्पणखा उनपर मोहित हो गई ।

प्रश्न- 11   किसने किससे कहा?

i.        “राजकुमार! ये ऋषियों के कंकाल हैं, जिन्हें राक्षसों ने मार डाला है । अब यहाँ रहना असंभव है ।”

मुनियों ने राम से कहा ।

ii.       “हे राजन! मुझसे डरो मत । मैं तुम्हारे पिता का मित्र हूँ ।”

        जटायु ने राम से कहा ।  

iii.      “हे रूपराज! मैं तुम्हे नहीं जानती । पर तुमसे विवाह करना चाहती हूँ

शूर्पणखा ने राम से कहा ।

राम ने दंडकारण्य में दस वर्ष का समय कैसे व्यतीत किया?

राम, लक्ष्मण और सीता दंडकारण्य में दस वर्ष रहे। स्थान और आश्रम बदलते हुए। वे क्षरभंग मुनि के आश्रम पहुँचे । आश्रम में बहुत कम तपस्वी बचे थे।

दंडक वन में राम ने कितने वर्ष व्यतीत किए *?

उत्तर- राम, लक्ष्मण और सीता दंडकारण्य में दस वर्ष रहे ।

दंडक वन में मुनियों ने राम से क्या कहा?

“ आप उन दुष्ट मायावी राक्षसों से हमारी रक्षा करें। “ उत्तर: यह वाक्य दंडक वन के मुनियों ने राम से कहा था।

दंडक वन में राम लक्ष्मण ने किसकी सहायता की?

दंडक वन में राम-लक्ष्मण ने किसकी सहायता की? Answer: दंडक वन में राम-लक्ष्मण ने ऋषि मुनियों की सहायता की।