राशन कार्ड नाम लिस्ट रायपुर, छत्तीसगढ़ - raashan kaard naam list raayapur, chhatteesagadh

Ration Card List CG 2022 राशन कार्ड सूची छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है। यहाँ हम जानेंगे कि ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची छत्तीसगढ़ (cg) ऑनलाइन चेक कैसे करें ? सीजी राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध होने से अब कोई भी व्यक्ति राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक कर सकते है। इसमें अंत्योदय, निराश्रित, अन्नपूर्णा, प्राथमिकता, निःशक्तजन और एपीएल (समान्य परिवार) राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम चेक कैसे करें इसकी पूरी जानकारी बहुत ही आसान तरीके से इस आर्टिकल में बताया गया है। छत्तीसगढ़ की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आप ग्रामीण और शहरी rashan card list देख पाएंगे। छत्तीसगढ़ का राशन कार्ड की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराने हेतु सीजी सरकार ने वेब पोर्टल बनाया है। जहाँ cg के सभी हितग्राही इस लिस्ट में अपना नाम घर बैठे देख सकें।

Show

अगर आपने नई राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है या आपका नाम पहले से ही इस लिस्ट में है तब आप 2022 की new rashan card सूची में अपना नाम चेक जरूर कर लें। क्योंकि पात्र व्यक्ति का नाम लिस्ट में जोड़ा जा रहा है और अपात्र व्यक्ति का नाम लिस्ट में से हटाने का काम समय समय पर किया जाता है। ऑनलाइन छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की सूची कैसे चेक करना है इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताया जा रहा है। इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़ें। ताकि लिस्ट चेक करने में आपको किसी तरह की परेशानी ना आये।

छत्तीसगढ़ के जिलों की लिस्ट जिनका ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है –

CG khadya की आधिकारिक वेब पोर्टल पर किन किन जिलों का राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है उसकी सूची यहाँ चेक कर सकते है। इसमें दिए गए सभी जिलों के निवासी घर बैठे ऑनलाइन नई सूची में नाम देख सकेंगे।

Balod (बालोद) Kanker (कांकेर)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार) Kondagaon (कोण्डागांव)
Balrampur (बलरामपुर) Korba (कोरबा)
Bastar (बस्तर) Koriya (कोरिया)
Bemetara (बेमेतरा) Mahasamund (महासमुन्द)
Bijapur (बीजापुर) Mungeli (मुंगेली)
Bilaspur (बिलासपुर) Narayanpur (नारायणपुर)
Dantewada (दन्तेवाड़ा) Raigarh (रायगढ़)
Dhamtari (धमतरी) Raipur (रायपुर)
Durg (दुर्ग) Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Gariaband (गरियाबंद) Sukma (सुकमा)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा) Surajpur (सूरजपुर)
Jashpur (जशपुर) Surguja (सुरगुजा)
Kabirdham (कबीरधाम)

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ के द्वारा राशन कार्ड में नाम सर्च करने के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है जिसका नाम और वेब एड्रेस है – khadya.cg.nic.in इस ऑनलाइन वेब पोर्टल पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली ऑनलाइन कर दिया गया है। इसमें चांवल आवंटन, दुकानदार का नाम, राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी के साथ खाद्य विभाग की पूरी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है।

लेकिन बहुत से लोगों को ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में जानकारी नहीं होने से इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इस आर्टिकल में हम ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कैसे करना है इसकी पूरी प्रोसेस को आसान और सबसे सरल भाषा में बताएँगे। तो चलिए अब शुरू करते है।

वेब पोर्टल पर ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची और नगरीय निकाय सूची अलग-अलग उपलब्ध है। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तब आपको ग्राम पंचायत लिस्ट देखना चाहिए और अगर आप शहरी क्षेत्र में निवास करते है तब नगरी निकाय लिस्ट आपके लिए है। चलिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ की ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची चेक करने की जानकारी आपको बताते है।

1. khadya.cg.nic.in में जाइये।

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन कर लीजिये। इसके बाद सर्च बॉक्स में khadya.cg.nic.in टाइप करके सर्च करें। या आप सीधे यहाँ से भी इस वेबसाइट पर जा सकते है – khadya.cg.nic.in

2. जनभागीदारी विकल्प को चुनें।

जैसे ही खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाए, स्क्रीन पर जनभागीदारी का विकल्प मिलेगा। राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए इसी विकल्प को सेलेक्ट करें।

राशन कार्ड नाम लिस्ट रायपुर, छत्तीसगढ़ - raashan kaard naam list raayapur, chhatteesagadh

3. राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी को चुनें।

इसके बाद स्क्रीन पर अलग-अलग बॉक्स में ढेर सारे विकल्प मिलेंगे। यहाँ राशन कार्ड सम्बंधित जानकारी वाले बॉक्स में आपको राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी का विकल्प मिलेगा। लिस्ट देखने के लिए इसी विकल्प पर क्लिक करें।

राशन कार्ड नाम लिस्ट रायपुर, छत्तीसगढ़ - raashan kaard naam list raayapur, chhatteesagadh

4. जिला चुनें।

अब छत्तीसगढ़ के सभी जिलों का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहाँ आपको अपना जिला चुनना है। जैसे मैं बस्तर जिला से हूँ तब लिस्ट में बस्तर को सेलेक्ट करूँगा। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

राशन कार्ड नाम लिस्ट रायपुर, छत्तीसगढ़ - raashan kaard naam list raayapur, chhatteesagadh

5. विकासखंड चुनें।

जिला सेलेक्ट करने के बाद उस जिले के अन्तर्गत आने वाले सभी विकासखंड की लिस्ट भी आएगा। यहाँ अपना विकासखंड चुनना है। जैसे मैं लोहण्डीगुड़ा से हूँ तब लिस्ट में लोहण्डीगुड़ा को सेलेक्ट करूँगा।

राशन कार्ड नाम लिस्ट रायपुर, छत्तीसगढ़ - raashan kaard naam list raayapur, chhatteesagadh

6. राशन कार्ड का प्रकार चुनें।

विकासखंड सेलेक्ट करने के बाद उस विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट मिलेगा। इसमें सबसे पहले आपको अपना ग्राम पंचायत खोजना है। इसके बाद राशन कार्ड का प्रकार यानि किस लिस्ट में अपना नाम सर्च करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें। जैसे – अंत्योदय, निराश्रित, अन्नपूर्णा, प्राथमिकता, निःशक्तजन या एपीएल।

राशन कार्ड नाम लिस्ट रायपुर, छत्तीसगढ़ - raashan kaard naam list raayapur, chhatteesagadh

7. CG Ration Card List देखें।

राशन कार्ड का प्रकार सेलेक्ट करने के बाद राशन कार्ड की पूरी लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसमें आपको अपना नाम खोजना है। नाम मिल जाने पर नाम के सामने राशन कार्ड क्रमांक पर क्लिक करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

राशन कार्ड नाम लिस्ट रायपुर, छत्तीसगढ़ - raashan kaard naam list raayapur, chhatteesagadh

8. राशन कार्ड का पूर्ण विवरण देखें।

जैसे ही राशन कार्ड क्रमांक पर क्लिक करेंगे, राशन कार्ड का पूर्ण विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसमें राशन कार्ड क्रमांक, मुखिया का नाम, राशन कार्ड का प्रकार और रंग की जानकारी मिलेगा।

राशन कार्ड नाम लिस्ट रायपुर, छत्तीसगढ़ - raashan kaard naam list raayapur, chhatteesagadh

9. परिवार के सदस्यों की जानकारी देखें।

राशन कार्ड का विवरण के नीचे राशन कार्ड धारी मुखिया के परिवार के सदस्यों की जानकारी भी मिलेगा। यहाँ आप चेक कर सकते है कि आपके परिवार में किसका-किसका चांवल आपको मिल रहा है।

राशन कार्ड नाम लिस्ट रायपुर, छत्तीसगढ़ - raashan kaard naam list raayapur, chhatteesagadh

इस तरह हम chhattisagarh gram panchayat ration card list online check कर सकते है। और पता कर सकते है कि new लिस्ट में हमारा नाम है या नहीं।

ये तो हुआ ग्रामीण राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की जानकारी। चलिए अब शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले व्यक्तियों के लिए बताते है कि कैसे आप नगरी निकाय लिस्ट में अपना नाम सर्च कर सकेंगे।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की वीडियो देखें

छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप इस वीडियो में बताया गया है। आर्टिकल को पढ़ने से पहले इस वीडियो को जरूर देखें। जिससे आपको आर्टिकल में बताये गए स्टेप में कोई भी परेशानी नहीं आएगा।

छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग राशन कार्ड लिस्ट नगरी निकाय में नाम चेक कैसे करें ?

ग्रामीण गरीब परिवारों की तरह शहरी गरीब परिवारों को भी कम दाम में सस्ते अनाज प्रदान किया जाता है। इसके लिए पात्रता के अनुसार अलग-अलग प्रकार के राशन कार्ड प्रदाय किये गए है। शहरी क्षेत्र के व्यक्ति इस लिस्ट में नाम चेक कैसे करे इसके बारे में विस्तार से जानते है।

1. सीजी खाद्य विभाग की वेबसाइट ओपन करें – नगरी निकाय राशन कार्ड में नाम सर्च करने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट वेब ब्राउज़र ओपन करके khadya.cg.nic.in पर जाइये।

2. जनभागीदारी विकल्प को सेलेक्ट करें – जैसे ही खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाए, मेनू में जनभागीदारी का ऑप्शन मिलेगा। आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।

राशन कार्ड नाम लिस्ट रायपुर, छत्तीसगढ़ - raashan kaard naam list raayapur, chhatteesagadh

3. राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी को सेलेक्ट करें – इसके बाद स्क्रीन पर अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे। यहाँ राशन कार्ड संबंधित जानकारी वाले बॉक्स में राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी का विकल्प मिलेगा। राशन कार्ड की सूची देखने के लिए इसी विकल्प को सेलेक्ट करें।

राशन कार्ड नाम लिस्ट रायपुर, छत्तीसगढ़ - raashan kaard naam list raayapur, chhatteesagadh

4. अपना जिला सेलेक्ट करें – अगले स्टेप में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों का नाम दिखाई देगा। यहाँ आपको अपना जिला चुनना है। यानि आप जिस भी जिले का राशन कार्ड लिस्ट चेक करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें।

राशन कार्ड नाम लिस्ट रायपुर, छत्तीसगढ़ - raashan kaard naam list raayapur, chhatteesagadh

5. नगरी निकाय सेलेक्ट करें – जिला चुनने के बाद उस जिला के अंतर्गत आने वाले सभी शहरी क्षेत्र यानि नगरी निकायों की लिस्ट आएगा। इसमें आप जिस भी नगरी निकाय में निवास करते है उसे सेलेक्ट करें।

राशन कार्ड नाम लिस्ट रायपुर, छत्तीसगढ़ - raashan kaard naam list raayapur, chhatteesagadh

5. राशन कार्ड प्रकार सेलेक्ट करें – नगरी निकाय सेलेक्ट करने के बाद उस नगरी निकाय के अंतर्गत आने वाले सभी राशन दुकान की लिस्ट आएगा। इसमें अपना राशन दुकान का नाम खोजना है। राशन दुकान मिल जाने पर उसके सामने राशन कार्ड का प्रकार सेलेक्ट करना है। जैसे – अंत्योदय, अन्नपूर्णा, निराश्रित, प्राथमकिता या एपीएल।

राशन कार्ड नाम लिस्ट रायपुर, छत्तीसगढ़ - raashan kaard naam list raayapur, chhatteesagadh

6. cg ration card list देखें – राशन कार्ड का प्रकार सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर राशन कार्ड की पूरी लिस्ट खुल जायेगा। इस लिस्ट में सबसे पहले अपना नाम खोजना है। नाम मिल जाने पर नाम के सामने राशन कार्ड का क्रमांक पर क्लिक करें। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

राशन कार्ड नाम लिस्ट रायपुर, छत्तीसगढ़ - raashan kaard naam list raayapur, chhatteesagadh

7. राशन कार्ड का पूर्ण विवरण देखें – राशन कार्ड का क्रमांक पर क्लिक करने के बाद राशन कार्ड का पूर्ण विवरण दिखाई देगा। इसमें राशन कार्ड क्रमांक, मुखिया का नाम, पिता/पति का नाम के साथ अन्य डिटेल मिलेंगे।

राशन कार्ड नाम लिस्ट रायपुर, छत्तीसगढ़ - raashan kaard naam list raayapur, chhatteesagadh

8. परिवार के सदस्यों की जानकारी देखें – राशन कार्ड का विवरण के नीचे राशन कार्ड धारी मुखिया के परिवार के सदस्यों की जानकारी भी मिलेगा। यहाँ आपको परिवार के सभी सदस्यों का नाम दिखाई देगा जिसके नाम से चांवल मिलता है।

राशन कार्ड नाम लिस्ट रायपुर, छत्तीसगढ़ - raashan kaard naam list raayapur, chhatteesagadh

इस तरह नगरी निकाय छत्तीसगढ़ का राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक किया जा सकता है। अगर आपने नई राशन कार्ड सूची में जोड़ने हेतु आवेदन किया है और इस लिस्ट में नाम नहीं हो तब आपको इंतजार करना चाहिए। आने वाले दिनों में आपका नाम इस लिस्ट में आ जायेगा।

सीजी राशन कार्ड लिस्ट से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 01 छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की वेबसाइट क्या है ?

राशन कार्ड चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट है – khadya.cg.nic.in इसमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली को ऑनलाइन किया गया है। जहाँ आप आवंटन एवं राशन कार्ड से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी पा सकते है। इसके साथ ही खाद्य विभाग की जानकारी भी ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है।

प्रश्न 02 नई राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं है तो क्या करें ?

अगर आपका नाम पहले से लिस्ट में था लेकिन अब नई लिस्ट में नहीं आया है तब आप खाद्य विभाग की कार्यालय या ग्राम प्रधान से मिलिए। अगर अभी अभी आपने आवेदन दिया है तो इंतजार करें। आने वाले कुछ समय में आपका नाम भी लिस्ट में अपडेट हो जायेगा।

प्रश्न 03 राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए क्या करना पड़ेगा ?

अगर अभी तक आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में नहीं आया है तो आपको एक निर्धारित फॉर्म में आवेदन देना होता है। फॉर्म के साथ अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की कॉपी भी देना पड़ेगा। इन सभी डॉक्यूमेंट के साथ आप अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान से मिलें।

प्रश्न 04 राशन कार्ड में मेरे परिवार के सदस्य का नाम नहीं है इसके लिए क्या करें ?

अगर आपके राशन कार्ड में आपके माता-पिता, पुत्र या पुत्री, भाई-बहन आदि में से किसी का नाम नहीं जुड़ा है तब उस सदस्य का आधार कार्ड लेकर खाद्य विभाग के कार्यालय या ग्राम प्रधान से संपर्क करें।

प्रश्न 05 राशन कार्ड से सम्बंधित सुझाव या शिकायत दर्ज कैसे करें ?

अगर राशन कार्ड से सम्बंधित आप किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराना चाहते है तब इसके लिए भी ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है। सबसे पहले khadya.cg.nic.in में जाइये और शिकायत / सुझाव वाले विकल्प में जाकर जिला शिकायत निवारण अधिकारी को अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवा सकते है।

राशन कार्ड नाम लिस्ट रायपुर, छत्तीसगढ़ - raashan kaard naam list raayapur, chhatteesagadh

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची छत्तीसगढ़ (CG) 2022 चेक कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप इस आर्टिकल में बताया गया है। इसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से छत्तीसगढ़ की राशन कार्ड सूची में अपना नाम सर्च कर पाएंगे। दोस्तों, अगर लिस्ट में नाम चेक करने में आपको किसी भी तरह की परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमसे पूछ सकते है। हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

new ration card list 2022 cg राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की जानकारी हमारे सभी सीजी के निवासियों के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए इस आर्टिकल को उन्हें शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा दिया गया है। इस साइट पर राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है। इस साइट में विजिट करने के लिए गूगल पर सर्च कीजिये – myrationcard.in

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड में नाम कैसे देखें?

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची छत्तीसगढ़ (cg) 2022 ऑनलाइन चेक कैसे करें ?.
khadya.cg.nic.in में जाइये। ... .
जनभागीदारी विकल्प को चुनें। ... .
राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी को चुनें। ... .
जिला चुनें। ... .
विकासखंड चुनें। ... .
राशन कार्ड का प्रकार चुनें। ... .
CG Ration Card List देखें। ... .
राशन कार्ड का पूर्ण विवरण देखें।.

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े मोबाइल से?

fcs.nic.in आवश्यक दस्तावेज –.
यदि नवजात शिशु का नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज- ओरिजनल राशन कार्ड बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र माता-पिता का आईडी प्रूफ.
परिवार वधु का नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज – शादी का प्रमाण पत्र (मैरिज सर्टिफिकेट ) पति का मूल राशन कार्ड माता-पिता के राशन कार्ड से नाम छूटने का प्रमाण पत्र आवेदक का आधार कार्ड.

आधार कार्ड से राशन कार्ड कैसे पता करें?

आधार कार्ड से राशन कार्ड कैसे चेक करें ऑनलाइन 2021.
स्टेप-1 RCMS वेबसाइट को ओपन करें.
स्टेप-2 Know Your Ration Card विकल्प को चुनें.
स्टेप-3 Captcha कोड वेरीफाई करें.
स्टेप-4 आधार कार्ड नंबर एंटर करें.
स्टेप-5 राशन कार्ड चेक करें.

छत्तीसगढ़ में कुल कितने राशन कार्ड है?

CG Ration Card List: जिलेवार कुल दुकानों की संख्या राशन कार्ड के रेंज अनुसार देखने की प्रक्रिया सबसे पहले आपको खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। अब आपको आपको जनभागीदारी के लिंक पर क्लिक करना होगा।