फोन में मेमोरी कार्ड कैसे चालू करें? - phon mein memoree kaard kaise chaaloo karen?

ऐसे बढ़ाए इंटरनल मेमोरी

Show

हम जो ट्रिक आपको बता रहे हैं इसका उपयोग करने से आपके फोन की इंटरनल मेमोरी और SD कार्ड मेमोरी एक ही हो जाएगी। और SD कार्ड में रखी चीजें आपकी इंटरनल मेमोरी में सेव हो जाएंगी।ऐसा होने पर आपको ज्यादा मेमोरी यूज करने को मिल जाएगी। इसके लिए आपको ये स्टेप फॉलो करने होंगे।

जानें इस ट्रिक को कैसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले फोन की Settings में जाकर Storage & USB के ऑप्शन पर क्लीक करें।
  • इसे क्लीक करते ही आपको Portable Storage का ऑप्शन आएगा और उसके नीचे की ओर SD कार्ड का नाम दिखेगा।
  • आपको SD कार्ड पर जाकर टैप करना है। ऐसा करने पर एक नया पेज ओपन होगा।
  • नया पेज ओपन के बाद आपको राइट हैंड पर ऊपर की तरफ तीन डॉट दिखाई देंगे, इस पर टैप करें।
  • इसमें आपको 2 ऑप्शन नजर आएंगे, जिसमें आपको Settings पर टैप करना है।
  • अब आपको Format as internal के ऑप्शन पर क्लीक करना है।
  • इसे क्लीक करते ही Erase & Format के ऑप्शन पर जाना है। यहां क्लीक करते ही कार्ड के इंटरनल स्टोरेज बनने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी।
  • इस प्रोसेस के दौरान थोड़ा वक्त लगता है, इसलिए आप फोन के बटन से छेड़छाड़ ना करें।

वीडियो को बिना इंटरनेट के देखने के लिए, इसे किसी एसडी कार्ड (मेमोरी कार्ड) या अपने फ़ोन की इंटरनल मेमोरी में डाउनलोड करें. वीडियो डाउनलोड करने के लिए ज़रूरी है कि:

  • आपने YouTube Premium की सदस्यता ली हो
  • आप उन चुनिंदा देशों में से किसी देश में हों जहां वीडियो डाउनलोड करने की अनुमति है
  • आपको अपने अपलोड किए हुए वीडियो डाउनलोड करने हों

 बिना इंटरनेट के वीडियो देखने के लिए, वीडियो के वॉच पेज पर, डाउनलोड करें  पर टैप करें.


How to download videos to an SD card | Restrictions apply

अपने फ़ोन के एसडी कार्ड में वीडियो डाउनलोड करना

अगर आपके फ़ोन में पहले से ही एसडी कार्ड नहीं है, तो एसडी कार्ड डालें. ऐसा करना ज़रूरी है, ताकि आप जो वीडियो डाउनलोड करें वे उसमें सेव किए जा सकें.

डिफ़ॉल्ट रूप से एसडी कार्ड में सेव करना

  1. स्क्रीन के सबसे ऊपर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो
    फोन में मेमोरी कार्ड कैसे चालू करें? - phon mein memoree kaard kaise chaaloo karen?
    पर टैप करें .
  2. सेटिंग पर टैप करें.
  3. बैकग्राउंड और डाउनलोड किए गए वीडियो पर टैप करें.
  4. एसडी कार्ड इस्तेमाल करें पर टॉगल करें (एसडी कार्ड में वीडियो सेव करें).

अगर आपने एसडी कार्ड इस्तेमाल करने का विकल्प चालू नहीं किया है, तो वीडियो आपके फ़ोन की मेमोरी में सेव होंगे.

देख लें कि वीडियो सेव करने के लिए एसडी कार्ड में काफ़ी जगह हो.

एसडी कार्ड पर वीडियो डाउनलोड करना

  1. उस वीडियो पर जाएं जिसे आपको एसडी कार्ड में सेव करना हो.
  2. वीडियो के नीचे, डाउनलोड करें  पर टैप करें.

अगर वीडियो या प्लेलिस्ट डाउनलोड करते समय इंटरनेट बंद हो जाता है, तो इंटरनेट से दोबारा जुड़ने पर, डाउनलोड अपने-आप वहीं से शुरू हो जाएगा जहां वह रुक गया था.

एसडी कार्ड के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

फ़ोन की मेमोरी में डाउनलोड हुए वीडियो, एसडी कार्ड में कैसे ले जाएं?

फ़ोन में वीडियो को एक जगह से दूसरी जगह, सीधे नहीं भेजा जा सकता. डाउनलोड किए गए वीडियो को फ़ोन की मेमोरी से, एसडी कार्ड में ले जाने के लिए:

  1. फ़ोन की मेमोरी से वीडियो मिटाएं.
  2. वीडियो सेव करने की जगह बदलकर, एसडी कार्ड में सेव करने का विकल्प चुनें.
  3. वीडियो फिर से डाउनलोड करें.

एसडी कार्ड में डाउनलोड किए गए वीडियो को फ़ोन की मेमोरी में ले जाने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?

फ़ोन में वीडियो को एक जगह से दूसरी जगह, सीधे नहीं भेजा जा सकता. डाउनलोड किए गए वीडियो को एसडी कार्ड से, फ़ोन की मेमोरी में ले जाने के लिए:

  1. एसडी कार्ड से वीडियो मिटाएं. 
  2. वीडियो सेव करने की जगह बदलकर, फ़ोन की मेमोरी में सेव करने का विकल्प चुनें. 
  3. वीडियो फिर से डाउनलोड करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

विषयसूची

  • 1 एसडी कार्ड कैसे चालू करें?
  • 2 खराब मेमोरी कार्ड कैसे रिपेयर करें?
  • 3 मेमोरी कार्ड कैसे चेक करें?
  • 4 मेमोरी कार्ड क्यों नहीं पकड़ रहा है?
  • 5 मेमोरी फुल हो तो क्या करें?
  • 6 8GB चिप कितने की है?
  • 7 मेमोरी फॉर्मेट कैसे करें?
  • 8 यूट्यूब से वीडियो गैलरी में कैसे लेते हैं?
  • 9 एप्प को सद कार्ड में मूव कैसे करे?
  • 10 मेमोरी कार्ड शो नहीं कर रहा है क्या करें?
  • 11 एसडी कार्ड ठीक कैसे करें?
  • 12 इंटरनल स्टोरेज को एसडी कार्ड में कैसे डालें?
  • 13 मेमोरी कार्ड खराब हो जाए तो कैसे ठीक करें?
  • 14 फोन में मेमोरी कार्ड कैसे देखें?

एसडी कार्ड कैसे चालू करें?

कैसे करें:

  1. सबसे पहले अपने फोन को स्विच ऑफ कर दें और उसमें से मेमोरी कार्ड निकला लें।
  2. अब मेमोरी कार्ड को कार्ड रीडर में लगा दें और उसे अपने पीसी या लैपटॉप से कनेक्ट कर दें।
  3. थोड़ा इंतजार करिए जब तक आपके मेमोरी कार्ड की ड्राइव शो न होने लगे।
  4. अभी अपने कार्ड को पीसी में न खोलें।

खराब मेमोरी कार्ड कैसे रिपेयर करें?

इसे सुनेंरोकेंStep 1 : सबसे पहले आप अपने memory card को card reader में लगा कर कंप्यूटर से कनेक्ट करें। Step 2 : इसके बाद अपने मैमोरी कार्ड का ड्राइव जांच करें। फिर मैमोरी कार्ड के ड्राइव के उपर राइट क्लिक करके, Format के ऑप्शन में जाएं। Step 3 : Format ऑप्शन के उपर क्लिक करते ही, आपके सामने एक पॉपअप बॉक्स खुल जाएगा।

फोन में मेमोरी कार्ड कैसे चालू करें?

इसे सुनेंरोकेंसबसे पहले फोन की Settings में जाकर Storage & USB के ऑप्शन पर क्लीक करें। इसे क्लीक करते ही आपको Portable Storage का ऑप्शन आएगा और उसके नीचे की ओर SD कार्ड का नाम दिखेगा। आपको SD कार्ड पर जाकर टैप करना है। ऐसा करने पर एक नया पेज ओपन होगा।

मेमोरी कार्ड कैसे चेक करें?

इसे सुनेंरोकेंइन सब बातों का पता लगाना अब बहुत आसान है। सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर एससडी इनसाइट नाम का एप गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड करें। इसकी सहायता से आप तुरंत असली कार्ड के बारे में पता कर सकते हैं। एक बार एप को डाउनलोड करके ओपन कीजिए और फिर मेमोरी कार्ड को फोन में लगाइए।

मेमोरी कार्ड क्यों नहीं पकड़ रहा है?

इसे सुनेंरोकेंमेमोरी कार्ड अगर काम नहीं कर रहा है, कार्ड स्लॉट को साफ कर लें। कभी धूल होने के कारण कार्ड काम करना बंद कर देता है। 2. मेमोरी कार्ड में Unable To Read का मैसेज आए तो इसे स्लॉट से निकाल कर दोबारा लगा दें।

यूट्यूब से वीडियो एसडी कार्ड में कैसे डाउनलोड करें?

वीडियो को एसडी कार्ड में डाउनलोड करना

  1. YouTube Go ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. उस वीडियो पर जाएं जिसे आप अपने एसडी कार्ड में डाउनलोड करना चाहते हैं.
  3. वीडियो पर एक बार टैप करें.
  4. डेटा बचाने वाली क्वालिटी, सामान्य क्वालिटी या अच्छी क्वालिटी में से कोई एक वीडियो क्वालिटी चुनें.
  5. डाउनलोड करें पर टैप करें.

मेमोरी फुल हो तो क्या करें?

फ़ोन स्टोरेज को खाली कैसे करें (Internal Memory Ko Kaise Khali Kare)

  1. Google Photos से बैकअप लें हर किसी के फ़ोन में जो स्टोरेज भर जाता है, उसमें सबसे ज्यादा फोटो और वीडियो होते है।
  2. कंप्यूटर, लैपटॉप या मेमोरी कार्ड में डाटा को ट्रांसफर कर दें
  3. Google Files को डाउनलोड करें
  4. Cashe Files को डिलीट कर दें

8GB चिप कितने की है?

भारत में 8 जीबी मेमोरी कार्ड की कीमत

Latest Mobile ModelsPrice
Kingston SDC4/8GB 8GB Class 4 MicroSDHC Memory Card ₹249
MMCards 8GB MicroSDHC Memory Card ₹250
Morsim 8GB MicroSD Class 6 (48MB/s) Memory Card ₹304
Transcend TS8GUSDHC10 8GB Class 10 MicroSDHC Memory Card ₹1712

चिप में गाने कैसे डाउनलोड करें?

डिफ़ॉल्ट रूप से गानों को एसडी कार्ड में सेव करना

  1. स्क्रीन पर सबसे ऊपर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. सेटिंग पर टैप करें.
  3. डाउनलोड किए गए गाने चुनें.
  4. एसडी कार्ड इस्तेमाल करें (एसडी कार्ड में गाने सेव करें) को चालू करें.

मेमोरी फॉर्मेट कैसे करें?

सबसे पहले आपको अपने फोन की Settings में जाना होगा जहां पर Storage ऑप्शन पर क्लिक करना है:

  1. इसके बाद आपको Erase SD Card पर क्लिक करना होगा.
  2. अब कन्फर्म करने के लिए Erase & Format पर क्लिक करिए:
  3. इस प्रोसेस के दौरान आप SD Card को फोन से निकालने की कोशिश बिलकुल भी न करें.

यूट्यूब से वीडियो गैलरी में कैसे लेते हैं?

YouTube पर यूजर्स को हर तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं।…YouTube से वीडियो को मैमोरी कार्ड में ऐसे करें सेव, ये है ट्रिक

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले YouTube की सेटिंग्स में जाना होगा।
  2. इसके बाद एक लिस्ट ओपन होगी।
  3. अब एक पेज खुलेगा जिसमें कई ऑप्शन्स दिए गए होंगे।
  4. इसके बाद use sd card के विकल्प को ऑन कर दें।

यूट्यूब से वीडियो कैसे निकाले?

इसे सुनेंरोकेंHow to Download Youtube Video on PC in Hindi उस ऐप की मदद से कोई भी विडियो आसानी से सर्च कर के भी और URL Paste कर के भी Download किया जा सकता है. उस Software का नाम है Videoder. आप इस ऐप के नाम पर क्लिक कर के उसे Download कर सकते हैं और अपने PC में Install करके कोई भी Youtube विडियो Download कर सकते हैं.

एप्प को सद कार्ड में मूव कैसे करे?

इसे सुनेंरोकेंइसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के Settings ओपन करना है। उसके बाद Scroll करके नीचे आना है वहां पर एक Option मिलेगा Applications का उसपर क्लिक करना है। फिर वह App ओपन करना है जिस Application को आप Memory Card में भेजना चाहते हैं। एप्लीकेशन को Open करने के बाद नीचें एक ऑप्शन मिलेगा Move To Sd Card इसपर क्लिक करना है.

मेमोरी कार्ड शो नहीं कर रहा है क्या करें?

मेमोरी कार्ड का बैकअप कैसे ले?

इसे सुनेंरोकेंज़ार या दूसरे ऐप इंस्टॉल करने के बाद कार्ड को रीडर में लगाएं. उसके बाद सॉफ्टवेयर या ऐप पर क्लिक करें. थोड़ी देर बाद आपके स्क्रीन पर ‘इमेज रिकवरी ऑप्शन’ आएगा जिससे आप फोटो रिकवर करने का काम शुरू कर सकते हैं. जब फाइल रिकवर हो रही है तो आपसे पूछा जाएगा कि जो फाइल रिकवर हो रहे हैं उन्हें कहां सेव करना है.

एसडी कार्ड ठीक कैसे करें?

इसे सुनेंरोकेंSD कार्ड को ठीक करने के लिए आपको अपने कार्ड को फॉर्मेट करना पड़ेगा और कार्ड फॉर्मेट करने के लिए आप अपने कंप्यूटर या फिर अपने मोबाइल की सहायता ले सकते हैं.

इंटरनल स्टोरेज को एसडी कार्ड में कैसे डालें?

इसे सुनेंरोकेंसबसे पहले फोन की Settings में जाकर Storage & USB के ऑप्शन पर क्लीक करें। इसे क्लीक करते ही आपको Portable Storage का ऑप्शन आएगा और उसके नीचे की ओर SD कार्ड का नाम दिखेगा। आपको SD कार्ड पर जाकर टैप करना है।

एसडी कार्ड में इंटरनल स्टोरेज कैसे ट्रांसफर करें?

अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या आ रही है, तो इसका समाधान आसानी से किया जा सकता है।…AppMgr III को कैसे करें इस्तेमाल?

  1. इस एप को अपने फोन में डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।
  2. इसके बाद आपको जो एप मूव करनी है, उसपर क्लिक करें।
  3. जैसे ही आप इस बटन पर टैप करेंगे, तो एप एसडी कार्ड में मूव होना शुरु हो जाएगी।

मेमोरी कार्ड खराब हो जाए तो कैसे ठीक करें?

इसे सुनेंरोकेंमेमोरी कार्ड रिपेयर कैसे करे कंप्यूटर से कार्ड रीडर को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करना है. अब आपको मेमोरी कार्ड वाली ड्राइव पर जाना है. ड्राइव की लोकेशन दिखने के बाद आपको मेमोरी कार्ड वाली ड्राइव पर राईट क्लिक करना है. इसके बाद एक पॉपअप विंडो खुलेगी जिसमें कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे.

फोन में मेमोरी कार्ड कैसे देखें?

इसे सुनेंरोकेंऐसा करने के लिए सबसे पहले फोन की Settings में जाकर Storage & USB के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको नीचे की ओर एक Portable Storage नाम का ऑप्शन दिखेगा. आपको इस पर क्लिक करना है. यहां आपको नीचे की तरफ SD कार्ड का नाम दिखेगा.

मेमोरी रिकवर कैसे करें?

सबसे पहले डाटा रिकवर कीजिए:

  • सबसे पहले अपने पीसी में डाटा रिकवरी प्रोग्राम डाउनलोड कर इंस्टॉल कीजिए।
  • इसके बाद अपने एसडी कार्ड को पीसी से कनेक्ट करें। इसे आप कार्ड रीडर के जरिए अटैच कर सकते हैं या फिर फोन को यूएसबी से पीसी में कनेक्ट कर दें।
  • इसके बाद पीसी में डाटा रिकवरी प्रोग्राम को Run करें।

मोबाइल में मेमोरी कार्ड कैसे सेट करें?

एसडी कार्ड में सेव करें को चालू करें. इसके बाद, आपको अनुमतियों का अनुरोध दिखेगा. अनुमतियां दें पर टैप करें. अगर किसी फ़ाइल को सेव करने के लिए आपके डिवाइस में जगह नहीं बची है, तो रिसीव होने वाली सभी फ़ाइलों को एसडी कार्ड में सेव करने के लिए कहा जाएगा.

मेमोरी कार्ड कैसे सेटिंग करते हैं?

स्क्रीन के सबसे ऊपर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें . सेटिंग पर टैप करें. बैकग्राउंड और डाउनलोड किए गए वीडियो पर टैप करें. एसडी कार्ड इस्तेमाल करें पर टॉगल करें (एसडी कार्ड में वीडियो सेव करें).

मेमोरी कार्ड क्यों नहीं चल रहा है?

मेमोरी कार्ड अगर काम नहीं कर रहा है, कार्ड स्लॉट को साफ कर लें। कभी धूल होने के कारण कार्ड काम करना बंद कर देता है। 2. मेमोरी कार्ड में Unable To Read का मैसेज आए तो इसे स्लॉट से निकाल कर दोबारा लगा दें।

एसडी कार्ड को कैसे चालू करें?

'Change Drive Letter and Paths' पर क्लिक करें और एसडीकार्ड के लिए नया ड्राइव लेटर देने के लिए 'Change' ऑप्शन को सिलेक्ट करें। अब अपने एसडीकार्ड को निकालें और फिर से इनसर्ट करें