राधा की मृत्यु का क्या कारण था? - raadha kee mrtyu ka kya kaaran tha?

नोएडा। आज सभी कृष्ण जन्माष्टमी मना रहे हैं। नटखट नंद गोपाल के अलग-अलग रूपो की पूजा की जा रही है। लेकिन कृष्ण के साथ सभी राधा की भी पूजा करते हैं। वो राधा जो बाल गोपाल के साथ बड़ी हुईं, उनके साथ खेला, कूदा, रास रचाए, इतना ही नहीं कृष्ण ने सबसे ज्यादा बंसी राधा के कहने पर बजाए। राधा-कृष्ण का प्रेम ऐसा था जिसकी आज भी मिसाल दी जाती है। लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि इतने प्रेम के बाद भी कृष्ण राधा की मिलन नहीं हुआ, उनकी शादी नहीं हुई। तो जब शादी नहीं हुई तो कहां बिता राधा का पूरा जिवन, क्यों कृष्ण ने छोड़ दिया राधा का साथ, क्या कृष्ण या राधा को नहीं आई एक-दूसरे की याद, राधा जी की मृत्यु कैसे हुई? शायद आप नहीं जानते होंगे… इसलिए आज हम इस रहस्य की गाथा को आपके साथ साझा कर रहे हैं।

राधा की मृत्यु कैसे हुई थी? – हम सभी ने राधा और कृष्ण भगवान पर बने टीवी सीरियल तो बहुत देखे होंगे लेकिन कभी भी किसी भी टीवी सीरियल में श्री कृष्ण के बाद राधा का क्या हुआ? और राधा की मृत्यु कब हुई थी और राधा की मृत्यु कैसे हुई थी? इसका वर्णन नहीं दिखाते है तो मैंने सोचा क्यों ना आपको राधा की मृत्यु कैसे हुई थी इसके बारे में बताया जाए तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

राधा की मृत्यु कैसे हुई थी? (How did Radha Die in Hindi?)

कृष्ण भगवान के बांसुरी बजाते ही राधा कृष्ण भगवान की तरफ खींचे चले आते थे राधा के बांसुरी प्रेम के कारण ही कृष्ण भगवान इसे अपने पास रखते थे। कृष्ण भगवान और राधा एक दूसरे से मिल नहीं पाए लेकिन इस बांसुरी ने कृष्ण भगवान और राधा को एक दूसरे से बांधे रखा।

भगवान श्री कृष्ण अपने मामा कंस का वध करने के लिए मथुरा गए थे तब पहली बार कृष्ण भगवान राधा जी से पहली बार अलग हुए लेकिन कृष्ण भगवान कंस का वध करने से पहले राधा जी से मिलने आए थे और उस वक्त राधा जी के दिल में उमड़ रहे सारी बातो को कृष्ण भगवान आसानी से पढ़ लिया और कृष्ण भगवान् ने राधा को आश्वासन दिया कि वो अपना कार्य जल्दी पूर्ण कर लौट आएँगे।

लेकिन इसके बाद कभी भी कृष्ण भगवान राधा जी से मिलने लौट नहीं पाए और इसके बाद भगवान् श्री कृष्ण का विवाह रुक्मणि के साथ हो गया क्युकी रुक्मणि ने भगवान श्री कृष्ण को पाने के लिए कठोर तपस्या की थी इसलिए भगवान श्री कृष्ण का विवाह रुक्मणि के साथ हो गया और इस कारण से भगवान श्री कृष्णा राधा जी के पास लौट नहीं पाए और उधर भगवान श्री कृष्ण के नहीं आने से राधा गुमसुम रहने लगी।

जब राधा के माता – पिता ने राधा को भगवान कृष्ण के वियोग में देखा तो राधा के माता पिता ने राधा जी की शादी जबरस्ती किसी और से करवा दी। विवाह के बाद भले ही राधा जी को परिवार में रमना पड़ा, लेकिन राधा जी कभी भी कृष्ण भगवान को भूल नहीं पाई और कृष्ण भगवान के नाम का जाप हमेशा ही करती रहती।

जब राधा जी का वियोग अपने चरम पर पहुंचा तो एक बार राधा रानी अपने घर से भागकर द्वारका नगरी जा पहुंची और जैसे ही कृष्ण भगवान ने राधा जी को द्वारका नगरी में देखा तो दोनों आनन्दित हो उठे।

ये भी पढ़े –

  • शनिदेव के जन्म की कथा
  • राम अवतार की कथा

राधा ने भगवान श्री कृष्ण से अनुरोघ किया की वो अपने महल में देविका के रूप में रख ले, भगवान श्री कृष्ण ने राधा जी की बात मान ली और राधा रानी महल के कार्यो को देखने लगी और राधा जी कृष्ण भगवान के दर्शन करके ही खुश रहने लगी। राधा जी कृष्ण भगवान के दर्शन सालो साल करती रही लेकिन अचानक से उनके मन में कृष्ण भगवान से बिछड़ने का दुःख फिर से उमड़ने लगा।

इसी के साथ राधा जी की उम्र भी बढ़ती जा रही थी और भगवान श्री कृष्ण के दूर होने का भी। एक रात यही डर उनके ऊपर इतना हावी हुआ कि वो अचानक से रात के अंधेरे में एक अनजान रस्ते पर निकल पड़ी और राधा रानी को अपनी मृत्यु करीब दिखने लगी तो वो कृष्ण भगवान को याद करने लगी। भगवान श्री कृष्ण को राधा जी की आवाज आई और वो राधा जी के सामने आ गए।

जब कृष्ण भगवान राधा जी के सामने आए तो राधा जी ने कृष्ण भगवान से बांसुरी बजाने की प्रार्थना की। जब कृष्ण भगवान ने बांसुरी बजाना शुरू किया तो राधा जी आनंदित हो गई और वो बांसुरी सुनते सुनते ही सो गई और फिर कभी नहीं उठी और इस तरह राधा जी की मृत्यु हो गई। राधा जी के प्राण त्यागते ही कृष्ण भगवान ने अपनी बांसुरी को तोड़ कर फेक दिया। इसके बाद कृष्ण भगवान ने कभी भी अपने जीवन में बांसुरी नहीं बजाई।

राधा की शादी किससे हुई? (With Whom did Radha Get Married in Hindi?)

राधा की मृत्यु कैसे हुई थी ये तो आपको पता चल ही गया है अब आप सोच रहे होंगे कि जब राधा की शादी कृष्ण भगवान से नहीं हुई तो राधा की शादी किससे हुई ?

एक पौराणिक कथा के अनुसार जब भगवान श्री कृष्ण कंस का वध के लिए मथुरा आ गए तो और उसके बाद कभी भी गोकुल नहीं गए। तो उधर राधा जी भगवान श्री कृष्ण के वियोग में दुखी रहने लगी और राधा जी का दुःख उनके माता पिता से देखा नहीं गया तो राधा जी के माता पिता ने उनकी शादी एक यादव से करवा दी रेयान था ऐसा कहा जाता है की रेयान श्री कृष्ण की माता यशोदा का भाई था कृष्ण भगवान का मामा था।

जब राधा जी की शादी रेयान से हो गई तो राधा जी ने अपनी पूर्ण निष्ठा के साथ अपना पत्नी धर्म निभाया लेकिन वो कभी कृष्ण भगवान को भूल नहीं पाई।

किस पाप के कारण हुई राधा की मृत्यु | राधा कृष्ण से शादी क्यों नहीं की – जब प्रेम की बात आती है. तब भगवान श्री कृष्ण और राधा का नाम सबसे पहले आता हैं. भगवान श्री कृष्ण और राधा के बीच में ऐसा प्यार था की आज भी लोग प्रेम के मामले में राधा और कृष्ण को सबसे आगे रखते हैं.

राधा की मृत्यु का क्या कारण था? - raadha kee mrtyu ka kya kaaran tha?

श्री कृष्ण और राधा के बीच का प्यार जीवात्मा और परमात्मा का मिलन माना जाता हैं. राधा और कृष्ण का प्रेम बचपन का प्रेम था. ऐसा माना जाता है की जब श्री कृष्ण आठ साल के थे. तब उन्होंने प्रेम की अनुभूति कर ली थी.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की किस पाप के कारण हुई राधा की मृत्यु तथा राधा कृष्ण से शादी क्यों नहीं की. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

किस पाप के कारण हुई राधा की मृत्यु

राधा की मृत्यु किसी भी पाप के कारण नहीं हुई थी. राधा की मृत्यु कैसी हुई थी इसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार ऐसा माना जाता है की राधा अपने अंतिम दिनों में भगवान श्री कृष्ण को मिलने के लिए द्वारका गई थी. जब काफी सालों बाद कृष्ण ने राधा को देखा तो वह काफी प्रसन्न हो गए. इसके बाद राधा कृष्ण के महल में रहने लगी.

काफी दिनों कृष्ण के महल में रहने के बाद राधा को लगा की वह कृष्ण से पहले की तरह मन से जुडी हुई नहीं हैं. इसलिए उसने कृष्ण को बताए बीना महल छोड़ने का निर्णय लिया. राधा को लगता था की वह कृष्ण से दूर रहकर ही फिर से उनके साथ मन से जुड़ सकती हैं.

जब राधा के जीवन के अंतिम क्षण थे. तब कृष्ण ने राधा से जीवन की आखरी इच्छा पूछी. तब राधा ने कहा की आप बांसुरी बजाए और में आपकी बांसुरी की धुन सुनु जो पहले सुना करती थी.

कृष्ण ने राधा की बात मानकर बांसुरी बजाना शुरू किया और राधा ने कृष्ण की बांसुरी की धुन सुनते सुनते अपने देह का त्याग किया. इस प्रकार राधा की मृत्यु हुई. ऐसा माना जाता है की राधा की मृत्यु के बाद कृष्ण ने बांसुरी बजाना छोड़ दिया था.

राधा कृष्ण से शादी क्यों नहीं की

राधा और कृष्ण ने शादी क्यों नहीं की इसके पीछे यह वजह है. की यह दोनों दुनिया को बताना चाहते थे. की प्रेम और शादी दोनों ही अलग-अलग वस्तु हैं. प्रेम नी:स्वार्थ भावना है. जबकि शादी एक समझोता तथा एक प्रकार का संबंध हैं.

राधा की मृत्यु का क्या कारण था? - raadha kee mrtyu ka kya kaaran tha?

राधा कृष्ण ने शादी नहीं की इसके पीछे एक और वजह यह भी है. की भगवान मनुष्य को आंतरिक प्रेम के बारे में कुछ सिखाना चाहते थे. की नी:स्वार्थ प्रेम भी कुछ होता हैं.

राधा किस जाति की थी

ब्रह्मपुराण तथा भगवान कृष्ण के कहे अनुसार राधा रानी का जन्म गोकुल में वृषभानु तथा देवी कीर्ति के यहाँ हुआ था. वृषभानु यादव जाति के थे. और वह राजा थे. इसलिए माना जाता है की राधा यादव जाति की थी.

राधा की शादी किससे हुई

राधा की शादी रायाण नामक एक व्यक्ति के साथ हुई थी. जिन्हें कृष्ण का ही एक अंश माना जाता हैं.

राधा के पुत्र का नाम

राधा के पुत्र के बारे में कही पर भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हैं.

राधा की मृत्यु का क्या कारण था? - raadha kee mrtyu ka kya kaaran tha?

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की किस पाप के कारण हुई राधा की मृत्यु तथा राधा कृष्ण से शादी क्यों नहीं की. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह किस पाप के कारण हुई राधा की मृत्यु / राधा कृष्ण से शादी क्यों नहीं की आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद