रिव्यू से क्या तात्पर्य हैं रिव्यू की विशेषतायें बताइये - rivyoo se kya taatpary hain rivyoo kee visheshataayen bataiye

इंटरनेट ने आज सभी चीजों को हमारी उंगलियों पर ला दिया है किराने का सामान खरीदने से लेकर ऑटोमोबाइल तक आप ऑनलाइन खरीद सकते है या फिर खरीदने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह शोध कर सकते है।

इंटरनेट अब एक मंच के रूप में विकसित हो रहा है जहाँ खरीदार प्रोडक्ट और सर्विस का मूल्यांकन करते हैं यह मूल्यांकन अन्य, समान विचारधारा वाले खरीदार के इंप्रेशन और फीडबैक के आधार पर होता है।

इसके लिए आज इंटरनेट पर तमाम वेबसाइट है जो किसी भी प्रोडक्ट का रिव्यू करती है और ग्राहक उसको खरीदने से पहले इंटरनेट पर सर्च करके उसके बारे में पढता है और उसके रिव्यू पढता है की जिन उपभोक्ताओं ने इस प्रोडक्ट को ख़रीदा है क्या वह उस प्रोडक्ट को खरीदकर खुश है या नहीं।

revExpo भी ऐसी ही वेबसाइट है जो की अलग अलग प्रोडक्ट और सर्विस का रिव्यू करती है तो अगर आप उन ग्राहकों में से एक है जो किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उस प्रोडक्ट के बारे में तामान जानकारी जुटाते है और उस प्रोडक्ट का रिव्यू पढ़ते है तो आप इस वेबसाइट पर जा कर एक बार देख सकते है।

रिव्यू क्या होता है?

रिव्यू एक तरह का मूल्यांकन होता है जो किसी भी उपभोक्ता के द्वारा होता है। जब कोई भी उपभोक्ता किसी भी प्रोडक्ट, सर्विस या अन्य वस्तु  को खरीदकर उसका मूल्यांकन करता है और फिर अपनी फीडबैक या प्रतिक्रिया देता है उसी को ही रिव्यू कहते है।

इस रिव्यू को करने का मुख्य अन्य ग्राहकों को जो उस प्रोडक्ट या सर्विस को लेने जा रहे है उनको उस प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में सही जानकारी देना है की उस प्रोडक्ट को खरीदने के बाद ग्राहक उस प्रोडक्ट से कितने संतुष्ट हुए है। इस रिव्यू को पढ़कर अन्य ग्राहक अपना निर्णय लेते है की उन्हें यह प्रोडक्ट खरीदना है या नहीं।

ऑनलाइन रिव्यू कौन पढ़ता है?

आज आंकड़े यह बताते हैं कि सभी ऑनलाइन शॉपर्स यह निर्धारित करने के लिए रिव्यू का उपयोग करते हैं कि प्रोडक्ट को खरीदना चाहिए या नहीं। साल 2017 में, ग्राहक किसी व्यवसाय पर भरोसा करने से पहले औसतन सात रिव्यू पढ़ते थे। फैन एंड फ्यूल 2016 के अनुसार,  94% खरीदार निर्णय लेने से पहले ऑनलाइन ग्राहक रिव्यू पढ़ते हैं।

रिव्यू से क्या तात्पर्य हैं रिव्यू की विशेषतायें बताइये - rivyoo se kya taatpary hain rivyoo kee visheshataayen bataiye

इसके अलावा BrightLoca (2017) के अध्ययनों से पता चलता है कि 97% उपभोक्ता स्थानीय सेवाओं की खोज के लिए रिव्यू का उपयोग करते हैं। विशेष रूप से, 60% उपभोक्ता रेस्तरां और कैफे के लिए रिव्यू पढ़ते हैं, 40% B & B के लिए और 33% चिकित्सा सेवाओं के लिए रिव्यू पढ़ते हैं।

Small Business Trends (2017) दिखाता है कि 83% नौकरी चाहने वाले अपने निर्णयों का समर्थन करने के लिए रिव्यू का उपयोग करते हैं, जिन कंपनियों में उन्होंने आवेदन करना है और 84% रोगी जाँच करने से पहले चिकित्सकों का मूल्यांकन करने के लिए ऑनलाइन रिव्यू का उपयोग करते हैं।

रिव्यू का ग्राहक और कंपनी पर क्या प्रभाव पड़ता है?

रिव्यू में न केवल उपभोक्ता निर्णयों को प्रभावित करने की शक्ति है, बल्कि कंपनी की विश्वसनीयता को मजबूत करने की भी शक्ति होती हैं। रिव्यू में ग्राहकों का विश्वास हासिल करने की शक्ति होती है, और वे लोगों को कंपनी के साथ बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

रिव्यू का किसी भी ग्राहक पर एक गहरा प्रभाव पड़ता है जब कोई ग्राहक किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस का रिव्यू पड़ता है तो उसके मन में उस प्रोडक्ट या सर्विस को लेकर एक छवि बन जाती है अब यह छवि अच्छी भी हो सकती है और बुरी भी और यह उस रिव्यू पर निर्भर करता है और यह छवि ही ग्राहक को निर्णय लेने पर मजबूर करती है की उसे यह प्रोडक्ट खरीदना है या नहीं।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल ग्राहक रिव्यू क्या होता है? अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। और अगर आपका अभी भी रिव्यू से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।

Prabhat Sharma

Howdy Guys, I am Prabhat, a full time blogger. I am the founder of the Hindi Tech Review. I love to share articles about technology on the Internet.

 आज आपको बताएंगे Review Meaning in Hindi और what is review. आपने बहुत बार रिव्यू शब्द सुना होगा अगर आपको review के बारे में जानकारी प्राप्त करनी हैं तो आज आपके सभी doupt इस article से clear जायेगे ।  

आज आपको बताया जाएगा रिव्यू की जरूरत  क्यों पड़ती हैं  review करके आप कैसे   किसी भी field में  improvement  कैसे कर सकते हैं । Review का use कहा हो सकता हैं आपने कुछ शब्द बहुत बार  सुने होगे जैसे कि movie review, app review आपने देखा होगा  क्रिकेट मैच में भी अगर इंपाायर के निर्णय पर  अगर team को संदेह होता है तो वह रिव्यू लेेती हैं सभी  फील्ड में रिव्यू  की  अपनी  एक अलग importance है । किसी कम्युनिटी मेंसु लाने के लिए अलग अलग  प्रकार से review किए जाते हैं ।

इस article में हम जानेंगे review Meaning in Hindi रिव्यू करने से क्या होत review advantage क्या है और यह कैैसे किये जाते है ।

📜 Table of content

Review Meaning in HindiReview क्या है - what is reviewपुनर्विचार करना क्या हैMovie review क्या है Benefits of review - रिव्यू के फायदे क्या हैConclusion

Review Meaning in Hindi

  • समीक्षा करना
  • पुनर्विचार करना
  • पुनर्विलोकन करना
  • पुनर्विलोकन   

Review क्या है - what is review 

आसान भाषा में   example से review का हिन्दी अर्थ जानेंगे । 

हम देखते है कि playstore में किसी भी application के नीचे 🌟 rating और review  का option होता है application के बारे में  जो लोगों से feedback आते है जैसे कि वो review में पहले रेटिंग 5 में से दी जाती हैं और उसमें आपके द्वारा comment में उस application के बारे में आप अपना exeperince share करते है कि आपको application में क्या अच्छा लगा क्या बुरा और उसमे क्या bug है उस application में क्या new feature add करने चाहिए उसको हम समीक्षा करना कहते है । 

इससे user को application ki rating और रिव्यू देख कर समझ आ जाता है कि application कैसी है उसको download करना चाहिए या नही  ।

रिव्यू से क्या तात्पर्य हैं रिव्यू की विशेषतायें बताइये - rivyoo se kya taatpary hain rivyoo kee visheshataayen bataiye
Review example

 

Google play cansole का algorithm भी review और rating से समझता है कि उस application या गेम को किस जगह रैंक करना चाहिए । इससे app developers  को भी उस ऐप में क्या कमियां हैं और उसमे किस किस जगह improvement करने की जरूरत है उसका पता यूजर exeperience के feedback से या रिव्यू से लग जाता है।  

Review(समीक्षा) करने से हम अपनी कमियों में सुधार कर सकते है और अपने project या किसी भी कार्य को और अच्छे तरीके से कर सकते है आपने इस उदाहरण से समझा कि कैसे रिव्यू से यूजर developer और platform ने यूजर की समीक्षा से सबको advantage दिया । जितनी भी बड़े प्लेटफॉर्म होते हैं वह यूजर exeperience के समीक्षा को देखते हुए अपने plateform में सुधार करते है और अपने product को और अच्छा और फायदेमंद बनाते हैं जितनी भी बड़ी कंपनी होती हैं वह तभी आज success है। 

पुनर्विचार करना क्या है

आसान शब्दों में कहें तो पुनर्विचार का अर्थ हुआ अगर किसी बात में कोई त्रुटि (fault) है उस पर फिर से विचार विमर्श करके उसको सही करना।

रिव्यू को पुनर्विचार करना भी कहते हैं इंग्लिश में एक शब्द के बहुत अर्थ बन जाते हैं हमको शब्दों का सही प्रयोग करना आना चाहिए । 

आपने  मैच क्रिकेट मैच में देखा होगा किसी को इंपायर के निर्णय पर संदेह होता है तो वह team review ले सकती हैं इस example में  पुनर्विचार करने का प्रयोग हो रहा है क्युकी umpair ने किसी खिलाड़ी को आउट दिया है खिलाड़ी का मानना है कि वह आउट नही हैं उसन review लिए अंपायर को थर्ड अंपायर के पास जाएगा औ

लीर उनसे जो निर्णय लिया होगा उसको बदलने के लिए विचार होगा अगर third umpair को लगता कि खिलाड़ी आउट नहीं है तो वह umpair से बात करके desision को change कर दिया जाएगा ।

Movie review क्या है ?

आपने देखा होगा सिनेमाघर में जब आप मूवी देखते है और जब आप बाहर आते है तो वहा बहुत से मीडिया वाले या कुछ servey करने वाले व्यक्ति सिनेमाघर से बाहर आते ही आपसे पूछते हैं कि आपको मूवी कैसी लगी और वो audiance के feedback पर उसको रेटिंग देते है ।  इससे जिन्होंने अभी तक मूवी नी देखी होती वो उस movie की रेटिंग और feedback से डिसाइड करता है कि मूवी देखनी चाहिए या नहीं । अगर आप online movie reviews देखना चाहते हैं तो आप imbd यहां  पर देख सकते है। 

Types of review - रिव्यू के प्रकार

मुख्य रूप से रिव्यूज 2 प्रकार के होते हैं

Online review

Offline review

Online review social media जैसे facebook, 

Youtube, imbd, google play application, online सर्वे जितने भी इंटरनेट से चलने वाले प्लेटफॉर्म है उन पर जो रिव्यू मिलते है वो ऑनलाइन review review कहलाते हैं।  

Example - अगर आपने कोई application बनाई है और आप चाहते उसमे improvement करना तो आप उस ऐप को beta version में कुछ यूजर कों भेज कर उसके बारे में review मांग सकते जैसे रेटिंग क्या Future सही है क्या गलत है application experiance कैसा है उनका फीडबैक क्या है इस तरीके से हम ऑनलाइन review से अपने ऐप को अच्छे तरीके से बना सकते है। 

Offline reveiw  यह रिव्यू का example मैंने  आपको ऊपर दिया है जैसे कि जो   Review किसी से भी बिना इंटरनेट की मदद से उस  person से   सीधा संवाद करके लेते हैं जैसे  कि सिनेमाघर के बाहर जो audiance से  review लिये जाते हैं offline review कहते हैं ।

Benefits of review - रिव्यू के फायदे क्या है 

  • हम रिव्यू से यूजर के behaviour का पता लगा सकते कि वो किस तरह का परिवर्तन चाहता है। अगर हमारे साइट, ऐप या किसी भी अन्य product में त्रुटि होगी तो यूजर के feedback से हम उसको सही करके अपने प्रोडक्ट को बेहतर बना सकते हैं। 
  • अगर हमारे प्रोडक्ट या service को अच्छा बनाना हो तो honest Review लेना चाहिए यूजर के review में हम उसके suggestion भी मिलते हैं कि उसमें क्या features add होने चाहिए थे हम उनको impliment कर सकते है अपने प्रोडक्ट में।
  • हमको किसी भी service, product, या वस्तु का अनुमान लगा सकते है कि वस्तु कैसी हैं इसकी quality का अनुमान हम review से लगा सकते है। 
  • हम रिव्यू के द्वारा product में improvement कर सकते हैं।
  • हमे अगर कोई वस्तु online buy करनी हो तो review से उस प्रोडक्ट कि गुणवत्ता का पता लग जाता हैं।
  • Google algorithm भी रिव्यू द्वारा अपनी services को बेहतर बनाने का काम करते है।

Conclusion 

आज हमने review Meaning in hindi में समझा और review topic के बारे में विस्तार से Formhindi पर समझा की review Kya hai और इसके लाभ   क्या है । अगर आपक हमारा पोस्ट से  अच्छी जानकारी मिली हो या आपका कोई सवाल हो तो comment में  आप   बता सकते है।  

रिव्यु से क्या तात्पर्य है रिव्यु की विशेषताएं बताइए?

Review परिभाषा और अर्थ | कोलिन्स अंग्रेज़ी शब्दकोश

रिव्यु से आप क्या समझते हैं?

पुस्तक समीक्षा में एक पुस्तक की पूरी छानबीन की जाती है। समीक्षक पाठक को पुस्तक से परिचित कराता है। इस क्रम में वह पुस्तक के लेखक, विषय वस्तु, शिल्प, प्रकाशन स्तर आदि पर प्रकाश डालता है। इसके साथ ही साथ वह समग्र रूप में पुस्तक का आलोचनात्मक मूल्यांकन भी करता है ।