सबसे ताकतवर दूध कौन से जानवर का होता है? - sabase taakatavar doodh kaun se jaanavar ka hota hai?

इस जानवर का दूध है सबसे महंगा, कीमत इतनी कि उड़ जाएंगे होश

गधों का उदाहरण हर बार किसी को बेइज्जत करने के लिए किया जाता है। लेकिन अब जो बात सामने आई है और जो लेटेस्ट ट्रेंड है, उसके बाद इनकी अहमियत काफी बढ़ गई है। गधी का दूध दुनिया में सबसे ज्यादा पौष्टिक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इसके दूध में वही गुण होते हैं, जो एक मां के दूध में होते हैं।

गधी का दूध काफी पौष्टिक होता है। कहा जाता है कि बच्चे के जन्म के बाद से मां के दूध की जगह गधी का दूध भी दिया जा सकता है। इसके दूध से कुछ खास बीमारियां तक खत्म हो जाते हैं।

वहीं इसके दूध से बनने वाला पनीर तो इतना महंगा होता है कि उसे खरीदने से पहले आम इंसान हजार दफे सोचेगा। यूरोपीय देश सर्बिया में एक फार्म बाल्कन गधी के दूध से जो पनीर बनाती है, उसकी कीमत 78 हजार रुपए प्रति किलो है।

दरअसल, गधी ज्यादा दूध नहीं देती। ऐसे में इससे बनने वाला पनीर काफी महंगा होता है। आइये आपको बताते हैं इसकी खासियत। ये पनीर काफी स्वादिष्ट और पौष्टिक होता है। ये दूध अस्थमा और ब्रॉंकाइटिस में काफी फायदेमंद होता है। गधी के दूध से साबुन और शराब भी बनाई जाती है।


किस जानवर का दूध पीने से इंसान मर जाता है?


Occupation | पोस्ट किया 15-Jan-2022


शेरनी का दूध यदि कोई इंसान गलती से पी ले, तो उस इंसान की मौत भी हो सकती है। क्योंकि शेरनी का दूध बहुत ही गर्म होता है, उसका दूध पिने और दूध को पचाने के लिये किसी ऐसे इंसान की जरूरत पड़ती है, जो बहुत ही ताकतवर हो तभी वह शेरनी के दूध को पचा सकता है। क्योंकि शेरनी दूध इतना गर्म होता है, कि यदि कोई व्यक्ति 1कप उसका दूध पी लेगा तो उसकी गर्मी उस इंसान के सिर पर चढ़ सकती है, जिससे वह व्यक्ति पागल भी हो सकता है या गर्मी उसके माइंड मे चढ़ने कारण उसकी नस फटने से उस इंसान की मौत भी सकती है।

सबसे ताकतवर दूध कौन से जानवर का होता है? - sabase taakatavar doodh kaun se jaanavar ka hota hai?


| पोस्ट किया 15-Jan-2022


*  यह बहुत कम लोगों को पता होगा की शेरनी का दूध पीने से इंसान मर सकता है! क्योंकि शेरनी बहुत सारे जानवरों को मारकर खा लेती है, इसलिए उसका दूध बहुत गर्म होता है ! जिसके चलते अगर उसका दूध इंसान पी ले तो उसकी जान भी जा सकती है ! शेरनी का दूध पीकर इंसान पागल भी हो सकता है!  क्योंकि, उसके दूध में अनेक प्रकार के कीटाणु होते हैं जो हमारे लिए हानिकारक हो सकते हैं ! इसीलिए हमें सदैव गाय का दूध पीना चाहिए ! क्योंकि, गाय का दूध शुद्ध  माना जाता है ! आप चाहे तो भैंस,बकरी का भी दूध पी सकते हैं !

सबसे ताकतवर दूध कौन से जानवर का होता है? - sabase taakatavar doodh kaun se jaanavar ka hota hai?



शेरनी ही एक ऐसा जानवर है जिसका दूध पीने से इंसान मर जाता है। क्योंकि शेरनी का दूध इतना गर्म होता है कि इंसान में पचाने की क्षमता नहीं होती है और जो इंसान इस शेरनी के दूध को पचा लेता है इस दुनिया में उससे ताकतवर  और बुलंद इंसान हो ही नहीं सकता है। कहां जाता है कि शेरनी हर जानवरों को मारकर खाती है इसके कारण उसका दूध इतना गर्म होता है कि इंसान अगर शेरनी का दूध पी लेता है तो उसकी जान ही निकल जाती है.।

सबसे ताकतवर दूध कौन से जानवर का होता है? - sabase taakatavar doodh kaun se jaanavar ka hota hai?


सबसे ताकतवर दूध कौन से जानवर का होता है? - sabase taakatavar doodh kaun se jaanavar ka hota hai?

Resofact@factzone

सबसे ताकतवर दूध कौन से जानवर का होता है? - sabase taakatavar doodh kaun se jaanavar ka hota hai?

भारत में सबसे महंगा दूध किस जानवर का मिलता है? जानकर आश्चर्य होगा!

  • 800d
  • 12 shares

आप गाय, भैंस, बकरी और ऊंटनी के दूध के गुणों से तो वाकिफ होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे महंगा गधी का दूध है। इसके गुणों के कारण गधी के दूध की मांग भी काफी रहती है,कहा जाता है कि गधी के दूध में मां के दूध जैसे गुण होते हैं और किसी बच्चे के जन्म के पहले दिन से ही दूध दिया जाए तो इसका दूध कुछ बीमारियों में काफी फायदेमंद होता है इसके दूध दुनिया का सबसे महंगा पनीर भी बनाया जाता है,

सबसे ताकतवर दूध कौन से जानवर का होता है? - sabase taakatavar doodh kaun se jaanavar ka hota hai?

  • भारत में विशाखापट्‍टनम में लोग 1 लीटर गधी के दूध के लिए 2000 रुपए तक देने के लिए तैयार हैं। एक अखबार के अनुसार विशाखापट्टम के लोग 200 रुपए में लोग एक कप दूध के लिए 200 रुपए तक चुका रहे हैं। इतना ही नहीं बेंगलुरू, चेन्नई में लोग गधी के दूध के लिए इंतजार करते रहते हैं।
  • सफेद रंग का, घना जमा और फ्लेवर युक्त यह स्वादिष्ट पनीर सर्बिया के एक फॉर्म में गधी के दूध से बनाया जाता है. इसे बनाने वाले स्लोबोदान सिमिक की मानें तो ये पनीर न केवल लज़ीज़ होता है बल्कि सेहत के लिहाज़ से भी बेहतर विकल्प है,
  • दावाहै कि सर्बिया के इन गधी के दूध में मां के दूध जैसे गुण होते हैं. सिमिक के अनुसार, 'एक मानव शरीर को जन्म के पहले दिन से ही ये दूध दिया जा सकता है ।
    सबसे ताकतवर दूध कौन से जानवर का होता है? - sabase taakatavar doodh kaun se jaanavar ka hota hai?
  • और वो भी इसे ​बगैर पतला किए हुए.' इस दूध को कुदरत का वरदान कहते हैं और सेहत के लिए बेहद फायदेमंद बताते हैं. दावा है कि इसका सेवन अस्थमा और ब्रॉंकाइटिस जैसे कुछ और रोगों में फायदेमंद
  • हैइन दावों के बावजूद अब तक इस दूध पर वैज्ञानिक शोध नहीं हो सके हैं इसलिए सेहत के लिए इसके फायदे या गुणों के बारे में ज़्यादा मालूमात नहीं है. हालांकि यूनाइटेड नेशंस ने इस दूध के बारे में कहा था।
  • कि ये उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है, जिन्हें गाय के दूध से एलर्जी जैसी समस्याएं हों. इसकी वजह ये भी थी कि इस दूध में प्रोटीन की मात्रा बहुत अच्छी होती है।
  • खास बात ये है कि एक गधी एक दिन में एक लीटर दूध भी नहीं देती जबकि एक गाय से 40 लीटर प्रतिदिन तक दूध मिल सकता है. इसी वजह से इस पनीर का उत्पादन बहुत कम हो पाता है. एक साल में ये फॉर्म 6 से 15 किलो तक पनीर बनाता और बेचता है.

इस पनीर का उत्पादन कम होने के कारण इसकी कीमत बहुत ज़्यादा हैं.


दुनिया में सबसे अच्छा दूध किसका होता है?

सबसे पौष्टिक दूध गाय का होता हैं । यह भैंस के दूध की अपेक्षा हल्का होता हैं । और विटामिन Aप्रचुर मात्रा में पाया जाता है । तभी तो हमारे ग्रन्थों में गाय और गाय के दूध की महत्ता बतायी गयी है ।

सबसे महंगा दूध कौन से जानवर का होता है?

शेरनी का दूध सबसे महंगा होता है। इस से दवाइयां बनती है।

चूहे का दूध कितने रुपए लीटर है?

एक चुहिया के दूध की कीमत 17 लाख रुपया | world's most expensive milk | #shorts #facts #talha'sworld - YouTube.

दुनिया का सबसे महंगा दूध कौन सा है?

दुनिया के सबसे महंगे दूध / मिल्क का नाम है नकाजावा दूध (Nakazawa milk)। इसे जापान की कंपनी Nakazawa Foods Co Ltd ने तैयार किया है। यह दूध किसी भी ऑर्डनरी मिल्क से 50 गुना तक महंगा है। पौलेंड (Poland) की फेमस बेवसाइट FinancesOnline के मुताबिक इस दूध के 946 मिली लीटर पैक की कीमत $40-$43 है।